अटल पेंशन योजना के नियम 2023 | Atal Pension Yojana Rules in Hindi

अगर आप कहीं नौकरी नहीं भी करते हैं तो भी अपने बुढ़ापे के लिए पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं। सरकार ने ऐसे लोगों के लिए अटल पेंशन योजना शुरू की है। इस स्कीम की मदद से आप अपने लिए, हर महीने 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए  तक की पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि अटल पेंशन योजना 2023 क्या है? इसके फायदे क्या हैं? इसमें आपको कितना पैसा जमा करना पड़ेगा और औरर आपको कितनी पेंशन मिलेगी।

तो आइए जानते हैं अटल पेंशन योजना के नियम 2023. Atal Pension Yojana Rules in Hindi.

अटल पेंशन योजना के नियम

भारत सरकार ने 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुले अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इसके नियम-शर्तें और मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं-

18 से 40 साल की उम्र के बीच ले सकते हैं सदस्यता

ऐसे लोग, जो कहीं नौकरी नहीं करते और खेती-किसानी या मेहनत-मजदूरी या छोटा-मोटा बिजनेस करके अपना गुजारा करते हैं, वे भी अटल पेंशन योजना का फायदा उठा सकते हैं। 18 से 40 साल के बीच उम्र का कोई भी व्यक्ति, अटल पेंशन योजना की सदस्यता ले सकता है।

एक बार सदस्यता ले लेने के बाद 60 साल की उम्र पूरी होने तक आपको इसका मेंबर बने रहना होता है और किस्तें जमा करते रहना पड़ता है। 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद, फिर सरकार आपको पेंशन की किस्तें देने लगती है। आपने जितना ज्यादा पैसा जमा किया होता है, उतनी ही ज्यादा पेंशन आपको हर महीने मिला करती है। 

60 साल की उम्र तक जमा करनी पड़ती है किस्तें

इसका फायदा लेने के लिए, आपको 60 वर्ष की उम्र तक किस्तों में पैसा जमा करना पड़ता है। पेंशन के लिए किस्त कितने पैसों की भरनी है, यह आप अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार खुद ही तय कर सकते हैं। आपकी जमा के हिसाब से, सरकार भी इसमें कुछ पैसा मिलाती है। इसके बाद, 60 साल की उम्र पूरी करने पर, सरकार आपको पेंशन देना शुरू करती है। आपकी जमा रकम के हिसाब से 1000 से लेकर 5000 रुपए प्रति महीने पेंशन मिलती है।

60 साल उम्र के बाद हर महीने 1000 से 5000 रुपए  पेंशन

आपकी ओर से योजना में जमा किए गए अंशदान के आधार पर 60 वर्ष की उम्र पूरी होेने के बाद आपको हर महीने 1000, 2000, 3000, 4000, या 5000 रुपए की निश्चित पेंशन मिलेगी। योजना में नामांकन कराते वक्त आपको अपनी पेंशन की रकम चुननी पड़ती है, लेकिन ध्यान रखें आपकी चुनी हुई रकम के हिसाब से ही जमा करने की किस्तें भी बनेंगी। कितनी पेंशन पाने के लिए आपको कितना जमा करना पड़ेगा, इसकी जानकारी, हमने इसी लेख में अंत में तालिकाओं के माध्यम से दी है। 

किसी भी बैंक अकाउंट के माध्यम से कराएं रजिस्ट्रेशन

आपके पास अपना बैंक अकाउंट होना जरूरी है। क्योंकि, योजना में पैसा आपके बैंक अकाउंट से ही कटेगा और पेंशन भी बैंक अकाउंट के माध्यम से ही मिला करेगी। पहले से अकाउंट है तो उसी से अटल पेंशन योजना को लिंक कर सकते हैं। नया अकाउंट खुलवाकर भी उससे योजना को लिंक करवा सकते हैं। नेटबैंकिंग की मदद से ऑनलाइन भी अटल पेंशन योजना का हिस्सा बन सकते हैं।

सिर्फ एक जगह हो सकता है रजिस्ट्रेशन:  हां, इतना ध्यान रखें कि एक व्यक्ति अपने सिर्फ एक बैंक अकाउंट के माध्यम से अटल पेंशन योजना की सदस्यता प्राप्त कर सकता है। आपके कई बैंक अकाउंट हैं तो भी आप किसी एक अकाउंट को ही, अटल पेंशन योजना से लिंक कर सकते हैं।

पेंशन व किस्तों की रकम घटा-बढ़ा भी सकते हैं

आगे चलकर कभी आपकी आमदनी घटती-बढ़ती है तो, आप अटल पेंशन योजना के लिए, जमा की रकम में बदलाव भी कर सकते हैं। योजना की शुरुआत में यह बदलाव वर्ष में एक बार सिर्फ अप्रैल के महीने में करने की अनुमति थी। अब साल के भीतर कभी भी जमा की किस्तों में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन किसी एक वित्त वर्ष में सिर्फ एक बार ही ऐसा कर सकते हैं। 1 जुलाई 2020 से यह नया नियम लागू हो चुका है। पेंशन की रकम में आप जितनी कमी या बढ़ोतरी कराएंगे, उसी के हिसाब से आपकी किस्त की रकम भी घटा-बढ़ा दी जाएगी।

पेंशन की रकम बढ़वाएंगे तो, आपको उसके लिए जरूरी योगदान और आपकी ओर से हाे चुके योगदान में जो अंतर है, उसे जमा करना होगा। साथ ही इस अतिरिक्त जमा पर 8% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज भी जमा करना होगा। पेंशन राशि में अगर आप कमी कराते हैं तो, जो आपका पुराना ग्राहक को योगदान की अतिरिक्त राशि वापस कर दी जाती है।

महीने की किसी भी तारीख को जमा कर सकते हैं पैसा

अटल पेंशन योजना जब शुरू की गई थी, तो सिर्फ मासिक आधार पर अपना अंशदान जमा करने का प्रावधान था। बाद में योजना के नियमों में संशोधन करते हुए अपना अंशदान मासिक (Monthly), तिमाही (Quarterly) या छमाही (Half annualy) आधार पर भी जमा करने का विकल्प भी शामिल किया गया।

  • अगर आपने मासिक किस्त (monthly contributions) का विकल्प चुना है तो महीने की किसी भी तारीख को आप पैसा जमा कर सकते हैं।
  • अगर आपने तिमाही किस्त (quarterly contributions) का विकल्प चुना है तो, हर तिमाही के पहले महीने की किसी तारीख को पैसा जमा कर सकते हैं।
  • अगर आपने छमाही किस्त (half-yearly contributions) का विकल्प चुना है तो, हर छमाही के पहले महीने की किसी तारीख को पैसा जमा कर सकते हैं।

किस्त न जमा कर पाने पर तुरंत बंद नहीं होगा खाता

अगर कभी किसी कारणवश आप बीच की किस्त नहीं जमा कर सके तो भी आपका पेंशन अकाउंट बंद नहीं किया जाएगा। आप बाद में  पेनाल्टी के साथ अपनी किस्त जमा करके भी खाते को जारी रख सकते हैं। पेनाल्टी किस हिसाब से चुकानी होगी, उसका नियम इस प्रकार है—

  • 100 रुपए तक मासिक अंशदान वाले पेंशन खाते पर पेनाल्टी -हर महीने 1 रुपए
  • 100 से 500 रुपए मासिक अंशदान वाले पेंशन खाते पर पेनाल्टी -हर महीने 2 रुपए
  • 500 से 1000 के मासिक अंशदान वाले पेंशन खाते पर पेनाल्टी- हर महीने 5 रुपए
  • 1000 से अधिक मासिक अंशदान वाले पेंशन खाते पर पेनाल्टी- हर महीने  10 रुपए

2 साल तक पैसा जमा नहीं करते हैं तो…

  • 6 महीने तक कोई धनराशि जमा नहीं करते हैं तो खाता सील कर दिया जाएगा
  • साल भर तक कोई धनराशि जमा नहीं करते हैं तो खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा
  • 2 साल ​तक कोई धनराशि जमा नहीं करते हैं तो खाता बंद कर दिया जाएगा

60 साल के पहले योजना से बाहर होने का भी विकल्प

अगर आप चाहें तो 60 साल से पहले योजना से बाहर (Premature Exit) भी हो सकते हैं। लेकिन, ऐसे में आपको सिर्फ आपके अकाउंट में आपकी ओर से जमा की गई रकम ही वापस की जाएगी। सरकार की ओर से जमा किया गया पैसा आपको नहीं मिलेगा।

60 वर्ष की आयु से पहले निधन या किसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अटल पेंशन योजना खाता बंद किया जा सकता है, यह बीमारियाँ हैं – कैंसर, किडनी का फेल होना,  दिल की गंभीर बीमारी, आदि।

खाताधारक की मौत होने पर, नोमिनी को मिलेगा पैसा?

इस पेंशन योजना के तहत, लाभ पाने वाले खाताधारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी (पत्नी या पति) को पेंशन मिलता रहेगा। दोनों की मौत हो जाने पर बच्चों को पेंशन मिलेगी। जिनको भी लाभार्थी की मृत्यु के बाद पेंशन योजना का लाभ​ मिलना है, खाता खोलते समय नोमिनी के रूप में उनका नाम दर्ज कराना जरूरी है। उनके आधार नंबर भी दर्ज करा दें, ताकि बाद में पहचान या पात्रता संबंधी विवादों से बचा जा सके।

यदि योजना का समय पूरा होने (60 वर्ष की उम्र पूरी होने के पहले) से पहले ही स्कीम धारक की मृत्यु हो जाती है तब, जमा राशि नॉमिनी को दे दी जाती है। हालांकि, पत्नी को स्कीम चालू रखने की भी छूट होती है। वह 60 वर्ष की आयु तक योजना में पैसा जमा कर स्कीम चालू रख सकती है और फिर उसका पूरा लाभ उठा सकती है। पत्नी के नाम अकाउंट होने पर, पति पर यह नियम लागू होता है।

इन लोगों को नहीं मिल सकता अटल पेंशन योजना का लाभ

भारत सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 से अटल पेंशन योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब कोई भी ऐसा व्यक्ति, जोकि इनकम टैक्स भरता है, इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएगा। अगर कोई ऐसा व्यक्ति  गलती से रजिस्ट्रेशन करा भी लेता है तो बाद में उसका रजिस्ट्रेशन कैंसल हो जाएगा और उसकी पूरी जमा राशि वापस कर दी जाएगी।  जिन लोगों ने 31 सितंबर 2022 तक अटल पेंशन योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उनकी सदस्यता बरकरार रहेगी।

  • अन्य समान योजना के लाभार्थी: अगर इन योजनाओं में से किसी योजना के सदस्य हैं तो आप अटल पेंशन योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते—
    • कर्मचारी भविष्य निधि और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1952 (EPF)
    • कोयला खान भविष्य निधि तथा प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1948
    • नाविक भविष्य निधि अधिनियम, 1966
    • दि असम टी प्लांटेशनस प्रोविडेंट फण्ड एंड पेंशन फण्ड स्कीम एक्ट, 1955
    • जम्मू एवं कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम, 1961
    • कोई अन्य सांविधिक सामाजिक सुरक्षा योजना |
  • भारतीय नागरिकता नहीं है तो: अगर आपने विदेश की नागरिकता ले ली है तो भी आप अटल पेंशन योजना का लाभ नहीं उठा सकते। पहले से रजिस्ट्रेशन है तो भी किसी अन्य देश की नागरिकता लेने के साथ ही आपकी सदस्यता बंद मानी जाएगी।

अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं? 

खाता खोलने के लिए किसी भी सरकारी बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरके रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है और खाता खोला जा सकता है। बैंक अकाउंट, आधार नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से आसानी से खाता खोला जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के समय ही किस्तें कटने की रकम चुननी पड़ती है। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आगे हर महीने या हर तिमाही पर या हर छमाही पर (जो भी आपने चुना होता है) आपके अकाउंट से पैसा कटता जाता है।

क्या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है?

अगर आपने अपने बैंक अकाउंट के साथ नेटबैंकिंग की सुविधा ले रखी है तो Username और Password की मदद से Login करके online भी अटल पेंशन योजना की सदस्यता ली जा सकती है। उदाहरण के लिए मेरे ICICI बैंक अकाउंट में अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका इस प्रकार है-

  • अपने कंप्यूटर या मोबाइलपर ICICIBank.com की वेबसाइट खोलें
  • अपने Username और Password की मदद से Login कर लें
  • Customer Service के सेक्शन पर क्लिक करें
  • Service Request’ के बटन पर क्लिक करें
  • “Enroll for Atal Pension Yojana” के विकल्प पर क्लिक करें 
  • मांगी गई जानकारियों को ध्यान देकर ठीक से भर दें 
  • एक कार्यदिवस के भीतर आपका Atal Pension Yojana Account चालू हो जाएगा
  • आपकी ओर से चुने गए विकल्प के हिसाब से अपने आप पैसा कटने (Auto Debit ) का सिस्टम भी चालू हो जाएगा।

अटल पेंशन योजना पर टैक्स छूट कैसे मिलती है?

  1. अटल पेंशन योजना में खाताधारक को पैसा जमा करने पर टैक्स छूट भी मिलती है।  इसमें निवेश के लिए सेक्शन 80 CCD (1) और सेक्शन 80 CCD (1B) के तहत टैक्स छूट ले सकते हैं।
  2. सेक्शन 80 CDD(1) के तहत, आप अपनी वार्षिक आय के 20% तक के लिए अटल पेंशन योजना में निवेश पर टैक्स छूट ले सकते हैं। यह सेक्शन 80 C के तहत 1.5 लाख की सीमा के अन्दर आता है.
  3. सेक्शन 80CCD (1B) सेक्शन 80 CCD(1b) के तहत, आप अटल पेंशन योजना में 50,000 रुपये तक के निवेश पर अतिरिक्त टैक्स छूट ले सकते हैं।

अटल पेंशन योजना में कितना पैसा जमा करना पड़ता है? 

अटल पेंशन योजना में आप जितनी जल्दी रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं, उतना कम हर महीने या हर तिमाही में जमा करना पड़ेगा। नीचे हम कुछ तालिकाएं दे रहें हैं, जिनसे आप अपने लिए पेंशन के लिए, पैसे जमा करने की रकम समझ सकते हैं।

1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन के लिए किस्त लगेगी?

खाता खोलते समय उम्रहर महीने जमा करेंहर तिमाही में जमा करेंहर छमाही में जमा करें
18 साल42 रुपए125 रुपए248 रुपए
19 साल46 रुपए137 रुपए271 रुपए
20 साल50 रुपए149 रुपए295 रुपए
21 साल54 रुपए161 रुपए319 रुपए
22 साल59 रुपए176 रुपए348 रुपए
23 साल64 रुपए191 रुपए378 रुपए
24 साल70 रुपए209 रुपए413 रुपए
25 साल76 रुपए226 रुपए449 रुपए
26 साल82 रुपए244 रुपए484 रुपए
27 साल90 रुपए268 रुपए531 रुपए
28 साल97 रुपए289 रुपए572 रुपए
29 साल106 रुपए316 रुपए626 रुपए
30 साल116 रुपए346 रुपए685 रुपए
31 साल126 रुपए376 रुपए744 रुपए
32 साल138 रुपए411 रुपए814 रुपए
33 साल151 रुपए450 रुपए891 रुपए
34 साल165 रुपए492 रुपए974 रुपए
35 साल181 रुपए539 रुपए1068 रुपए
36 साल198 रुपए590 रुपए1169 रुपए
37 साल218 रुपए650 रुपए1287 रुपए
38 साल240 रुपए715 रुपए1416 रुपए
39 साल264 रुपए787 रुपए1558 रुपए

हर महीने 2000 रुपए पेंशन पाने के लिए किस्त लगेगी?

खाता खोलते समय उम्र

हर महीने जमा करें 

हर तिमाही में जमा करें

हर छमाही में जमा करें

18 साल

84 रुपए

250 रुपए

496 रुपए

19 साल

92 रुपए

274 रुपए

543 रुपए

20 साल

100 रुपए

298 रुपए

590 रुपए

21 साल

108 रुपए

322 रुपए

637 रुपए

22 साल

117 रुपए

349 रुपए

690 रुपए

23 साल

127 रुपए

378 रुपए

749 रुपए

24 साल

139 रुपए

414 रुपए

820 रुपए

25 साल

151 रुपए

450 रुपए

891 रुपए

26 साल

164 रुपए

489 रुपए

968 रुपए

27 साल

178 रुपए

530 रुपए

1050 रुपए

28 साल

194 रुपए

578 रुपए

1145 रुपए

29 साल

212 रुपए

632 रुपए

1251 रुपए

30 साल

231 रुपए

688 रुपए

1363 रुपए

31 साल

252 रुपए

751 रुपए

1487 रुपए

32 साल

276 रुपए

823 रुपए

1629 रुपए

33 साल

302 रुपए

900 रुपए

1782 रुपए

34 साल

330 रुपए

983 रुपए

1948 रुपए

35 साल

362 रुपए

1079 रुपए

2136 रुपए

36 साल

396 रुपए

1180 रुपए

2337 रुपए

37 साल

436 रुपए

1299 रुपए

2573 रुपए

38 साल

480 रुपए

1430 रुपए

2833 रुपए

39 साल

528 रुपए

1574 रुपए

3116 रुपए

हर महीने 3000 रुपए पेंशन के लिए कितनी किस्त लगेगी?

खाता खोलते समय उम्र

हर महीने जमा करें 

हर तिमाही में जमा करें

हर छमाही में जमा करें

18 साल

126 रुपए

376 रुपए

744 रुपए

19 साल

138 रुपए

411 रुपए

814 रुपए

20 साल

150 रुपए

447 रुपए

885 रुपए

21 साल

162 रुपए

483 रुपए

956 रुपए

22 साल

177 रुपए

527 रुपए

1046 रुपए

23 साल

192 रुपए

572 रुपए

1133 रुपए

24 साल

208 रुपए

620 रुपए

1228 रुपए

25 साल

226 रुपए

674 रुपए

1334 रुपए

26 साल

246 रुपए

733 रुपए

1452 रुपए

27 साल

268 रुपए

799 रुपए

1582 रुपए

28 साल

292 रुपए

870 रुपए

1723 रुपए

29 साल

318 रुपए

948 रुपए

1877 रुपए

30 साल

347 रुपए

1034 रुपए

2048 रुपए

31 साल

379 रुपए

1129 रुपए

2237 रुपए

32 साल

414 रुपए

1234 रुपए

2443 रुपए

33 साल

453 रुपए

1350 रुपए

2673 रुपए

34 साल

495 रुपए

1475 रुपए

2921 रुपए

35 साल

543 रुपए

1618 रुपए

3205 रुपए

36 साल

594 रुपए

1770 रुपए

3506 रुपए

37 साल

654 रुपए

1949 रुपए

3860 रुपए

38 साल

720 रुपए

2146 रुपए

4249 रुपए

39 साल

792 रुपए

2360 रुपए

4674 रुपए

हर महीने 4000 पेंशन पाने के लिए कितनी किस्त लगेगी?

खाता खोलते समय उम्र

हर महीने जमा करना पड़ेगा 

हर तिमाही में जमा करना पड़ेगा

हर छमाही में जमा करना पड़ेगा

18 साल

168 रुपए

501 रुपए

991 रुपए

19 साल

183 रुपए

545 रुपए

1080 रुपए

20 साल

198 रुपए

590 रुपए

1169 रुपए

21 साल

215 रुपए

641 रुपए

1269 रुपए

22 साल

234 रुपए

697 रुपए

1381 रुपए

23 साल

254 रुपए

757 रुपए

1499 रुपए

24 साल

277 रुपए

826 रुपए

1635 रुपए

25 साल

301 रुपए

897 रुपए

1776 रुपए

26 साल

327 रुपए

975 रुपए

1930 रुपए

27 साल

356 रुपए

1061 रुपए

2101 रुपए

28 साल

388 रुपए

1156 रुपए

2290 रुपए

29 साल

423 रुपए

1261 रुपए

2496 रुपए

30 साल

462 रुपए

1377 रुपए

2727 रुपए

31 साल

504 रुपए

1502 रुपए

2974 रुपए

32 साल

551 रुपए

1642 रुपए

3252 रुपए

33 साल

602 रुपए

1794 रुपए

3553 रुपए

34 साल

659 रुपए

1964 रुपए

3889 रुपए

35 साल

722 रुपए

2152 रुपए

4261 रुपए

36 साल

792 रुपए

2360 रुपए

4674 रुपए

37 साल

870 रुपए

2593 रुपए

5134 रुपए

38 साल

957 रुपए

2852 रुपए

5648 रुपए

39 साल

1054 रुपए

3141 रुपए

6220 रुपए

हर महीने 5000 पेंशन पाने के लिए कितनी किस्त लगेगी?

खाता खोलते समय उम्र

हर महीने जमा करें

हर तिमाही में जमा करें

हर छमाही में जमा करें

18 साल

210 रुपए

626 रुपए

1239 रुपए

19 साल

228 रुपए

679 रुपए

1346 रुपए

20 साल

248 रुपए

739 रुपए

1464 रुपए

21 साल

269 रुपए

802 रुपए

1588 रुपए

22 साल

292 रुपए

870 रुपए

1723 रुपए

23 साल

318 रुपए

948 रुपए

1877 रुपए

24 साल

346 रुपए

1031 रुपए

2042 रुपए

25 साल

376 रुपए

1121 रुपए

2219 रुपए

26 साल

409 रुपए

1219 रुपए

2414 रुपए

27 साल

446 रुपए

1329 रुपए

2632 रुपए

28 साल

485 रुपए

1445 रुपए

2862 रुपए

29 साल

529 रुपए

1577 रुपए

3122 रुपए

30 साल

577 रुपए

1720 रुपए

3405 रुपए

31 साल

630 रुपए

1878 रुपए

3718 रुपए

32 साल

689 रुपए

2053 रुपए

4066 रुपए

33 साल

752 रुपए

2241 रुपए

4438 रुपए

34 साल

824 रुपए

2456 रुपए

4863 रुपए

35 साल

902 रुपए

2688 रुपए

5323 रुपए

36 साल

990 रुपए

2950 रुपए

5843 रुपए

37 साल

1087 रुपए

3239 रुपए

6415 रुपए

38 साल

1196 रुपए

3564 रुपए

7058 रुपए

39 साल

1318 रुपए

3928 रुपए

7778 रुपए


तो दोस्तों! ये थी अटल पेंशन योजना के बारे में जरूरी जानकारियां। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

Scroll to Top