GST सबसे पहले किस राज्य में लागू हुआ? In which state gst was first implemented

भारत में अब सभी तरह के कारोबार GST एक्ट के अंतर्गत होते हैं। कारोबार के आकार और रजिस्ट्रेशन के आधार पर, उन पर GST टैक्स लगता है। अन्य सभी टैक्स जो पहले किसी भी तरीके से कारोबारियों को चुकाने पड़ते थे, उन सबको अब GST में मिला दिया गया है।

हमारे कई पाठकों ने पूछा था कि, GST सबसे  पहले किस राज्य में लागू हुआ था? इसी तरह कुछ अन्य लोगों ने पूछा था कि जीएसटी लागू करने वाला दूसरा राज्य कौन सा है? कुछ लोगों ने तो यह भी पूछा था कि GST लागू करने वाला अंतिम राज्य कौन सा है? इस लेख में हम आपके इन सभी प्रश्नों का जवाब देंगे। इसके बाद GST लागू करने वाले सभी राज्यों की सूची भी देंगे। 

GST सबसे पहले किस राज्य में लागू हुआ?

असम राज्य ने 12 अगस्त 2016 को GST संबंधी विधेयक को सबसे पहले पारित किया था। इस कारण बहुत से लोग समझते हैं कि GST सबसे पहले असम राज्य में लागू हुआ था। लेकिन, वास्तव में इस दिन असम राज्य की विधानसभा ने GST संबंधी बिल को मंजूरी दी थी।

दरअसल GST को पूरे देश में लागू करने के लिए, संविधान संशोधन करने की जरूरत थी। इससे संबंधित विधेयक को लोकसभा और राज्य सभा के साथ-साथ, देश के कम से कम आधे (50%) राज्यों की मंजूरी मिलना जरूरी था।

इसी प्रक्रिया में, असम पहला ऐसा राज्य बना था, जिसने 12 अगस्त 2016 को केंद्र सरकार की ओर से लाए गए जीएसटी संशोधन विधेयक (Constitutional Amendment Bill for GST) को पारित किया था।

जीएसटी लागू करने वाला दूसरा राज्य कौन सा है?

GST बिल को मंजूरी देने वाला  दूसरा राज्य बिहार था, जिसने 16 अगस्त 2016 को GST बिल को मंजूरी दी। इसके बाद कई अन्य राज्यों ने भी अपने-अपने यहां इसे मंजूरी दी, जिनकी लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं। ये सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद, 1 जुलाई 2017 को पूरे देश में एक साथ जीएसटी कानून लागू किया गया।

GST लागू करने वाले राज्यों की सूची

राज्य का नाम GST विधेयक पारित करने की तारीख
असम 12 अगस्त 2016
बिहार 16 अगस्त 2016
झारखंड 17 अगस्त 2016
छत्तीसगढ़ 22 अगस्त 2016
हिमाचल प्रदेश 22 अगस्त 2016
गूजरात 23 अगस्त 2016
दिल्ली 24 अगस्त 2016
मध्य प्रदेश 24 अगस्त 2016
नागालैंड 26 अगस्त 2016
हरियाणा 29 अगस्त 2016
महाराष्ट्र 29 August 2016
मिजोरम 30 अगस्त 2016
सिक्किम 30 अगस्त 2016
तेलंगाना 30 अगस्त 2016
गोवा 31 अगस्त 2016
ओडिशा 1  सितंबर 2016
पुडुचेरी 2 सितंबर 2016
राजस्थान 2 सितंबर 2016
आंध्र प्रदेश 8 सितंबर 2016
अरुणाचल प्रदेश 8 सितंबर 2016
मेघालय 9 सितंबर 2016
पंजाब 12 सितंबर 2016
त्रिपुरा 26 सितंबर 2016
उत्तराखण्ड 2 मई 2017
उत्तर प्रदेश 16 मई 2017
मणिपुर 5 जून 2017
कर्नाटक 16 जून 2017
तमिलनाडु 19 जून 2017
पश्चिम बंगाल 5 जून 2017
जम्मू-कश्मीर 8 अगस्त 2017

GST लागू करने वाला अंतिम राज्य कौन सा है?

7 अगस्त 2017 को सबसे अंत में, जम्मू-कश्मीर की विधान सभा में GST विधेयक को मंजूरी मिली और 8 अगस्त 2017 को यह जम्मू-कश्मीर में लागू हो गया।

तो दोस्तों ये थी जीएसटी को सबसे पहले पारित करने वाले राज्य और तारीखों के बारे में जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

1 thought on “GST सबसे पहले किस राज्य में लागू हुआ? In which state gst was first implemented”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top