डाकघर मासिक आय योजना कैलकुलेटर 2023 | हर महीने कितना ब्याज मिलेगा?

डाकघर की मासिक आय योजना आपको आपनी जमा के बदले में हर महीने एक निश्चित आमदनी देती हैं। इस पर बैंको की मासिक आय योजनाओं से ज्यादा ब्याज मिलती हैं। 1 अप्रैल 2023 से सरकार ने इसमे जमा की सीमा बढ़ाकर 9 लाख रुपए कर दी हैं। संयुक्त खाता  (Joint Account) पर जमा सीमा भी बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर दी गई हैं। 1 अप्रैल 2023 इसकी ब्याज दर भी बढ़ाकर 7.4% कर दी गई हैं। 

हमारे कई पाठकों ने पूछा था कि पोस्ट  ऑफिस मासिक आय योजना  मे 1 लाख रुपए जमा करने पर हर महीने कितना ब्याज मिलेगा ?  इसी तरह कुछ लोगों ने जानना चाहा था कि डाकघर मासिक आय योजमा में 2 लाख, 3 लाख, 5 लाख या 10 लाख जमा करने पर हर महीने कितना ब्याज मिलेगा ?

 इन प्रश्नों का जवाब प्राप्त करने के लिए हमने डाकघर  मासिक आय योजना कैलकुलेटर 2023 पेश किया हैं । इसकी मदद से आप पता कर सकते हैं कि कितना पैसा जमा करने पर हर महीने कितनी ब्याज मिलेगी। 

(Post Office Monthly Income scheme calculator 2023 in Hindi )

Post Office Monthly Income Scheme Calculator in Hindi

डाकघर मासिक आय योजना क्या हैं ? डाकघर मासिक आय योजना, भारत सरकार की एख लघु बचत योजना (Small Saving Scheme) है। इसमें कोई भी भारतीय नागरिक इकठ्ठा पैसे जमा करके अगले 5 साल तक, हर महीने एक निश्चित आमदनी प्राप्त कर सकता है। यह आमदनी आपको शुरू में जमा की गई रकम के बदले में हर महीने की ब्याज के रूप में मिलती है। वह 5 साल बाद पूरी की पूरी वापस भी मिल जाती हैं। इस प्रकार से आपका पूरा पैसा भी बचा रहता हैं और ब्याज के रूप मे अतिरिक्त आमदनी भी आपको मिल जाती हैं।

डाकघर मासिक आय योजना कैलकुलेटर 2023 क्या है ?

डाकघर मासिक आय योजना कैलकुलेटर एक प्रकार का ऑनलाइन डिजिटल उपकरण होता हैं। इसमे आपको प्रारंभिक जमा रकम (Deposit Amount)  और जमा की तारीख को लागू ब्याज दर (Interest Rate) डालनी पड़ती हैं । ये दो चीजें डालते ही यह गणना करके बता देता हैं कि कितना पैसा जमा करने पर आपको हर महीने कितनी ब्याज मिलेगी।

डाकघर मासिक आय योजना में 1 लाख रुपए जमा करने पर हर महीने कितना ब्याज मिलेगा? 

पोस्ट ऑफिस में 1 लाख रुपए जमा करने पर आपको हर महीने 592 रुपए मासिक आय मिलती है। खाता खुलवाने की तारीख से लेकर अगले पांच वर्ष तक हर महीने आपको यह आमदनी मिलती रहेगी। 5 साल बाद आपकी जमा रकम भी पूरी की पूरी वापस मिल जाएगी। इस प्रकार आपका पूरा पैसा भी सुरक्षित बचा रहता है और हर महीने आमदनी भी मिलती रहती हैं।

2 लाख, 3 लाख, 5 लाख या 10 लाख जमा करने पर हर महीने कितना ब्याज मिलेगा? 

2 लाख जमा करने पर हर महीने 1183 रुपए ब्याज मिलेगी
3 लाख जमा करने पर हर महीने 1775 रुपए ब्याज मिलेगी
5 लाख जमा करने पर हर महीने 2958 रुपए ब्याज मिलेगी
10 लाख जमा करने पर हर महीने 5325 रुपए ब्याज मिलेगी

डाकघर मासिक आय योजना के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां

डाकघर मासिक आय योजना का अकाउंट, आप किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाकर खुलवा सकते हैं। इसमें अकाउंट खोलने, पैसे जमा करने और निकालने संबंधी नियम इस प्रकार हैं-

डाकघर मासिक आय योजना में कितना पैसा जमा करना पड़ता है?

कम से कम 1000 रुपए जमा करके डाकघर मासिक आय योजना का अकाउंट खुलवा सकते हैं। अकेले व्यक्ति का अकाउंट (Single Account ) होने पर अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। दो लोगो का संयुक्त खाता (Joint Account) होने पर अधिकतक 15 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना की वर्तमान ब्याज दर क्या हैं?

डाकघर मासिक योजना की वर्तमान ब्याज दर 7.4% हैं । सरकार हर तिमाही (Quarterly) के पहले इसकी नई ब्याज दर की घोषणा करती है। पिछली तिमाहियों के दौरान इसकी ब्याज दरें इस प्रकार रही हैं –

01 जुलाई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक7​.4​0 %
01 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक7​.4​0 %
01 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक 7.10%
01 अक्टूबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक6.70%
01 जुलाई 2022 से 30 सितंबर 2022 तक6.60%
01 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक6.60%
01 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2022 तक6.60%
01 अप्रैल 2020 से 30 सितंबर 2020 तक6.60%
01 जनवरी 2020 से 31 मार्च 2020 तक7.60%
01 अक्टूबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक7.60%
01 जुलाई 2019 से 30 सितंबर 2019 तक7.60%
01 अक्टूबर 2018 से 30 जून 2019 तक7.60%
01 जनवरी 2018 से 30 सितंबर 2018 तक7.30%

डाकघर मासिक आय योजना का अकाउंट कौन खोल सकता है?

  • कोई भी वयस्क व्यक्ति पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का अकाउंट खोल सकता है 
  • 2 या 3 लोग मिलकर संयुक्त खाता (Joint Account) भी खुलवा सकते है।
  • बच्चे के लिए उसके माता-पिता या अभिभावक (Guardian) की ओर से यह खाता खुलवाया जाता है।
  • 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा, अगर अपने हस्ताक्षर से अकाउंट का संचालन कर सकता है तो वह  खुद भी अपने नाम अकाउंट खुलवा सकता है।

क्या डाकघर मासिक आय योजना अकाउंट को बीच में बंद किया जा सकता है

  • हां, आवश्यकता पड़ने पर आप एक साल बाद कभी भी इस अकाउंट को बंद करा सकते हैं। बस ध्यान रखें कि, एक साल के पहले इससे कोई पैसा नहीं निकाला जा सकता।
  • 1 साल से 3 साल के बीच अकाउंट बंद कराने पर, जमा रकम में से 2% काटकर पैसा वापस किया जाएगा।
  • 3 साल से 5 साल के बीच में अकाउंट बंद कराने पर मूलधन ( principal )  में से 1% काटकर पैसा वापस किया जाएगा। 

महीने की किस तारीख को आमदनी मिला करती है? 

  • जिन तारीख को आप पैसा जमा करके, मंथली इनकम अकाउंट खुलवाते हैं, उसके बाद 1 महीना पूरा होते ही आपको मासिक आमदनी मिलने लगती हैं।
  • इस अकाउंट से जो सेविंग अकाउंट आप लिंक करवाते हैं, उसमें डायरेक्ट आपकी मासिक आमदनी ट्रांसफर कर दी जाती है। 

तो दोस्तों ये थी पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम कैलकुलेटर 2023 के बारे में जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

Scroll to Top