पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर 2023 । Post office RD Calculator 2023 in Hindi ? 

पोस्ट ऑफिस का RD अकाउंट (Recurring Deposit Account) आपको हर महीने किस्तों में पैसा जमा करके, 5 साल में बड़ी रकम इकट्ठा करने में मदद करता है। इस पर आपको बैंकों के RD अकाउंट से  ज्यादा ब्याज मिलती है। सिर्फ 100 रुपए में अकाउंट खुल सकता है और पैसे निकालने की शर्ते भी आसान रहती हैं। हमारे कई दोस्तों ने जानना चाहा था कि पोस्ट ऑफिस RD में हर महीने 1000 या 200 या 3000 या 5000 या 10000 रुपए जमा करने पर 5 साल बाद कितना मिलेगा?

आपके इन प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए हमने ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस RD कैलकुलेटर 2023 तैयार किया है? इसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि कितना पैसा जमा करने पर कितनी रकम वापस मिलेगी? इसके बाद हमने पोस्ट ऑफिस आरडी के मुख्य नियमों और शर्तों के बारे में भी जानकारी दी है।  Post office RD Calculator 2023 in Hindi ? 

पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर 2023 क्या है?

पोस्ट ऑफिस RD कैलकुलेटर, ऐसा ऑनलाइन डिजिटल उपकरण है, जिसकी मदद से आप यह गणना कर पाते हैं कि हर महीने कितना पैसा जमा करने पर, 5 साल बाद कितनी रकम (Maturity Amount) वापस मिलेगी। नीचे हमने आपकी मदद के लिए सरल Post office RD Calculator दिया है।

पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें?

अपने पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट से 5 साल बाद वापस मिलने वाली रकम की गणना करने के लिए आपको सिर्फ 2 चीजों की जानकारी होनी चाहिए –

  1. Monthly Deposit: हर महीने आप कितना पैसा जमा करना चाहते हैं
  2. Interest Rate: पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट की वर्तमान ब्याज दर कितनी है

जैसे ही आप ये दोनों चीजें, पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर में डालते हैं, नीचे Maturity amount में वह रकम दिखने लगती है, जोकि 5 साल बाद आपको मिलेगी।

पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट में जमा और निकासी के नियम 

18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नाम पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट खुलवा सकता हैं। 2 या 3 लोग मिलकर संयुक्त आरडी खाता (Joint RD Account) भी खुलवा सकते हैं। एक व्यक्ति चाहे अपने नाम, चाहे जितने RD Account खुलवा सकता है। इसमें, खाता खुलवाने, पैसा जमा करने और पैसा निकालने से संबंधित प्रमुख नियम और शर्तें इस प्रकार हैं-

सिर्फ 100 रुपए में खोल सकते हैं खाता, अधिकतम जमा की सीमा नहीं

सिर्फ 100 रुपए जमा करके भी आप पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट खुलवा सकते हैं। इससे अधिक 10 रुपए के गुणांक में कितनी भी बड़ी रकम जमा की जा सकती अधिकतम जमा का कोई प्रतिबंध नहीं होता। एक व्यक्ति के नाम कितने ही RD अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं। 

5 साल तक हर महीने बराबर-बराबर पैसों की किस्त जमा करनी पड़ती है

पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट 5 साल के लिए खुलता हैं। इसमें हर महीने बराबर- बराबर रकम ( किस्त ) जमा करनी पड़ती है। आपके जमा पैसों पर ब्याज जुड़ती चली जाती है। 5 साल बाद आपकी कुल जमा और कुल ब्याज को मिलाकर टोटल रकम वापस कर दी जाती है।

6.5% सालाना के हिसाब से जुड़ती ब्याज, चक्रवृद्धि तरीके से बढ़ता है पैसा

पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट पर इस समय (जुलाई 2023 में ) 6.5% सालाना के हिसाब से ब्याज मिलती है ब्याज की गणना हर महीने के बैलेंस पर होती है। लेकिन आपके अकाउंट में शामिल, हर तिमाही के बाद होती है। इस तरह चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से आपका पैसा बढ़ता जाता है और 5 साल बाद इकट्ठा रकम वापस मिल जाती हैं।

खाता खुलवाने की तारीख के हिसाब से तय होती है किस्त जमा करने की तारीख

अगर आप 1 से 15 तारीख के बीच में पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट खुलवाते हैं तो अगले पांच साल तक, हर महीने की 15 तारीख तक किस्त जमा करनी पड़ेगी। इसी तरह अगर 16 से 31 तारीख के बीच में RD अकाउंट खुलवाते हैं तो आगे हर महीने की अंतिम तारीख तक किस्त जमा करनी पड़ेगी। 

टाइम से किस्त नहीं जमा करने पर 1 % प्रतिमाह की दर से पेनाल्टी चुकानी पड़ती है

अगर आप किसी महीने की किस्त उसके लिए निर्धारित अंतिम तारीख तक जमा नहीं कर पाते हैं तो बाद में जमा करने पर 1% प्रतिमाह के हिसाब से पेनाल्टी भी जोड़कर जमा करनी पड़ेगी। कभी भी  लगातार 4 महीने तक किस्त जमा न होने पर अकाउंट बंद हो जाएगा। हालांकि उसे दो महीने के भीतर अप्लीकेशन देकर चालू कराया जा सकता है। अगले दो महीने तक चालू न कराने पर RD अकाउंट पूरी तरह बंद हो जाएगा। 

मेच्योरिटी की अवधि 5 साल के आगे भी खिसका सकते हैं

अगर 4 महीने से ज्यादा डिफॉल्ट नहीं हुआ हैं, और आप 4 महीने का पैसा एकमुश्त जमा कर पाने में सक्षम नहीं हैं तो उतने महीनों के लिए खाता-विस्तार भी करा सकते हैं। ऐसे में आपके बैंक अकाउंट की अवधि भी 5 साल के उतने महीने आगे बढ़ जाएगी। 

अनिवार्य जरूरत पर बीच में अकाउंट बंद करा सकते हैं

कोई अनिवार्य जरूरत पड़ने पर, 3 साल बाद अकाउंट को बंद भी कराया जा सकता है लेकिन बीच में अकाउंट बंद कराने पर RD के हिसाब से ब्याज नहीं मिलेगी। तब सिर्फ पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के हिसाब से 4% ब्याज जोड़कर पैसा वापस दे दिया जाएगा।

बीच में मौत होने पर, नोमिनी को मिल जाएगा पूरा पैसा

अकाउंट की मेच्योरिटी (5 साल) पूरी होने के पहले बीच में खाताधारक की मृत्यु होने पर अकाउंट का पूरा पैसा, अकाउंट में दर्ज Nominee को मिल जाएगा। अगर Nominee चाहेगा तो वह अकाउंट बाद की बची हुई अवधि तक जारी भी रखा जा सकता है। लेकिन, बाद में बची हुई सभी किस्तें नोमिनी को जमा करनी पड़ेगी। 

बच्चे के नाम पर भी खोला जा सकता है पोस्ट ऑफिस आरडी खाता

किसी बच्चे के नाम भी उसके माता पिता या अभिभावक (Guardian) की ओर से Post Office RD Account खुलवाया जा सकता है। उस बच्चे के वयस्क ( 18 साल उम्र पूरे ) हेने तक अकाउंट संचालन (पैसा जमा करने व निकालने) का अधिकार अभिभावक के पास रहेगा।

10 साल से अधिक उम्र का बच्चा अगर अपने हस्ताक्षर से अकाउंट का संचालन कर सकता है तो वह खुद भी अपने नाम Post Office RD Account खुलवा सकता हैं 

1 साल बाद आरडी अकाउंट से लोन की सुविधा भी शुरू हो जाती है

12 महीने तक लगातार किस्तें जमा होने के बाद, Post Office RD Account से लोन लेने की सुविधा भी शुरू हो जाती हैं। आप अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस का 50% तक लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। उस लोन पर आपको RD से 2% ज्यादा ब्याज चुकानी पड़ेगी। उस लोन का भुगतान आप चाहें तो किस्तों (Installment) में कर सकते हैं या चाहें तो इकट्ठा भी कर सकते हैं। 

अगर आप Post Office RD से लिए गए लोन को, मेच्योरिटी अवधि पूरी होने तक चुकता नहीं करते हैं तो लोन की रकम और उस लोन पर बनी ब्याज को जोड़कर, आपको मिलने वाली मेच्योरिटी रकम में से काट लिया जाएगा।


तो दोस्तों ! ये थी पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर 2023 की मदद से,  मेच्योरिटी रकम की गणना करने की जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

Scroll to Top