सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम कैलकुलेटर 2023 | कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर बढ़ाकर 8.2% कर दी है। इसके पहले मार्च 2023 तक इसकी ब्याज दर 8.0 प्रतिशत थी। इस स्कीम में पैसे जमा करने की लिमिट भी 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी गई है। सरकार इस स्कीम पर सरकार सबसे ज्यादा ब्याज भी देती है और टैक्स छूट भी देती है।

हमारे E-मेल पर कई लोगों ने पूछा था कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 50 हजार या 1 लाख जमा करने पर कितनी ब्याज मिलेगी। इसी तरह कुछ लोगों ने जानना चाहा था कि 5 लाख या 10 लाख जमा करने पर कितना मिलेगा ? कुछ लोगों ने तो यह भी जानना चाहा था कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

इन प्रश्नों के जवाब के लिए, हमने यह लेख तैयार किया है। इस लेख में हमने सीनियर सिटीजन सेविंग कैलकुलेटर 2023 पेश किया है। इसकी मदद से आप जान सकते हैं कि कितना पैसे जमा करने पर कितना ब्याज या पैसा मिलेगा? इसके बाद इस स्कीम से जुड़े प्रमुख नियमों और शर्तों के बारे में भी बताया है।

Senior Citizen Saving Scheme Calculator 2023 in Hindi.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम कैलकुलेटर 2023 

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की वर्तमान ब्याज दर (8.0% सालाना) के हिसाब से, हर तिमाही के बाद आपको जो आमदनी मिलेगी वह निम्नलिखित प्रकार से होगी-

1000 रुपए जमा करने परहर तिमाही में 20.50 रुपए मिलेंगे
5000 रुपए जमा करने परहर तिमाही में 102.50 रुपए मिलेंगे
10 हजार रुपए जमा करने पर हर तिमाही में 205.00 रुपए मिलेंगे
50 हजार रुपए जमा करने परहर तिमाही में 1025 रुपए मिलेंगे
1 लाख रुपए जमा करने परहर तिमाही में 2050 रुपए मिलेंगे
2 लाख रुपए जमा करने परहर तिमाही में 4100 रुपए मिलेंगे
3 लाख रुपए जमा करने पर हर तिमाही में 6150 रुपए मिलेंगे
5 लाख रुपए जमा करने पर हर तिमाही में 10250 रुपए मिलेंगे
10 लाख रुपए जमा करने पर हर तिमाही में 20500 रुपए मिलेंगे
15 लाख रुपए जमा करने पर हर तिमाही में 30750 रुपए मिलेंगे
30 लाख रुपए जमा करने परहर तिमाही में 61,500 रुपए मिलेंगे

अगर आप ऊपर चार्ट में दी गई जमा राशियों (amounts) से अलग कोई रकम जमा करते हैं तो फिर उस पर ब्याज या आमदनी  की गणना करने के लिए, नीचे दिए गए कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का अकाउंट पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोला जा सकता है। इसमें जमा की गई के बदले में आपको हर तिमाही पर एक निश्चित आमदनी किस्तों के रूप में मिलती हैं। इस स्कीम के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब हम नीचे दे रहे हैं –

अकाउंट कौन खोल सकता हैं?

  • 60 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक, अपने नाम पर सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट खुलवा सकता है।
  • नौकरी से रिटायरमेंट या VRS लेने वाले कर्मचारी 55 साल की उम्र पर भी यह अकाउंट खुलवा सकते है। बशर्ते कि रिटायरमेंट बेनेफिट मिलने के 30 दिन के अंदर वे अपने नाम पर सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम का अकाउंट खुलवा लें।
  • रक्षा विभाग (Defence ) के कर्मचारी 50 साल की उम्र होने पर भी सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है। उनके साथ भी शर्त होती है कि रिटायरमेंट बेनेफिट प्राप्त करने के 30 दिन के भीतर अकाउंट खुलवा सकते हैं।

कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में पैसे जमा करने की सीमा बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी है। मतलब यह कि अब आप कम से कम 1000 रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक जमा करके यह अकाउंट शुरू कर सकते हैं।  
  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में पैसा एकमुश्त जमा करना पड़ता है। जो भी रकम जमा की जाए, वह 1000 के गुणांक में होनी चाहिए। 1 लाख रुपए तक नकद (Cash ) जमा कर सकते हैं। इससे अधिक जमा करना हो तो बैंक चेक के माध्यम से ही जमा कर सकते हैं।

जमा पर ब्याज कितनी मिलती हैं?

  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर, सरकार इस समय 8.2% सालाना के हिसाब से ब्याज देती है। यह किसी भी अन्य सरकारी सेविंग स्कीम से अधिक है।
  • सरकार हर तिमाही के पहले इसकी नई ब्याज दरों की घोषणा करती है। लेकिन,  जो अकाउंट पहले खुल चुके होते हैं, उन पर वही ब्याज दर लागू रहती है, जोकि अकाउंट खुलवाने की तारीख को थी। उन ग्राहकों की आमदनी पर भी कोई असर नहीं पड़ता।

पैसा किस तारीख को मिलता है? 

  • आपको आमदनी के रूप में मिलने वाला पैसा, हर तिमाही के बाद आने वाली, पहली तारीख को आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • मतलब यह कि 1 April, 1 July. 1 October और 1 January को आपके अकाउंट में पैसा भेजा जाएगा। अगर 1 तारीख को बैंक की छुट्टी पड़ रही है तो बैंक के अगले कार्यदिवस  (working day) पर पैसा भेजा जाएगा।

पैसा उस सेविंग अकाउंट में भेजा जाता है, जिसे आपने अपने सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट के साथ लिंक कराया होता है।

टैक्स छूट कितनी मिलती है?

  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में जमा पैसों पर सरकार, इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट देती है। सेक्शन 80 C के तहत आने वाले सभी निवेशों और खर्चों को मिलाने के बाद हर साल 1.50 लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स छूूट मिलती है।
  • सेक्शन 80 C के तहत 1.50 लाख पर टैक्स छूट में आप EPF, PPF,  NSC, सुकन्या समृद्धि योजना, टैक्स सेवर FD, जीवन बीमा,  होमलोन, बच्चों की फीस, ELSS वगैरह मे लगे पैसों को शामिल कर सकते हैं।

क्या संयुक्त खाता खुलवाया जा सकता है? 

  • सिर्फ अपनी पत्नी या पति को अपने अकाउंट में संयुक्त खातेदार (Joint Account Holder) बनाया जा सकता है।  ऐसे में उम्र संबंधी प्रतिबंध सिर्फ मुख्य खाताधारक पर लागू होगा।
  • संयुक्त खाता खोलने की स्थिति में, जो सहायक खातेदार बनाया जाता है, उसकी उम्र कितनी भी हो, उसे अकाउंट में शामिल किया जा सकता है।

क्या अकाउंट का खाता-विस्तार कराया जा सकता है?

  • हां, 5 साल की मेच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद भी अगर आप आमदनी प्राप्त करते रहना चाहते हैं तो अगले 3 साल के लिए खाता-विस्तार (Extension) भी करा सकते हैं।
  • खाता-विस्तार (Extension) कराने के बाद आपको हर तिमाही पर आमदनी नई ब्याज दर के हिसाब से मिलेगी। जिस तारीख को आप खाता-विस्तार कराएंगे, उस तारीख के हिसाब से ब्याज जोड़ी जाएगी।

क्या अकाउंट को बीच में बंद कराया जा सकता है?

  • कोई जरूरत पड़ने पर आप बीच में भी अपने अकाउंट को बंद करा सकते हैं। लेकिन बीच में अकाउंट बंद कराने पर 1 से 1.50% काटकर पैसा वापस किया जाता है। किस समय बंद कराने पर कितना कटेगा, ये अगली लाइनों में बताया है-
    • 1 साल के पहले अकाउंट बंद कराएंगे तो कोई ब्याज नहीं मिलेगी। जो आमदनी आपको ब्याज के रूप में मिली है, वह भी आपकी जमा में से काटकर, बची हुई रकम वापस की जाएगी।
    • 1 साल से 2 साल के बीच में अकाउंट बंद कराते हैं तो आपकी जमा (principal amount) में से 1.5 % काटकर, बाकी पैसा आपको वापस कर दिया जाएगा।
    • 2 साल पूरे होने के बाद अकाउंट बंद कराएंगे तो जमा रकम (principal amount) में से 1 % काटकर, बाकी पैसा आपको वापस कर दिया जाएगा।
  • अगर आपने अकाउंट का 5 साल के बाद भी अगले 3 साल के लिए खाता-विस्तार कराया है तो उसे खाता-विस्तार की तारीख से 1 साल बाद कभी भी बंद कराया जा सकता है। उसमें कोई कटौती नहीं की जाएगी और पूरा पैसा वापस मिलेगा।

खाताधारक की बीच में मृत्यु होने पर पैसा किसे मिलता है?

  • आपने अपने सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट में जिस व्यक्ति का नाम नोमिनी के रूप में दर्ज कराया होता है, उसे आपकी मृत्यु होने पर अकाउंट का पैसा पाने का अधिकार होगा।
  • अगर आपने अपने अकाउंट के संयुक्त खाताधारक (पति या पत्नी) को ही नोमिनी बना रखा है तो वह आगे भी अकाउंट को चालू रख सकता है।

तो दोस्तों ये थी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम कैलकुलेटर चार्ट की मदद से अपने जमा पैसों के बदले मिलने वाली रकम के बारे में जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

Scroll to Top