सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 2000, 5000 या 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आपके घर में 10 साल के कम उम्र की बेटी है तो उसके लिए, आपको फटाफट सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवा लेना चाहिए। पोस्ट ऑफिस या बैंक में सिर्फ 250 रुपए में यह अकाउंट खुल जाता है। इसके बाद हर साल न्यूनतम 250 रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक जमा करने की छूट होती है। आपकी जमा के हिसाब से 21 साल बाद आपको 12 हजार रुपए से लेकर 68 लाख रुपए तक वापस मिल सकते हैं। सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से इसकी ब्याज दर भी बढ़ाकर 8 % कर दी है। इसमें जमा किए गए पैसों पर सरकार टैक्स छूट भी देती है।

हमारे कई पाठकों ने पूछा था कि सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा? इसी प्रकार, कुछ लोगों ने जानना चाहा था कि हर महीने 2000, 3000, 5000, 10000 या 12000 जमा करने पर, कितना मिलेगा? 

इस लेख में हम आपके इन प्रश्नों का उत्तर देंगे और इस योजना से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा करेंगे।  

Sukanya Yojana me Kitna Milega

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

सुकन्या समृद्धि योजना में  हर महीने 1000 रुपए जमा करने पर, आपको 5 लाख 39 हजार 449 रुपए मिलेंगे। इसकी गणना इस प्रकार होगी-

हर महीने आप पैसे जमा करेंगे- 1000 रुपए
1 साल में आपकी ओर से पैसे जमा हो जाएंगे-12000 रुपए
15 साल में, आपकी ओर से कुल जमा हो जाएगी-180000 रुपए
16वें से 21वें वर्ष तक कुछ भी जमा नहीं होगा, ब्याज जुड़ता रहेगा।
8% सालाना के हिसाब से शुरू से अंत तक में कुल ब्याज बनेगा-
359,449 रुपए
21 साल बाद कुल जमा+ब्याज को जोड़कर टोटल पैसा मिलेगा-5, 39,449 रुपए

इस तरह आप देख सकते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना में, हर महीने 1000 रुपए जमा करने पर, आपको कुल 5 लाख 39 हजार 449 रुपए वापस मिलते हैं। ये पैसा आपकी उस बेटी को मिलेगा, जिसके नाम सुकन्या समृद्धि खाता है। बेटी को पैसा इसलिए मिलेगा क्योंकि, 18 साल की उम्र पूरी होने पर, अकाउंट उसी लड़की के नाम हो जाता है। 

सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

सुकन्या समृद्धि योजना में, हर महीने 2000 रुपए जमा करने पर 10,78, 898 रुपए मिलेंगे। इसमें आपकी जमा और ब्याज का हिस्सा इस प्रकार होगा-

आपको हर महीने जमा करने पड़ेंगे-  2000 रुपए
1 साल में आपकी ओर से जमा हो जाएंगे-24,000 रुपए
15 साल में आपकी ओर से कुल जमा हो जाएगी-3 लाख 60 हजार रुपए
16वें से 21वें साल तक जमा कुछ नहीं होगा, लेकिन ब्याज जुड़ती रहेगी।
8% सालाना ब्याज दर के हिसाब से कुल ब्याज बनेगा
7 लाख 18 हजार 898 रुपए
21 साल बाद, कुल जमा+कुल ब्याज को जोड़कर वापस मिलेगा-10 लाख 78 हजार 898 रुपए

इस तरह,सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 रुपए महीना जमा करने पर आपको कुल 10 लाख 78 हजार 898 रुपए वापस मिलेंगे। ये पैसा आपकी बेटी के सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। क्योंकि 18 साल की उम्र पूरी होने पर सुकन्या अकाउंट उसी लड़की के नाम हो जाता है।

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 3000 रुपए जमा करने पर, कुल 16 लाख 18 हजार 347 रुपए मिलते हैं। इसमें आपकी जमा और ब्याज का हिसाब-किताब इस प्रकार बनेगा-

हर महीने पैसा जमा करना पड़ेगा-3000 रुपए
1 साल में आपकी ओर से कुल जमा होगी-36,000 रुपए
15 साल में आपकी ओर से कुल पैसा जमा होगा5 लाख 40 हजार रुपए
16 वें से 21 वें साल तक कोई  पैसा जमा नहीं होगा, लेकिन ब्याज जुड़ता रहेगा।
वर्तमान ब्याज दर (8​​% ) के हिसाब से कुल ब्याज बनेगा-
10 लाख 78 हजार 347 रुपए
21 साल के बाद, कुल जमा+ब्याज को जोड़कर, आपको पैसा मिलेगा-16 लाख 18 हजार 347 रुपए

इस प्रकार, सुकन्या समृद्धि योजना में, हर महीने 3000 रुपए जमा करने पर, आपकी बेटी को कुल 16 लाख 18 हजार 347 रुपए मिलेंगे। क्योंकि 18 साल की उम्र पूरी होने पर, अकाउंट उसी के नाम हो जाता है।  

सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

सुकन्या समृद्धि  योजना में हर महीने 5000 रुपए जमा करने पर, आपको कुल 26 लाख 97 हजार 246 रुपए वापस मिलेंगे। इसमें जमा और ब्याज का हिस्सा इस प्रकार बनता है-

आपको हर महीने पैसा जमा करना पड़ेगा-5000 रुपए 
1 साल में आपकी ओर से कुल पैसे जमा होंगे-60,000 रुपए
15  साल में, आपकी ओर से कुल पैसे जमा होंगे-9 लाख रुपए
16वें से 21वें साल तक कुछ जमा नहीं होगा, लेकिन ब्याज जुड़ता रहेगा।
वर्तमान ब्याज दर (8%) के हिसाब से कुल ब्याज जुड़ेगी-
17 लाख 97 हजार 246 रुपए
21 साल बाद, कुल जमा+ कुल ब्याज को जोड़कर वापस मिलेंगे-26 लाख 97 हजार 246 रुपए

इस प्रकार, सुकन्या समृद्धि  योजना में 5000 रुपए महीना जमा करने पर, आपकी बेटी को कुल 26 लाख 97 हजार 246 रुपए मिलते हैं। क्योंकि 18 साल की उम्र पूरी होने पर, अकाउंट उसी के नाम हो जाता है।

सुकन्या समृद्धि योजना में 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप सुकन्या समृद्धि खाता में हर महीने 10 हजार रुपए जमा करते हैं तो आपको कुल 53 लाख 94 हजार 491 रुपए वापस मिलेंगे। इसका हिसाब-किताब इस प्रकार होगा-

हर महीने आपको जमा करने पड़ेंगे-10000 रुपए
1 साल में आपकी ओर से कुल पैसे जमा होंगे- 1 लाख 20 हजार रुपए
15 साल तक में कुल जमा हो जाएगी- 18 लाख रुपए
16 वें से 21वें साल तक, पैसा जमा नहीं होग लेकिन ब्याज जुड़ती रहेगी।
8% सालाना के हिसाब से, शुरू से अंत तक की कुल ब्याज बनती है-
35 लाख 94 हजार 491 रुपए 
21 साल बाद, कुल जमा और कुल ब्याज को मिलाकर वापस मिलेगा-53 लाख 94 हजार 491 रुपए

इस प्रकार, आप देख सकते हैं कि हर महीने सुकन्या समृद्धि योजना में 10000 रुपए जमा करने पर, आपकी बेटी को कुल 53 लाख 94 हजार 491 रुपए वापस मिलेंगे-

सुकन्या समृद्धि योजना में 12000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट में हर महीने 12 हजार रुपए जमा करते हैं तो आपकी लड़की को कुल 64 लाख 73 हजार 390 रुपए वापस मिलेंगे। इसकी गणना इस प्रकार होगी-

 हर महीने आपकी ओर से पैसे जमा होंगे- 12000 रुपए
साल भर में आपकी ओर से जमा हों जाएंगे-1,44,000 रुपए
15 साल में, आपकी ओर से कुल जमा होंगे-21,60,000 रुपए
15 से 21वें साल तक कुछ जमा नहीं करना है, लेकिन ब्याज जुड़ती रहेगी।
शुरू से अंत तक की कुल ब्याज बनेगी-
43,13,390 रुपए
21 साल बाद कुल जमा+ कुल ब्याज को जोड़कर, पैसा वापस मिलेगा-64,73,390 रुपए

इस तरह, सुकन्या समृद्धि योजना में, हर महीने 12000 रुपए जमा करने पर, 21 साल बाद, आपकी बेटी को कुल 64 लाख 73 हजार 390 रुपए वापस मिलते हैं।

हर महीने जमा करिए 12,500 रुपये और अंत में पाइए 67.43 लाख

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना खाते में हर महीने 12500 हजार रुपए जमा करते हैं तो 21 साल बाद आपकी लड़की को कुल 67 लाख 43 हजार 114 रुपए वापस मिलेंगे। इसका हिसाब इस प्रकार बनता है-

 हर महीने आपको जमा करने पड़ेगे- 12500
साल भर में आपकी ओर से जमा हो जाएंगे-1 लाख 50 हजार रुपए
15 साल में, आपकी तरफ से कुल जमा होंगे-22 लाख 50 हजार रुपए
16 से 21वें साल तक कुछ जमा नहीं करना पड़ेगा, लेकिन ब्याज जुड़ती रहेगी।
21वें साल तक में कुल ब्याज जुड़ेगी-
44 लाख 93 हजार114 रुपए
21 साल बाद कुल जमा+ब्याज को जोड़कर मिलेगा-67 लाख 43 हजार114 रुपए

इस तरह, आप देख सकते हैं कि हर साल 1.50 लाख रुपए जमा करके आप अपनी बेटी के लिए कुल 67.43 लाख रुपए तक का इंतजाम कर सकते हैं।अगर आप इनसे कम या ज्यादा पैसा जमा करना चाहते हैं तो फिर उसकी मेच्योरिटी और ब्याज की गणना के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं। इसका लिंक है सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर| 2023

सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट, पोस्ट आफिस या बैंक में खोला जा सकता है। सभी सरकारी बैंक और प्रमुख प्राइवेट बैंक इसका अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं। नीचे हमने कुछ जरूरी नियम और शर्तों की जानकारी शामिल की है। 

सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा जमा करना पड़ता है?

  • कम से कम 250 रुपए जमा करके सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसके बाद हर साल कम से कम 250 रुपए जमा करना अनिवार्य है। हर साल अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं।
  • अगर किसी वित्त वर्ष के दौरान आपके अकाउंट में न्यूनतम 250 रुपए जमा नहीं होते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो जाता है। उसे चालू कराने के लिए 50 रुपए पेनाल्टी लगती है और पिछली न्यूनतम बकाया भी जमा करनी पड़ती है। 
  • शुरू के 15 साल तक पैसा जमा करना पड़ता है। उसके बाद अगले 6 साल तक (15 से 21 वें साल तक) पैसा नहीं कर सकते, लेकिन ब्याज जुड़ती रहती है। 21 साल पूरे होने पर, कुल जमा और कुल ब्याज को जोड़कर पैसा मिल जाता है।

क्या सुकन्या समृद्धि योजना का पैसा बीच में निकाल सकते हैं?

  • 18 साल की उम्र के बाद लड़की की शादी होने पर, अकाउंट में जमा पूरा पैसा भी निकाला जा सकता है।
  • लड़की की 10वीं के बाद पढ़ाई के लिए भी अकाउंट में मौजूद बैलेंस का 50% तक निकाल सकते हैं।
  • लड़की को गंभीर बीमारी होने पर भी अकाउंट बंद करके, पूरा पैसा निकाला जा सकता है। 
  • खाताधारक या उसके अभिभावक की मौत होने पर भी अकाउंट को बंद किया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता कौन खोल सकता है?

  • कोई भी माता-पिता या कानूनी अभिभावक, 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के लिए, सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • कानूनी रूप से गोद लेने वाला अभिभावक (Guardian) लड़की के लिए अकाउंट खुलवा सकता है।
  • माता-पिता के न रह जाने पर, दादा-दादी या अन्य संबंधी भी कानूनी अभिभावक की प्रक्रिया पूरी करके उसके लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं।

ध्यान दें:  कोई भी, एक माता-पिता अपनी सिर्फ 2 बेटियों के लिए ही सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं। अगर दूसरी बेटी जुड़वा (Twins) या तिड़वा (Triplets) हुई हैं तो फिर तीसरी या चौथी लड़की के लिए भी खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए, आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है-

  • अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • अभिभावक का पहचान प्रमाण (ID Proof)
  • अभिभावक का पता प्रमाण (Address Proof) 
  • लड़की का पहचान प्रमाण (ID Proof)
  • लड़की का जन्म प्रमाणपत्र (Birthdate Certificate)
  • अभिभावक का एफिडेविट (जुड़वा या तिड़वा होने पर)

नोट: सभी डॉक्यूमेंट्स, को फोटोकापी के साथ में उनकी ओरिजनल कापी भी लेकर जाना चाहिए।  दोनों का मिलान करने के बाद भी बैंक अधिकारी आपको खाता खोलने की अनुमति देगा। 

तो दोस्तों! ये थी सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 2000, 3000, 5000, 10000, या 12000 रुपए जमा करने पर, मिलने वाली रकम के बारे में जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

3 thoughts on “सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 2000, 5000 या 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top