सुकन्या समृद्धि योजना की मदद से आप अपनी बेटी के लिए 1.35 लाख रुपए से लेकर 69 लाख रुपए तक जोड़ सकते हैं। इसमें आप हर साल 250 रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। 21 साल बाद, आपकी पूरी जमा और ब्याज सहित पूरा पैसा वापस मिल जाता है। इस अवधि के पहले भी लड़की की शादी, शिक्षा, या इलाज के लिए पैसे निकालने की छूट होती है। कुछ मामलों में पूरा पैसा निकाल सकते हैं और कुछ मामलों में आधा पैसा निकाल सकते हैं।
इस लेख में हम जानेंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना से पैसा निकालने के नियम और शर्तें क्या हैं? Sukanya Samriddhi Account withdrawal rules from in Hindi.

सुकन्या समृद्धि योजना से पैसा निकालने के नियम
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की योजना है। इसमें आप अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं। बैंक या पोस्ट ऑफिस ब्रांच में कोई भी भारतीय नागरिक इसका अकाउंट खुलवा सकता है। सुकन्या समृद्धि खाता से पैसा निकालने के नियम इस प्रकार हैं-
21 साल की मैच्योरिटी के बाद, ब्याज सहित पूरा पैसा वापस मिलता है
सुकन्या समृद्धि अकाउंट, सामान्य रूप से 21 साल तक चलता है। लेकिन, इसमें पैसा आपको सिर्फ शुरू के 15 साल तक जमा करना पड़ता है। कम से कम 250 रुपए जमा करके यह खाता खुलवा सकते हैं। हर साल कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। 15 साल पूरे होने के बाद आप इसमें कोई पैसा जमा नहीं कर सकते, लेकिन आपका अकाउंट अगले 6 साल तक जारी रहती है। इन 6 वर्षों तक उसमें ब्याज भी जुड़ती रहती है। जैसे ही वह अकाउंट 21 साल का पूरा हो जाता है, उसका पैसा खाताधारक लड़की को मिल जाता है। ध्यान दें: सुकन्या अकाउंट की अवधि पूरी होने के बाद, उसका पूरा पैसा लड़की को इसलिए मिलता है, क्योंकि लड़की की उम्र 18 साल पूरी होने के बाद, वह अकाउंट लड़की के नाम हो जाता है। खाता संचालन से लेकर पैसा निकालने तक की सुविधा उसी लड़की के हस्ताक्षर से ही मिल सकेगी।
लड़की की शादी के लिए, खाता बंद कर पूरा पैसा भी निकाल सकते हैं
जिस लड़की के नाम सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट है, उसकी उम्र 18 साल पूरे होने के बाद शादी होने पर, अकाउंट को बंद भी करा सकते हैं और पूरा पैसा निकाल सकते हैं। लड़की की शादी की तारीख से 1 महीने पहले से लेकर शादी के 3 महीने बाद तक पैसा निकाला जा सकता है।
लड़की की उच्च शिक्षा के लिए भी निकाल सकते है आधा पैसा
जिस लड़की का अकाउंट है, उसके 10वीं के बाद की पढ़ाई के लिए अकाउंट में मौजूद बैलेंस के 50% तक की रकम निकाल सकते हैं। 10 वीं पास करने के बाद या फिर लड़की की उम्र 18 साल पूरी होने के बाद, यह सुविधा मिल सकती है। इसमें भी 50% बैलेंस की गणना आपके काउंट में पिछले वित्त वर्ष के अंत में मौजूद बैलेंस के हिसाब से ही की जाती है। इसके लिए दो बातों का ध्यान में रखना होगा-
- उच्च शिक्षा का proof देना होगा। शैक्षिक संस्थान की फीस रसीद या फिर कोई अन्य प्रमाण देना होगा। प्रमाण से पता चलना चाहिए कि कितने पैसे की जरूरत है।
- पैसा एकमुश्त या फिर किस्तों (installments) में मिल सकता है। एक साल में एक ही बार पैसा मिलेगा और अधिकतम पांच साल तक किस्त में पैसा ले सकते हैं।
- पोस्ट ऑफिस की नई ब्याज दरें और खाता नियम
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है | ब्याज दर, नियम, फायदे
लड़की को गंभीर बीमारी होने पर अकाउंट को बंद कर सकते हैं
जिस लड़की के नाम पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट है, अगर उस लड़की को कोई जानलेवा बीमारी हो जाती है तो इलाज के लिए भी उसका सुकन्या अकाउंट बंद करा सकते हैं। इसके लिए उचित प्रमाण (proof) के साथ खाता बंद करने का एप्लीकेशन भरकर जमा करना पड़ता है।
अभिभावक की मृत्यु होने पर भी अकाउंट पहले बंद कर सकते हैं
जिस लड़की के नाम पर सुकन्या समृद्धि खाता है, अगर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक की मैच्योरिटी के पहले मौत हो जाती है, तब भी इस अकाउंट को बीच में बंद किया जा सकता है। इसके लिए समुचित प्रमाण के साथ Account closing Form भरकर जमा करना पड़ता है।
5 साल बाद ही अकाउंट बंद करने के सुविधा मिल सकती है
ऊपर बताए गए किसी भी कारण से अगर आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट बंद करवाते हैं तो वह सुविधा आपको अकाउंट के 5 साल पूरे होने के बाद ही मिल सकती है। आपने जिस तारीख को अकाउंट खुलवाया था, उसके बाद 5 पूर्ण वित्त वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) बीत जाने के बाद यह सुविधा चालू होती है।
दूसरे देश की नागरिकता लेने पर भी अकाउंट बंद कर सकते हैं
विदेशी नागरिकों को सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है। खाताधारक लड़की या उसके अभिभावक बीच में किसी अन्य देश की नागरिकता ले लेते हैं तो उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। तब तक की ब्याज जोड़कर आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा। हालांकि, अगर आप भारत की नागरिकता बरकरार रखते हुए सिर्फ NRI (Non Resident Indian) की हैसियत से किसी दूसरे देश में रहने लगते हैं तो आप अपना अकाउंट मेच्योरिटी पूरी होने तक चालू रख सकते हैं।
- बैंक और ATM से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं
- आयुष्मान भारत योजना में कौन-कौन सी बीमारी का इलाज होता है?
पैसा निकालने से जुड़ी अन्य शर्तें
ऊपर हमने सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट से पैसे निकालने के नियमों की जानकारी दी। अब हम कुछ अन्य ऐसी शर्तें और जरूरी तथ्योंं को साझा करेंगे, जोकि सुकन्या अकाउंट से पैसे निकालने के लिए आपको पालन करनी पड़ती हैं।
पैसा निकालते समय लड़की को पहचान प्रमाण देना पड़ता है
इस योजना से पैसा निकालते समय लड़की को अप्लीकेशन फॉर्म के साथ, अपनी पहचान को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज (indentity proof) पेश करना पड़ता है। यानी एक पहचान पत्र देना होता है। साथ ही भारतीय नागरिकता का proof भी देना होता है। इन कामों के लिए, आधार कार्ड, Voter ID और Passport से काम चल जाएगा।
मेच्योरिटी के बाद पैसा नहीं लेने पर, आगे ब्याज नहीं जुड़ती
इस अकाउंट में पीपीएफ अकाउंट की तरह खाते को आगे बढ़ाने की सुविधा नहीं है। खाते के 21 साल पूरे होने के बाद अगर आप पैसा नहीं निकालते हैं तो आगे की अवधि में कोई ब्याज नहीं जुड़ता। इसलिए अच्छा है कि खाते के मेच्योर होते ही पैसा निकाल लें। अगर कुछ समय बाद ही एकमुश्त पैसों की जरूरत पड़नी है तो उसे साल- छह महीने के लिए एफडी कर सकते हैं।
बीच में लड़की की मृत्यु होने पर, अभिभावक को मिलेगा पूरा पैसा
अकाउंट की मेच्योरिटी के पहले अगर कभी अगर लड़की की मृत्यु हो जाती है तो माता-पिता को तुरंत पूरा पैसा और ब्याज मिल जाता है। इसके लिए उन्हे उस लड़की का मृत्यु प्रमाण पत्र (death certificate) पेश करना होगा। दरअसल, सुकन्या समृद्धि अकाउंट में नोमिनी की जगह पर माता-पिता का ही अधिकार होता है।
तो दोस्तों ये थी सुकन्या समृद्धि अकाउंट से पैसा निकालने के नियमों की जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लिए-
- डाकघर की 5 सबसे अच्छी बचत योजनाएं
- आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
- सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 3000, 5000, 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा
sir meri beti ka a/c 23/07/2015 mai open huya magar meri beti ki age 14-12-2008 ki hai 2026 mai 18 saal ki hogi kiya mai us ki sadi karu you pura paise mil yaga
I HAVE SHARED ONLY BIRTH PAPER SO PLZ SUGGEST ME FOR Withdrawal TIME ANY ISSUE & Withdrawal HOW PAPER REQ
You have to again show birth certificate and identity proof of the girl at the time of withdrawal.
AGAR HUM KISI WAJAH SE KUCH TIME TAK SUKANYA ACCOUNT ME PAISA JAMA NHI KARWA PATE TO KYA PROSES HAI USSE DUBARA ACTIVATE KARNE KA.
PLEASE REPLY ME.
छूटे हुए सालों का पैसा और हर साल के लिए पचास रुपए की पेनाल्टी जोड़कर जमा कर दीजिए। खाता एक्टिव हो जाएगा।
Sukanya Samriddhi Yojana ka Khata khole ke baad Pita ki Mrityu Ho Jati Hai To Kya Hoga