पोस्ट ऑफिस में आप तमाम सरकारी योजनाओं जैसे कि सुकन्या समृद्धि अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट, सीनियर सिटिजन सेविंग अकाउंट, एनएससी, किसान विकास पत्र वगैरह के अकाउंट खुलवा सकते हैं। बैंकों की तरह यहां आप सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी सरकारी बैंक के सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज देता है।
हमारे पास आए कई ई-मेल में कई पाठकों ने पूछा था कि पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं? कुछ लोगों ने यह भी पूछा था कि पोस्ट ऑफिस खाता में कितना मिनिमम बैलेंस रख सकते हैंहै? कुछ लोगों ने यह भी पूछा था कि पोस्ट ऑफिस में अधिकतम कितना बैलेंस रख सकते हैं? इस लेख में हम इन प्रश्नों का उत्तर देंगे और कुछ अन्य जरूरी जानकारियां भी साझा करेंगे।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में, आप चाहे जितना पैसे जमा करके रख सकते हैं। अधिकतम पैसे जमा करने की कोई सीमा नहीं होती। लेकिन, न्यूनतम बैलेंस रखने संबंधी शर्तें होती हैं। न्यूनतम बैलेंस न रखने पर पेनाल्टी भी कटती है। नीचे हम पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में आवश्यक बैलेंस संबधी सारे नियम एक-एक करके बता रहे हैं।
खाता खुलवाने के लिए कम से कम 500 रुपए जमा करना जरूरी है
पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए भी आपको कम से कम 500 रुपए जमा करना अनिवार्य है। आगे भी जब कभी पैसे निकालें तो ध्यान रखें कि बैलेंस 500 रुपए से नीचे न जाने पाए। अगर बैलेंस 500 रुपए से कम होने की आशंका है तो कर्मचारी आपको पैसा निकालकर देने से मना भी कर सकता है।
बाद में हमेशा 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य
पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य है। अगर किसी वित्त वर्ष के दौरान, आपके अकाउंट में 500 से कम बैलेंस पहुंच जाता है तो उस वित्त वर्ष के अंत में आपके अकाउंट से 50 रुपए पेनाल्टी काट ली जाएगी। अगर आपके अकाउंट में बैलेंस बैलेंस बिल्कुल से खत्म हो जाता है तो वह अकाउंट अपने आप बंद हो जाएगा।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में, प्रत्येक 3 साल के भीतर, कम से कम एक बार लेन-देन (transaction) करना अनिवार्य है। अगर किसी के अकाउंट में लगातार 3 साल तक कोई पैसा जमा नहीं होता और निकाला भी नहीं जाता है तो उसे बंद कर दिया जाता है। ऐसे अकाउंट को Post Office की तरफ से सुप्त खाता (silent account) की श्रेणी में डाल दिया जाएता है। हालांकि, Post Office में अप्लीकेशन देकर उस अकाउंट को दोबारा चालू (revival) कराया जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4% ब्याज मिलती है
Post Office saving account में जमा पर फिलहाल 4 प्रतिशत ब्याज मिलती है। भारत सरकार, अपनी सभी लघु बचत योजनाओं की तरह Post Office saving account की ब्याज दर भी हर तिमाही (quarterly) पर घोषित करती है। हालांकि, पिछले कई वर्षों से पोस्ट आफिस सेविंग अकाउंट की ब्याज दर 4 प्रतिशत ही बरकरार है। जबकि अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरें कई बार बदली जा चुकी हैं।
न्यूनतम कितना जमा कर सकते हैं? न्यूनतम कितना निकाल सकते हैं?
पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाते समय तो न्यूनतम 500 रुपए जमा करने पड़ते हैं। इसके बाद आगे आप, कभी भी एक बार में कम से कम 10 रुपए तक जमा कर सकते हैं। एक बार कम से कम 50 रुपए तक निकाले जा सकते हैं। लेकिन ये पैसा भी तभी निकलेगा, जबकि आपके अकाउंट में 500 रुपए से ज्यादा पड़ा हो।
पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट कौन खोल सकता है?
- कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवा सकता है। दो लोग मिलकर संयुक्त खाता (Joint) Account) भी खुलवा सकते हैं।
- बच्चे के लिए भी उसके माता-पिता या अभिभावक (guardian) की ओर से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए भी उसके अभिभावक (guardian) की ओर से अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
- बच्चे की उम्र अगर 10 साल पूरी हो चुकी है और वह अपने हस्ताक्षर से अपने अकाउंट का संचालन कर सकता है तो वह खुद भी अपने नाम पर सेविंग अकाउंट खुलवा सकता है। वह अपने हस्ताक्षर से पैसे जमा भी कर सकता है और निकाल भी सकता है।
- बच्चे का अकाउंट, उस बच्चे की उम्र 18 साल पूरी होने पर, उसके केवाईसी डॉक्यूमेंट्स दोबारा जमा करने पड़ेंगे।