अब आप अपने PF या पेंशन अकाउंट से जुड़े सभी काम, घर बैठे ऑनलाइन ही निपटा सकते हैं। कुछ कामों के लिए आपको UAN नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है और कुछ काम आपके सिर्फ मोबाइल नंबर की मदद से भी हो जाते हैं। लेकिन महत्वपूर्ण कामों के लिए जैसे कि पीएफ या पेंशन निकालने के लिए, पीएफ ट्रांसफर करने के लिए, या KYC डॉक्यूमेंट्स बदलने के लिए पासवर्ड और मोबाइल नंबर आवश्यक होता है। ऐसी प्रक्रियाओं को पूरी करने के लिए आपके मोबाइल नंंबर पर OTP भेजा जाता है।
इस लेख में हम जानेंगे कि पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें और कैसे बदलें? How to register or change your mobile number in EPF Account? Know the process in Hindi?
ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे बदलें ?
- अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर UAN portal खोलिए। इसका लिंक है—https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- होमपेज पर दाहिने तरफ, MEMBER e-SEWA का लॉगिन बॉक्स मिलता है। उसमें अपना UAN नंबर , password और Captcha कोड डालकर लॉगिन करिए।
- जो पेज खुलता है, उसमें ऊपर की पट्टी में Manage का ऑप्शन होता है, उस पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक लिस्ट खुलती है, जिसमें से CONTACT DETAILS का भी ऑप्शन होता है। उस पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपके सामने अपना मोबाइल नंबर बदलने और Email Id बदलने के विकल्प दिखते हैं। आपको Change Mobile No.के पहले मौजूद चेक बॉक्स पर टिक करना है।
- अब आपके सामने दो खाली बॉक्स खुलते हैं। Enter new mobile no. और Re-enter New Mobile No. के। दोनों खाली बॉक्स में, अपना वह मोबाइल नंबर डाल दीजिए, जिसे कि आप अपने पीएफ अकाउंट में दर्ज करना चाहते हैं।
- इसके बाद नीचे मौजूद “Get Authoriation PIN” के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके पुराने वाले मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा। उसे Enter PIN number के सामने मौजूद खाली बॉक्स में डाल दें और नीचे मौजूद “save changes” के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसी के साथ आपके पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर बदल जाता है। आपके मोबाइल पर Contacts details updated successfully का मैसेज भी आ जाता है।
ऊपर बताए गए तरीके से पीएफ का मोबाइल नंबर चेंज करने में आपको अपने UAN Password की जरूरत पड़ती है। लेकिन, अगर पासवर्ड भूल गये हैं, तब क्या करेंगे? घबराने की जरूरत नहीं है। नीचे हम इसका भी तरीका बता रहे हैं-
बिना पासवर्ड के पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
बिना यूएएन पासवर्ड के पीएफ अकाउंट का mobile number बदलने का तरीका इस प्रकार है-
- अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर UAN portal खोलिए। इसका लिंक है—https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- लॉगिन बॉक्स में UAN, Password और Captcha कोड वगैरह की जगह पर कुछ मत डालें और उसके ठीक नीचे मौजूद forgot password पर क्लिक कर दीजिए।
- ऊपर-नीचे दो खाली बॉक्स खुलते हैं, जिनमें अपना UAN नंबर और Captcha कोड डाल दीजिए। इसके बाद नीचे मौजूद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके सामने जो स्क्रीन खुलती है, उसमें आपके पहले से दर्ज मोबाइल नंबर के शुरुआती दो अंक दिखते हैं और अंतिम वाले दो अंक भी दिखते हैं। (जैसे कि 95********19) दिखेंगे। साथ ही यह लिखा होगा कि Do you wish to send OTP on the above mobile number? : (आप इस फोन नंबर पर OTP मंगाना चाहते हैं क्या?)
- अगर आप इस मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं तो “no” के बटन पर क्लिक कर दें।
- अगले स्टेप में आपको अपना नाम, जन्मतिथि, और जेंडर (Male/Female/
Transgender) डालना है। फिर verify के बटन पर क्लिक करना है।
- कैप्चा कोड और Aadhaar नंबर डालकर नीचे लिखे सहमति वाक्य के पहले बने चेक बॉक्स पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद उसके नीचे मौजूद Verify के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आप अपना नया मोबाइल नंबर डाल दीजिए। नया मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- इसके बाद सहमति वाक्य के पहले मौजूद छोटे से बॉक्स में क्लिक करके अपनी सहमति दे दीजिए।
- अंत नें नीचे मौजूद Get OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 8: आपके नए मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा। उसे निर्धारित OTP बॉक्स में डालकर सत्यापित कर दींजिए। इसी के साथ UAN database में आपका मोबाइल नंबर बदल जाएगा।
- यहीं पर आपको UAN Password बदलने का भी आप्शन मिल जाएगा। अपना नया पासवर्ड डाल दीजिए और दोबारा डालकर कन्फर्म भी कर दीजिए।
इसके साथ ही आपके पीएफ अकाउंट में नया मोबाइल नंबर दर्ज हो जाता है और इसकी सूचना भी आपके मोबाइल नंबर पर आप जाती है। स्क्रीन पर Password changed successfully लिखा दिखता है।
अप्लीकेशन देकर भी चेंज करा सकते हैं मोबाइल नंबर
आप अपनी कंपनी या नियोक्ता के पास आवेदन करके भी अपने पीएफ अकाउंट का नंबर बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने HR Department में संपर्क करना होगा। वहां से आपको एक छोटा सा फॉर्म मिलेगा। उस फॉर्म में अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करके HR ऑफीसर के पास जमा कर देना है।
आपका नियोक्ता उस फॉर्म को क्षेत्रीय पीएफ कार्यालय (Regional EPFO office) भेज देगा। वहां से मंजूरी (approval) मिलते ही आपका नया मोबाइल नंबर काम करने लगेगा। इस बात की सूचना भी आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से मिल जाएगी।