प्राइवेट कर्मचारियों के PF और पेंशन संबंधी ज्यादातर काम ऑनलाइन हो चुके हैं। EPFO के UAN पोर्टल पर आप ऐसा कोई भी काम घर बैठे निपटा सकते हैं। आप इस पर अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। पेंशन बैलेंस चेक कर सकते हैं। पीएफ या पेंशन निकाल सकते हैं और पुराने पीएफ का पैसा नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस लेख में हम जानेंगे कि ऑनलाइन पीएफ का बैलेंस चेक कैसे करें? How To Check EPF Balance online In Hindi
ऑनलाइन पीएफ अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?
आप अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार है-
स्टेप 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर UAN पोर्टल खोलकर लॉगिन करें
- ईपीेएफओ के UAN पोर्टल का लिंक है-https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/.
- होमपेज पर आपको दाहिने ओर Member e-Sewa का लॉगिन बॉक्स मिलता है।
- इस पर अपना UAN नंबर और पासवर्ड डाल दीजिए। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Login बॉक्स पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 2: View के अंतर्गत PASSBOOK के लिंक पर क्लिक करें
- अगले स्टेप में जो पेज खुलता है, उसमें ऊपर की पट्टी में View के टैब पर क्लिक कर दीजिए।
- View पर क्लिक होते ही, नीचे कई सेवाओं की लिस्ट खुल जाती है। उनमें सबसे नीचे PASSBOOK का लिंक होता है। इसी पर क्लिक कर दीजिए
स्टेप 3: पासबुक लॉगिन बॉक्स में UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करिए
- पासबुक लॉगिन की प्रक्रिया में आपको UAN नंबर और पासवर्ड के अलावा एक छोटे से गणितीय प्रश्न का उत्तर भी भरना पड़ता है। जैसे कि 59-7=52
- इसके बाद सबसे नीचे मौजूद Login के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 4: अपना पीएफ अकाउंट नंबर (member ID) सेलेक्ट करिए
- Select Member ID के सामने बॉक्स में Please Select Member ID लिखा दिखता है। इस पर क्लिक करते ही आपके पिछले सभी कंपनियों में रहे पीएफ अकाउंटों के नंबर दिखते हैं
- आप, जिस EPF अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर लीजिए। पीएफ अकाउंट सेलेक्ट करते ही नीचे पीएफ रिकॉर्ड चेक करने के तीन ऑप्शन खुल जाते हैं-
- View Passbook [NEW: YEARLY]
- View Claim Status
- View Claim Status
स्टेप 5: View Passbook के बटन पर क्लिक करिए
पासबुक के रिकॉर्ड देखने के लिए आपके सामने तीन विकल्प प्रकट होते हैं-
- View Passbook [ NEW: YEARLY]: इस पर क्लिक करेंगे तो हर साल के हिसाब से अलग-अलग पीएफ रिकॉर्ड दिखने लगेगा, जिस वर्ष का रिकॉर्ड देखना चाहते हैं, उसे चुनकर क्लिक कर देंगे, तो उस वर्ष के हर महीने की जमा और निकासी के डिटेल्स सामने आ जाएंगे।)
- View Claim Status: इस पर क्लिक करेंगे तो उन सभी क्लेम या आवेदनों की लिस्ट दिखेगी, जोकि आपने अब तक किए होंगे। हर क्लेम के मंजूर होने या नामंजूर होने के साथ-साथ उसका कारण भी लिखा दर्ज मिलेगा।
- View Passbook [OLD : FULL]: इस पर क्लिक करेंगे तो हर तारीख के हिसाब से पीएफ अकाउंट के जमा और निकासी के रिकॉर्ड सामने आ जाएंगे।
इस प्रकार आप अपनी पीएफ पासबुक को ऑनलाइन देख सकते हैं। इसमें अपना मौजूदा बैलेंस चेक कर सकते हैं। कब और किस महीने में कितना पैसा जमा हुआ यह जान सकते हैं। इसकी PDF कॉपी, अपने कंप्यूटर पर save कर सकते हैं। आवश्यक हो तो इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक करते समय रखें ध्यान-
- अगर आपने कुछ देर पहले ही UAN पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा किया है तो तुरंत पीएफ पासबुक नहीं देख पाएंगे। UAN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद ही उस पर पासबुक देखने की सुविधा शुरू होती है।
- पीएफ पासबुक में सिर्फ वही entries (प्रविष्टियां) दर्ज दिखती हैं, जिन्हें EPFO के फील्ड ऑफिस द्वारा स्वीकार (reconciled) किया जा चुका होगा।
- जो कंपनियां EPFO से जुड़ी नहीं होतीं और खुद अपना ट्रस्ट बनाकर कर्मचारियों का EPF फंड रखती हैं, उनके रिकॉर्ड UAN पोर्टल या इसकी पासबुक में नहीं मिलेंगे।