अब आप अपने पीएफ और पेंशन संबंधी, ज्यादातर काम ऑनलाइन निपटा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए आवेदन करते हैं तो 3 से 7 दिन में आपके अकाउंट में पैसा भी आ जाता है। इस लेख में हम बतएंगे कि पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले? How to withdraw EPF online. Process and Rules in Hindi.
ऑनलाइन पीएफ का पैसा कैसे निकालें ?
EPFO के UAN Portal पर जाकर आप अपने UAN नंबर और Password की मदद से, ऑनलाइन पीएफ निकालने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-
कंप्यूटर या मोबाइल पर UAN पोर्टल खोलिए और लॉगिन करें
- कंप्यूटर या मोबाइल पर यूएएन पोर्टल खोलिए। इसका लिंक है-https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- जो होमपेज खुलता है, उस पर बाई तरफ, आपको लॉगिन बॉक्स मिलता है। इसमें आपको ये काम करने हैं-
- UAN: पहले बॉक्स में अपना 12 अंकों का UAN नंबर डालें।
- Password: दूसरे बॉक्स में, अपना पासवर्ड डाल दीजिए।
- Captcha: कैप्चा इमेज में देखकर कैप्चा कोड डाल दीजिए।
- Sign In: सबसे नीचे मौजूद Sign In के बटन पर क्लिक कर दीजिए। (नीचे स्क्रीनशॉट में देखें)
Online Services के अंतर्गत Claim (form-13) पर क्लिक करिए
- माउस को Online Services के टैब पर ले जाइए। नीचे कई सेवाओं के लिंक की लिस्ट खुल जाएगी।
- लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर मौजूद ऑप्शन Claim (Form 13,19,10) पर क्लिक कर दीजिए।
अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर Verify पर क्लिक कर दीजिए
- जो पेज खुलता है, उसमें आपके PF अकाउंट में दर्ज पर्सनल डिटेल्स दिखते हैं, जैसे कि-नाम, पिता या पति का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक की ब्रांच का नाम, बैंक का IFSC कोड वगैरह। लेकिन, बैंक अकाउंट नंबर के सामने का बॉक्स खाली रहता है।
- Bank Account No. के सामने वाले बॉक्स में, अपना बैंक अकाउंट नंबर डाल दीजिए। (बैंक अकाउंट नंबर वही डालें, जोकि आपके पीएफ अकाउंट में दर्ज हो। अगर नया अकाउंट डालना है तो पहले उसे बदल दें। इसका तरीका जानने के लिए देखें : पीएफ का बैंक खाता कैसे बदलें ?
- बैंक अकाउंट नंबर वाले बॉक्स के बगल में मौजूद Verify के बटन पर क्लिक कर दीजिए। (नीचे स्क्रीन शॉट में देखें)
Certificate of the undertaking की शर्तों को पढ़कर सहमति दे दीजिए
- अब आपको इस बात की सहमति देनी है कि आपने अपना बैंक अकाउंट नंबर चेक कर लिया है। ध्यान रखें कि EPFO की ओर से इसी बैंक अकाउंट में पीएफ का पैसा भेजा जाएगा।
- आपने पिछले सभी PF Accounts को अपने UAN नंबर में लिंक कर लिया है। साथ ही PF अकाउंट से पैसा निकालने की योग्यताओं और शर्तों को भी समझ चुके हैं।
बैंक डिटेल्स के नीचे ‘Proceed for Online Claim’ के बटन पर क्लिक करें
- Certificate of undertaking पर सहमति देते ही नीचे ‘Proceed for Online Claim’ का नया बटन दिखने लगता है। इसका मतलब है कि आप पीएफ निकालने की प्रक्रिया आगे बढ़ाना चाहते हैं।
- Proceed for Online Claim’ पर क्लिक करके अपने क्लेम की प्रक्रिया आगे बढ़ा दीजिए।
पीएफ निकालने के लिए Claim form 19 सेलेक्ट करें
- सिर्फ पीएफ का पैसा निकालना है तो Only PF Withdrawal (form 19) को सेलेक्ट करें
- अगर पीएफ एडवांस निकालना चाहते हैं तो PF Advance (Form-31) सेलेक्ट करें
- पेंशन निकालना चाहते हैं के लिए Only Pension Withdrawal (form-10C) को सेलेक्ट करें
अपना पता (Address) दर्ज करें और Form 15G और बैंक चेक की स्कैनकॉपी अपलोड करें
जैसे ही आप अपनी पीएफ निकालने का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेते है, नीचे कुछ नए ऑप्शन खुल जाते हैं। उनमें आपको निम्नलिखित काम करने होते हैं-
- Upload Form-15 G: इसके सामने मौजूद Choose File के बटन पर क्लिक करिए और पहले से भरे हुए Form 15 G की स्कैन कॉपी अपलोड कर दीजिए। (फॉर्म 15 G आपको सिर्फ तभी भरना पड़ता है, जबकि 5 साल के पहले पीएफ का पैसा निकालना चाहते हों और पीएफ की रकम 50 हजार रुपए से अधिक हो। ऐसी स्थिति में TDS कट जाता है, जिसे रोकने के लिए फॉर्म 15 G भरकर अपलोड करना पड़ता है) देखें : पीएफ के लिए प्रपत्र 15 जी कैसे भरे?
- Employee Address: सामने मौजूद खाली बॉक्सों में अपना पता और पिनकोड डाल दीजिए।
- Upload Scanned Copy of Cheque/Passbook: इसके सामने मौजूद Choose File के बटन पर क्लिक करके बैंक चेक की स्कैन कॉपी अपलोड कर दीजिए। बैंक चेक न हो तो Passbook की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें।
OTP नंबर डालकर सत्यापित करें और क्लेम फॉर्म को जमा कर दें
- Enter OTP: आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP नंबर आता है। इसे Enter OTP के सामने मौजूद बॉक्स में डाल दीजिए।
- Validate OTP and Submit Claim Form: नीचे मौजूद इस बटन पर क्लिक करके OTP सत्यापित करिए और फॉर्म को जमा (Submit) कर दीजिए।
7 दिन (Working Days) के अंदर, पैसा आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा
ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स पूरे होने के साथ ही पीएफ निकालने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। अगले 7 कार्यदिवसों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसा पहुंच जाएगा। अगर आप पीएफ एडवांस के लिए आवेदन करते हैं तो पैसा 3 दिन के अंदर भी पहुंच जाता है।
ऑनलाइन PF निकालने के लिए आवश्यक शर्तें
पीएफ अकाउंट से ऑनलाइन पैसा या एडवांस निकालने के लिए, कुछ शर्तों का पूरा होना जरूरी है। जैसे कि-
- आपकी नौकरी छूटने के बाद 2 महीने पूरे हो चुके हों। इसके पहले पूरा पीएफ नहीं निकाल सकते। सिर्फ पीएफ एडवांस ले सकते हैं।
- आपने अपना UAN नंबर एक्टिवेट कर लिया हो।
- UAN से आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक होना चाहिए।
- आधार से लिंक आपका मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए।
- पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट नंबर भी लिंक हो।
- पीएफ अकाउंट में Date of Exit दर्ज हो चुकी हो
ध्यान दें: EPFO नेअब कर्मचारियों के पीएफ या पेंशन संबंधी किसी भी काम के लिए UAN नंबर से Aadhaar कार्ड नंबंर लिंक होना अनिवार्य कर दिया है। अगर किसी पीएफ अकाउंट में Aadhaar नंबर दर्ज नहीं है तो उस अकाउंट में कंपनी पीएफ का पैसा भी नहीं जमा कर पाएगी। कर्मचारियों को फ्रॉड से बचाने के लिए सरकार ने यह प्रतिबंध लगाया है।