अब आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह सेवा एकदम निशुल्क (Free) है और सिर्फ उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिनके ईपीएफ अकाउंट में उनका मोबाइल नंबर दर्ज है। इस लेख में, हम जानेंगे कि पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री मिस्ड कॉल मोबाइल नंबर क्या है? इसके बाद हम ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके भी बताएंगे?
What is Toll Free Missed call Number for EPF Balance Check?
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल नंबर क्या है?
पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए Toll Free Missed Call Mobile Number है-011 22 901 406. प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी, इस नंबर का इस्तेमाल करके सेकंडों में अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22 901 406 पर कॉल करिए। (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वह मोबाइल नंबर होता है, जोकि आपके EPF अकाउंट/UAN के साथ दर्ज होता है )
- मोबाइल कॉल लगते ही दो बार बेल (घंटी) जाएगी, उसके बाद आपकी कॉल अपने आप कट जाएगी।
- 1-2 सेकंड में ही आपके मोबाइल पर एक SMS पहुंच जाएगा, जिसमें आपके पीएफ बैलेंस (EPF balance) की जानकारी होगी। पीएफ बैलेंस के साथ में, आपके पीएफ अकाउंट से जुड़े कुछ अन्य विवरण भी होंगे, जैसे कि-
- कर्मचारी का UAN नंबर
- नाम (Name)
- जन्म तिथि (Date of Birth)
- पीएफ अकाउंट का बैलेंस (EPF balance)
- पीएफ अकाउंट में अंतिम बार जमा हुई रकम (Last Contribution)
मिस्ड कॉल से पीएफ बैंलेंस चेक करने के लिए निम्नलिखित शर्तें पूरी होनी चाहिए
- आपका UAN नंबर एक्टिवेट होना चाहिए।
- UAN पोर्टल पर आपका मोबाइल नंबर भी दर्ज होना चाहिए।
- UAN नंबर में आपका आधार कार्ड नंबर अवश्य लिंक होना चाहिए।
मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस की जानकारी कैसे मिल जाती हैं?
जब आप पहली बार अपना UAN नंबर, एक्टिवेट करते हैं तो प्रक्रिया के दौरान आपका मोबाइल नंबर भी मांगा जाता है। UAN एक्टिवेशन की प्रक्रिया पूरी होते ही आपका मोबाइल नंबर आपके UAN नंबर के साथ लिंक हो जाता है। इसी के साथ आपके पीएफ अकाउंट से जुड़ी सभी सूचनाओं तक इस मोबाइल नंबर की पहुंच हो जाती है।
जब कभी भी आप उस नंबर से EPFO को मिस्ड कॉल करते हैं तो उस मोबाइल नंबर से जुड़े पीएफ अकाउंट का बैलेंस आपको बता दिया जाता है। SMS के माध्यम से आपको ये सूचना मिलती है।
इसी तरह ईपीएफ अकाउंट या पेंशन अकाउंट से जुड़ी कोई अन्य काम पूरा करने के लिए भी उसी मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है। OTP सत्यापन होने के बाद ही पीएफ निकालने या ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी होगी।
पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके
हो सकता है किसी समय आपके पीएफ अकाउंट में EPFO की Missed Call Service काम न करे। ऐसे में आप अपने PF खाते का बैलेंस चेक करने के लिए, आप कुछ अन्य तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल की मदद से EPF account balance जानने के 3 अन्य तरीके हैं—
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजकर: आप ईपीएफओ की ओर से जारी फोन नंबर 7738299899 पर SMS करके भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर SMS भेजना होगा। थोड़ी देर में आपके मोबाइल पर EPF balance से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।
- UAN पोर्टल पर लॉगिन करके: आप अपने कंम्प्यूटर या मोबाइल पर, UAN Portal में लॉगिन करके भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप चाहें तो इसकी मदद से ईपीएफ अकाउंट की Passbook भी Download कर सकते हैं। अगर जरूरत हो तो इस पोर्टल की मदद से आप EPF निकालने या पीएफ एडवांस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
- उमंग एप की मदद से भी चेक कर सकते हैं PF Balance: सरकार ने जनता से जुड़ी सेवाओं को मोबाइल पर उपलब्ध कराने के लिए Umang एप जारी किया है। इस पर भी आपको PF अकाउंट से जुड़े सारे काम करने की सुविधाएं मिलती हैं। UAN पोर्टल की तरह, आप इस पर न सिर्फ पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं, बल्कि पीएफ निकालने या KYC चेंज करने का काम भी कर सकते हैं।
पीएफ अकाउंट में हर महीने कितना पैसा जमा होता है?
सभी बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों में कर्मचारियों के EPF अकाउंट खोले जाते हैं। हर महीने की सैलरी से पैसा काटकर के उसमें जमा किया जाता है। कर्मचारी की 12% कटकर पीएफ अकाउंट में जमा हो जाता है। कर्मचारी की सैलरी के बराबर ही उसकी कंपनी या संस्थान की ओर से भी पैसा जमा किया जाता है।
कंपनी की ओर से जमा होने वाले 12% में से 8.33%, कर्मचारी के पेंशन अकाउंट में जमा हो जाता है। बाकी का बचा 3.67% उसके पीएफ अकाउंट में ही जुड़ जाता है।
10 साल की नौकरी पूरी कर लेते हैं तो रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिला करती है
अगर आप 10 साल की नौकरी पूरी कर लेते हैं और इस बीच आपके पेंशन अकाउंट में पैसा जमा होता रहता है, तो आप की पेंशन बन जाती है। 58 साल की उम्र पूरी होने के बाद आपको हर महीने पेंशन मिलने लगती है।
अगर आप रिटायरमेंट से कुछ वर्ष पहले पेंशन शुरू कराना चाहते हैं तो 50 साल की उम्र के बाद भी घटी हुई मात्रा में early pension प्राप्त कर सकते हैं। 58 साल के जितना पहले आप early pension के लिए आवेदन करते हैं, हर वर्ष के लिए 4% की दर से पेंशन कम कर दी जाती है।
उदाहरण के लिए, अगर आपने 52 साल की उम्र में early pension के लिए आवेदन किया तो यह 58 साल से 6 वर्ष पहले होगा। ऐसे में आपको पूरी पेंशन के मुकाबले 24% कम कर के पेंशन बनेगी।
नौकरी की अवधि 10 साल से कम है तो…
अगर आप, 10 साल के पहले नौकरी छोड़ देते हैं, तो आपके सामने PF और पेंशन के संबंध में 3 विकल्प होते हैं-
- आप PF अकाउंट में मौजूद पैसों के साथ-साथ Pension अकाउंट में मौजूद पूरा पैसा भी निकाल सकते हैं।
- आप सिर्फ PF अकाउंट का पैसा निकालकर, Pension अकाउंट का पूरा पैसा अगली नौकरी में जुड़वा सकते हैं। इसके लिए आपको पेंंशन स्कीम सर्टिफिकेट लेना पड़ता है।
- आप चाहें तो पिछले पीएफ अकाउंट का पैसा भी, अगली नौकरी के पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
ये सारे काम आप UAN Portal या Umang APP की मदद से, घर बैठे ऑनलाइन भी निपटा सकते हैं। बशर्ते कि आपका UAN नंबर एक्टिवेट हो और उसमें आपका आधार नंबर भी लिंक हो।
तो दोस्तों ये थी पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल नंबर के बारे में जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए हमारे सोशल मीडिया पेज को जरूर फॉले करें। लिंक नीचे दिए हैं।