जीरो बैलेंस अकाउंट, ऐसा बैंक अकाउंट होता है, जिसमें आप बिना कोई बैलेंस रखे भी बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं और लेन-देन (Transactions) कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी अपने यहां, लोगों को जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने की सुविधा देता है। इस लेख में हम जानेंगे कि SBI में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवाएं? इसके लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स लगते हैं और क्या-क्या योग्यताएं जरूरी हैं?
How to open zero balance account in SBI. Know the process in Hindi.
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें
एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट, दो तरह से खोल सकते हैं—
- ऑनलाइन तरीका: मोबाइल पर YONO APP की मदद से
- ऑफलाइन तरीका: बैंक शाखा में जाकर खाता खुलवाने का फॉर्म भरकर
YONO APP से जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने का तरीका
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में YONO SBI mobile app इंन्स्टॉल कर लीजिए। Google Play Store में सर्च करके आप इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसे Open करिए।
- जो विकल्प दिखते हैं, उनमें New to SBI के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
- अब जो विकल्प दिखते हैं, उनमें से Open Saving Account पर क्लिक करें।
आपके सामने दो तरह के अकाउंट खोलने के विकल्प दिखते हैं—
- Digital Saving Account: इस अकाउंट को चालू कराने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना आवश्यक होता है। लेकिन, इसमें अधिकतम लेन-देन की की सीमा या प्रतिबंध नहीं होता।
- Insta Saving Account: इस अकाउंट में आपका अकाउंट तुंरत चालू हो जाता है, लेकिन इसमें कुछ प्रतिबंध जुडे़ रहते हैं। जैसे कि-किसी एक समय पर 1 लाख रुपए से अधिक बैलेंस नहीं रख सकते। एक साल में कुल मिलाकर 2 लाख रुपए से ज्यादा का लेन-देन नहीं कर सकते। इस अकाउंट को खुलवाने के 1 साल के भीतर इसे अपनी बैंक शाखा (Home Branch) में जाकर Full KYC account में बदलवाना होगा। वरना आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।
इसके बाद, आपको अपने अप्लीकेशन के लिए एक Password सेट करना होगा। पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों में होना चाहिए, और उसमें कम से कम एक कैपिटल अक्षर (ABCD…), कम से कम एक स्माल अक्षर (abcd…), और कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर (@#$%) अवश्य शामिल होना चाहिए।
अब आपको दिए गए Security Questions में से कोई एक Question (प्रश्न) और उसका Answer (उत्तर) तय करना है। बाद में कभी Password भूल जाते हैं तो निर्धारित प्रश्न का उत्तर देकर, दोबारा Password बनाया जा सकता है।
आखिर में, नीचे मौजूद Next के बटन पर क्लिक कर दीजिए। आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा जिसमें लिखा होगा कि अगले 15 दिन के अंदर, इस अप्लीकेशन फॉर्म का इस्तेमाल करके Saving Account खोलने की प्रक्रिया पूरी कर लें। वरना, यह फॉर्म अपने आप डिलीट हो जाएगा।
मैसेज के नीचे मौजूद OK के बटन पर क्लिक कर दीजिए। स्क्रीन पर एक FATCA/CRS declaration दिखेगा, जिसमें आपको घोषित करना है कि आप, सिर्फ भारत में टैक्स चुकाने के लिए जिम्मेदार हैं। किसी अन्य देश या क्षेत्र में नहीं। इस घोषणा के पहले मौजूद खाली बॉक्स में टिक ☑ कर दीजिए।
अब, आपसे अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के लिए कुछ सूचनाएं (Personal Details) मांगी जाएंगी। ये सूचनाएं 5 स्टेप में भरी जानी हैं। पांचों स्टेप में क्या-क्या भरा जाएगा, इसके विवरण नीचे दिए गए हैं—
Account Opening form में भरी जाने वाली सूचनाएं
शुरुआत में, सबसे पहले आपको इस बात के लिए सहमति देनी है कि आपका आधार नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारियां, स्टेट बैंक आफ इंडिया में अकाउंट खोलने के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं। यह भी कि, आधार कार्ड और पैन कार्ड में दर्ज डीटेल्स में अंतर पाए जाने पर बैंक को अकाउंट बंद करने या रोकने का अधिकार होगा।
इसके बाद, अपना Aadhaar Number डालना है। आप अगर अपना Aadhaar Number नहीं शो करना चाहते, तो Virtual Aadhaar ID का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। Virtual ID बनाने के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं— https://resident.uidai.gov.in/vid-generation।
आधार नंबर या Virtual ID डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP नंबर आएगा। नीचे OTP डालकर Submit कर दें।
अब आपको अपने जन्म वाला शहर, देश, नागरिकता (Citizenship) और राष्ट्रीयता (Nationality) डालनी है।फॉर्म में आपका एड्रेस पहले से पड़ा दिखेगा, लेकिन कुछ जानकारियां आपका देनी पड़ेंगी, जैसे कि-राज्य, जिला और कस्बे का नाम। अब Next पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपको अपना PAN नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है। अब आपको आपकी फोटो (आधार में जो लगी थी) पहले से पड़ी हुई दिखेगी। उसे वैरिफाई करके Next पर क्लिक कर दें।
- अब अपना एजुकेशन स्तर और शादीशुदा (Married) हैं कि नहीं, यह बताना है।
- अगले पेज में आपको अपने पिता, माता और पति/ पत्नी (Spouse) का नाम डालना है।
- अगले पेज पर आपको सालाना आमदनी (Annual Income) डालनी है।
- अब आपको बताना है कि आप किस तरह के पेशे (Salary/business वगैरह) में हैं।
- अब आपको अपने अकाउंट के Nominee का नाम, रिश्ता, जन्मतिथि, उम्र, वगैरह डालनी है। खाताधारक की मौत या पूर्ण रूप से विकलांग होने पर Nominee को ही, पैसा निकालने का अधिकार होता है।
- अब आपको SBI की वह branch सेलेक्ट करनी है, जिसमें आगे चलकर केवाईसी दस्तावेज जमा करेंगे।
आखिर में आपके मोबाइल नंबर पर, फिर OTP नंबर भेजा जाएगा। इसे डालकर Submit कर दीजिए।
इसके बाद आपको वह नाम डालना है, जोकि आपके ATM कार्ड पर लिखा हुआ दिखे। ये सारी प्रक्रिया पूरी होने के 15 दिन के अंदर यह आपके पते (Address) पर पहुंच जाएगा।
स्क्रीन पर आपके Saving Account खुलने का मैसेज आ जाता है। इसमें आपका Bank Account Number, CIF नंबर और बैंक ब्रांच का कोड भी दर्ज होगा। आपके फोन पर अस्थायी User ID, एसएमएस के माध्यम से आएगी। उस अस्थायी User ID और पासवर्ड की मदद से आप इंटरनेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उसके बाद Online जमा व निकालने की प्रक्रिया भी शुरू कर सकते हैं।
बैंकमित्र की मदद से भी खोल सकते हैं जीरो बैलेंस अकाउंट
- एसबीआई बैंक अकाउंट के लिए आवश्यक दस्तावेज लेकर बैंक जाइए। जैसे कि- फोटो, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण की फोटोकॉपी व ओरिजिनल कॉपी
- सेंटर पर मौजूद कर्मचारी (Business Correspondents) से जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म मांग लीजिए। और, आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्व भर दीजए।
- फोटो व केवाईसी दस्तावेजों (पहचान व पता प्रमाण) की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर दीजिए। और सेंटर पर जमा कर दीजिए।
- आपके फॉर्म और उसके साथ लग दस्तावेजों को चेक किया जाएगा और सत्यापन (Verification) के बाद आपका जीरो बैलेंस अकाउंट खोल दिया जाएगा।
Note: बैंक ब्रांच में भी जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा होती है, लेकिन सामान्यतया वहां पर ये सुविधा नहीं देते। अक्सर वे बाहर किसी बैंक मित्र (Business Correspondents) के पास ही जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए भेज देते हैं।