बैंक अकाउंट, आपको अपने पैसे सुरक्षित ढंग से रखने की सुविधा देता है। साथ ही इसमें जमा पैसों पर आपको ब्याज (Interest) भी मिलती है। अब सरकारी योजनाओं और स्कॉलरशिप वगैरह का पैसा भी डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ही भेजा जाता है। बैंक अकाउंट की मदद से आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं।
इस लेख में हम जानेंगे कि बैंक अकाउंट कैसे खोलें ? इसके लिए, कौन-कौन से Documents लगते हैं?
बैंक खाता खोलने के लिए जरूरी Documents
बैंक अकाउंट खोलने के लिए मुख्य रूप से 3 दस्तावेजों को जरूरत पड़ती है।
- रंगीन पासपोर्ट फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
बैंक कर्मचारी आपके आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर में दर्ज सूचनाओं का सत्यापन (Verification), आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजकर और फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस की मदद से कर लेते हैं। उसके बाद आपके आधार कार्ड में दर्ज नाम, पता, पिता का नाम, जेंडर वगैरह के सारे डिटेल्स आपके बैंक अकाउंट में दर्ज हो जाते हैं।
बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं? How to Open Bank Account
बैंक ब्रांच में जाकर बैंक अकाउंट खुलवाने का तरीका इस प्रकार है-
- आपको जिस बैंक में खाता खुलवाना है, उसकी नजदीकी ब्रांंच में जाइए। वहां पर ग्राहक डेस्क या हेल्प डेस्क पर मौजूद कर्मचारी से अकाउंट खुलवाने का फॉर्म मांग लीजिए।
- फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भर दीजिए और फोटो व जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपियां लगा दीजिए। सभी फोटोकॉपियों में अपने हस्ताक्षर करके स्वप्रमाणित (self attested) भी कर देना चाहिए। फॉर्म में लगाई गई फोटो पर भी हस्ताक्षर इस तरह से करें कि कुछ हिस्सा फॉर्म पर हो और कुछ हिस्सा फोटो पर भी जाए। लेकिन मुख्य चेहरे पर पेन नहीं चलना चाहिए।
- फॉर्म को बैंक कर्मचारी को दे दीजिए। वे आपके फॉर्म में भरे गए डिटेल्स का आपके डॉक्यूमेंट्स में दर्ज सूचनाओं से मिलान करेंगे। सब कुछ सही होने पर आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
- अगर आपके बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ न्यूनतम राशि जमा करने का नियम होगा, तो आपको वह रकम भी जमा करनी पड़ेगी।
- बाकी की जरूरी प्रक्रियाएं बैंक कर्मचारी पूरी करके आपको रसीद या पावती पत्र (acknowledgement letter) दे देंगे। इसी के साथ आपका अकाउंट खुल जाता है। कुछ दिनों बाद आपके एड्रेस पर पासबुक, एटीएम कार्ड, एटीएम पासवर्ड, चेकबुक वगैरह भेज दी जाती है। कई प्राइवेट बैंक, खाता खोलते समय ही ये सारी चीजें आपको दे देते हैं।
बैंक खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरें
आप जिस भी बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, उसकी नजदीकी ब्रांच में उसका फॉर्म (Account Opening Form) मिल जाता है। फॉर्म में क्या-क्या भरा जाता है, इस बात की जानकारी के लिए नीचे हम SBI के Account Opening form की फोटो नीचे दे रहे हैं। अन्य बैंकों के अकाउंट ओपनिंग फॉर्म में भी लगभग यही सूचनाएं भरनी पड़ती हैं-
ऊपर दिए गए अकाउंट ओपनिंग फॉर्म की ओरिजनल पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं-https://sbi.co.in/documents/
बैंक की वेबसाइट की मदद से अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
- ज्यादातर बैंक अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बैंक अकाउंट खोलने के लिए लिंक रखते हैं। आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो यह आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा मिल जाती है।
- भरे हुए फॉर्म का प्रिंट ले लीजिए और इसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपियां लगाकर नजदीकी बैंक शाखा में जमा कर दीजिए। बाकी की प्रक्रिया ऊपर बताई जा चुकी है।
बैंक के एप की मदद से भी खोल सकते हैं खाता
- सभी बड़े बैंक अपने एप जारी करते हैं। जैसे कि एसबीआई का YONO app। इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा का bob World, पंजाब नेशनल बैंक का PNB ONE वगैरह। इसी तरह प्राइवेट बैंक (ICICI, HDFC, Axis) वगैरह के भी अपने-अपने एप होते हैं।
- जिस बैंक में आप सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, उसका एप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिए। इसके बाद आधार नंबर और एप की मदद से आप डिजिटल आप कुछ ही मिनट में डिजिटल अकाउंट खोल सकते हैं। इसमें आपको बेसिक सेविंग अकाउंट की सुविधाएं तुरंत मिलने लगती हैं।
- अब बैंक वीडियो केवाईसी की मदद से सेविंग अकाउंट भी खोलने की सुविधा देने लगे हैं। इसमें अप्लाई करने पर बैंक का रिप्रेंटेटिव आपके आधार, पैन वगैरह की फोटो कॉपी घर बैठे-बैठे ही प्राप्त कर लेता है। आपके आधार डिटेल्स के आधार पर आपका अकाउंट खुल जाता है।
कौन खोल सकता है बैंक अकाउंट
- 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति बैंक में सेविंग अकाउंट खोल सकता है
- 10 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका बच्चा, अगर अपने हस्ताक्षर (Signature) से अकाउंट का संचालन कर सकता है, तो वह खुद भी अपने नाम बैंक अकाउंट खुलवा सकता है।
- 10 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए भी उसके माता-पिता या अभिभावक (Guardian) की ओर से बैंक अकाउंट खुलवाया जा सकता है। जब तक वह बच्चा वयस्क नहीं हो जाता, तब तक अकाउंट के संचालन का अधिकार अभिभावक के पास रहता है।
- 2 या 3 लोग मिलकर साझा अकाउंट भी खोल सकते हैं। ऐसा करने पर, सभी साझा खाताधारकों को अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट्स अलग-अलग जमा करने पड़ते हैं।
पैन कार्ड या आधार कार्ड नहीं हो तो क्या करें?
अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो फॉर्म 60 भरकर अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसी तरह आधार कार्ड न होने पर पहचान और पता प्रमाण संबंधी अन्य कोई मान्य दस्तावेज लगा सकते हैं। ऐसे डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं।
इनमें से जो फोटोयुक्त डॉक्यूमेंट्स होते हैं, उन्हे पहचान प्रमाण (Identity proof) के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन डॉक्यूमेंट्स में फोटो नहीं लगा रहता, सिर्फ निवास का पता दर्ज होता है, उन्हें पता प्रमाण (Address Proof) के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से जारी की गई ऐसे मान्य दस्तावजों की लिस्ट इस प्रकार है-
- मतदाता फोटो पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राशन/सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्ड युक्त फोटोग्राफ
- बैंक/डाकघर की पासबुक जिसमें आपका फोटो लगा हो
- पासपोर्ट
- बिजली का बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- लैंडलाइन टेलीफोन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- पानी का बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- उपभोक्ता गैस कार्ड/किताब या पाइप्ड गैस बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- बैंक खाता विवरण (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- पेंशनभोगी फोटो कार्ड
- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एनआरईजीएस) जॉब कार्ड
- व्यक्ति का फोटो वाला जाति या अधिवास प्रमाण पत्र
- संसद सदस्य द्वारा हस्ताक्षरित पहचान/पते का प्रमाण पत्र
या विधान सभा के सदस्य या नगर पार्षद या राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी सर्टिफिकेट - फॉर्म 49ए में निर्धारित अनुलग्नक बी के अनुसार नियोक्ता से प्रमाण पत्र
- फोटो वाली किसान पासबुक
- शस्त्र लाइसेंस
- केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना/भूतपूर्व सैनिक
- अंशदायी स्वास्थ्य योजना
- सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- डिपॉजिटरी अकाउंट स्टेटमेंट (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
- संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज
- सरकार से आवास का आवंटन पत्र
- व्यक्ति के नाम वाले पति/पत्नी का पासपोर्ट
- संपत्ति कर भुगतान रसीद (एक वर्ष से अधिक पुरानी नहीं)