बैंक अकाउंट या डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए पैन कार्ड जरूरी है। महंगी प्रॉपर्टी और ज्वैलरी संबंधी सौदों में भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। हमारे कई पाठकों ने पूछा था कि पैन कार्ड खो जाने पर या खराब हो जाने पर दूसरा पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें? कुछ लोगों ने यह भी जानना चाहा था कि NSDL से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? इस लेख में हम जानेंगे कि NSDL की वेबसाइट से Online पैन कार्ड Download कैसे करें?
NSDL से पैनकार्ड कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए NSDL का काम अब इसकी नई वेबसाइट protean-tinpan.com पर होने लगा है। इसके माध्यम से PAN card डाउनलोड करने का तरीका इस प्रकार है-
- स्टेप 1: अपने कंप्यूटर पर NSDL की वेबसाइट खोलिए। इसका लिंक है- https://www.protean-tinpan.com/
- स्टेप 2: जो पेज खुलेगा उसमें बाए साइड में थोड़ा नीचे जाने पर Quick Links का सेक्शन मिलता है। इनमें थोड़ा और नीचे जाने पर PAN–New facilities का बटन दिखता है। उस पर क्लिक कर दीजिए।
- PAN–New facilities के नीचे कई लिंक खुलते हैं। इनमें से Download e-PAN/e-PAN XML (PANs allotted prior to 30 days) पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 3: आपके सामने Download e-PAN Card का पेज खुल जाता है, जिसमें कुछ खाली बॉक्स मौजूद होते हैं। इन खाली बॉक्सों में निम्नलिखित जानकारियां भरनी हैं-
- PAN: इसके नीचे मौजूद खाली बॉक्स में अपना PAN नंबर डाल दीजिए।
- Aadhaar Number: इसके नींच खाली बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना है। सिर्फ व्यक्तिगत श्रेणी के आवेदकों (Individual) को आधार नंबर डालना जरूरी है।
- Date of Birth: इसके नीचे दी गई जगहों पर अपने जन्मतिथि का महीना और वर्ष डालना पड़ता है। संस्थाओं या संगठनों को जन्मतिथि की बजाय अपने गठन या स्थापना की तिथि डालनी है।
- GSTN: अगर आपके पास GST नंबर नहीं है तो खाली छोड़ दीजिए। GST नंबर है तो डाल दीजिए।
- आधार डिटेल्स के लिए सहमति: इसी पेज पर नीचे तीन लाइनों का एक घोषणापत्र मिलता है। इनमें पैन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड के डिटेल्स इस्तेमाल करने की सहमति देनी पड़ती है। इसकी शुरुआत में मौजूद चेक बॉक्स में टिक ☑) करके सहमति दे दीजिए।
- Captcha* इसके सामने आपको कैप्चा इमेज दिखती है। उसमें दिख रहे अक्षरों व अंकों को देखकर नीचे मौजूद कैप्चा बॉक्स में डाल दीजिए।
- Submit: अब सबसे नीचे मौजूद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 4: आपके सामने जो पेज खुलता है, उसमें आपके PAN Card संबंधी डिटेल्स नजर आते हैं। इन्हें चेक कर लीजिए। अगर सभी डिटेल्स ठीक हैं तो प्रक्रिया आगे बढ़ाइए।
- इसी पेज पर थोड़ा नीचे जाएंगे तो OTP मंगाने के लिए Email ID या Mobile Number या फिर दोनों को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है। इसके बाद Generate OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 5: आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक OTP नंबर आएगा। उसे OTP बॉक्स में डाल दीजिए और ‘Validate’ के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 6 Download PDF: स्क्रीन पर आपके पैनकार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी (e-PAN Card) दिखने लगती है और उसके बगल में PDF डाउनलोड करने का बटन भी दिखता है। इस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिए।
- e-PAN card के लिए Password: पीडीएफ फॉर्मेट में, डाउनलोड किए गए e-PAN card को देखने के लिए, आपको एक Password की जरूरत भी पड़ती है। आपकी जन्मतिथि (birthdate) ही वह पासवर्ड होती है।
इस तरह से आप NSDL की वेबसाइट से कुछ ही मिनटों में E-PAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने पैन कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी भी बनवा सकते हैं।
e-PAN Card का फॉर्मेट कैसा होता है?
ePAN Card एक प्रकार का virtual PAN card होता है। यह आपको कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर PDF फाइल के रूप में मिलता है। इसमें आपका पैन नंबर और अन्य संबंधित डिटेल्स होते हैं। इसे ऐसी किसी भी जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें निम्नलिखित जानकारियां दर्ज होती हैं-
- आपका पैन कार्ड नंबर
- आपका नाम (Name)
- पिता का नाम (Father’s Name)
- जन्मतिथि (Date of Birth)
- लिंग (Gender)
- फोटो (Photograph)
- हस्ताक्षर (Signature)
- क्यूआर कोड (QR Code)
ये शर्तें भी ध्यान रखें
NSDL से ही बना होना चाहिए पुराना पैन कार्ड
NSDL की वेबसाइट पर ये e-PAN Card बनाने की सुविधा सिर्फ, उन लोगों के लिए है, जिन्होंने अपना ओरिजनल पैन कार्ड NSDL e-Gov के माध्यम से बना है। अगर आपका पैन कार्ड UTIITSL के माध्यम से बना है तो फिर UTIITSL की वेबसाइट से ही दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं या बनवा सकते हैं। उसका भी लिंक यहां दे रहे हैं –https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard
30 दिन के पहले का बना हो या बदला हो
आपका पहले वाला पैन कार्ड (Original PAN Card) बने कम से कम 30 दिन बीत चुके हों। अगर पैन कार्ड में कोई बदलाव (Change) करवाया हो, तो भी कम से कम 30 दिन बीत चुके हों। अगर 30 दिन के पहले आप ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो फिर दूसरे लिंक से जाकर ई-पैन कार्ड डाउनलोड करना होगा। तब लिंक होगा-https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
इस लिंक पर जाकर 3 बार तक फ्री पैन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है।
8.26 रुपए शुल्क भी लगेगा
अगर आपका पिछला पैन कार्ड बने या अपडेट हुए 30 दिन से अधिक हो गए हैं तो E-PAN कार्ड डाउनलोड करने पर 8.26 रुपए शुल्क भी कटता है। लेकिन, अगर 30 दिन के अंदर बनाते हैं तो फिर कोई शुल्क नहीं लगेगा। 30 दिन के भीतर अधिकतम 3 बार तक फ्री E-PAN कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
क्या e-PAN का इस्तेमाल PAN कार्ड की जगह पर किया जा सकता है?
बिल्कुल, ऑनलाइन तरीके से जारी किए गए और डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किए गए ePAN को किसी भी ऐसे काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां पर पैन कार्ड की जरूरत हो। इनकम टैक्स एक्ट के Section 139A के अंतर्गत, sub- section (8) में इसकी अनुमति दी गई है।
e-PAN कार्ड का ऑफलाइन वैरिफिकेशन कैसे हो सकता है?
e-PAN कार्ड में QR code भी दर्ज होता है, जिसे स्कैन करके उस व्यक्ति के पर्सनल डिटेल्स (नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम वगैरह) के साथ-साथ बायोमेट्रिक डीटेल्स (फोटो, हस्ताक्षर) वगैरह को सत्यापित किया जा सकता है। मोबाइल एप ‘PAN QR Code Reader’ की मदद से यह वैरिफिकेशन हो जाता है। ऑफलाइन सत्यापन के लिए इस तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है।