हाल ही में, Paytm ने भी अपने एप पर UPI LITE की सेवाएं शुरू कर दी हैं। इससे आप बिना PIN डाले, और बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि Paytm UPI LITE क्या है? यह कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे हैं? इसके बाद हम यह भी जानेंगे कि अपने मोबाइल पर Paytm UPI LITE कैसे चालू कर सकते हैं? और, इससे कैसे पेमेंट कर सकते हैं? इनके अलावा Paytm UPI LITE के बारे में कुछ अन्य उपयोगी जानकारियां भी साझा करेंगे।
You would give the following answers in this article
- What is Paytm UPI LITE in Hindi
- What are the benefits of Paytm UPI LITE in Hindi
- How to activate Paytm UPI LITE on your mobile
- How to make payment by Paytm UPI LITE
पेटीएम यूपीआई लाइट क्या है? What is Paytm UPI Lite
Paytm UPI Lite एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है, जिसमें आप बिना UPI PIN के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती। इससे पेमेंट प्रक्रिया ज्यादा तेज और आसानी से पूरी हो जाती है। यहां तक कि आपके बैंक का सर्वर बिजी रहने पर भी Paytm UPI Lite में मोजूद बैलेंस से पेमेंट किया जा सकता है। इसे आप मोबाइल पर मौजूद ऑनलाइन पर्स (Vallet) की तरह समझ सकते हैं, जिसमें मौजूद पैसों को आप जब चाहे और जितना चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं।
1 बार में 200 रुपए और एक दिन में 4000 रुपए तक खर्च की लिमिट: फिलहाल Paytm UPI Lite की मदद से एक बार में 200 रुपए तक का पेमेंट किया जा सकेगा। 2000-2000 करके एक दिन में 2 बार इसमें पैसे लोड किये जा सकेंगे। यानी कि एक दिन में अधिकतम 4000 रुपए तक के कुल पेमेंट आप कर सकते हैं। ग्राहकों के पैसों की सुरक्षा को ध्यान में यह रखकर, फिलहाल यह सीमा निर्धारित की गई है।
बैंक पासबुक में नहीं दर्ज होंगे Paytm UPI Lite से किए गए लेन-देन: इन सौदों को पूरा करने के लिए संबंधित बैंक से सत्यापन की जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए इससे किए गए Transactions (लेन-देन) का रिकॉर्ड भी आपके बैंक अकाउंट में दर्ज नहीं होता। यानी कि Paytm UPI LITE का इस्तेमाल करने से आप हर छोटे-छोटे लेन-देन का हिसाब बैंक पासबुक में दर्ज होने की समस्या से भी बच जाते हैं। हालांकि पेटीएम एप पर आपके सभी लेन-देन का रिकॉर्ड दर्ज रहता है। उसे जरूरत पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
सरकारी BHIM UPI एप पर पहले ही शुरू हो चुकी हैं UPI LITE की सेवाएं: UPI Lite सिस्टम को भारत सरकार के National Payments Corporation of India (NPCI) ने निर्माण किया है। सितंबर 3022 में रिजर्व बैंक ने सरकारी यूपीआई एप BHIM UPI के माध्यम से शुरू किया था। फरवरी 2023 को Paytm Payments Bank ने भी PayTM एप के माध्यम से UPI Lite की सेवाएं शुरू कर दीं। इस प्रकार यह UPI Lite की सेवाएं शुरू करने वाला पहला पेमेंट बैंक बन गया है।
9 बैंकों के अकाउंट को UPI LITE से जोड़ने की अनुमति: फिलहाल, देश के 9 बड़े बैंक Paytm UPI LITE का सपोर्ट कर रहे हैं। अगर आपका इनमें से किसी बैंक में है तो आप उस अकाउंट की मदद से अपने मोबाइल पर Paytm UPI LITE चालू कर सकते हैं और पैमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इन बैंकों के नाम हैं-
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)
- केनरा बैंक (Canara Bank)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन बैंक
- HDFC बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
अपने मोबाइल पर PayTM UPI Lite को चालू कैसे करें
- Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल पर PatTM UPI App खोलिए। अगर पहले से PayTM एप इंस्टॉल है तो उसे Update कर लीजिए।
- Step 2: होमपेज पर ही बीच के हिस्से में UPI Lite का ऑप्शन दिखता है, उस पर क्लिक कर दीजिए
- Step 2: अब आपको PayTM UPI Lite में पैसा डालने के लिए कोई बैंक अकाउंट जोड़ने का विकल्प दिखेगा। आप सामने दिख रहे बैंकों के नाम लिस्ट में से किसी एक बैंक को सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर स्क्रीन पर दिख रहे नामों में आपके बैंक का नाम नहीं दिख रहा है तो Add a new bank Account पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट को जोड़ सकते हैं। यहां दो बातें जानना जरूरी है-
- लेकिन, आप सिर्फ उसी बैेंक के अकाउंट को जोड़ सकते हैं, जो बैंक पेटीएम के यूपीआई लाइट एप को सपोर्ट करते हैं। इनकी लिस्ट हम ऊपर दे चुके हैं।
- एक बार में सिर्फ एक बैंक अकाउंट को ही आप PayTM UPI Lite से जोड़ सकते हैं।
- Step 3: अब आपको नीचे मौजूद Proceed to setup UPI Lite के बटन पर क्लिक कर देना है।
- Step 4: अब आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को वैरीफाई करने के लिए SMS भेजने का विकल्प मिलेगा। नीचे दिख रहे बटन Proceed to send SMS पर क्लिक करना हैं।
- Step 4: एसएमएस से वैरिफिकेशन पूरा होने के बाद होने के बाद UPI Lite WALLET में पैसे डालने का ऑप्शन Add Money to UPI Lite मिलता है। इस पर क्लिक करके आप एक बार में 2000 रुपए तक पैसे डाल सकते हैं। किसी एक दिन में 2000-2000 करके दो बार में अधिकतम 4000 रुपए तक भी डाले जा सकतते हैं।
इसी के साथ आपके आपका UPI Lite WALLET इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाता है। आप बिना UPI Pin डाले, इसकी मदद से 1 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का पेमेंट कर सकते हैं। इससे दिन में कितनी भी बार इससे पेमेंट किया जा सकता है।