छोटे कारोबारियों को बिजनेस शुरू करने या बिजनेस के विस्तार करने के लिए, सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की है। इस योजना की मदद से आप 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। सबसे छोटा लोन शिशु लोन होता है, जिसमें 50 हजार रुपए तक मिल सकते है। उससे बड़ा किशोर लोन होता है, जिसमें 50 हजार से 5 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है। उससे बड़ा तरुण लोन होता है, जिसमें आपको 5 लाख से 10 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है।
इस लेख में हम जानेंगे कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत शिशु लोन के लिए फॉर्म कैसे भरें? इसके अप्लीकेशन फॉर्म के साथ में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स लगते हैं।
दो तरह के होते हैं मुद्रा योजना के लोन फॉर्म
Shishu Loan का फॉर्म वैसे तो पूरा एक ही रहता है, लेकिन हमने सुविधा के लिए इसे पांच हिस्सों में, बांट लिया है। हर हिस्से में क्या-क्या भरना है, एक-एक करके जानेंगे। इस Process को ज्यादा आसान बनाने के लिए हमने, हर हिस्से के अलग-अलग Screen Shot भी दिए हैं।
फॉर्म के ऊपरी हिस्से में भरी जाने वाली सूचनाएं
Application No. And Date
फॉर्म में सबसे ऊपर जहां, Application No. लिखा है, उसे आपको नहीं भरना। इसे बैंक कर्मचारी खुद भरेंगे। इसके बगल में Date का कॉलम है, जिसमें आपको Application देने की तारीख भरनी है।
Photo
फॉर्म के दाहिने साइड में ऊपर जहां पर Photo की जगह बनी है, वहां अपनी फोटो लगा दें।
Name Of Bank And Branch Where Loan Is Required
फॉर्म की Table शुरू होने के पहले सबसे ऊपर उस बैंक और शाखा का नाम लिखना है जहां से Loan लेना है। यहीं दूसरी लाइन में आपको Loan की मात्रा भरनी है, जितना कि आप Shishu loan के रूप में प्राप्त करना चाहते हैं।
आवेदक और बिजनेस के बारे में जानकारियां-
Name Of Applicant (s) | Fathers/Husband’s name
- यहां पर आपको (आवेदक को) अपना नाम लिखना है। अगर दो लोग मिलकर साझे में Loan ले रहे हैं तो दोनों का नाम अलग-अलग अलग क्रम संख्या 1 व क्रम संख्या 2 में लिखें।
- इसी लाइन में आगे जहां Fathers/Husband’s name लिखा है, वहां पर आपको अपने पिता या पति का नाम भरना है।
Constitution
इस खाने में आपको, अपने Business या प्रस्तावित काम का स्वरूप दर्ज करना है।
- अगर आप खुद व्यक्तिगत रूप से काम शुरू करना चाह रहे हैं तो Individual पर टिक करें।
- दो लोग मिलकर काम कर रहे हैं तो Joint पर टिक करें।
- पहले से कारोबार है और उसके आप अकेले मालिक हैं तो Proprietor पर टिक करें।
- व्यापार पहले से साझे में चल रहा है तो Partnership पर टिक करें।
- मालिकाना हक का कोई अन्य स्वरूप है तो Other पर टिक कर दें।
Residential Adress
- इस खाने में आपको अपने निवास स्थान का पूरा पता भरना है।
- किराए के मकान में रह रहे हैं तो Rental पर टिक कर दें।
- अपने खुद के मकान में रह रहे है। तो owned पर टिक करें।
Business Address
- इस खाने में आपको, आपका Business जहां पर स्थित है, वहां का पूरा पता भरना है।
- बिजनेस अगर किराए की जगह पर कर रहे हैं तो Rental पर टिक कर दें।
- बिजनेस अगर खुद के स्वामित्व वाली जगह पर कर रहे हैं तो owned पर टिक करें।
Date Of Birth | Age | Gender
यहां पहले खाने में आपको अपनी जन्म तिथि भरनी है। बगल के दूसरे खाने में अपनी उम्र भरनी है। तीसरे खाने में आवेदक के लिंग (पुरुष या महिला) का उल्लेख करना है।
Educational Qualification
इस खाने में आपको अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी देनी है। अगर आप अनपढ़ हैं तो Illiterate पर क्लिक करना है। हाईस्कूल तक पढ़े हैं या उसके पहले पढाई बंद कर दी है तो तो Upto 10th पर क्लिक करें। इंटरमीडिएट तक पढें हैं तो 12th पर क्लिक करें। स्नातक किया है तो Graduate, कोई व्यावसायिक डिग्री ले रखी है तो Professional या अन्य किसी क्षेत्र में डिग्री हासिल की है तो Others पर टिक करना है।
KYC Documents/ जमा होने वाले दस्तावेजों के नाम व नंबर
इस हिस्से मेें आपको अपनी पहचान और अपने बिजनेस की मौजूदगी के संबंध में प्रमाण पत्रों के बारे में जानकारी देनी है।
KYC Documents के तहत-
- पहचान प्रमाणपत्र (ID Proof) के रूप में जो Document लगा रहे हैं, उस पर टिक कर दीजिए और उसका नंबर देखकर नीचे बने खाने में भर दीजिए।
- निवास स्थान के प्रमाणपत्र (Address Proof) के रूप में जो Document लगा रहे हैं, उस पर टिक कर दीजिए और उसका नंबर देखकर नीचे बने खाने में भर दीजिए।
- नीचे की लाइन में टेलीफोन नंबर (अगर हो तो), Mobile Number और अपना Email Adress (अगर हो तो) भर दीजिए।
Line Of Business Activity में आपको यह जानकारी भरनी है कि किस प्रकार के Business के लिए आप लोन लेना चाह रहे हैं।
- अगर पहले से किसी Business में हैं तो उसका नाम Existing के खाने में दर्ज करें। बगल में Period के खाने में यह भरना है कि Business कितने समय से कर रहे हैं।
- पहले से कोई business नहीं है और नया शुरू करना हे तो Proposed के सामने वाले खाने में उस business का नाम भरें।
Annual Sales के खाने में आपको सालाना बिक्री का ब्योरा भरना है (कितने लाख रुपए) । इसके भी दो हिस्से हैं-
- Existing में आपको अपने मौजूदा बिजनेस के, सालाना बिक्री की जानकारी भरनी है।
- Proposed में आपको प्रस्तावित बिजनेस की संभावित सालाना बिक्री की जानकारी भरनी है।
Social Category के खाने में आपको अपने जाति वर्ग (Caste-Class) का उल्लेख करना है। सामाजिक तौर पर पिछड़ी जातियों को कर्ज में प्राथमिकता दी जाती है।
- सामान्य वर्ग में आते हैं तो General कैटेगरी में टिक करें।
- आरक्षित पिछडे वर्ग में आते हैं तो OBC पर टिक करें।
- अनुसूचित वर्ग में आते हैं तो SC पर टिक करें।
- अनुसूचित जनजाति वर्ग में आते हैं तो ST पर टिक करें।
- अल्पसंख्यक वर्ग में आते हैं तो Minority Community पर टिक करें।
- अल्पसंख्यक वर्ग में भी जिस समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी) से हैं, उसके संबंधित खाने में टिक करें। इनके अलावा किसी समुदाय में हैं तो Otheres पर टिक करें।
Loan Detail/ कर्ज का विवरण
इस हिस्से के पहले खाने में आपको अपना Loan किस रूप में कितना-कितना चाहिए, इसकी जानकारी देनी है। पहले खाने में Loan का जो हिस्सा आप कैश क्रेडिट या ओवरड्राफ्ट के रूप में रखना चाहते हैं, उसकी मात्रा भरनी है। बगल के दूसरे खाने में Term Loan की मात्रा भरनी है। आप इनमें से कोई एक या फिर दोनों तरह का लोन ले सकते हैं।
Cash Credit/Overdraft और Term Loan क्या हैं?
- यहां Term Loan तो आपका सामान्य लोन ही होता है। चूंकि इसे आप, पहले से तय एक अवधि (Term) के लिए प्राप्त करते हैं, इसलिए इसे Term Loan कहा जाता है। इसमें पूरे लोन की एक किस्त तय हो जाती है।
- Cash Credit या Overdraft की सुविधा थोड़े समय के कर्ज के तौर पर दी जाती है। इसे एक साल के अंदर चुका देना होता है।
- ये लोन आपको ऐसी जगह पर खर्च करने के लिए दिया जाता है जिसमें पैसा एक साल के अंदर लौट आए। जैसे आपने इस पैसे से थोक में कपड़े खरीदे और साल भर में कपड़े बेचकर पैसा चुका दिया ।
- बिजनेस को चलाने के लिए लगने वाले इस पैसे को working capital कहते हैं।
- अगर आपका कुल लोन एक लाख तक है कि ओवरड्राफ्ट वाला लोन Mudra Card के रूप में मिल जाता है। मुद्रा कार्ड के कई फायदे हैं।
Bank Account Detail/ बैंक खाते का ब्योरा
इसके नीचे के खाने में, आपको अपने उस Bank Account के बारे में जानकारी देनी है जो पहले से ही उस बैंक में मौजूद है (अगर है तो)।
- बचत खाता या अन्य किसी प्रकार का जमा खाता है तो Deposit पर टिक करना है। पहले से ही कोई Loan संबंधी खाताचल रहा है तो Loan Account पर टिक करना है।
- बगल के खाने में Bank का नाम और शाखा (Branch) का नाम भर दीजिए।
- नीचे के खाने में उस Bank Account का नंबर भरना है।
- Loan Account है तो लोन की मात्रा भी इसके नीचे के खाने में लिखनी है।
Declaration/घोषणापत्र
फॉर्म पूरा हो जाने के बाद तुरंत नीचे एक घोषणापत्र दिया रहता है, इसे पढकर देख लीजिए कि आपके Apply में कहीं किसी शर्त का उल्लंघन तो नहीं हो रहा। सब कुछ ठीक है तो नीचे दाहिने तरफ बनी जगह पर अपने हस्ताक्षर कर दीजिए। यहीं बगल में बाईं तरफ स्थान और तारीख दर्ज करना मत भूलिएगा।
Acknowlegement/फॉर्म की पावती सूचना
इसे आपको नहींं भरना है। बैंककर्मी की खुद भरेंगे। इसमें एक जैसे दो हिस्से हैं। ऊपर वाला हिस्सा तो फॉर्म के साथ ही लगा रहेगा। नीचे वाला हिस्सा आपको (आवेदक को) काटकर देे दिया जाएगा। यही आपकी फॉर्म जमा करने की रसीद है। इसे संभालकर रखें। आगे, Apply का स्टेटस जानने में काम आएगा।
मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक शर्तें
Mudra Loan किसी भी भारतीय नागरिक नागरिक को मिल सकता है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते भी हैं—
- Mudra Loan के लिए Apply करते समय आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- आप पहले से किसी भी अन्य बैंक में Defaulter नहीं होने चाहिए। हालांकि, इस संबंध में No Dues का सर्टिफिकेट नहीं देना पड़ता और बैंक Credit Bureau Report के माध्यम से आपका रिकॉर्ड जान लेता है।
- Shishu Loan के लिए तो कोई भी Apply कर सकता है, लेकिन, Kishore Loan और Tarun Loan के लिए आपके पास पहले से कोई उद्यम या कारोबार का होना जरूरी है।
- Mudra Loan के रूप में मिली रकम का उपयोग सिर्फ बिजनेस कामों में ही प्रयोग किया जाना चाहिए
- लोन देने वाले बैंक या वित्तीय संस्थान की कुछ निजी शर्तें भी हो सकती हैं। Apply के पहले उनके बारे में भी जानकारी कर लें।
आवेदन फॉर्म के साथ जमा होने वाले दस्तावेज
Pradhan Mantri Mudra Yojana से लोन लेने के लिए आपको Apply फॉर्म के साथ कुछ दस्तावेज भी जमा करने पड़ते हैं। इनकी सूची हम नीचे दे रहे हैं-
- पहचान प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेज: वोटर ID , ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट में से किसी एक की फोटो कॉपी
- पते के प्रमाण संबंधी दस्तावेज: टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद (दो महीने से ज्यादा पुरानी न हो) , वोटर ID कार्ड, आधार कार्ड ,पासपोर्ट में से किसी एक की फोटोकॉपी।
- जाति प्रमाण पत्र: यदि आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/Minority) में आते हैं तो
- व्यवसाय का प्रमाण : अगर पहले से कोई है तो (बिजनेस का लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट/ या अन्य दस्तावेज जो आपके उस कारोबार के नाम, स्वामित्व और पते को प्रमाणित करते होें)
- पासपोर्ट साइज की 2 फोटो: Apply करने वाले की हाल ही में खिंचाई गई फोटो ( 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए)। अगर साझे में बिजनेस है तो सभी Partners या Directors की दो-दो फोटो।
- कोटेशन: मशीनरी या अन्य जो सामान आप खरीदना चाहते हैं, उसका कोटेशन। कोटेशन एक प्रकार की स्लिप होती है, जिसमें किसी सामान या उपकरणों के दाम या भाव लिखकर बता दिए जाते हैं।
- सामान और सप्लायर के नाम: मशीनरी या उन सामानों की डिटेल, जोकि खरीदे जाने हैं। जहां से खरीदे जाने हैं उसके सप्लायर का नाम भी दर्शाना होगा।