दोस्तों क्रिकेट का महाकुंभ यानि वनडे वर्ल्डकप आ चुका है । जिसमें खिलाडियों और टीमों पर प्राइज मनी के रूप में पैसों एवं उपहारों की बरसात होने वाली है। लेकिन दुनिया में क्रिकेट के अलावा और बहुत सारे स्पोर्ट्स टूर्नामेंट हैं जिनमें खिलाड़ियों पर लाखों करोडों की बारिश होती है। आइए जानते हैं वो टूर्नामेंट कौन कौन से हैं और उनमें कितनी प्राइज मनी मिलती है।
फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनी
फुटबॉल विश्व के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है। फीफा वर्ल्डकप में भी खिलाडियों पर खूब पैसे लुटाए जाते हैं। यह टूर्नामेंट हर चार वर्षों के बाद आयोजित होता है । पिछला फीफा वर्ल्डकप 2022 कतर में आयोजित हुआ। जिसमें कुल लगभग ₹3,659 करोड़ की प्राइज मनी दी गई। टूर्नामेंट के विजेता अर्जेंटीना को लगभग ₹349 करोड़ (तीन अरब उन्चास करोड़ रुपए) एवं उपविजेता फ्रांस को लगभग ₹316 करोड़ की पुरस्कार मनी मिली है। इसके अलावा सेमीफाइनलिस्ट, क्वार्टर फाइनलिस्ट एवं लीग मैचों की विजेता टीम को भी अच्छी खासी रकम प्राइज मनी के रूप में मिली है । इसका अगला संस्करण 2026 में कनाडा, मैक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा ।
फेडएक्स कप में कितना पैसा मिलता है
गोल्फ स्पोर्ट्स की दुनिया का एक ऐसा खेल है जिसे खेलने वाले तो कम है लेकिन इसका जलवा बहुत है। गोल्फ के टूर्नामेंट्स में भी प्राइज मनी की खूब बरसात होती है। फेडएक्स कप भी गोल्फ का एक टूर्नामेंट है जिसमें खिलाड़ियों को खूब पैसे मिलते हैं। इसके 2023 में संपन्न हुए संस्करण में कुल लगभग ₹6,238 करोड़ की धनराशि प्राइज मनी के रूप में दी गई। जिसमें पहले स्थान पर रहे नॉर्वे के विक्टर होवलैंड को लगभग ₹149 करोड़ (एक अरब उन्चास करोड़ रुपए ) मिले। दूसरे स्थान पर रहे अमेरिकन गोल्फर Xander Schauffele को लगभग ₹54 करोड़ की प्राइज मनी मिली । इसके अलावा अन्य खिलाडियों को भी अच्छी धनराशि पुरस्कार के रूप में मिली ।
फॉर्मूला वन में पैसे की बरसात
फॉर्मूला वन कार रेसिंग का टूर्नामेंट है । इसमें सिर्फ कारों की स्पीड ही ज्यादा नहीं होती बल्कि प्राइज मनी भी अरबों में होती है। इसमें विजेता और उपविजेता के साथ सभी पार्टिसिपेंट्स को खूब पैसे मिलते हैंं । 2023 सीजन में इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी लगभग ₹18,299 करोड़ है। इसमें टीमों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर प्राइज मनी का शेयर दिया जाता है। सबसे टॉप पर रहने वाली टीम को प्राइज मनी का 14% मिलता है। अंतिम स्थान पर रहने वाली टीम 6% पाती है। इसकी मौजूदा चैम्पियन टीम RED BULL RACING HONDA RBPT तथा उसके ड्राइवर Max Verstappen हैं ।
विम्बलडन कप की जबर्दस्त प्राइज मनी
टेनिस भी विश्व में सबसे ज्यादा पसन्द किये जाने वाले खेलों में से एक है।विम्बलडन कप टेनिस का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। इसका आयोजन हर वर्ष लन्दन के ऑल इंग्लैण्ड क्लब में जून-जुलाई में होता है। इसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए सिंगल्स, डबल्स, और मिक्स डबल्स मैचोंं का आयोजन किया जाता है। विम्बलडन 2023 में कुल लगभग ₹326 करोड़ की धनराशि प्राइज मनी के रूप में दी गई। मेन्स सिंगल्स में विजेता कार्लोस अल्काराज को लगभग ₹24 करोड़ तथा उपविजेता नोवाक जोकोविच को लगभग ₹12 करोड़ मिले। विमेन्स सिंगल्स में विजेता मार्केटा वोन्द्रूसोवा को लगभग ₹24 करोड़ तथा उपविजेता ओन्स जैबियर को लगभग ₹12 करोड़ मिले। इसके अलावा डबल्स की विजेता टीम को लगभग ₹7 करोड़ तथा उपविजेता को ₹3 करोड़ की प्राइज मनी मिली।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी
क्रिकेट विश्वकप का आयोजन हर 4 वर्षों के अंतराल पर होता है । क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले वनडे वर्ल्डकप में भी खिलाड़ियों पर खूब धनवर्षा होती है । इसका पिछला संस्करण 2019 में इंग्लैण्ड में आयोजित हुआ था। जिसमें विजेता इंग्लैण्ड को लगभग ₹33 करोड़ और उपविजेता न्यूजीलैण्ड को लगभग ₹17 करोड़ मिले। कुल लगभग ₹83 करोड़ की प्राइज मनी का वितरण हुआ । ये वर्ल्ड कप विनर की लिस्ट में सबसे ज्यादा प्राइज मनी पाने वाला विजेता रहा।
इस साल इसका आयोजन भारत में हो रहा है। हाल ही में इसकी आयोजक संस्था आईसीसी ने इस वर्ष की प्राइज मनी की घोषणा की है । इस साल भी कुल लगभग ₹83 करोड़ की धनराशि इनाम के रूप में दी जाएगी। जिसमें विजेता को लगभग ₹33.27 करोड़ उपविजेता को लगभग ₹16.63 करोड़ मिलेगा। इसके अलावा सेमीफाइनलिस्ट एवं ग्रुप स्टेज की विजेता टीम को भी अच्छी खासी रकम प्राइज मनी के रूप में मिलेगी। इसके अलावा किसी मैच में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच का इनाम भी मिलता है।
इसे भी पढ़ें – धोनी से भी ज्यादा अमीर क्रिकेट खिलाड़ी कौन है