दोस्तों क्रिकेट वर्ल्डकप की चमचमाती ट्रॉफी सबका मन मोह लेती है। हर क्रिकेटर का ये सपना होता है कि वह अपने करियर में एक बार इस ट्रॉफी को जीतकर अपने हाथों में उसे उठाए। हर क्रिकेट फैन चाहता है कि उसका देश विश्वकप जीतकर ट्राफी अपने नाम करे। आइए जानते हैं कि इस ट्रॉफी की कीमत कितनी होती है और ये किससे बनी होती है।
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी क्या सोने की बनी होती है ?
दोस्तों विश्वकप की ट्रॉफी पूरी तरह सोने की नहीं बनी होती है। बल्कि इसको बनाने में चाँदी का भी उपयोग किया गया है। इसको बड़ी बारीकी से सोने और चाँदी की परत चढ़ाकर तैयार किया जाता है जिससे ये चमकदार और ड्यूरेबल बनी रहे। ट्रॉफी का कुल वजन 11 किलोग्राम होता है।
ट्रॉफी कहां रखी होती है, 2011 की ट्रॉफी कहां है
वर्ल्डकप की ओरिजिनल ट्राफी आईसीसी के दुबई हेडक्वार्टर में रखी होती है। जब किसी देश में वर्ल्डकप होता है तो ट्रॉफी वहां जाती है। विश्वकप जीतने वाली टीम को ट्रॉफी की एक प्रतिकृति (Replica) दे दी जाती है। जिसे वो स्थायी तौर पर अपने पास रख लेती है। और वर्ल्डकप समाप्त होने पर ओरिजनल ट्रॉफी फिर वापस ICC दफ्तर आ जाती है। ट्रॉफी के नीचे विजेता देशों के नाम लिख दिए जाते हैं।
वर्ल्ड कप ट्रॉफी को किसने बनाया – डिजाइन और कीमत
वर्ल्डकप की वर्तमान ट्रॉफी को 1999 में बनाई गई थी। ट्रॉफी को गैरार्ड एंड कंपनी ( क्राउन ज्वैलर्स ) के कारीगरों की एक टीम द्वारा लंदन में डिजाइन किया गया था। पूरी प्रक्रिया दो महीने की अवधि में पूरी की गई।
यह पहली ट्रॉफी है जिसे आईसीसी ने स्वयं बनवाया है। इससे पहले अलग-अलग स्पॉन्सर ही ट्रॉफी डिजाइन करके दिया करते थे। इसे बनाने में लगभग 30,000 अमेरिकन डॉलर यानी कि लगभग ₹25 लाख खर्च हुए हैं।
ट्रॉफी की डिजाइन क्या प्रदर्शित करती है।
अगर वर्ल्डकप की ट्राफी को ध्यान से देखा जाए तो, ट्रॉफी के ऊपरी हिस्से में सुनहरा गोल्डन ग्लोब है जो तीन स्तम्भो पर रखा हुआ है। स्तम्भ स्टम्प और बेल्स की शेप में बनाए गए हैं। जो क्रिकेट के तीन मूलभूत चीजों बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग को दर्शाते हैं। ग्लोब क्रिकेट की बॉल को दर्शाता है और बॉल की झुकी हुई सीम पृथ्वी का अपने अक्ष पर झुकाव को प्रदर्शित करती है।
ICC क्रिकेट वर्ल्डकप ट्रॉफी” 1999 से अबतक
ICC की वर्तमान “चल वैजयंती” (rolling) ट्रॉफी 1999 में बनाई गई। उसके बाद हर बार यही ट्रॉफी दी जाने लगी। 1999 से पहले जीतने वाली टीम को दी जाने वाली वर्ल्डकप ट्रॉफी स्पॉन्सर ही बनाते और वितरित किया करते थे। जीतने वाली टीम को इस ट्रॉफी की प्रतिकृति के साथ-साथ करोड़ों रुपए प्राइज मनी के तौर पर भी मिलते हैं।
1996 WILLS CUP-
भारत,पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया इस विश्वकप का स्पॉन्सर ITC था । ITC के ही ब्राण्ड wills के नाम पर ही इसे wills cup कहा गया ।
1992 BENSON & HEDGES WORLD CUP
1992 का विश्वकप BENSON & HEDGES ने स्पॉन्सर किया था । ये वर्ल्डकप न्यूजीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त मेजबानी में खेला गया ।
1987 RELIANCE CUP
1987 का वर्ल्डकप पहली बार इँग्लैण्ड से बाहर इंडिया और पाकिस्तान की मेजबानी में हुआ । इसका स्पॉन्सर रिलायंस था इसलिए इसको रिलायंस कप के नाम से प्रचारित किया गया।
1975,1979,1983- PRUDENTIAL CUP
वर्ल्डकप के शुरुआती तीन संस्करण इंग्लैंड में खेले गए । इन्हें PRUDENTIAL CUP कहा गया क्योंकि ये Prudential Assurance Company के द्वारा स्पॉन्सर किए गए थे।
यह भी जानें- क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच को कितनी राशि मिलती है
वर्ल्ड कप ट्रॉफी किसे-किसे मिली
दोस्तों क्रिकेट वर्ल्डकप के अबतक 12 संस्करण आयोजित हो चुके हैं जिसको 6 अलग-अलग देशों ने जीता है । 13 वां एडिशन अभी भारत में खेला जा रहा हेै। ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक 5 बार वर्ल्डकप अपने नाम कर चुका है। आइए जानते हैं कौन सा देश कब विश्वकप जीता ।
2019- इंग्लैण्ड
2015- ऑस्ट्रेलिया
2011- भारत
2007- ऑस्ट्रेलिया
2003- ऑस्ट्रेलिया
1999- ऑस्ट्रेलिया
1996- श्रीलंका
1992- पाकिस्तान
1987- ऑस्ट्रेलिया
1983- भारत
1979- वेस्टइंडीज
1975- वेस्टइंडीज
विस्तार से जानने के लिए पढ़ें हमारा दूसरा आर्टिकल –सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप किसने जीता – World cup Winners List
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -(FAQs)
Q. सबसे ज्यादा बार क्रिकेट वर्ल्डकप कौन सी टीम जीती है?
Ans. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्डकप जीता है।
Q. क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी कहां रखी रहती है ।
Ans. क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्राफी टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद आईसीसी हेडक्वार्टर दुबई में रखी रहती है।
Q. क्रिकेट वर्ल्डकप ट्रॉफी की कीमत कितनी है
Ans. क्रिकेट वर्ल्डकप ट्रॉफी की कीमत 30 हजार अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 25 लाख रुपए है।
Q. वर्ल्डकप ट्रॉफी किससे बनी होती है
Ans. क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी सोने और चाँदी से बनी होती है।
Q. इस बार क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने वाले को कितनी राशि मिलेगी
Ans. इस बार वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को लगभग 33.24 करोड़ रुपए मिलेंगे।