बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए उनके माता-पिता की मदद के लिए, सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है। इसमें अकाउंट खुलवाकर आप अपनी बेटी के नाम थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा कर सकते हैं। आपकी जमा के हिसाब से 21 साल बाद आपको 1.34 लाख से लेकर 67.43 लाख रुपए तक इकट्ठा वापस मिल सकते हैं।
हमारे कई पाठकों ने पूछा था कि सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ऑनलाइन कैसे खुलवा सकते हैं? इसके लिए आवश्यक योग्यताएं क्या हैं और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स लगते हैं? इस लेख में हम आपके इन प्रश्नों का उत्तर देंगे। इसके बाद हम इस योजना से संंबधित प्रमुख नियमों और शर्तों के बारे में भी जानकारी देंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता ऑनलाइन कैसे खोलें?
सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ऑनलाइन खोलने का तरीका इस प्रकार है-
- स्टेप 1: अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म (Account Opening Form) डाउनलोड कर लीजिए।
- स्टेप 2: अकाउंट ओपनिंग फॉर्म का प्रिंट निकालकर, उसमें मांगी गई जानकारियों को भर दीजिए और फोटो की जगह पर फोटो भी लगा दीजिए।
- स्टेप 3: भरा हुआ फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स लेकर नजदीकी बैंक की ब्रांच या पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाए। सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी भी साथ लेकर जाएं। इनके नाम हैं-
- लड़की का जन्मप्रमाणपत्र: (Birth certificate of Girl child): बच्ची, जिसके नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोला जाना है, उसके जन्म प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी निकलवी लीजिए।
- अभिभावक का पहचानपत्र: (Identity proof of Guardian) बच्ची के अभिभावक के पहचान प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी आवेदनपत्र के साथ अटैच करनी है। इसके लिए पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई एक लगा सकते हैं।
- अभिभावक के पते का प्रमाणपत्र (Address Proof of Guardian): बच्ची के अभिभावक के निवास पते को प्रमाणित करने वाला कोई एक दस्तावेज जैसे कि पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली का बिल वगैरह में किसी एक की फोटो कॉपी लगा सकते हैं।
- अभिभावक की ओर से शपथपत्र (Affidavit of guardian) : अगर दूसरी बच्ची के साथ जुड़वा या तीन लड़कियां एक साथ पैदा हुई हैं तो तीसरी या चौथी लड़की का अकाउंट खुलवाने पर अभिभावक को एक शपथपत्र (Affidavit) भरकर देना पड़ता है।
- स्टेप 4: बैंक कर्मचारी, आपके फॉर्म को चेक करेंगे और आपकी ओर से जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपियों का ओरिजनल कॉपियों के साथ मिलान करेंगे। सब कुछ सही होने पर आपका खाता खोल दिया जााएगा।
- स्टेप 5 : कम से कम 250 रुपए जमा करके अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूरी कर सकतो है। आप चाहें तो इससे ज्यादा भी जमा कर सकते हैं। अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
पूरी तरह ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा अभी मौजूद नहीं
जीहां! सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ऑनलाइन खुलवाने की सुविधा पूरी तरह से किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध नहीं है। आप इनकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप की मदद से सुकन्या समृद्धि योजना खाते में पैसा जमा तो कर सकते हैं, लेकिन अकाउंट ऑनलाइन नहीं खोल सकते। हां आप, फॉर्म आप ऑनलाइन डाउनलोड अवश्य कर सकते हैं। उसे भरकर आखिरकार बैंक या पोस्ट ऑफिस में ही जमा करना पड़ेगा। फॉर्म के साथ में फोटो और आवश्यक दस्तावेज भी लगाने पड़ेंगे।
सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के फॉर्म के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेज
लड़की का जन्म प्रमाणपत्र birth certificate of girl child |
बच्ची के 2 पासपोर्ट फोटो 2 Photographs of the girl child |
अभिभावक के 2 पासपोर्ट फोटो 2 Photographs of the guardian |
अभिभावक का पहचान पत्र Id proof of the guardian or parents |
अभिभावक का पता प्रमाण संबंधी दस्तावेज Address proof of the guardian or parents |
सुकन्या खाता के कौन-कौन से काम ऑनलाइन हो सकते हैं?
सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने का फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने की सुविधा फिलहाल आपको नहीं मिल सकती। लेकिन अकाउंट खुलने के बाद आप निम्नलिखित प्रक्रियाएं Online पूरी कर कर सकते हैं। जैसे कि—
- सुकन्या समृद्धि योजना खाता का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं
- समृद्धि खाता खोलने के लिए पैसा भी ऑनलाइन पैसा जमा कर सकते हैं
- बाद की किस्तें Online कटवा सकते हैं (Automatic Credit system से )
- सुकन्या समृद्धि खाता का बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और स्टेटमेंट भी देख सकते हैं?
- किसी दूसरी ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करा सकते हैं? दूसरे बैंक में भी ट्रांसफर करा सकते हैं
- खाता मेच्योर होने पर उसकी पूरी रकम, लड़की के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करा सकते हैं।
अब हम इन Online सुविधाओं का इस्तेमाल करने के तरीके एक-एक करके थोड़ा विस्तार से बताते हैं—
सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म Online Download कैसे कर सकते हैं?
आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता का फॉर्म आप Online Download कर सकते हैं। Post Office, State Bank Of India, ICICI Bank वगैरह अपनी वेबसाइट पर खाता खोलने के फॉर्म की PDF रखते हैं। आप इसे Download करके Print कर सकते हैं। फॉर्म को भरने के बाद जरूरी Documents के साथ आपको बैंक या पोस्ट आफिस की Branch जाना होगा। Account आपका ब्रांच जाने पर ही खोला जाएगा।
खाता खोलने के लिए पैसा Online जमा किस तरह से कर सकते हैं?
बैंक या Post Office की जिस शाखा में आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा रहे हैं, वहां अगर CBS (core banking solutions) प्रणाली मौजूद है तो आप पैसा Online भी जमा कर सकते हैं। इसे e-transfers कहा जाता है। हालांकि, पैसा सीधे नकद (in cash) या चेक या demand draft से भी जमा कर सकते हैं।
नकद या e-transfer से पैसा जमा करने पर उसकी जमा की तारीख वही मानी जाएगी, जिस तारीख को पैसा जमा हुआ है। cheque या demand draft से पैसा जमा करने पर, उसकी तारीख तक मानी जाएगी, जिस तारीख को वह पैसा आपके सुकन्या समृद्धि अकाउंट में पहुंच जाएगा। जिस दिन चेक या डिमांड ड्राफ्ट जमा किया है, वह तारीख नहीं।
सुकन्या समृद्धि खाता में Online किस्तें कैसे जमा कर सकते हैं?
बैंक या पोस्ट ऑफिस में Automatic Credit system के माध्यम से आप अपनी किस्तें Online भी जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में एक standing instruction फॉर्म भरकर जमा करना होता है। standing instruction फॉर्म आप दर्ज करते हैं कि कितना पैसा महीने की किस तारीख को किस अकाउंट में जमा करवाना है।
पैसा आपके किस Account से कटकर किस Account में जमा होना है, वगैरह। फिर निर्धारित समय पर आपकी किस्त जमा हो जाएगी। कई बैंक अब Online standing instruction की सुविधा भी देने लगे हैं। जब भी आपके Account से पैसा कटेगा, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उसका मैसेज भी जाएगा।
पैसा कटवाने के लिए आप अपने savings या current accounts का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, यह ध्यान रखें कि आपके बचत खाते में उस समय वह रकम हो, जिसे कि आपने जमा करने के लिए तय किया है। आप अपने standing instruction आगे कभी बंद करवाना या बदलवाना चाहें तो ऐसा भी कर सकते हैं। इंटरनेंट बैंकिंग से आप खुद भी standing instructions को कैंसल कर सकते हैं।
अकाउंट को दूसरी शाखा में Online Transfer कैसे करा सकते हैं?
सुकन्या समृद्धि खाताधारक लडकी या उसके अभिभावक का निवास बदलने पर आप अपने Sukanya Samriddhi Account को किसी दूसरी शाखा में Online Transfer भी करा सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि जिस शाखा से Account Transfer होना है और जिस शाखा के लिए ट्रांसफर होना है, दोनों में ही कोर बैंकिंग (CBS) की सुविधा हो। अगर किसी भी एक तरफ सीबीएस नहीं है तो फिर Offline तरीके से ही Account Transfer हो सकेगा।
यह ट्रांसफर निम्नलिखित पांच तरीकों से हो सकता है—
- किसी Bank Branch से उसी बैंक की दूसरी Branch में
- किसी Bank Branch से दूसरे बैंक की किसी Branch में
- किसी Bank Branch से पोस्ट आफिस की किसी Branch में
- Post office की एक Branch से Post office की दूसरी Branch में
- Post office की किसी Branch से किसी बैंक की Branch में
Account Transfer कराने के लिए अगर लड़की या उसके अभिभावक के निवास में बदलाव का प्रमाण (proof of shifting of residence) जमा करते हैं तो फिर इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता। अगर प्रमाण जमा नहीं करते हैं तो फिर 100 रुपए शुल्क जमा करना पड़ता है।
खाते की पूरी रकम, Online Transfer कैसे करवा सकते हैं?
अकाउंट खुलने के 21 साल बाद, Sukanya Samriddhi Account की मेच्योरिटी रकम जमा प्लस ब्याज खाताधारक (जिस लड़की के नाम खाता खुला है) को मिल जाती है। वह चाहे तो यह रकम नकद (In Cash) ले सकती है या फिर RTGS से अपने Saving Account में ट्रांसफर करा सकती है।
लड़की अगर 18 साल की उम्र पार कर चुकी है और उसकी शादी हो गई है तो Account के 21 साल पूरे होने के पहले भी उसे पूरी रकम (Maturity) मिल जाएगी। इस स्थिति में पैसा निकालने के लिए लड़की की शादी के कम से कम 1 महीना पहले और कम से कम 3 महीने बाद बैंक/Post Office को Apply देना होता है। खाताधारक (लड़की) को इस बात का शपथपत्र (affidavit) भी देना होगा, कि वह 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी है।
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट की प्रमुख विशेषताएंं
- कोई भी माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपनी 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं। एक बच्ची के नाम सिर्फ एक सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोला जा सकता है।
- एक माता पिता की दो लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है। लेकिन अगर दूसरी लड़की का जन्म जुड़वा या तिहरे बच्चियों के रूप में हुआ है तो तीसरी या चौथी लड़की के लिए भी अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- लड़की के वयस्क होने तक खाता संचालन का अधिकार अभिभावक के पास रहता है। 18 वर्ष के उम्र पूरे होने पर अकाउंट पूरी तरह से लड़की के नाम हो जाता है।
- पोस्ट ऑफिस या बैंक में कम से कम 250 रुपए जमा करके सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोला जा सकता है। उसके बाद हर साल कम से कम 250 रुपए जमा करना अनिवार्य है।
- अगर किसी साल के दौरान आप 250 रुपए जमा नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट डिफॉल्ट अकाउंट की कैटेगरी में डाल दिया जाता है। उसे दोबारा चालू करने के लिए ₹50 प्रति वर्ष के हिसाब से पेनल्टी लगती है और हर वर्ष के लिए न्यूनतम 250 रुपए के हिसाब से पैसा भी जमा करना पड़ता है।
- किसी एक वित्त वर्ष के दौरान ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपए तक ही जमा कर सकते हैं। अपनी सुविधानुसार किसी भी महीने और किसी भी तारीख को पैसा जमा किया जा सकता है। लेकिन एक बार में 50 रुपए से कम जमा नहीं होगा।
- शुरू के 15 वर्षों तक पैसा जमा होता है, लेकिन अकाउंट 21 साल तक चलता रहता है और ब्याज जुड़ती रहती है। अकाउंट के 21 साल पूरे होने पर, पूरी जमा और ब्याज के साथ एकमुश्त रकम वापस मिल जाती है।
- लड़की की उम्र 18 साल पूरे होने के बाद उसकी शादी पर भी पूरा पैसा निकालकर खाता बंद करा सकते हैं। लड़की की उच्च शिक्षा के लिए भी आधा पैसा निकालने की अनुमति होती है।
- लड़की को गंभीर बीमारी होने पर इलाज के लिए भी पहले पैसा निकालने की अनुमति मिल सकती है।