अगर आपका ट्रांसफर किसी दूसरे शहर में हो गया है या किसी अन्य कारण से आपको अपना स्थान बदलना पड़ रहा है तो अपने बैंक अकाउंट को भी नई जगह के पास वाली ब्रांच में ट्रांसफर करा सकते हैं। इसी तरह आप अपनी बेटी के नाम खुले सुकन्या समृद्धि अकाउंट को भी नई ब्रांच या नए बैंक में ट्रांसफर करा सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि सुकन्या समृद्धि खाता का ट्रांसफर कैसे करें ?| साथ ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट से जुड़े जरूरी नियमों के बारे में भी जानकारी देंगे। How to transfer Sukanya Samriddhi Account?
सुकन्या समृद्धि अकाउंट का ट्रांसफर कैसे करें
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट के ट्रांसफर कराने का तरीका इस प्रकार है-
- स्टेप 1: जहां आपने सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया है, उस ब्रांच में जाइए। वहां पर अपना अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए अनुरोध करिए।
- स्टेप 2: वह बैंक आपको खाता ट्रांसफर कराने वाला फॉर्म उपलब्ध कराएगा। उस फॉर्म को भरकर, वहां जमा कर दीजिए। (फॉर्म का सैंपल इसी लेख में, सबसे आखिर में आप देख सकते हैं) फॉर्म में आपको उस नए बैंक या पोस्ट ऑफिस का नाम-पता भी दर्ज करना पड़ता है, जहांकि आपको अकाउंट ट्रांसफर कराना है।
- स्टेप 3: वह बैंक या पोस्ट ऑफिस आपके फॉर्म की जांच-पड़ताल करके, आपको खाता ट्रांसफर कराने की अनुमति दे देगा।
- स्टेप 4: वह बैंक आपके अकाउंट ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करेगा और आपके ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स नए बैंक या पोस्ट ऑफिस को भेज देगा। इन डॉक्यूमेंट्स में आपके अकाउंट की प्रमाणित कॉपी, आपके हस्ताक्षर का नमूना (specimen signature) वगैरह होंगे। साथ में आपके अकाउटं में मौजूद बैलेंस का चेक या डिमांड ड्राफ्ट भी दिया जाता है।
- स्टेप 5: जैसे ही आपके अकाउंट संबंधी डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स नए बैंक के पास पहुंचते हैं, वह बैंक अपने यहां आपका अकाउंट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
- स्टेप 6: आपके अकाउंट और उसके बैलेंस की स्थिति तो पहले जैसी ही रहेगी, लेकिन आपको अपने व्यक्तिगत डिटेल्स फिर से प्रमाणित किए जाएंगे।
- स्टेप 7: नए बैंक में आपका अकाउंट फिर से खोला जाएगा। आपको दोबारा से SSY Account Opening Form भरकर जमा करना होगा और सारे KYC डॉक्यूमेंट्स (पहचान और पता प्रमाण संबंधी दस्तावेज) भी दोबारा जमा करने पड़ेंगे।
सुकन्या समृद्धि अकाउंट कहां ट्रांसफर करा सकते हैं?
- पोस्ट ऑफिस ब्रांच से दूसरी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं
- किसी बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं
- किसी पोस्ट ऑफिस से किसी बैंक में अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं
- किसी बैंक से पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करा सकते हैं
सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए आवश्यक Documents
जब आप नए बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ट्रांसफर करते हैं तो खाता खोलने के फॉर्म के साथ आपको निम्नलिखित Documents लगाने पड़ते हैं-
- अभिभावक (guardian) की फोटो (पासपोर्ट साइज)
- अभिभावक का Aadhaar कार्ड number
- अभिभावक का PAN कार्ड नंबर
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate)
- अभिभावक का पहचान प्रमाण (identity Proof)
- अभिभावक का पता प्रमाण (Address proof)
- अगर, अकाउंट, डायरेक्ट दूसरे बैंक को ट्रांसफर नहीं किया जाए तो
अगर वह बैंक आपके अकाउंट संबंधी डॉक्यूमेंट्स डायरेक्ट दूसरे बैंक को न भेजकर, बल्कि आपके हाथ में देता है तो फिर आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी-
- आपको दूसरे वाले बैंक में जाकर, सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोलने का फॉर्म लेना होगा। उस फॉर्म को भरकर, साथ में अपने (Parents or guardian) और उस लड़की के सभी KYC documents (पहचान और प्रमाण संबंधी दस्तावेज) फिर से लगाने होंगे।
- इसके बाद पिछले बैंक से मिले पिछले सुकन्या समृद्धि अकाउंट संबंधी डॉक्यूमेंट्स के साथ उस भरे हुए फॉर्म और KYC डॉक्यूमेंट्स को जमा कर देना है।
- इसके बाद, वह बैंक आपके अकाउंट ओपनिंग फॉर्म में दर्ज डीटेल्स और फॉर्म के साथ में लगाए गए डॉक्यूमेंट्स को चेक करके अपने वहां आपका खाता चालू कर देगा।
- आपको एक नई पासबुक मिलेगी, जिसमें बैंक शाखा और आपके सभी नए डिटेल्स दर्ज होंगे। लेकिन, सुकन्या समृद्धि अकाउंट में जमा और शुरू होने की डिटेल्स पिछले खाते के हिसाब से होंगे।
क्या खाता ट्रांसफर कराते समय लड़की को भी साथ में ले जाना आवश्यक है?
नहीं! अगर लड़की नाबालिग है और उसे खाता संचालन के अधिकार नहीं मिले हैं तो सुकन्या समृद्धि अकाउंट को ट्रांसफर कराने के लिए, उसे साथ में ले जाना आवश्यक नहीं है। सिर्फ माता-पिता या अभिभावक, जिसकी कि अकाउंट में नाम दर्ज हो, वह अकेले ही खाता ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया कर सकता है। क्योंकि, लड़की के की उम्र 18 साल पूरी होने तक अकाउंट खोलने और संचालित करने के अधिकार माता-पिता या अभिभावक के पास रहते हैं।
लड़की की उम्र 18 साल पूरी होने के बाद ही उसे अकाउंट संचालन के अधिकार मिलते हैं। अगर तब खाता ट्रांसफर कराना पड़े तो फिर लड़की खुद अकाउंट ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी करा सकती है।
सुकन्या समृद्धि अकाउंट को ट्रासफर कराने का शुल्क क्या है?
अगर आप अपना निवास या पता (Address) बदलने के कारण, सुकन्या समृद्धि अकाउंट को ट्रांसफर करते हैं तो फिर आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। लेकिन, ऐसा होने पर आपको खाता ट्रांसफर फॉर्म के साथ, नए पता संबंधी प्रमाण (Vaid proof) पेश करना होगा। तब फिर खाता ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क (Free) हो जाएगी। लेकिन, अगर आप नए Address का मान्य प्रमाण (Vaid proof) नहीं पेश करते हैं तो फिर 100 रुपए ट्रांसफर शुल्क भी चुकाना पड़ेगा। किसी अन्य कारण से भी खाता ट्रांसफर कराने पर 100 रुपए ट्रांसफर शुल्क आपको जमा करना पड़ेगा।
क्या ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा सकता है?
नहीं, अभी तक सरकार ने सुकन्या समृद्धि अकाउंट को ऑनलाइन खुलवाने की अनुमति नहीं दी है। इसी तरह, ऑनलाइन अकाउंट ट्रांसफर भी नही किया जा सकता। यह अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपने KYC डॉक्यूमेंट्स (पहचान और प्रमाण संबंधी दस्तावेज) लेकर बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता है। उसी तरह, अकाउंट ट्रासफर कराने के लिए भी बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस जाकर ही प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
हालांकि, एक बार खाता खुल जाने के बाद उसमें पैसे ऑनलाइन जमा (Deposit) किए जा सकते हैं। इसे आपके सेविंग अकाउंट से लिंक भी कर दिया जाता है। अकाउंट की अवधि पूरी होने पर ऑनलाइन ही लड़की के सेविंग अकाउंट में पूरा पैसा (जमा और ब्याज सहित) ट्रांसफर कर दिया जाता है।
खाता ट्रांसफर कराने के लिए फॉर्म का सैंपल
पोस्ट ऑफिस में खोले गए किसी भी तरह के अकाउंट के लिए, अब एक ही तरह का फॉर्म आता है। इसे form-5 कहते हैं। इसमें आपको संबंधित अकाउंट का प्रकार और अन्य मांगी गई जानकारियां भरनी पड़ती हैं। इस फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक है-https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/form/Form-5%20Application%20%20for%20transfer%20of%20account.pdf
अपने पाठकों की सुविधा के लिए, नीचे इस फॉर्म का सैंपल भी हम दे रहे हैं-