अखबारों और टीवी चैनलों पर, अक्सर फर्जी जीएसटी नंबर के आधार पर करोड़ों के घोटालों की खबरें सुनने को मिलती हैं। जुलाई 2023 में आई एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 25% GST खाते मौजूद नहीं थे। ऐसे फर्जी खातों के माध्यम से लगभग 15,000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की भी जानकारी सामने आई। सरकार ने दो महीन तक अभियान चलाकर ऐसे लगभग 17000 फर्जी अकाउंट बंद भी कर दिए हैं।
सरकार ने जीएसटी पोर्टल (gst.gov.in) पर जीएसटी नंबर चेक करने की सुविधा दे रखी है। कोई भी व्यक्ति या कारोबारी इसकी मदद से किसी जीएसटी नंबर की सत्यता चेक कर सकता है।
इस लेख में हम बताएंगे कि ऑनलाइन जीएसटी नंबर चेक कैसे करें? इसके बाद यह भी बताएंगे कि फर्जी जीएसटी नंबर या फर्जी कारोबार की शिकायत कैसे करें?
How to Check Fake GST Number? How to complain against it?
जीएसटी नंबर कैसे चेक करें ?
सरकारी जीएसटी पोर्टल पर जीएसटी नंबर चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार है-
स्टेप 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर GST Portal खोलिए
- अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर सरकारी GST Portal खोलिए। इसका लिंक है- https://www.gst.gov.in
- होमपेज खुलता पर ऊपर वाली नीली पट्टी में Search Taxpayer का बटन होता है। उस पर क्लिक करिए।
स्टेप 2: अब Search by GSTIN/UIN के लिंक पर क्लिक करिए
- आपके सामने GST नंबर चेक करने के लिए 4 तरह के विकल्प दिखते हैं-
- Search By GSTIN/UIN
- Search by PAN
- Search Temporary ID
- Search Composition Taxpayer
स्टेप 3: जीएसटी नंबर और कैप्चा कोड डालकर Search के बटन पर क्लिक करें
- जो नया पेज खुलता है, उसमें, GSTIN/UIN नंबर डालने के लिए खाली बॉक्स दिखेगा।
- इसमें वह GSTIN नंबर डालिए, जिसकी वैधता (validity) आप चेक करना चाहता हैं।
- जैसे ही आप इस बॉक्स में GSTIN नंबर डालना शुरू करते हैं, नीचे एक और खाली बॉक्स नीचे प्रकट हो जाता है। इस बॉक्स में आपको Captcha Code डालना है। ये Captcha Code नीचे मौजूद बॉक्स में लिखा दिखता है। उसे खाली बॉक्स में टाइप कर दें।
- GSTIN नंबर और Captcha Code डालने के बाद नीचे मौजूद Search के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर उस कंपनी या कारोबारी के सारे डिटेल्स आ जाते हैं (नीचे सैंपल देखें)
यहां हमने उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड एक फाइनेंस कंपनी बजाज कैपिटल के जीएसटी नंबर (09AAACB1006E1ZF) को ऊपर बताए गए तरीके से जांच की तो निम्नलिखित जानकारियां सामने आईं-
स्टेप 4: कंपनी या कारोबारी के जीएसटी रिटर्न भरने का रिकॉर्ड भी देख सकते हैं
- आपको कंपनी के जो विवरण दिखते हैं, उनके नीचे SHOW FILLING TABLE का बटन होता है। इस पर क्लिक करके आप यह भी पता कर सकते हैं कि उस कंपनी ने अपने कारोबार के संबंध में पिछले रिटर्न दाखिल किए हैं कि नहीं।
- नीचे हमारे सैंपल में आप देख सकते हैं कि बजाज कैपिटल (उत्तर प्रदेश) ने जुलाई 2023 तक के सभी जीएसटी रिटर्न दाखिल कर दिए हैं। (स्क्रीन शॉट में देखें)
PAN Card नंबर की मदद से GST नंबर कैसे चेक करें
PAN नंबर के माध्यम से जीएसटिन नंबर चेक करने का तरीका भी ऊपर बताए गए तरीके के समान है। संक्षेप में इसकी विधि भी यहां बता रहे हैं—
- जीएसटी पोर्टल के होमपेज पर जाएं
- Search Taxpayer पर क्लिक करें
- Search By PAN पर क्लिक करें
- पहले खाली बॉक्स में PAN नंबर दर्ज करें
- दूसरे खाली बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करें
- आखिर में, Search का बटन दबाएं
- सर्च का बटन दबाते ही न नीचे स्क्रीन पर उन सभी GSTIN/UIN नंबरों की जानकारी आ जाएगी, जो उस PAN नंबर से संबंधित हैं।
अस्थायी (Temporary) GST आईडी को कैसे जांचें
- GST Portal के होमपेज पर जाएं
- Search Taxpayer पर क्लिक करें
- Search Temporary ID के लिंक पर क्लिक करें
- Temporary ID या जीएसटी पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर को डालें
- कैप्चा कोड डालकर Search के बटन पर क्लिक कर दें
- इसी के साथ उस Temporary ID से संबंधित डिटेल्स आपको दिख जाएंगे
कंपोजिशन स्कीम की वैधता (Validity) कैसे चेक करें?
अगर कोई कारोबार जीएसटी की Composition Scheme के तहत रजिस्टर्ड है, तो उसका भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर सकते हैं। संक्षेप में इसकी विधि इस प्रकार है—
- जीएसटी पोर्टल के होमपेज पर जाएं
- Search Taxpayer पर क्लिक करें
- Search Composition Taxpayer पर क्लिक करें
- opted In या opted Out का विकल्प चुनें
- निर्धारित बॉक्स में GSTIN/UIN नंबर डालें
- नीचे बने खाली बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करें
- आखिर में, Search का बटन दबाएं
- इसी पेज पर उस GSTIN नंबर से संबंधित प्रमुख जानकारियां स्क्रीन पर दिखने लगेंगी। (पहले नंबर पर बताई गई विधि के समान)
फर्जी जीएसटिन नंबर की शिकायत कहां और कैसे करें
अगर, आपके पास जीएसटी नंबर संबंधी किसी फ्रॉड या टैक्स चोरी की सूचना, है तो आप नीचे दिए गए फोन नंबर या ई-मेल पर सूचना दे सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम, पता, पहचान वगैरह गुप्त रखे जाते हैं। शिकायत के लिए फोन नंबर है-
011-26174191
इस तरह की शिकायत के लिए ई-मेल एड्रेस है-
add-dgcei@nic.in
GST संबंधी निजी समस्या या शिकायत के लिए, अलग पोर्टल है। इस पर ऑनलाइन शिकायत भेजने के लिए लिंक है- https://selfservice.gstsystem.in/ReportIssue.aspx
जीएसटी नंबर क्या होता है? What is the GST Number?
जीएसटी नंबर का फुल फॉर्म होता है GST Identification Number (GSTIN)। लेकिन, बोलचाल में इसे सिर्फ जीएसटी नंबर भी कहा जाता है। यह 15 अंकों का alpha-numeric नंबर होता है। alpha-numeric का मतलब है कि इस नंबर में एबीसीडी और गिनती के अक्षर शामिल हैं। उदाहरण के लिए, Paytm Payments Bank Limited का उत्तर प्रदेश में जीएसटी नंबर है-09AAICP7470Q1ZG. किसी के भी जीएसटी नंबर में उसके राज्य का कोड और पैन कार्ड नंबर भी शामिल होता है। किसी भी GST नंबर में, शामिल 15 डिजिट में निम्नलिखित सूचनाएं छिपी होती हैं-
- प्रथम दो अंक: उस राज्य का कोड होता है, जिस राज्य में वह बिजनेस संचालित होता है- जैसे कि
- दिल्ली का कोड -07
- उत्तर प्रदेश का कोड -09
- मध्य प्रदेश का कोड -23
- हरियाणा का कोड -06
- पंजाब का कोड -03
- बिहार का कोड -10
- राजस्थान का कोड -08
- महाराष्ट का कोड -27
- गुजरात का कोड -24
- बंगाल का कोड -19
- अगले 10 अंक: ये आपके PAN नंबर (Permanent Account Number) के 10 अंक होते हैं।
- 13 वां अंक: ये उस राज्य में, आपके कारोबार या संस्थान के नंबर का क्रम होता है
- 14वां अंक: ये हर जीएसटी नंबर में Z के रूप में ही होता है
- 15 वां अंक: ये alphabet या संख्या के रूप में हो सकता है, जोकि कंम्प्यूटर की ओर से निर्धारित check code के रूप में होता है