EPF अकाउंट का पैसा निकालने के लिए UAN नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। इसी तरह पेंशन निकालने या एडवांस पीएफ के लिए भी यूएएन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है। पीएफ बैलेंस देखना हो या पासबुक डाउनलोड के लिए भी यूएएन नंबर लगता है। पीएफ अकाउंट में नया मोबाइल नंबर जोड़ना हो या बैंक अकाउंट बदलना हो तो वहां भी अकाउंट में लॉगिन करने के लिए UAN नंबर की जरूरत पड़ती है।
इस लेख में हम जानेंगे कि मोबाइल से UAN नंबर कैसे पता करें? इसके बाद EPFO की वेबसाइट से UAN नंबर चेक करने का ऑनलाइन तरीका भी जानेंगे। How to know Forgotten UAN Number Through Mobile?
01122901406 पर मिस्ड कॉल करके, पता करें अपना UAN नंबर
आप अपने मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करके भी UAN नंबर पता कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल करें।
- दो घंटियां जाने के बाद, आपकी फोन कॉल अपने आप कट जाएगी।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें आपका UAN नंबर दर्ज होगा। साथ-साथ आपके पीएफ एकाउंट में अंतिम अंशदान (Last Distribution) और कुल PF Balance की भी जानकारी होती है। (नीचे स्क्रीनशॉट देखें)
ध्यान दें: पीएफ अकाउंट में मिस्ड कॉल की सुविधा प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आपके पीएफ अकाउंट में, आपका मोबाइल नंबर और Aadhaar कार्ड नंबर जुड़ा होनाा चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो फिर यह सुविधा काम नहीं करेगी।
Missed Call करके, अपना UAN नंबर जानने और पीएफ बैलेंस चेक करने पर, कोई पैसा नहीं कटता है। लेकिन, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आउटगोइंग सुविधा जरूर होनी चाहिए।
7738299899 पर SMS भेजकर भी पता कर सकते हैं UAN नंबर
आप EPFO के नंबर 7738299899 पर, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजकर भी अपना UAN नंबर पता कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-
- अपने मोबाइल पर SMS टाइप करिए EPFOHO UAN ENG। इस मैसेज को EPFO के मोबाइल नंबर 7738299899 पर send कर दीजिए। अगले कुछ सेकंड्स में, आपके मोबाइल पर पास एक SMS आएगा, जिसमें, आपका UAN नंबर, अंतिम अंशदान, कुल PF Balance वगैरह की जानकारी शामिल होगी।
- हिंदी भाषा या किसी अन्य भाषा में SMS मंगाने के लिए कोड इस प्रकार लिखा जाएगा-
- Hindi भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN HIN
- Punjabi भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN PUN
- Gujarati भाषा में जानने के लिए – EPFOHO UAN GUJ
- Marathi भाषा में जानने के लिए – EPFOHO UAN MAR
- Kannada भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN KAN
- Telugu भाषा में जानने के लिए – EPFOHO UAN TEL
- Tamil भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN TAM
- Malayalam भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN MAL
- Bengali भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN BEN
UAN पोर्टल पर ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं यूएएन नंबर?
EPFO के UAN पोर्टल पर निम्नलिखित स्टेप्स पूरे करके आप अपना UAN number जान सकते हैं-
- स्टेप 1: अपने कंप्यूटर पर यूएएन पोर्टल खोलें। इसका लिंक है- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- स्टेप 2: होम पेज पर दाहिनी ओर Universal Account Number (UAN) MEMBER e-SEWA का लॉगइन बॉक्स दिखता है। इसमें थोड़ा नीचे जाने पर Know your UAN का लिंक मिलता है। इस पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 3: अपना Mobile Number और Captcha कोड डालकर Request OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- कंप्यूटर स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा कि OTP sent Successfully to **********।
- इसे OK कर दीजिए। आपके मोबाइल पर 6 अंकों का OTP नंबर SMS से भेजा जाएगा।
- स्टेप 4: मोबाइल से OTP नंबर को देखकर ओटीपी बॉक्स में डाल दीजिए और Captch कोड भी डाल दीजिए। इसके बाद नीचे मौजूद Validate OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए। स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा कि OTP Validation Successful। इसे OK कर दीजिए।
- स्टेप 5: अपना नाम और जन्मतिथि डाल दीजिए। उसके बाद आधार नंबर या पैन कार्ड नंबर डाल दीजिए। आधार नंबर या पैन कार्ड नंबर इपीएफ अकाउंट में लिंक नहीं है तो अपना पीएफ अकाउंट नंबर डाल दीजिए। अब कैप्चा कोड डालकर Show My UAN के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 6: स्क्रीन पर एक बॉक्स प्रकट होगा, गया जिस पर लिखा होगा- Your UAN Number is ************। यही आपका 12 अंकों का UAN नंबर है। इस प्रकार आप ऑनलाइन अपने पीएफ अकाउंट का UAN नंबर पता कर सकते हैं। आगे जब भी जरूरत हो, इस UAN नंबर की मदद से, आप EPF अकाउंट से जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब हम मोबाइल की मदद से यूएएन नंबर पता करने के अन्य तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं –
सैलरी स्लिप और सैलरी SMS में भी दर्ज होता है UAN नंबर
ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा भी कुछ सरल तरीके हैं, जिनसे आप आसानी से अपना UAN नंबर जान सकते हैं-
हर महीने पीएफ जमा होने का मैसेज चेक करें
अगर आपके PF Account में आपका मोबाइल नंबर दर्ज है और उस पर, sms सर्विस एक्टिव है तो यह तरीका भी काम आ सकता है। हर महीने जब कंपनी की ओर से आपके PF Account में पैसा जमा होगा तो उसकी सूचना SMS के माध्यम से आपके मोबाइल पर भेज दे जाती है। इन मैसेज मैसेज में आपका UAN नंबर भी दर्ज होता है।
वेतन की रसीद में भी चेक कर सकते हैं
ज्यादातर बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को हर महीने की सैलरी की रसीद (Salary Slip) भी देती हैं। ये रसीद कागज वाली या कुछ जगहों पर ऑनलाइन मिलती है। इस Salary Slip में आपके पीएफ अकाउंट में जमा हुए पैसों का भी उल्लेख होता है और आपको UAN नंबर का भी।
कंपनी के एचआर विभाग से संपर्क करें
आप जहां नौकरी कर रहे हैं, उसके HR डिपार्टमेंट में संपर्क करें। उनके पास भी आपके PF और Pension संबंधी सारे रिकॉर्ड और डिटेल्स रहते हैं। HR अधिकारी को आप अपना नाम, विभाग वगैरह की जानकारी देकर, उनके अपना UAN नंबर निकलवा सकते हैं।
जरूरी सूचना : UAN नंबर से Aadhaar को लिंक कराना अनिवार्य
सरकार ने अब सभी EPF खातों/UAN नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। बिना आधार लिंक वाले अकाउंट से पीएफ या पेंशन संबंधी काम ऑनलाइन नहीं हो सकेंगे। यहां तक कि कंपनियां भी बिना आधार लिंक वाले खातों में पैसा जमा नहीं कर पाएंगी।