अगर आपके बैंक अकाउंट में आधार कार्ड का नंबर लिंक है तो आप उसकी मदद से कभी भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। सिर्फ साधारण फीचर फोन (कीपैड वाले फोन) से आप ये काम सेकंडों में निपटा सकते हैं।
इस लेख में हम जानेंगे कि आधार कार्ड की मदद से बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें? इसके बाद हम यह भी जानेंगे कि अपने बैंक अकाउंट में आधार कार्ड नंबर कैसे लिंक करें?
How to know Your Bank account balance with the help of Aadhaar card number.

हेडलाइंस
आधार कार्ड की मदद से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें
अपना कीपैड वाला फोन लीजिए और आधार कार्ड नंबर सामने रख लीजिए। अब नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें-
- स्टेप 1: अपने मोबाइल से *99*99*1# डायल करें
- स्टेप 2: अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डाल दीजिए।
- स्टेप 3: आधार कार्ड नंबर को फिर से सत्यापित करने के लिए, दोबारा 12 अंकों का आधार नंबर डालिए।
- स्टेप 4: मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा, जिसमें आपके बैंक अकाउंट के मौजूदा बैलेंस की जानकारी शामिल होगी।
ये भी जानें-
बैंकमित्र की मदद से भी चेक करा सकते हैं आधार कार्ड से बैंक बैलेंस
अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस नहीं चेक कर पा रहे हैं, तो अपने बैंक के अधिकृत कियोस्क पर जाकर भी आधार कार्ड की मदद से अपना बैलेंस चेक करा सकते हैं। वहां पर मौजूद व्यक्ति (Business Correspondent या बैंकमित्र) को अपना आधार नंबर बताना होगा।
वह बायोमेट्रिक स्कैनर की मदद से आपके आधार नंबर को आपके अंगूठा व अंगुलियों के निशान से सत्यापित करेगा। बायोमेट्रिक पहचान सत्यापित होते ही आपके उस बैंक अकाउंट का बैलेंस पता चल जाएगा। आप चाहें तो आधार कार्ड नंबर की मदद से, अपने बैंक अकाउंट से पैसे भी निकाल सकते हैं। ये सारी प्रक्रिया बैंक ब्रांच की तरह ही, बैंक मित्र के पास भी निशुल्क होती है।
CSC सेंटर या कंप्यूटर सेंटरों पर भी मिल जाती है यह सुविधा
बैंकों के कियोस्क (बैंक मित्र) के अलावा, CSC सेंटरों और कंप्यूटर सेंटरों पर भी Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) की सुविधाएं मिल जाती हैं। ये भी फिंगर प्रिंट स्केनर और आपके आधार नंबर की मदद से आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने, पैसे ट्रांसफर करने और बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधाएं देते हैं। लेकिन, ये बैंक अकाउंट संबंधी कोई भी सुविधा देने का शुल्क भी लेते हैं। सामान्यतया ये 1000 रुपए या इससे कम रकम भी निकालने के लिए 10 रुपए कमीशन ले लेते हैं।
कुछ दुकानों या गुमटियों पर भी रखते है ये सुविधा
कई प्राइवेट पेमेंट बैकों के एजेंट भी आधार कार्ड की मदद से पैसे निकालने और बैलेंस चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। कई दुकानदार भी ऐसी ऐसी कंपनियों के एजेंट के रूप में काम करते हैं। इनके पास भी आप किसी भी बैंक के अकाउंट का बैलेंस चेक करा सकते हैं।
लेकिन, प्राइवेट एजेंट या व्यक्ति, किसी का बैंक अकाउंट संबंधी काम करने का शुल्क भी लेते हैं। ये भी सामान्यतयः ये 1000 रुपए या इससे कम रकम भी निकालने के लिए 10 रुपए कमीशन ले लेते हैं।
आधार कार्ड नंबर से बैंक अकाउंट का बैलेंस क्यों पता चल जाता है?
आधार कार्ड ऐसा सरकारी डॉक्यूमेंट है, जिसमें आपका 12 अंकों का अधार नंबर, आपका नाम, फोटो, जन्मतिथि, पता, लिंग वगैरह दर्ज होते हैं और शारीरिक लक्षणों (अंगूठा व अंगुलियों के निशान तथा आंख की पुतली) के साथ उन्हें संबद्ध किया जाता है। इसे ज्यादातर सरकारी व प्राइवेट कामों में मान्य पहचान प्रमाण (Valid Identity Proof) और पता प्रमाण (Address Proof) के रूप में स्वीकार किया जाता है।
बैंक में खाता खोलते समय, या बाद में जब आप अपने अकाउंट में अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करा देते हैं तो बैंक अकाउंट संबंधी सारे डिटेल्स आपके आधार डिटेल्स के साथ जुड़ जाते हैं। इसके कारण, आगे कभी भी आप अपने आधार नंबर की मदद से बैंक अकाउंट से पैसे निकालने, पैसे ट्रांसफर करने या बैलेंस चेक करने में सफल हो पाते हैं।
बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होने का पता कैसे करें?
आप अपने फीचर फोन (कीपैड वाले फोन) से ही यह भी चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है कि नहीं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
- अपने आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करिए।
- 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करिए।
- दोबारा वही 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करिए।
इसी के साथ आपके मोबाइल पर, सूचना आ जाती है कि आपके बैंक अकाउंट में, आपका आधार कार्ड नंबर लिंक है कि नहीं।
- आयुष्मान भारत योजना में कौन-कौन सी बीमारी का इलाज होता है?
- सुकन्या समृद्धि योजना में 250 या 500 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?
अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कैसे कराएं
अगर आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक नहीं है तो नीचे बताए गए किसी तरीके का इस्तेमाल करके अपने बैंक अकाउंट से अपना आधार लिंक करा सकते हैं-
बैंक ब्रांच में जाकर, KYC अपडेट कराके
- अपनी बैंक पासबुक और आधार कार्ड लेकर बैंक ब्रांच जाइए।
- वहां पर ग्राहक सेवा डेस्क से आधार लिंक करने के लिए फॉर्म मांग लीजिए।
- फॉर्म में अपने बैंक अकाउंट संबंधी डिटेल्स भर दीजिए और आधार नंबर भी दर्ज कर दीजिए।
- फॉर्म के साथ में अपने आधार कार्ड की स्वप्रमाणित (self-attested) कॉपी लगाकर जमा कर दीजिए। फॉर्म में अपने खुद के हस्ताक्षर करके स्वप्रमाणित (self-attested) किया जाता है।
- उस भरे हुए फॉर्म को जमा कर दीजिए। बैंक अधिकारी आपके आधार कार्ड की कॉपी को ओरिजनल आधार कार्ड से मिलान करके आपके अप्लीकेशन फॉर्म को मंजूरी दे देंगे।
- अगले 24 घंटे के भीतर आपको SMS के माध्यम से आधार कार्ड लिंक संबंधी सूचना मिल जाएगी। कभी-कभी 2 से 4 दिन भी लग जाते हैं।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या है | ब्याज दर, नियम, फायदे
ATM मशीन पर भी बैंक अकाउंट से आधार लिंक कर सकते हैं
- जिस बैंक का आपका अकाउंट है, उसके किसी ATM पर जाइए
- अपना एटीएम कार्ड डालकर 4 अंकों काएटीएम पिन डाल दीजिए।
- एटीएम स्क्रीन पर जो विकल्प मिलते हैं, उनमें Aaadhar Registration को सेलेक्ट कर लीजिए।
- Enter Aadhaar का ऑप्शन आता है, उसमें अपना 12 अंकों काआधार नंबर डालिए।
- Re-enter Aadhaar में, दोबारा फिर से वही 12 अंकों का आधार नंबर डालकर कंन्फर्म करिए।
- इसके बाद proceed के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- बैंक के पास आपका अनुरोध पहुंच जाएगा और एक-दो दिन में आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड नंबर के लिंक होने की सूचना SMS के माध्यम से पहुंच जाएगी।
पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे | फ्री | ऑनलाइन
बैक अकाउंट से आधार कार्ड नंबर लिंक कराने के फायदे
- सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का पैसा सीधे आपके आधार से लिंक बैंक अकाउंट में ट्रासफर कर दिया जाता है।
- मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, गैस सब्सिडी, स्कूल की स्कॉलरशिप वगैरह सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंचा दी जाती है।
- बैंक पासबुक खो जाने या हस्ताक्षर भूल जाने की स्थिति में आधार कार्ड नंबर की मदद से सही खाताधारक की पहचान करने में आसानी रहती है।
- कोई अन्य व्यक्ति फर्जी तरीके से आपके अकाउंट से पैसे निकालने मे कामयाब नहीं हो पाता।
नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ निकाल सकते हैं?
तो दोस्तों ये थी आधार कार्ड नंबर से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने का तरीका। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-
- आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले
- आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे
- सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 2000, 3000, 5000 या 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा?