आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक | कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है

भारत में, अब किसी भी व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। राशन कार्ड बनवाना हो, मोबाइल सिम लेना हो ,बैंक अकाउंट खुलवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो, सभी तरह के सरकारी कामों के लिए आधार कार्ड को वैध पहचान पत्र (Valid Identity) के रूप में स्वीकार किया जाता है।  यहां तक कि सरकारी योजनाओं का पैसा पाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।

हमारे घर-परिवारों में अक्सर एक सदस्य के आधार कार्ड से कई सिम बनवा लिए जाते हैं। बच्चों या महिलाओं को अलग मोबाइल या अलग सिम देने के लिए अक्सर ऐसा करते हैं। ऐसे में अगर कोई सिम बंद हो जाता है या खो जाता है तो लोग उसे बंद कराने के लिए ध्यान हीं नहीं देते। ऐसे में उस सिम का दुरुपयोग किया जा सकता है। 

इसका समाधान यह है कि अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबरों के बारे में जानकारी रखें और सतर्क रहें। आपके आधार कार्ड से निकाला गया कोई सिम आपके इस्तेमाल में नहीं है तो उसे बंद करा दें। सरकार ने ऑनलाइन इसकी सुविधा भी दे रखी है।

इस लेख में हम, सबसे पहले जानेंगे कि अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर कैसे पता करें? इसके बाद बगैर इस्तेमाल वाले सिम को बंद कराने का तरीका भी जानेंगे। 

How to Check Which Mobile Number Is Linked With Aadhaar Online?

Aadhar card me Mobile number kaise Check kare

आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर कैसे चेक करें? 

सबसे पहले तो हम स्पष्ट कर दें कि आधार कार्ड नंबर जारी करने और इससे जुड़े किसी भी तरह के काम की जिम्मेदारी सरकारी संस्था भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) के पास है। संक्षेप में इसे UIDAI के नाम से जाना जाता है। 

जिस मोबाइल नंबर को आप चेक करना चाहते हैं, उसे अपने पास रख लीजिए। वह नंबर, आपके आधार कार्ड से लिंक है कि नहीं, यह जानने का तरीका इस प्रकार है-

  • स्टेप 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI की वेबसाइट खोलिए। इसका लिंक है- https://uidai.gov.in/en/
  • स्टेप 2: होमपेज पर थोड़ा नीचे जाने पर Aadhaar Services का लिंक मिलता है। उसमें मौजूद सेवाओं में से Verify Email/Mobile Number के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
Aadhaar Mobile Check UIDAI
  • स्टेप 3: आपके सामने जो पेज खुलता है, उसमें Verify Mobile Number का ऑप्शन पहले से सेलेक्ट रहता है। यहां पर आपको निम्नलिखित काम करने हैं-
    • Enter Aadhaar number: इसके सामने मौजूद खाली जगह में अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डाल दीजिए। 
    • Enter Mobile Number: इसके सामने मौजूद खाली जगह में अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डाल दीजिए।
    • Enter Captcha: इसके सामने खाली जगह में कैप्चा कोड देखकर डाल दीजिए। कैप्चाकोड के छोटे-बड़े अक्षरों को ध्यान देकर, हूबहू तरीके से डालें। 
    • Send OTP: आखिर में सबसे नीचे मौजूद Send OTP के बटन पर क्लिक कर दें। 
Aadhaar Mobile Check UIDAI Step 2
  • स्टेप 5: जैसे ही आप Send OTP के बटन पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर हरे रंग का (Green Coloured) पॉप-अप प्रकट होगा।
  • उसके अंदर लिखा होगा- The Mobile number you have entered is already verified with our records. (नीचे स्क्रीन शॉट देंखें) इसका मतलब है कि आपका यह मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड नंबर से लिंक है। 
  •  अगर वह मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर से लिंक नहीं है तो एक लाल रंग का पॉप-अप प्रकट होता है, जिसमें लिखा होता है कि -The Mobile Number you have entered does not match with our record.

आपके आधार कार्ड से कितने सिम हैं? कैसे जांचें?

भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय (The Department of Telecommunications (DoT) ने भारतीय नागरिकों को अपने आधार कार्ड से जुड़े सभी मोबाइल नंबर एक साथ चेक करने की सुविधा शुरू की है। फर्जी सिमों पर लगाम कसने और उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया गया है।  इस सुविधा का पूरा नाम Telecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection (TAFCOP) है, जिसे सरकारी वेबसाइट sancharsaathi.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है।

इस पोर्टल की मदद से अपने आधार कार्ड से जुड़े सभी सिमों की लिस्ट निकालने का तरीका इस प्रकार है-

  • स्टेप 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर सरकार के TAFCOP पोर्टल को खोलिए। इसका डायरेक्ट लिंक यह है-https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/
  • TAFCOP पोर्टल पर दी गई जगह अपना मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद कैप्चा कोड देखकर डाल दीजिए और Validate Captcha के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Aadhaar Mobile Check TAFCOP 2
  • स्टेप 3: आपके मोबाइल पर छह अंकों का ओटीपी नंबर भेजा जाता है। उसे देखकर कैप्चा के नीचे OTP बॉक्स में डाल दीजिए। आखिर में नीचे मौजूद Login के बटन पर क्लिक कर दीजिए। 
  • स्टेप 4: इसी के साथ, स्क्रीन पर दिख जाएगा कि कुल कितने सिम आपके नाम पर रजिस्टर्ड हैं। नीचे उन सभी मोबाइल नंबरों की लिस्ट भी आ जाएगी, जिनके सिम आपके आधार कार्ड नंबर या आपके नाम पर जारी हुए हैं। 
Aadhaar Mobile Check method 1

ध्यान दें: इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने घर के किसी सदस्य या परिचित के आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबरों के बारे में भी पता कर सकते हैं। लेकिन, ओटीपी सत्यापन उन्हीं के मोबाइल नंबर की मदद से हो सकेगा।

अपने नाम पर जारी सिम को बंद कैसे कराएं

ऊपर बताए गए तरीके में जब आपको अपने सभी सिम (मोबाइल नंबर) की लिस्ट दिखती है तो वहीं पर उन्हें बंद कराने के लिए रिक्वेस्ट की सुविधा भी मौजूद मिलती है। जिस सिम के साथ आप कोई कार्रवाई करना चाहते हैं, उसके नंबर के बाईं ओर मौजूद चेक बॉक्स पर टिकमार्क (✔) कर दीजिए।

इसके बाद मोबाइल नंबर के दाहिनी ओर मौजूद ऑप्शन पर क्लिक करके उस सिम को बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। किस लिंक से क्या काम होगा, इसकी जानकारी भी हम यहां साझा कर देते हैं-

  • Not My Number:इस लिंक पर क्लिक करके आप ऐसे सिम को बंद करा सकते हैं, जोकि आपकी जानकारी के बगैर आपके आधार नंबर से निकाला गया है। 
  • Not Required: इस लिंक पर क्लिक करके आप ऐसे मोबाइल नंबर का हटवा सकते हैं, जोकि आपने ही अपने आधार कार्ड की मदद से निकलवाया था, लेकिन अब आपको उस सिम की जरूरत नहीं है।  
  • Required: इस लिंक पर क्लिक करके आप यह सूचित कर सकते हैं, वह नंबर आपके सिम पर चालू रखा जाए और उसके लिए किसी तरह की कार्रवाई की जरूरत नहीं है। 

एक आधार कार्ड से कुल कितने सिम ले सकते हैं? 

ध्यान दें: सरकार ने किसी एक व्यक्ति के आधार कार्ड से ज्यादा से ज्यादा 9 मोबाइल नंबर लिंक करवाने की सुविधा दे रखी है। लेकिन, शर्त यह है कि वे सारे के सारे सिम किसी एक ही टेलीफोन ऑपरेटर (सिम जारी करने वाली कंपनी) के नहीं होने चाहिए। उदाहरण के लिए आप सभी 9 सिम Jio के नहीं रख सकते। इसी प्रकार सभी 9 सिम एयरटेल या VI के नहीं रख सकते। आप अलग-अलग कंपनियों से कुल 9 सिम ले सकते हैं।


तो दोस्तों ये था  आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर को पता करने का तरीका। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

Scroll to Top