आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से भारत सरकार हर गरीब और वंचित परिवार को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त उपलब्ध कराती है। मोबाइल की मदद से इस योजना का फायदा उठाने के लिए सरकार ने एक Ayushman Bharat Mobile App भी जारी किया है। इस लेख में हम जानेंगे कि आयुष्मान भारत मोबाइल एप क्या होता है और कैसे काम करता है? इसे अपने मोबाइल पर कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? और इसकी मदद से क्या-क्या काम हो सकते हैं?
आयुष्मान भारत मोबाइल एप क्या है?
आयुष्मान भारत एप, ऐसा मोबाइल एप है, जोकि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) संबंधी सेवाओं को ऑनलाइन प्राप्त करने में लोगों की मदद करता है। जैसे कि, इस एप की मदद से आप आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। आयुष्मान योजना से जुड़े सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। उन अस्पतालों में हो सकने वाले इलाजों क जानकारी ले सकते हैं। उन अस्पतालों के संपर्क नंबर, पता और वहां तक पहुंचने के रास्ते के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां तक कि एंबुलेंस भी बुक कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत मोबाइल एप डाउनलोड कैसे करें? उपयोग कैसे करें?
- Google Playstore पर जाइए और Ayushman Bharat लिखकर सर्च करिए। नीचे Ayushman Bharat (PM-JAY) का एप दिखने लगता है।
- Ayushman Bharat (PM-JAY) एप पर क्लिक करेंगे तो अगले स्टेप में Install का ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक करके अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लीजिए। अब इसे open करके, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना संबंधी विभिन्न सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
- आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से भी अपने मोबाइल पर इस एप को install कर सकते हैं। इंटरनेट पर जब इस एप को सर्च करेंगे तो आपकी ईमेल आईडी से जुड़े सभी मोबाइलों की लिस्ट दिखती है। अपना मोबाइल सेलेक्ट करके, उस पर यह एप इन्स्टॉल कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत PM JAY एप के माध्यम से आपको दो तरह की सुविधाएं मिलती हैं—
- सामान्य सूचनाएं व जानकारियां (बिना लॉगिन)
- लाभार्थियों से जुड़ी जानकारियां (लॉगिन के बाद)
सामान्य सूचनाएं व जानकारियां
आयुष्मान भारत PM JAY एप को खोलने पर आपको इसके होमपेज पर, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से संबंधित तमाम तरह की जानकारियों और सुविधाओं के लिंक मिलते हैं। (नीचे स्क्रीन शॉट में देखें)
पात्रता चेक करना (Check Eligibility) : इस विकल्प पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों में आपका नाम है कि नहीं। इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर, नाम, राशन कार्ड नंबर या राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) का आईडी नंबर वगैरह में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अस्पताल सर्च करना (Find Hospitals)
इस सर्विस पर क्लिक करके आप, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत इलाज करने वाले अपने नजदीकी अस्पताल का नाम खोज सकते हैं। इस सर्विस पर क्लिक करने के बाद आपको, आपके सामने अपना राज्य, जिला व बीमारी की स्पेशियलिटी को सेलेक्ट करना होगा और नीचे मौजूद सर्च का बटन दबाना होगा। आपके सामने उस इलाके के उन तमाम अस्पतालों की लिस्ट आ जाएगी, जोकि संबंधित बीमारी का इलाज उपलब्ध कराते हैं।
आयुष्मान कार्ड सेंटर पता करना (eCard Center): इस सर्विस पर क्लिक करके आप अपने नजदीकी ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) सेंटर का पता लगा सकते हैं। आप अपने राज्य और जिले का नाम सेलेक्ट करके सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके जिले में मौजूद सभी आयुष्मान कार्ड सेंटरों की लिस्ट सामने जा जाएगी। वहां जाकर आप अपना ई कार्ड निकलवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड निकलवाने के लिए सिर्फ 30 रुपए शुल्क लगता है।
योजना से जुड़े प्रमुख सवालों के जवाब (FaQs) : इस सर्विस पर क्लिक करने पर आपको आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दिखेंगे। जैसे कि—
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है?
- इस योजना के तहत कौन कौन से लाभ मिलते हैं?
- कौन कौन सी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं?
- योजना का लाभ पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
- लाभार्थियों को योजना का लाभ कहां-कहां मिल सकता है?
योजना की प्रगति संबंधी आंकड़े (Analytics): इस पर क्लिक करके आपको विभिन्न राज्यों में भारत जन आरोग्य योजना के संबंध में हासिल किए गए तीन तरह के आंकड़े मिलेंगे—
- ECards Issued: यहां पर आपको देश भर में अब तक जारी किए गए आयुष्मान कार्डों की संख्या पता चलती है। इस पर फिर से क्लिक करेंगे तो यह भी पता चल जाएगा कि किस राज्य में कितने लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं।
- Beneficiaries admitted: यहां पर आपको दिखता है कि देश भर में अब तक कितने लोगों का इलाज इस योजना के तहत किया जा चुका है। इस पर फिर से क्लिक करेंगे तो यह भी पता चल जाएगा कि किस राज्य में कितने मरीजों का इलाज इस योजना के तहत हो चुका है।
- Hospital Empanelled: यहां पर आपको दिखता है कि देश के कितने हास्पिटल्स अब तक इस योजना से जोड़े जा चुके हैं। इस पर फिर से क्लिक करेंगे तो यह भी पता चल जाएगा कि आपके राज्य में अब तक कितने अस्पताल इस योजना में सूचीबद्ध (Empannelled) किए गए हैं।
एंबंलेंस सेवा संपर्क (Ambulance ): इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो, आपके फोन से निशुल्क इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा नंबर 108 के लिए कॉल जाएगी। खुद के, अपने संबंधी या परिचित को इलाज के लिए इस विकल्प का उपयोग किया जा सकता है।
फेसबुक लिंक | facebook : आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के ओरिजनल फेसबुक अकाउंट से जुड़ने के लिए आप इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना,राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) और स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े अपडेट यहां साझा किए जाते हैं।
ट्विटर | Twitter: आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के ओरिजनल टिवटर अकाउंट से जुड़ने के लिए आप इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) और स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े अपडेट यहां साझा किए जाते हैं।
शिकायत सेवा (Grievance) : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित किसी समस्या या दुरुपयोग की शिकायत इस सर्विस के माध्यम से आप कर सकते हैं। जैसे कि आयुष्मान कार्ड न जारी होना या इसके लिए 30 रुपए से ज्यादा फीस वसूलना, या अस्पताल में इलाज पाने में कोई समस्या हो रही हो, या अन्य किसी भी स्तर की समस्या हो।
इसके तहत मौजूद Register your Grievance. के माध्यम से आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उस शिकायत पर अधिकारियों की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी का अपडेट पाने के लिए Track your Grievance का विकल्प भी इसमें होता है।
लाभार्थियों से जुड़ी जानकारियां (सिर्फ लॉगिन करने पर)
आयुष्मान भारत PM JAY एप पर, Login करने के बाद ही आपको ये सुविधाएं मिलती हैं। Login करने के लिए पहले अपने मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है—
- अपने मोबाइल पर Ayushman Bharat (PM-JAY) एप को आप खोलते हैं तो उसमें दाहिनी तरह लॉगिन का विकल्प दिखता है। (ऊपर स्क्रीन शॉट में देखें)
- Login पर क्लिक करने पर आपको लॉगिन और रजिस्ट्रेशन के विकल्प मिलते हैं। अपने मोबाइल नंबर पर OTP की मदद से आप इसमें खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं और अपना Password सेट कर सकते हैं।
- इसके बाद कभी भी Login करके अपने अकाउंट संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसकी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं— जैसे कि—
- मेडिकल डिटेल्स: जैसे कि आयुष्मान योजना के तहत किस बीमारी का इलाज आप पहले करवा चुके हैं। वर्तमान में किस बीमारी का इलाज चल रहा है, वगैरह-वगैरह।
- वॉलेट बैलेंस: जैसे कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत मिलने वाले सालाना 5 लाख रुपए बीमा लाभ में से आपके परिवार ने कितना इस्तेमाल कर लिया है और कितना बाकी है।