आयुष्मान भारत योजना (PMJAI) के माध्यम से सरकार देश के सभी वंचित और गरीब परिवारों को हर साल, 5 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क कराती है। इनके अलावा, अब कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के लाभार्थियों और सशस्त्र सैन्य बलों के कर्मचारियों को इसके लाभार्थियों में शामिल कर लिया गया है। इस योजना के तहत सारी सुविधाओं का फायदा आपको आयुष्मान कार्ड की मदद से मिलता है।
इस लेख में हम जानेंगे कि आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।? How to download Ayushman Card online. साथ ही यह भी जानेंगे कि या ऑफलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे निकाल सकते हैं? इसके बाद हमने आयुष्मान योजना के लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे में भी जानकारी शामिल की है।
आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले
How to get Ayushman Golden Card
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक को खोलें-https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard
- इसमें आपको ऑप्शन के रूप में सिर्फ Aadhaar को चुनने का विकल्प होता है। उसके ठीक पहले मौजूद गोले पर क्लिक कर दीजिए।
- Aadhaar पर क्लिक करते ही आपके सामने 3 बॉक्स खुलते हैं, जिनमें आपको कुछ जानकारियां भरनी होंगी
- Scheme* : इसमें आपको PMJAY का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। (सामान्य नागरिकों के लिए यही ऑप्शन होता है)
- Select State*: इसमें आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है, जैके कि हमने UTTAR PRADESH सेलेक्ट किया है।
- Aadhaar Number / Virtual ID*: यहां पर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना है। अगर आधार नंबर गोपनीय रखना चाहते हैं तो फिर Virtual ID डाल सकते हैं।
- ✅ आपको इसी तरह बॉक्स में टिक कर देना है। यह आपकी ओर से इस बात की सहमति होती है कि आपका आधार नंबर eKYC के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और आपके आधार में दर्जे विवरण को यहां पर सत्यापन के लिए लिया जा सकता है। अंग्रेजी में यह इस प्रकार लिखा होता है- The beneficiary has no objection to provide Aadhaar Number for fetching eKYC (Electronic Know Your Customer) Details from UIDAI database for AB-NHPM.
- Generate OTP : अंत में, सबसे नीचे मौजूद इस बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- Enter OTP: आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से एक OTP नंबर आएगा। उसे दी गइ जगह पर डाल दें। इसके बाद Verify के बटन पर क्लिक करके, सत्यापित कर दीजिए।
- स्क्रीन पर आपके आयुष्मान कार्ड में दर्ज डिटेल दिखेंगे और इसे डाउनलोड करने का विकल्प भी होगा।
- Ayushman Card Download पर क्लिक करके अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लीजिए। इसे अपने कंम्प्यूटर या मोबाइल पर सेव भी कर सकते हैं।
ऑफलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे निकालें ?
अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप अपने लिए आयुष्मान भारत योजना का ई-कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसे बनवाने का तरीका इस प्रकार है-
अपना नाम चेक करें
आपको किसी सरकारी या सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल में जाना होगा। वहां आरोग्य मित्र की मदद से आप अपना नाम चेक करा सकते हैं। CSC सेंटर, UTIITSL सेंटर या अन्य अधिकृत सेंटर पर भी यह काम कर सकते हैं। आप खुद भी आनलाइन अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसका तरीका भी हमने अगले पैराग्राफ में बताया है।
आधार कार्ड वेरिफिकेशन
वहां सबसे पहले आपको अपनी व्यक्तिगत पहचान सत्यापित करानी होगी। अपने Aadhaar Card की मदद से पहचान सत्यापन का काम पूरा कर सकते हैं। आधार कार्ड न होने पर, कोई दूसरा सरकारी पहचान दस्तावेज इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड वगैरह।
मोबाइल नंबर का सत्यापन
आरोग्य मित्र या सीएससी संचालक, Online ही आपकी पहचान सत्यापन पूरा करेंगे। आपके मोबाइल नंबर का भी सत्यापन (Verification) किया जाएगा। अगर आधार के अलावा किसी अन्य दस्तावेज से पहचान सत्यापन पूरा होगा तो आपको एक पासपोर्ट फोटो भी अलग से जमा करनी होगी।
राशन कार्ड की कॉपी
सूची में शामिल परिवार से अपना संबंध साबित करने के लिए आपको कोई पारिवारिक पहचान वाला दस्तावेज भी जमा करना होगा। जैसे कि राशन कार्ड। सेंटर संचालक उसको स्कैन करके अपलोड कर देगा।
आयुष्मान कार्ड की मंजूरी
सेंटर संचालक आपके सारे रिकॉर्ड, आयुष्मान योजना से जुडे अधिकारियों के पास भेज देगा। वहां पर सत्यापन और मंजूरी के बाद ही आपके आयुष्मान जन आरोग्य योजना की आईडी (AB-PMJAY ID) जारी की जाएगी। इसी आईडी के आधार पर आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा और 10 से 15 दिन में आपको मिल जाएगा।
आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड के लिए शुल्क
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के ई-कार्ड (गोल्डन कार्ड) के लिए सरकार ने 30 रुपए शुल्क निर्धारित किया है। लेकिन कुछ राज्यों में इसे निशुल्क जारी करने का अभियान भी चलाया जा रहा है। गोल्डन कार्ड का नाम भी बदलकर अब आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है।
इस आयुष्मान कार्ड की मदद से आप भारत के किसी भी सरकारी अस्पताल और सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल में हर साल 5 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज पा सकते हैं। ध्यान रखें, 5 लाख रुपए तक के इलाज की सीमा पूरे परिवार के लिए है, हर सदस्य के लिए अलग-अलग नहीं।
आयुष्मान योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?
ध्यान दें: आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की कोई अलग से प्रक्रिया नहीं है। लेकिन आप अपना नाम चेक जरूर कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है—
- आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर जाएं। इसका लिंक है—
https://www.pmjay.gov.in - होमपेज पर आपको दाहिनी तरफ एक क्वेश्चन मार्क (?) वाला लोगो दिखेगा, जिसके बैकग्राउंड में कैपिटल ई (E) बना होगा। उस पर कर्सर ले जाएंगे तो ‘Am I Eligible’ लिखा सामने आएगा। इस पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके सामने दो खाली बॉक्स होंगे। पहले में अपना mobile number डालना है और दूसरे में CAPTCHA code। इसके बाद Generate OTP पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके मोबाइल पर 6 अंकों का OTP नंबर आएगा। उसे OTP बॉक्स में डाल दीजिए और नीचे एक घोषणापत्र के पहले मौजूद खाली बॉक्स पर टिक ☑ करके सहमति दे दीजिए। फिर Submit पर क्लिक कर दीजिए।
- अब ड्रॉपडाउन लिस्ट से अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करिए। अब आपके सामने कुछ विकल्पों के आधार पर अपना नाम चेक करने का विकल्प मिलेगा। ये विकल्प होते हैं—
- अपने नाम की मदद से
- HHD नंबर की मदद से (HHD नंबर या Household Id number एक यूनिक नंबर होता है, जोकि SECC जनगणना के बाद परिवारों को दिया जाता है।)
- राशन कार्ड नंबर की मदद से
- मोबाइल नंबर की मदद से
- अगर आपका परिवार आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों में शामिल है, तो इनमें से किसी एक तरीके से आपका नाम दिख जाएगा।
- आप अपना नाम चेक करने के लिए, आयुष्मान भारत योजना के हेल्पलाइन नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये नंबर हैं—
- 14555
- 1800-111-565
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता
आयुष्मान भारत योजना में उन लोगों के नाम शामिल किए गए हैं, जोकि 2011 की सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना (SECC) में गरीब और वंचित श्रेणी में शामिल थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) के लाभार्थियों को भी इस योजना में शामिल कर लिया गया। मार्च 2021 में, सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के लाभार्थियों को भी आयुष्मान योजना का लाभ देने का निर्णय किया।
बाद में केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों (Central Armed Police Forces) और उनके परिवारों को भी इस योजना के लाभार्थियों में शामिल कर लिया गया। जवानों और उनके परिवारों के लिए इस योजना का नाम आयुष्मान सीएपीएफ योजना (Ayushman CAPF) दिया गया है। इनके इलाज के लिए कोई लिमिट नहीं रखी गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले जिन लोगों को गरीब और वंचित (BPL) श्रेणियों में शामिल किया गया है, वे इस प्रकार हैं—
ग्रामीण क्षेत्र के लिए पात्रता
eligibility for rural areas
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले निम्नलिखित वंचित श्रेणियों (deprived Catagories) के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों (beneficiaries) में शामिल किया गया है’—
- ऐसे परिवार, जिनमें 16 से 59 साल के बीच का कोई भी सदस्य, कमाने वाला नहीं हो।
- ऐसे परिवार जिनकी मुखिया कोई महिला हो और उनमें 16 से 59 साल के बीच का कोई भी सदस्य, कमाने वाला नहीं हो।
- कामचलाऊ दीवार और छत वाले एकल कमरे (single room) में रहने वाले परिवार।
- अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) से संबंधित परिवार।
- विकलांग व्यक्तियों वाला परिवार जिनमें कोई भी शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्ति (able members) आर्थिक सपोर्ट के लिए न हो।
- ऐसे भूमिहीन परिवार, जिनकी आमदनी का स्रोत शारीरिक श्रम (manual labor) आधारित हो।
- भीख मांगकर गुजारा करने वाले परिवार
- हाथ से सफाई काम करने वाले परिवार
- ऐसे परिवार, जिनके पास रहने के लिए कोई निश्चित ठिकाना न हो
- मजदूरी करने वाले परिवार (bonded labor)
- आदिम जनजातियों से जुडे़ परिवार
शहरी क्षेत्र के लिए पात्रता
eligibility for urban areas
शहरी इलाकों में, रहने वाले निम्नलिखित वंचित श्रेणियों (deprived Catagories) के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों (beneficiaries) में शामिल किया गया है’—
- सड़क विक्रेता, हॉकर्स, मोची
- घरेलू नौकर
- कबाड़ बीनने वाले और भिखारी
- राजमिस्त्री, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, प्लंबर्स, पेंटर, वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड
- स्चच्छता व सफाई कर्मचारी, माली
- ट्रांसपोर्ट वर्कर्स जैसे कि कंडक्टर, ड्राइवर, ठेला खींचने वाले
- घरेलू कामगार, कारीगर, हैंडीक्राफट वर्कर, टेलर, वाचमैन, धोबी
- इलेक्ट्रिशियन, मेकेनिक्स, रिपेयर वर्कर, असेंबलर
- चपरासी, हेल्पर, दुकानदार, डिलिवरी असिस्टेंट, अटेंडेंट, वेटर
इन्हें नहीं मिल सकता आयुष्मान योजना का लाभ
- जिनके पास मोटर से चलने वाला दोपहिया, तिपहिया, चरपहिया वाहन हो या फिशिंग वोट हो
- जिनके पास तिपहिया या चौपहिया कृषि यंत्र हो
- 50 हजार रुपए से अधिक लिमिट वाले किसान क्रेडिट कार्ड धारक
- सरकारी कर्मचारी के घर के सदस्य
- गैर कृषि उद्यम के रूप में रजिस्टर्ड परिवार के सदस्य
- 10 हजार रुपए से अधिक प्रतिमाह कमाई वाले परिवार के सदस्य
- इनकम टैक्स या प्रोफेशनल टैक्स चुकाने वाले लोग
- पक्की दीवालों और छत वाले 3 कमरे वाले मकान में रहने वाले परिवार
- लैंडलाइन फोन या रिफ्रिजरेटर रखने वाले परिवार के सदस्य
- 1 सिंचाई उपकरण वाले 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित जमीन वाले परिवार
- 1 सिंचाई उपकरण के साथ 7.5 एकड़ से अधिक (सिंचित या असिंचित) जमीन वाले परिवार
- दो या दो से ज्यादा फसली सीजन में उपयोग होने वाली 5 एकड़ से ज्यादा सिंचित जमीन के मालिक