आयुष्मान भारत हॉ​स्पिटल लिस्ट कैसे देखें ? How to find Ayushman Bharat Hospital list

आयुष्मान भारत योजना में भारत के हर गरीब परिवार को हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलता है। अब इस योजना के तहत, केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लाभार्थियों और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के कर्मचारियों को भी इलाज मिलने लगा है। यह मुफ्त इलाज आपको सभी सरकारी अस्पतालों में और आयुष्मान योजना से जुड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी मिलेगा। इस लेख में हम जानेंगे कि इलाज के लिए आयुष्मान भारत हॉ​स्पिटल लिस्ट कैसे देखें ?  How to check Ayushman Bharat Yojana Hospital list 2023? 

आयुष्मान भारत हॉ​स्पिटल लिस्ट कैसे देखें ?

आप आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट या Ayushman Mobile App की मदद से यह पता कर सकते हैं कि आपकी बीमारी का इलाज किस शहर के किस-किस हॉस्पिटल में उपलब्ध है। मोबाइल पर अपने नजदीक के हॉस्पिटलों की लिस्ट देखने का तरीका इस प्रकार है-

स्टेप 1: अपने मोबाइल पर Ayushman Bharat PM-JAY एप open करिए

  • गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Ayushman Bharat PM-JAY एप Install कर लीजिए।
  • Installation की प्रक्रिया पूरी होते ही Open का ऑप्शन दिखता है, उस पर क्लिक कर दीजिए।।

स्टेप 2: Find Empanelled Hospitals के ऑप्शन पर टैप करें

  • जो पेज खुलता है, उसमें Ayushman Yojana App पर मौजूद कई services दिखती हैं।
  • दूसरे नंबर पर Find Empanelled Hospitals का ऑप्शन दिखता है। (नीचे स्क्रीन शॉट में देखें) उस पर क्लिक करें

स्टेप 3: राज्य, जिला और स्पेशियलिटी चुनें और search के बटन पर टैप करें

  • State: ड़ॉपडाउन लिस्ट में से अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें
  • District: में अपने आसपास के उस जिले का नाम सेलेक्ट करें, जहां आप मरीज को ले जाना चाहते हैं
  • Speciality में आपको वह रोग विभाग चुनना है, जिसका आपको इलाज कराना है। जैसे कि हमने Cordiology चुना है।
  • आखिर में Search के बटन पर क्लिक कर दें

स्टेप 4: गूगल मैप पर अस्पतालों के लिए लाल-लाल निशान बने दिखेंगे

  • ये लाल रंग के निशान बताते हैं कि किस-किस इलाके में, उस रोग के इलाज के लिए हॉस्पिटल मौजूद हैं। आसपास के जिलों के लोकेशन भी दिखते हैं। जिस लाल रंग के निशान पर क्लिक करेंगे, वहां मौजूद हॉस्पिटल का नाम और पता दिखने लगेगा।
  • नीचे कॉल करने के लिए बटन भी मौजूद होगा। इस पर टैप करके आप डायरेक्ट हॉस्पिटल से बात भी कर सकते हैं।
  • एड्रेस के अंत में Read More का ऑप्शन भी होता है, इससे आप उस हॉस्पिटल के बारे में और डिटेल जान सकते हैं।

स्टेप 5: सारे अस्पतालों की लिस्ट देखनी है तो ऊपर दाहिने तरफ तीन रेखाओं पर टैप करें

  • ऊपर जहां Find Hospital लिखा है, उसके दाहिने तरफ 3 लाइनों पर क्लिक करिए।
  • आपकी बीमारी के इलाज से संबंधित सारे अस्पतालों की लिस्ट दिखने लगेगी।

जिस अस्पताल के नाम पर क्लिक करेंगे, उसके सारे डिटेल्स आपको उपलब्ध हो जाएंगे। जैसे कि उस हॉस्पिटल का पता और फोन नंबर क्या है? वहां पर कौन-कौन सी बीमारियों के इलाज की सुविधा मौजूद है।


तो दोस्तों ये थी आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लिए हॉस्पिटल लिस्ट चेक करने की जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

1 thought on “आयुष्मान भारत हॉ​स्पिटल लिस्ट कैसे देखें ? How to find Ayushman Bharat Hospital list”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top