आपके बैंक अकाउंट में जैसे ही पैसा जमा होता है या निकलता है तो इसका मैसेज आ जाता है। पैसे जमा होने पर एसएमएस में Credited to A/c… लिखकर आता है। पैसे कटने पर, एसएमएस में Debited From A/c… लिखकर आता है। बहुत से लोगों को इनका ठीक से मतलब नहीं पता होता है। फ्रॉड करने वाली कंपनियां इस अज्ञानता का गलत फायदा उठाती हैं और आपके अकाउंट में पैसे भेजने की सूचना देकर, पैसा कटवाकर अपने किसी अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेती हैं।
इस लेख में हम जानेंगे कि बैंक मैसेज में Debit और Credit क्या होते हैं। हिंदी में इनका क्या मतलब होता है। बैंक अकाउंट के संबंध में इनका इस्तेमाल किस तरह से होता है।
बैंक में Debit और Credit क्या होता है?
बैंक अकाउंट में डेबिट और क्रेडिट का मतलब समझने के लिए पहले हम इनका हिंदी में अर्थ जानते हैं-
बैंक स्टेटमेंट में Debit का मतलब
जब आपके खाते से पैसा कटता है या खर्च होता है तो उसे Debit होना कहा जाता है। जैसे कि, आपने अपने अकाउंट से पैसे निकाले, या किसी दूसरे को पैसे ट्रांसफर किए तो उसके लिए Debited to A/c शब्द का इस्तेमाल होगा। किसी बिल का भुगतान, रिचार्ज, चेक पेमेंट या किसी खरीदारी के लिए किए गए पेमेंट के बाद भी इसी तरह का मैसेज आता है।
आपके खाते में कोई रकम डेबिट होने का मतलब है कि आपके खाते में उतना पैसा घट गया है। (Money Substracted to your account) और आपका मौजूदा बैलेंस उतना घट गया है। (balance is decreased) Debit संबंधी ट्रांजेक्शन्स के लिए कभी*कभी Transfer शब्द का भी इस्तेमाल होता है।
बैंक स्टेटमेंट में Credit का मतलब
जब आपके बैंक खाता में पैसा जमा होता है, तो उसे Credit होना कहा जाता है। जैसे कि आपकी जमा पर ब्याज का भुगतान (payment) हुआ हो। या फिर किसी ने अपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किए हों। या फिर आपसे किसी खरीदारी का बिल पेमेंट किया गया हो। इसे आम बोलचाल की भाषा में deposit भी कह सकते हैं।
आपके खाते में कोई रकम क्रेडिट होने का मतलब है कि आपके खाते में उतना पैसा और जुड़ गया है। (Money added to your account) और आपका मौजूदा बैलेंस उतना और बढ़ गया है।(balance is increased)
इन तथ्यों को और आसानी से समझने के लिए, नीचे हम कुछ बैंकिंग ट्रांजेक्शन्स के उदाहरण भी दे रहे हैं-
लेन-देन का प्रकार (Type of Transaction) | मैसेज का फॉरमेट |
अपने बैंक एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन से पैसा निकालने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए मैसेज (SMS) का सैंपल | Rs. 2000 Debited to A/c …3518 AT ADC TID-WBD 3053054, ref-W 80530541024. Total Bal: Rs.329.23CR. Avlbl Amt: Rs.329.23 (22-12-2021 18:53:24) – Bank of Baroda |
नेटबैंकिंग के माध्यम से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसा भेजने पर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए मैसेज (SMS) का सैंपल | Your Acct XX518 debited with INR 1.0 on Dec 24,2021 & A/c XX721 credited. TXN ID- 1267245558 . Call 18002584455/ 18001024455 for dispute- Bank of Baroda |
अपने बैंक अकाउंट से एटीएम कार्ड की सालाना फीस कटने के बाद अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए मैसेज (SMS) का सैंपल | Rs.177 transferred from A/c …3518 to: D CARD FEE/5198/D. Total Bal: Rs.306.23CR. Avlbl Amt: Rs. 306.23 (22-12-2021 08:20:33) – Bank of Baroda |
UPI पेमेंट के माध्यम से किसी दूसरे बैंक अकाउंट की यूपीआई आईडी पर पैसा भेजने पर, मोबाइल पर आए मैसेज (SMS) का सैंपल | Your VPA anilpandeyonline@okicici linked to your a/c no. XXXXXX3518 is debited for Rs. 200.0 and credited to VPA navneet.gunman@oksbi UPI Ref no. 135736254584. – Bank of Baroda |
बैंक अकाउंट में पैसा आने पर, अकाउंट से जुड़े मोबाइल पर आए मैसेज (SMS) का सैंपल | Rs.2000 Credited to A/c …3518 thru UPI/134730675682 by 7052003738_payt. Total Bal: Rs.4544.98 CR. Avlbl Amt: Rs.4544.98 (13-12-2021 09:39:05) – Bank of Baroda |
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, दोनों ही कार्डधारक को पैसा खर्च करने की सुविधा देते हैं। लेकिन दोनों में अंतर ये होता है कि-
डेबिट कार्ड
- डेबिट कार्ड आपके जमा वाले बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। आप इसमें से वही पैसा खर्च कर पाते हैं, जो कि आपके बैंक अकाउंट में मौजूद होता है। हालांकि, बैंक या वित्तीय संस्थान कुछ ऐसे डेबिट कार्ड भी जारी करने लगे हैं, जोकि आपके बैंक अकाउंट से जुड़े नहीं होते। उनमें सिर्फ पहले से लोड की गई रकम ही खर्च करने के लिए उपलब्ध होती है।
- अगर आपके बैंक अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा है तो आप ओवरड्राफ्ट की सीमा तक अधिक खर्च भी कर सकते हैं। डेबिट कार्ड की ये अतिरिक्त सुविधा क्रेडिट कार्ड की तरह होती है। ओवरड्राफ्ट से किए गए खर्च को निर्धारित अवधि के भीतर लौटाना पड़ता है। वरना बिलंबशुल्क लगता है और ब्याज भी जुड़ने लगती है।
डेबिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड ऐसा कार्ड होता है, जिसमें आपको एक तय सीमा में उधार खर्च करने की सुविधा मिलती है। इसमें जो रकम होती है, वह आपको line of credit के रूप में मिलती है। जो भी पैसा आप खर्च करेंगे, उसे एक निश्चित समय सीमा के भीतर लौटाना भी पड़ता है। उसके बाद उस पर ब्याज (Interest) और विलम्ब शुल्क (Late Fee) लगने लगता है।
- ये ब्याज काफी ज्यादा (42 से 45 प्रतिशत सालाना के आसपास) हो सकती है। बिलंब शुल्क भी आपकी बकाया रकम के हिसाब से 100 रुपए से लेकर 1300 रुपए तक हो सकती है। लेट पेमेंट पर 18 फीसदी की दर से GST अलग से चुकाना पड़ता है।
कभी भी, किसी के कहने पर,अपना पिन या पासवर्ड का इस्तेमाल न करें
बैंक या सरकारी विभाग की ओर से जब भी पैसा आता है तो वह सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है। उसे प्राप्त करने के लिए कभी भी आपको ATM पिन या पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती। इसी तरह पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, अमेजन पे या किसी भी अन्य एप वाली कंपनी ग्राहक से कभी भी पिन डालने को नहीं कहती। इसलिए आपके अकाउंट में पैसा या कैशबैक भेजने की सूचना देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी का विश्वास न करें।
कभी-कभी वे कुछ पैसा भेजकर, आपके बैंक अकाउंट या एटीएम कार्ड या UPI App के पासवर्ड जानने या चुराने की कोशिश करते हैं और मौका मिलते ही आपका बड़ा नुकसान कर देते हैं। इसलिए किसी भी मुफ्त में मिलने वाले पैसे या कैशबैक के चक्कर में न पड़ें। यू ट्यूब या व्हाट्स एप पर लिंक शेयर या लाइक शेयरिंग जैसी स्कीम से भी 2 मिनट में हजारों रुपए कमाने के चक्कर में न पड़ें। वरना, कभी भी आपके अकाउंट से पैसे निकल जाएंगे या फिर आप किसी और तरीके ब्लैक मेल किए जाएंगे।