जीएसटी में रजिस्ट्रेशन के लिए, आधार कार्ड नंबर की मदद से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऐसे आवेदन के बाद 3 से 7 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाना चाहिए। लेकिन कभी-कभी रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने में दो-तीन हफ्ते या अधिक समय भी लग जाता है। इस बीच अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके आवेदन पर विभाग की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है तो स्टेटस चेक कर लेना चाहिए।
इस लेख में हम जानेंगे कि बताएंगे कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? इसके बाद हम यह भी बताएंगे कि उत्तर के रूप में मिले किस स्टेटस का क्या मतलब होता है? How to Check GST Registration Status online? Know the process in Hindi.
जीएसटी रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
- स्टेप 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर सरकारी GST Portal खोलिए, इसका लिंक है—https://www.gst.gov.in/
- मुख्यपेज पर ही, ऊपर की पट्टी में Services का बटन होता है, उस पर क्लिक कर दीजिए
- नीचे एक नई पट्टी में कई ऑप्शन खुल हैं, उनमें, Track Application Status पर क्लिक कर करना है
- स्टेप 2: एक खाली बॉक्स खुलता है, जिसमें आपको Refund Module या Registration Module सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है। आप Registration का विकल्प सेलेक्ट कर लीजिए।
- स्टेप 3: नीचे एक नया बॉक्स फिर से खुलता है, जिसमें आपसे ARN नंबर या SRN नंबर डालने को कहा जाता है।
- आपको इसमें ARN नंबर डालना है। (ARN नंबर आपको, GST रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करते वक्त मिला करता है। (अपने मोबाइल पर SMS या E-mail रिकॉर्ड में इसे चेक कर सकते हैं)
- आखिर में, नीचे मौजूद SEARCH के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 4: स्क्रीन पर, यह जवाब लिखकर आ जाता है कि आपके आवेदन पर फिलहाल कहां तक की कार्यवाही पहुंची है।
इस तरह से आपको पता चल जाता है कि आपके जीएसटी रजिस्ट्रेशन का मौजूदा स्टेटस क्या है।
किस स्टेटस का क्या मतलब होता है?
जीएसटी रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करने पर, आपको अलग-अलग तरीके के जवाब मिल सकते हैं। प्रत्येक शब्द का मतलब हम नीचे समझा रहे हैं—
प्रोविजनल | Provisional
अगर जवाब Provisional लिखकर आता है तो इसका मतलब है कि आपको Provisional ID जारी हो चुकी है, लेकिन Enrollment पूरा होने के लिए digital signature की जरूरत है। डिजिटल सिग्नेचर के बाद फिर से Application जमा करना होगा।
सत्यापन के लिए लंबित | Pending for Verification
अगर जवाब Pending for Verification लिखकर आता है तो, इसका मतलब है कि आपका application सफलतापूर्वक जमा हो गया है। लेकिन, कुछ अन्य agencies की तरफ से सत्यापन (validation) की प्रक्रिया, होनी बाकी है। जैसे ही यह सत्यापन (verification) पूरा हो जाएगा, आपका status अपडेट कर दिया जाएगा।
वैलिडेशन अगेंस्ट एरर| Validation against Error
अगर जवाब यह लिखकर आता है कि Validation against Error तो इसका मतलब होता है कि आपके आवेदन में कोई कमी रह गई है। आपके PAN कार्ड संबंधी जो details हैं वे CBDT के पास मौजूद data से मेल नहीं खाते। ऐसी स्थिति में आपको अपने PAN कार्ड संबंधी details दोबारा भरकर फिर से फॉर्म अप्लीकेशन फॉर्म जमा करना पड़ेगा।
माइग्रेटेड | Migrated
अगर स्टेटस चेक के जवाब में Migrated लिखकर आता है तो इसका मतलब है कि आपका application सफलतापूर्वक GST सिस्टम में migrated यानी कि ट्रांसफर हो चुका है। यानी कि आपके बिजनेस को GST सिस्टम में शामिल कर लिया गया है। अब आपके Application में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता है।
कैंसल्ड | Cancelled
अगर जीएसटी रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने के जवाब में Cancelled लिखकर आता है तो उसका मतलब होता है कि आपका जीएसटी रजिस्ट्रेशन रद (cancelled) किया जा चुका है। इसलिए, आपकी Provisional ID भी कैंसल हो चुकी है।
SRN नंबर क्या होता है?
जीएसटी रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करने के दौरान ARN नंबर के बगल में SRN का भी विकल्प होता है। इसका मतलब होता है- Service Request Number. यह नंबर उन आवेदकों को मिला करता है, जिन्होंने MCA पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया होता है। MCA पोर्टल Ministry Of Corporate Affairs (कंपनी मामलों के मंत्रालय) का पोर्टल है।
जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने में कितने दिन लगते हैं?
Aadhaar सत्यापित अप्लीकेशन के मामलों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 से 7 दिन में पूरी हो जाती है। 12 मार्च 2020 की जीएसटी काउंसिल की 39 वीं बैठक के बाद नए आवेदकों के लिए Aadhaar identification के माध्यम से आवेदन करने की अनुमति दे दी गई है। इसमें सिर्फ आधार कार्ड नंबर की मदद से, आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। ऐसे आवेदन पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर 7 दिन के अंदर मिल जाना चाहिए।
लेकिन, जो लोग बिना आधार सत्यापन (Aadhaar identification) के आवेदन करते हैं, उनके बिजनेस का मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की जाती है। उनके डॉक्यूमेंट्स की कॉपियां भी देखी जाती हैं। इन सारी प्रक्रियाओं के पूरे होने के बाद जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जाता है। ऐसे मामलों में 21 दिन या तीन हफ्ते का समय लग जाता है। इसके अलावा, अगर उस कारोबारी को पहले किसी मामले में नोटिस जारी किया गया है तो और ज्यादा समय भी लग सकता है।
हालांकि, ऐसे मामलों में भी नियम बनाया गया है कि नोटिस के बाद स्पष्टीकरण के लिए भेजे गए डॉक्यूमेंट्स और दावों पर 7 कार्यदिवसों (working days) के भीतर कार्रवाई आगे बढ़ा दी जानी चाहिए। 7 दिन के भीतर, अगर किसी समुचित अधिकारी (proper officer) की ओर से उस मामले में कार्रवाई शुरू नहीं की जाती तो फिर, उस आवेदन को अपने आप मंजूर (approved) माना जाएगा।
जीएसटी रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?
जीएसटी Registration का Certificate देखने (view) या download करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स पूरे करने होंगे-
- GST Portal खोलिए और Username व Password डालकर Login करें।
- Services के टैब पर कर्सर ले जाएं। जो विकल्प खुलते हैं, उनमें से User Services पर क्लिक कर दें।
- जो विकल्प खुलते हैं उनमें से View or Download Certificates पर क्लिक करें।
- उसमें फॉर्म का Description (किस काम के लिए Apply किया था) जारी होने की तारीख और अंत में, Download का बटन दिखता है।
- इस पर क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर पर आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा। इसे save कर लीजिए। इसे जब भी चाहें देख सकते हैं और प्रिंट लेना चाहें तो वह भी ले सकते हैं।