दोस्तों क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 धूमधाम से खेला जा रहा है । बल्लेबाजों के बैट से खूब रन बरस रहे हैं । रोहित शर्मा के गगनचुम्बी छक्के हों या विराट कोहली की कवर ड्राइव। बुमराह की यॉर्कर हो या कुलदीप की गुगली। सबका दर्शक भरपूर मजा ले रहे हैं । रोज कुछ पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं, नए रिकॉर्ड्स बन रहे हैं । अफगानिस्तान ने इंग्लैण्ड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है । ऑस्ट्रेलिया अपने शुरुआती दोनों मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है ।
मैच जीतने वाली टीमों को खूब पैसे मिल रहे हैं । ऐसे में आप सभी के मन में ये जानने की उत्सुकता होगी कि क्रिकेट के टूर्नामेंट्स में कितनी प्राइज मनी मिलती है ? क्या प्राइज मनी का पैसा सिर्फ मैच खेल रहे 11 खिलाड़ियों को मिलता है या फिर 15 सदस्यों को ? क्या प्राइज मनी के पैसे में से किसी और को शेयर मिलता है ? आइए इस आर्टिकल में इन सभी सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं ।
क्रिकेट वर्ल्डकप में कुल प्राइज मनी-
दोस्तों आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 कुल 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है । इसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैण्ड शामिल हैं । यह टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा । इसमें कुल 48 मैच खेले जाएंगे । आईसीसी ने वर्ल्डकप के लिए कुल 10 मिलियन अमेरिकन डालर यानी 83.10 करोड़ रुपए की प्राइज मनी की घोषणा की है । विश्वकप खेलने वाली सभी टीमों और खिलाड़ियों को प्राइज मनी का हिस्सा मिलेगा । ICC के पास पैसे कमाने के कई स्रोत हैं और उसी का कुछ पैसा इस प्राइज मनी में खर्च किया जाता है।
कौन सी टीम को कितना पैसा मिलेगा –
“कद्दू कटेगा तो सब में बँटेगा” ये कहावत या सॉन्ग आपने सुना ही होगा । इसका मतलब है कि सबको हिस्सा मिलेगा । क्रिकेट वर्ल्डकप में खेलने वाली हर टीम के खाते में प्राइज मनी कुछ न कुछ हिस्सा जरूर आएगा । वर्ल्डकप विनर को जहां 33.24 करोड़ रूपए मिलेंगे वहीं उपविजेता को 16.63 करोड़ की रकम मिलेगी । इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में भी लगभग 6.65 करोड़ आएंगे । साथ ही साथ ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीम के हिस्से आएंगे 83.10 लाख रुपए । और ग्रुप स्टेज के मैच जीतने पर भी 32.24 लाख रूपए मिलेंगे।
15 सदस्यीय टीम को सबसे ज्यादा पैसे-
दोस्तों जब भी कोई टूर्नामेंट होता है तो उसके लिए क्रिकेट बोर्ड 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करता है । मैच में तो 11 खिलाड़ी ही खेलते हैं लेकिन 4 अतिरिक्त खिलाड़ी टीम के साथ रहते हैं । इसका एक फायदा ये होता है ताकि यदि कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो तुरन्त उसको रिप्लेस किया जा सकता है । दूसरा किसी मैच में मैदान या पिच के अनुसार अलग टीम कॉम्बिनेशन उतारा जा सकता है । इसके अलावा कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन न करे तो उसे रिप्लेस किया जा सके ।
जब कोई टीम टूर्नामेंट जीतती है तो सभी 15 खिलाड़ियों का प्राइज मनी का हिस्सा मिलता है । खिलाड़ियों को प्राइज मनी का कितना हिस्सा मिलेगा ये क्रिकेट बोर्ड डिसाइड करता है ।
सपोर्ट स्टाफ को मिलने वाला पुरस्कार राशि का हिस्सा :-
अगर ये कहा जाए कि किसी टूर्नामेंट को जीतने में सपोर्ट स्टाफ अहम भूमिका होती है तो ये कहीं से भी ज्यादा नहीं होगा । सच तो ये है कि कोई टूर्नामेंट बिना सहयोगी दल के जीतना कठिन होगा । महीनों तक चलने वाले टूर्नामेंट्स में खिलाड़ियो का शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना बड़ी चुनौती होती है । सपोर्ट स्टाफ पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को फिट रहनें में अहम योगदान देते हैं । जैसा कि हम सबने देखा कि कोरोना के समय खिलाड़ियों को मानसिक रूप से फिट रखने के लिए मेंटल कंडीशनिंग कोच की आवश्यकता पड़ी थी ।
सपोर्ट स्टाफ में फिजियो,ट्रेनर, masseur ( मसाज करने वाला ), वीडियो एनालिस्ट आदि शामिल होते हैं । कोई टीम जब टूर्नामेंट जीतती है तो सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को भी प्राइज मनी का कुछ हिस्सा दिया जाता है ।
क्रिकेट बोर्ड को भी होती है प्राइज मनी से कमाई
किसी भी देश का क्रिकेट बोर्ड उस देश की क्रिकेट टीम का मालिक होता है । इसलिए क्रिकेट बोर्ड की भूमिका बढ़ जाती है । खिलाड़ियों का चयन हो, वेतन देना हो या ट्रैवेल का खर्च उठाना हो सबकी जिम्मेदारी क्रिकेट बोर्ड की होती है । किस देश से कौन सी सीरीज खेलनी है । किस टूर्नामेंट में भाग लेना है या नहीं लेना है । सपोर्ट स्टाफ का चयन हो या कोचों का सबमें बोर्ड सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
जब टीम कोई टूर्नामेंट जीतती है तो उसके प्राइज मनी का हिस्सा बोर्ड के खाते में भी आता है । इसके अलावा प्राइज मनी की धनराशि में से खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को कितना शेयर मिलेगा यह भी बोर्ड ही तय करता है ।
मैन ऑफ द मैच की प्राइज मनी का बँटवारा
दोस्तों क्रिकेट मैच के शुरूआत में मैन ऑफ द मैच की पुरस्कार अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी को मिलती थी । लेकिन कुछ लोगों ने बाद में इसकी धनराशि को पूरी टीम में बाँटने का निर्णय लिया ताकि टीम भावना बनी रहे । क्योंकि मैच जीतने में पूरी टीम की मेहनत शामिल होती है । धीरे धीरे ये परम्परा बन गई । लेकिन मैन ऑफ द मैच की राशि टीम को मिलेगी या प्लेयर ऐसे किसी नियम की पुष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है । मैन ऑफ द मैच को मिलने वाली ट्राफी या अन्य कोई उपहार अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी के पास रहती है ।
अधिक जानकारी के लिए पढ़िए क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द मैच को कितने पैसे मिलते हैं | Man of The Match Prize
“खेलोगे कूदोगे होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब”- दोस्तों अगर आप मिडिल क्लास से हैं, तो आपने कभी न कभी अपने घर के बड़ों के मुँह यह कहावत सुनी ही होगी । लेकिन ये कहावत अब झूठी साबित हो रही है । दुनिया में बहुत सारे खेल हैं जिन्हें खेलकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं । खेलों में आप दौलत के साथ ही शोहरत भी कमा सकते हैं । यानी अब खेल-कूदकर भी आप नवाब बन सकते हैं । क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। इस खेल में दौलत है शोहरत है इज्जत है यानी ये एक कम्प्लीट पैकेज है । अन्य खेलों में मिलने वाली प्राइज मनी के बारे मे जानने के लिए पढ़िए क्रिकेट के अलावा भी है, खेलों में पैसा: दुनिया के बड़े टूर्नामेंट और उनकी प्राइज मनी
दोस्तों ये थी जानकारी टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को मिलने वाली प्राइज मनी के बँटवारे के बारे में । इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । क्रिकेट और क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 से जुड़ी अन्य रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमसे जुड़े रहें ।
क्रिकेट वर्ल्डकप में किस टीम को कितने पैसे मिलेंगे ये जानने के लिए पढ़िए क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 प्राइज मनी:- ICC World Cup Prize Money in Rupees