दोस्तों फुटबॉल के बाद क्रिकेट दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है। इसे पूरे विश्व में करोड़ों लोग देखते हैं । क्रिकेट का महाकुंभ यानी ICC World Cup 2023 शुरु हो चुका है । इसके साथ ही लोगों में इसका फीवर सर चढ़कर बोल रहा है । Cricket World cup से इतने लोग जुड़े हैं तो इसमें पैसे भी करोड़ों में मिलते हैं । आइए जानते हैं कि इस बार वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को कितनी राशि मिलेगी ? वर्ल्ड कप 2023 की Prize Money कैसे बंटेगी ? कुल प्राइज मनी में से किसको कितना पैसा मिलेगा ?
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की कुल प्राइज मनी
आईसीसी वर्ल्डकप 2023 कुल 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है । इसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैण्ड शामिल हैं । यह टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा । इसमें कुल 48 मैच खेले जाएंगे ।
आईसीसी ने वर्ल्डकप के लिए कुल 10 मिलियन अमेरिकन डालर यानी 83.10 करोड़ रुपए की प्राइज मनी की घोषणा की है । विश्वकप खेलने वाली सभी टीमों और खिलाड़ियों को इस प्राइज मनी का हिस्सा मिलेगा ।
वर्ल्ड कप विनर को कितना पैसा मिलेगा
टूर्नामेंट में सभी टीमेें आपस में भिड़कर विश्वविजेता बनने का प्रयास करेंगी । सेमीफाइनल में जीतने वाली दोनों टीमें फाइनल में जाएंगीं । क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवम्बर 2023 को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा ।
फाइनल जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकन डालर यानी लगभग ₹33.24 करोड़ की भारी भरकम राशि मिलने वाली है । इसके साथ ही क्रिकेट विश्वकप की ट्राफी भी मिलेगी ।
रनर अप को मिलने वाली रकम
लगभग डेढ़ महीने तक चले इतने बड़े टूर्नामेेट के फाइनल में पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि है। टूर्नामेंट की दो बेस्ट टीमें फाइनल खेलेंगी ।जो टीम फाइनल में हारेगी वो वर्ल्डकप विनर से थोड़ा सा पीछे रह जाएगी । जहांं वर्ल्डकप जीतने वाली टीम जश्न में डूब जाएगी वहीं हारने वाली टीम थोड़ा निराश होगी ।
विश्वकप के फाइनल में हारने वाली टीम को भी अच्छी खासी प्राइज मनी मिलेगी । विश्वकप की उपविजेता टीम को लगभग ₹16.62 करोड़ मिलेेंगे।
वर्ल्ड कप सेमीफाइनलिस्ट्स को कितना मिलेगा
अंक तालिका में टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी । क्रिकेट वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा । वहीं दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला जाएगा । सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को भी लगभग 6.65 करोड़ की प्राइज मनी मिलेगी ।
ग्रुप स्टेज मैच विनर की प्राइज मनी
वर्ल्डकप में सबको कुछ न कुछ प्राइज मनी मिलेगी । ग्रुप स्टेज में सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से खेलेंगी । ग्रुप स्टेज के मैच 5 अक्टूबर से 12 नवंबर तक अलग अलग शहरों में खेले जाएंगे । ग्रुप स्टेज में कुल 45 मैच खेले जाएंगे ।
ग्रुप स्टेज के हर मैच की विजेता टीम को 33.24 लाख रुपये मिलेंगे । ग्रुप स्टेज के अंत में जो टीमें नॉकआउट से बाहर हो जाएंगीं उन्हें भी 83.10 लाख रुपये मिलेंगे ।
उपयोगी पोस्ट- वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत के मैच कब और कहां हैं
प्राइज मनी किसको कितनी मिलेगी
राउण्ड | टीमों की संख्या | प्राइज मनी |
---|---|---|
वर्ल्ड कप विनर | 1 | ₹33.24 करोड़ ($4,000,000) |
रनर अप | 1 | ₹16.62 करोड़ ($2,000,000) |
सेमीफाइनल में हारने पर | 2 | ₹6.65 करोड़ ( $800,000 ) |
ग्रुप स्टेज के बाद बाहर होने पर | 6 | 83.10 लाख ($100,000 ) |
ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर | 45 | ₹33.24 लाख ( $40,000 ) |
कुल | ₹83.10 करोड़ ($10,000,000 ) |
अन्य पुरस्कार
आईसीसी विश्वकप में टीम को प्राइज मनी तो मिलती है । इसके अलावा कई अन्य पुरस्कार जैसे कि “प्लेयर ऑफ द मैच”, “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट”, “बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट”, “बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट” भी दिए जाते हैं ।
“प्लेयर ऑफ द मैच” (Man of the Match ) हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है । येे पुरस्कार आमतौर पर जीतने वाली टीम के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर को दिया जाता है । लेकिन कभी कभी हारने वाली टीम का कोई खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करता है तो ये पुरस्कार उसे दिया जा सकता है ।
“प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता हैै ।
“बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट” प्रतियोगिता में सबसे उम्दा बॉलिंग करके सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है ।
बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट का प्राइज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलता है । इन पुरस्कारों में एक अच्छी रकम और ट्राफियां दी जाती हैं ।
आयोजकों और स्पॉन्सर्स की कमाई
वर्ल्डकप के आयोजन से जुुड़े आयोजक और प्रायोजक इसके प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । सचिन तेन्दुलकर को वर्ल्डकप का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है । इस आयोजन में लगभग 20 से भी ज्यादा स्पॉन्सर्स हैं । सबको इससे लाभ की उम्मीद है । एक अनुमान के मुताबिक विश्वकप से लगभग ₹1248 करोड़ से ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट होगा ।
होटल, रेस्टोरेंट, ट्रांसपोर्ट को फायदा
विश्वकप के आयोजन से होटलों, रेस्टोरेंट्स और ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यापार को खूब फायदा होने वाला है । होटलों में रुकना हो, रेस्टोरेंट्स में खाना हो या ट्रैवेल करना सब महंगा हो गया है । जिससे कुछ लोगों की जेब ढीली होगी तो कुछ की जेबें भरेंगी ।
भारत की अर्थव्यवस्था को लाभ
क्रिकेट विश्वकप के आयोजन से मैदान के साथ-साथ बाजार और अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा ।अर्थव्यवस्था का व्याकरण कहता है कि जब जब व्यापार बढ़ता है तो सरकार की कमाई भी बढ़ती है । इसका मतलब वर्ल्डकप भारत को और संपन्न करने वाला है । अर्थशास्त्रियों के एक अनुमान के मुताबिक वर्ल्डकप से भारत की इकॉनमी को लगभग 2.4 अरब डॉलर तक का बढ़ावा मिलेगा ।
पूरे देश में चढ़ा विश्वकप का रंग
भारत में जितना क्रेज क्रिकेट को लेकर है उतना किसी और खेल के प्रति नहीं। वर्ल्डकप यहां त्यौहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है । क्रिकेट वर्ल्डकप 12 साल बाद भारत लौटा है। भारत का कोना कोना विश्वकप के रंग में रंग गया है । यहां छोटे, बड़े, बूढे़, नौजवान, बच्चे सबको क्रिकेट से लगाव है । मैच के टिकटों से लेकर खुद को सबसे बड़ा फैन बताने की होड़ लगी हुई है गया है । यहां छोटे, बड़े, बूढे़, नौजवान, बच्चे सबको क्रिकेट से लगाव है । मैच के टिकटों से लेकर खुद को सबसे बड़ा फैन बताने की होड़ लगी हुई है । हालांकि दोस्तों क्रिकेट की ही तरह दूसरे स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भी खूब पैसे की बारिश होती है। दुनिया के टॉप 5 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में कितनी प्राइज मनी होती है इस पर हमने एक पोस्ट लिखा है इसे जरूर पढ़ें
दोस्तों ये थी जानकारी क्रिकेट वर्ल्डकप की प्राइज मनी के बारे में । इसमें हमने बताया किसको कितनी कमाई होने वाली है। हमने अपने एक पोस्ट में ये भी बताया है कि टीम के अंदर पुरस्कार की राशि का बंटवारा कैसे होता है तो उसे भी जरूर पढ़ें। क्रिकेट विश्वकप से जुड़ी रोचक जानकारियां जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें ।
इस पोस्ट को जरूर शेयर करें सबको ये जानकारी अच्छी लगेगी।