अब अगर आपको बैंक अकाउंट खुलवाना है तो आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। निवेश (Investment) के लिए डीमैट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए भी पैन कार्ड लगता है। यहां तक कि अगर आप किसी को 50 हजार रुपए से ज्यादा भेजना या मंगाना चाहते हैं तो पैन कार्ड नंबर दर्ज करना पड़ता है।
जमीन-जायदाद, प्रॉपर्टी या ज्वैलरी से जुड़े महंगे सौदों में भी पैन कार्ड नंबर दर्ज करना पड़ता है। इन तथ्यों को जरूरत को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने 10 मिनट के अंदर ऑनलाइन पैन कार्ड (E-PAN) बनाने की सुविधा शुरू कर दी है।
इस लेख में हम जानेंगे कि फ्री पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे। इसके बाद हम ऑनलाइन पैन कार्ड के बारे में कुछ अन्य जरूरी बातें भी साझा करेंगे।
How to download Pan Card? free and online Process in Hindi)
पैनकार्ड डाउनलोड कैसे करें | फ्री | ऑनलाइन
अगर आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है तो सिर्फ अपने आधार कार्ड नंबर और उसमें दर्ज मोबाइल नंबर की मदद से e-PAN कार्ड बना सकते हैं। आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की मदद से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
स्टेप-1 : इनकम टैक्स की वेबसाइट खोलकर Instant E-PAN पर क्लिक करें
- आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाने के लिए, इनकम टैक्स विभाग कि वेबसाइट का एड्रेस है-https://www.incometax.gov.in/iec/foportal
- जो होमपेज खुलता है, उस पर बाईं तरफ Quick Links की लिस्ट दिखती है। इसमें थोड़ा नीचे जाने पर Instant E-PAN का लिंक होता है, इसी पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप-2: Get New e-PAN के लिंक पर क्लिक करें
- जो नया पेज खुलता है, उसमें थोड़ा नीचे बायीं तरफ, Get New e-PAN का बॉक्स दिखता है। इसी बॉक्स के नीचे Get New e-PAN का लिंक भी होता है। इस लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप-3: आधार नंबर डालें, और शर्तों पर सहमति दें
- Enter Aadhaar Number: खाली बॉक्स में, अपना 12 अंकों का आधार नंबर डाल दीजिए।
- I confirm that *:खाली चेक बॉक्स में टिक ☑ करके, इस बात की सहमति दे दीजिए कि आप आधार नंबर के माध्यम से पैन कार्ड बनाने के लिए जरूरी शर्तें पूरी करते हैं।
- Continue: नीचे दाहिने साइड में मौजूद Continue के बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप-4: आधार OTP से सत्यापन के लिए सहमति प्रदान करें
- OTP Validation: ओटीपी नंबर की मदद से सत्यापन (OTP Validation) के लिए कुछ शर्तें लिखी दिखती हैं। इन्हें पढ़ लीजिए और नीचे I have read the consent terms and agree to proceed further के पहले मौजूद चेकबॉक्स पर टिक ☑ कर दीजिए।
- आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर, एक 6 अंकों का OTP नंबर आएगा। उसे Enter the OTP के सामने मौजूद खाली बक्सों में भर दीजिए।
- नीचे मौजूद नीचे लिखे वाक्य I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI…. के पहले चेकबॉक्स पर टिक ☑ कर दीजिए। इससे आपको अपने आधार डीटेल्स को UIDAI से प्राप्त करने की सहमति देनी होती है।
स्टेप-5: अपने पर्सनल डिटेल्स को चेक करें और OTP से सत्यापित करें
- स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड में दर्ज पर्सनल डीटेल्स, दिखते हैं। जैसे कि फोटो, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस वगैरह।
- इसके ठीक नीचे Send OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए। आपके E-mail ID पर 6 अंकों का OTP नंबर आएगा। इसे देखकर, खाली OTP ओटीपी बॉक्स में भर दीजिए और Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप-6: दी गई शर्तों पर सहमति देकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
- इसी पेज पर नीचे कुछ शर्तें दिखती हैं, उन्हें पढ़कर, सहमति देने के लिए, चेकबॉक्स में टिक ☑ कर दीजिए और नीचे मौजूद Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- इसी के साथ आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है। स्क्रीन पर इसका मैसेज भी आ जाएगा कि – Your Request for e-PAN has beeen submitted successfully. मैसेज में Acknowledgement number होगा, उसे कॉपी करके रख लीजिए।
स्टेप-7: दोबारा होमपेज खोलिए और Instant E-PAN पर क्लिक करें
- अब आपको e-PAN डाउनलोड करने के लिए, फिर से Home Page पर जाना होगा और Our Services के सेक्शन में Instant E-PAN पर क्लिक करना होगा।
- इस बार आपको Check Status/ Download PAN के बॉक्स के नीचे Continue पर क्लिक करना है।
स्टेप-8: Download e-PAN के लिंक पर क्लिक करें
- Aadhaar Number* डालने के बाद मोबाइल पर आए OTP नंबर से सत्यापित करेंगे तो Successfully allotment of e-PAN का मैसेज दिखता है। इसके सामने दो तरह के लिंक दिखते हैं-
- View e-PAN पर क्लिक करके, अपना पैनकार्ड देख सकते हैं और पैन नंबर जान सकते हैं।
- Download e-PAN पर क्लिक करके अपना पैनकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप-9: पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए, जन्मतिथि का पासवर्ड डालें
- पैनकार्ड डाउनलोड करते समय, इसे खोलने के लिए पासवर्ड भी मांगेगा। आपका पासवर्ड आपकी जन्मतिथि (birthdate) होगी, जिसे DDMMYYYY फॉर्मेट में डालना है। जैसेकि, आपकी जन्मतिथि है 2 October 1997 तो इसे पासवर्ड के रूप में लिखेंगे-02101997 . इसके बाद OK के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप-10: पैन कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें
- आपके सामनै आपके PAN Card खुल जाता है। यह यह PDF फाइल में होगा। इसे सेव करके रख लीजिए। जब भी जरूरत हो, इसका प्रिंट ले सकते हैं और जहां जरूरत हो, जमा कर सकते हैं। इसकी कलर फोटो निकालकर लैमिनेट भी करा सकते हैं।
50 रुपए पेमेंट करके घर पर मंगा सकते हैं पैन कार्ड: अगर आप बना बनाया PAN Card घर पर मंगाना चाहते हैं तो 50 रुपए ऑनलाइन भुगतान करना होगा। पेमेंट करने का लिंक आपको डाउनलोड करने वाले पेज पर मिल जाता है।
E-PAN कार्ड के लिए आवेदन में रखें ध्यान-
- आपके पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए। और वह आधार कार्ड किसी अन्य PAN कार्ड से लिंक नहीं होना चाहिए।
- आपको पास वह मोबाइल नंबर होना चाहिए, जोकि आधार कार्ड में लिंक हो।
- आपके नाम पर पहले से कोई पैन कार्ड नहीं जारी हुआ होना चाहिए।
- ई-पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में आपको किसी तरह का शुल्क नहीं लगता। इसकी PDF कॉपी आप निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या E-PAN को, पैन कार्ड की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है?
किसी भी सरकारी या प्राइवेट काम में पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ने पर, उसकी जगह पर आप E-PAN जमा कर सकते हैं। e-PAN में एक QR code भी दर्ज होता है, जिसे स्कैन करके, आवेदक के नाम, जन्मतिथि, फोटो वगैरह प्राप्त किए जा सकते हैं। किसी भी QR code reader की मदद से आप इन विवरणों को स्कैन कर सकते हैं। इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर QR code reader को डाउनलोड करने का लिंक भी दिया रहता है।