• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

PlanMoneyTax

Money and Tax Saving Blog

  • Calculators
  • EPF
  • PPF
  • सुकन्या
  • NSC
  • आयुष्मान
  • PAN
  • टैक्स
    • टैक्स बचत
    • ई-फाइलिंग
    • GST
    • कैपिटल गेन्स Tax
    • टैक्स Payment
    • Budget
  • GST
  • SBI

मोबाइल नंबर से E-PAN Card कैसे डाउनलोड करें?

Updated By चन्द्रकान्त मिश्र on 15/11/2023

सरकार ने अब बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए PAN कार्ड अनिवार्य कर दिया है। शेयर कारोबार के लिए डीमैट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए भी पैन कार्ड नंबर की आवश्यकता पड़ती है। महंगे प्रॉपर्टी सौदों और महंगे ज्वैलरी सौदों के लिए भी पैन कार्ड डिटेल्स देना आवश्यक होता है। यानी अब कदम-कदम पर पैन कार्ड की जरूरत होती है। और इसीलिए अब सरकार ने पैन कार्ड बनवाना भी आसान कर दिया है। सरकार ने 10 मिनट में ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की सुविधा शुरू कर दी है। इसे E-PAN कार्ड कहते हैं। ये सुविधा एकदम Free है और इसके लिए आपको कोई शुल्क या पैसा भी नहीं चुकाना पड़ता।

इस लेख में हम जानेंगे कि मोबाइल नंबर से ई-पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? इसके बाद हम यह भी जानेंगे कि किसी सरकारी या प्राइवेट काम के लिए e-PAN Card का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? In this article we will know how to download e-PAN card from mobile number? After this we will also know how we can use e-PAN Card for any government or private work?

मोबाइल नंबर से E-PAN Card कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है तो आप सिर्फ अपने आधार कार्ड नंबर की मदद से 10 मिनट के अंदर अपने लिए ऑनलाइन पैन कार्ड (E-PAN) बना सकते हैं। इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और जहां भी जरूरत हो, वहां इसे जमा कर सकते हैं। E-PAN Card बनाने का तरीका इस प्रकार है-

  • स्टेप 1: कंप्यूटर या मोबाइल पर इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट खोलिए।
  • स्टेप 2: होमपेज पर बायीं तरफ Quick Links की लिस्ट दिखती है। इस लिस्ट में, थोड़ा नीचे जाने पर Instant E-PAN का लिंक होता है। उस पर क्लिक कर दीजिए। 
epan card download page
  • स्टेप 3: जो नया पेज खुलता है, उसमें बाईं तरफ Get New E-PAN का बॉक्स दिखता है।
  • उसी बॉक्स में नीचे Get New e-PAN फिर से लिखा दिखता है। यही नया e-PAN  कार्ड बनाने का लिंक भी होता है। उस पर क्लिक कर दीजिए। 
get new pan
  • स्टेप 4: जो नया पेज खुलता है, उसमें आपको तीन काम करने हैं-
    • Enter your 12 digit Aadhaar number: इसके नीचे मौजूद खाली बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डाल दीजिए
    • I confirm that * : इसके पहले मौजूद चेक बॉक्स में टिक  करके, इन शर्तों को कन्फर्म करना है कि- 
      • पहले से आपके पास कोई पैन नंबर नहीं है
      • आपका मोबाइल नंबर, आपके आधार से लिंक है
      • आपकी जन्मतिथि तारीख और महीने सहित आपके आधार कार्ड में दर्ज है।
      • आवेदन करते समय आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है।
confirm
  • स्टेप 5: आपसे Aadhaar Card संबंधी डिटेल्स का इस्तेमाल करने और OTP वैरिफिकेशन के लिए सहमति मांगी जाती है। स्कीन पर कुछ शर्तें दिखती है, उन्हें पढ़कर सहमति देने के लिए नीचे मौजूद चेकबॉक्स पर टिक कर दीजिए। इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए। 
otp validation
  • स्टेप 6: आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP नंबर आएगा। उसे देखकर Enter the OTP के खाली बॉक्सों में डाल दीजिए। 
  • नीचे आपके आधार कार्ड में दर्ज विवरण को UIDAI से प्राप्त करने और  इस्तेमाल करने के लिए सहमति मांगी जाती है।
  • खाली चेक बॉक्स पर टिक ☑ करके इसकी सहमति दे दीजिए। इसके बाद नीचे मौजूद Continue के बटन पर क्लिक कर दें। 
otp enter
  • स्टेप 7: स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड में दर्ज नाम, फोटो जन्मतिथि, पता, जेंडर वगैरह  दिखने लगते हैं। इन्हें एक बार चेक कर लीजिए।
  • अगर नए बनने वाले E-PAN में उन्हीं डिटेल्स को दर्ज करवाना चाहते हैं तो नीचे लिखे वाक्यों को पढ़कर बगल में मौजूद चेकबॉक्स में टिक कर दीजिए। 
  • इसके बाद सबसे नीचे मौजूद Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए। 

इसी के साथ E-PAN के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इस संबंध में स्क्रीन पर मैसेज भी आ जाएगा कि – Your Request for e-PAN has beeen submitted successfully. मैसेज में Acknowledgement number भी होता है। इसे आप जिसे रसीद संख्या की तरह समझ सकते हैं। इसे कॉपी करके रख लीजिए।

इस Acknowledgement number की मदद से आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आगे कोई समस्या आने पर इसकी जरूरत पड़ सकती है।  

कुछ देर बाद डाउनलोड कर सकते हैं अपना e-PAN कार्ड 

आवेदन करने के कुछ मिनट बाद आप अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-

e-pan card sample
  • ई-फाइलिंग वेबसाइट के होमपेज पर जाइए। 
  • Quick Links के तहत, मौजूद लिंकों की लिस्ट में से  Instant E-PAN के लिंक पर पर क्लिक कर दीजिए। 
  • अगले पेज पर Check Status/ Download PAN का बॉक्स दिखता है। इसमें नीचे मौजूद Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए। 
  • अगले पेज पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालकर  Continue के बटन पर पर क्लिक कर दीजिए। 
  • आपके मोबाइल पर एक 6 अंकों का OTP नंबर आता है, उसे ओटीपी बॉक्स में डाल दीजिए।  
  • अगर Successfully allotment of e-PAN का मैसेज दिखता है तो बगल में दो लिंक भी दिखते हैं। 
    • View e-PAN पर क्लिक करके, अपना पैनकार्ड देख सकते हैं और पैन नंबर जान सकते हैं।
    • Download e-PAN पर क्लिक करके अपना पैनकार्ड की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। इसे सेव करके रख लीजिए। जब भी जरूरत हो, इसका प्रिंट ले सकते हैं और जहां मांगा गया हो, जमा कर सकते हैं। इसकी कलर फोटो निकालकर लैमिनेट भी करा सकते हैं।

E-PAN कार्ड खोलने के लिए पासवर्ड क्या होता है?  

ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड आपकी जन्मतिथि से बनता है और 8 अंकों का होता है। जैसे कि आपकी जन्मतिथि है 10 अगस्त 1985 तो इसे पासवर्ड के रूप में लिखेंगे-10081995 इसके बाद OK के बटन पर क्लिक करेंगे तो ई-पैन कार्ड और उसमें दर्ज डिटेल्स दिखने लगेंगे। 

ध्यान दें : अगर आपने तुरंत या थोड़ी देर पहले ही ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो पैन कार्ड का स्टेटस Pending दिख सकता है। ऐसे में थोड़ा इंतजार करें और 10 मिनट बाद चेक करना ठीक रहता है। 

घर पर पैन कार्ड मंगाने के लिए 50 रुपए शुल्क लगता है

अब अगर आप बना बनाया PAN Card घर पर मंगाना चाहते हैं तो 50 रुपए भुगतान (payment) करना होगा। इसका पेमेंट भी आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं। अपने या किसी भी व्यक्ति के एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड या net-banking की मदद से यह पेमेंट किया जा सकता है।


लेखक के बारे में

चन्द्रकान्त मिश्र 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। ये सीएनबीसी आवाज के साथ जुड़े रहे हैं। फिलहाल ये आपका पैसा यूट्यूब चैनल के लिए भी काम करते हैं। इन्हे घूमने फिरने और लंबी चर्चाओं का शौक है।

  • Calculators
  • EPF
  • PPF
  • सुकन्या
  • NSC
  • आयुष्मान
  • PAN
  • टैक्स
  • GST
  • SBI

© Copyright 2023 PlanMoneyTax Hindi · All Rights Reserved ·