पीएफ की वर्तमान ब्याज दर क्या है? कैसे तय होती है? गणना कैसे होती है?

ईपीएफ की वर्तमान ब्याज दर 8.15 %है

सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF की ब्याज दर 8.15 % घोषित की है। इस पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के 8.10 % के मुकाबले 0.05% ज्यादा है। उल्लेखनीय है की EPF अकाउंट की ब्याज दर हमेशा वित्त वर्ष के अंत में घोषित की जाती है। पिछले कुछ वर्षों के लिए EPF की ब्याज दरें इस प्रकार रही हैं-

वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए PF की ब्याज दर है- 8.15%

वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए PF की ब्याज दर थी-

8.10% 

वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए PF की ब्याज दर थी-

8.50% 

वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए PF की ब्याज दर थी-

8.50% 

वित्त वर्ष  2018-2019 के लिए PF की ब्याज दर थी-

8.65% 

वित्त वर्ष 2017-2018 के लिए PF की ब्याज दर थी-

8.55% 

वित्त वर्ष 2016-2017 के लिए PF की ब्याज दर थी-

8.65% 

वित्त वर्ष 2015-2016 के लिए PF की ब्याज दर थी-

8.80% 

ईपीएफ ब्याज दर के बारे में जरूरी जानकारियां

प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों का पीएफ कटता है। यह पैसा रिटायरमेंट के बाद उन्हें मिलता है। नौकरी छूटने पर या नौकरी के बीच में भी कुछ आवश्यक कामों के लिए एडवांस या पूरा पीएफ निकालने की अनुमति होती है।  

हर महीने आपकी सैलरी का 12% काटकर जमा किया जाता है

EPF अकाउंट , में हर महीने आपकी सैलरी का 12 प्रतिशत कटकर जमा होता है। इतना ही पैसा आपके नियोक्ता (Employer) या कंपनी की ओर से आपके EPF Account में जमा किया जाता है। हालांकि, आपका तो पूरा का पूरा 12 प्रतिशत अंशदान  EPF Account में ही जमा होता है, ​जबकि नियोक्ता के 12 प्रतिशत अंशदान में से 8.33%  आपके नाम pension scheme में जमा होता है। बाकी बचा पैसा (3.66 प्रतिशत) नियोक्ता की ओर से आपके EPF Account में जमा कर दी जाती है।

हर महीने के ओपनिंग बैलेंस पर होती है ब्याज की गणना

अब चूंकि EPF में पैसा हर महीने जमा होता है, इसलिए इस पर ब्याज की गणना भी हर महीने की जाती है। और, हर महीने के ब्याज की गणना के लिए मासिक ब्याज दर (Monthly Interest Rate) का प्रयोग ​किया जाता है। ये मासिक ब्याज दर आप वार्षिक ब्याजदर (Anual Interest Rate) में 12 का भाग देकर निकाल सकते हैं।

ब्याज आपके EPF account में महीने की शुरुआत में मौजूद शेष राशि (opening balance) पर मिलता है। यही कारण है कि किसी महीने की last Date के बाद जमा पैसे को अगले महीने के शुरुआती बैलेंस (opening balance)  में नहीं गिना जाता।

ओपनिंग बैलेंस पर ब्याज की गणना का उदाहरण

सुनील के EPF Account में March 2021 के अंत में (31 March को) 50,000 रुपए जमा थे। 2 April 2021 को उसके Account में 5,000 रुपए और जमा हो गए।

लेकिन, नियमानुसार, 1 अप्रैल शुरू होने तक उसके खाते का बैलेंस तो 50,000 रुपए ही था। इसलिए  April का ओपनिंग बैलेंस 50,000 ही माना जाएगा।

तो फिर, सुनील को अप्रैल महीने में, सिर्फ 50, 000 रुपयों पर ही ब्याज मिलेगा। 2 April को जो 5000 रुपए जमा हुए हैं, इन्हें मई महीने के Opening Balance में जोड़ा जाएगा और तब 55, 000 रुपयों पर ब्याज की गणना होगी।

ब्याज की रकम, साल के अंत में, जुड़ती है

लेकिन, ये हर महीने जो ब्याज की गणना होती है, इसे आपके अकाउंट में हर महीने जमा नहीं किया जाता। महीने दर महीने ये ब्याज इकटठा होता चलता है और इसे आपके ईपीएफ अकाउंट में जमा वित्तीय वर्ष के अंत में यानी कि 31 मार्च को किया जाता है। तब ये ब्याज भी आपके ईपीएफ बैलेंस में जुड़ जाता है और इस ब्याज पर भी ब्याज की गणना होने लगती है।

PF पर मिला ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री होता है

EPF scheme आपको पूरी तरह टैक्स छूट का फायदा देती है। इसे नीचे दिए गए चार बिंदुओं से समझा जा सकता है—

  1. EPF Scheme में आप जो भी अंशदान करते हैं वह section 80C के तहत टैक्स छूट का हकदार होता है। Section 80C के तहत सरकार कुछ खास योजनाओं में एक वित्त वर्ष के अंदर 1.5 लाख रुपए तक की जमाओं पर टैक्स नहीं लेती।
  2. आपके नियोक्ता (Employer) की ओर से किए गए Contribution को भी section 10(11) और 10(12) के तहत टैक्स से मुक्त रखा गया है। अप्रत्यक्ष रूप से (Indirectly) यह कर्मचारी के हित में होता है।
  3. परिपक्वता अवधि (Maturity Period) के बाद पीएफ के रूप में जो रकम आपको मिलती है, उस पर भी कोई टैक्स नहीं लगता। यह 100% टैक्स फ्री है।
  4. EPF Account में जमा रकम पर मिलने वाली ब्याज भी पूरी तरह Tax Free होती है, जबकि अन्य कई  बचत योजनाओं में 10,000 रुपए सालाना से अधिक ब्याज होेने पर TDS काट लिया जाता है।

EPF की ब्याज दर कौन तय करता है?

जैसा कि हम शुरू में ही बता चुके हैं कि EPF में जमा रकम  के प्रबंधन का जिम्मा EPFO के पास होता है। इस Fund में जमा लगभग पूरी रकम को सरकारी Bonds में निवेश कर देता है। ये सरकारी Bonds लंबे समय (long-term) के लिए होते हैं और इन पर निश्चित दर से ब्याज मिलता है।

उन सरकारी Bonds से किसी वित्तीय वर्ष में जो कमाई EPFO को होती है, उसी के आधार पर EPF ब्याज की घोषणा की ब्याज दर की घोषणा की जाती है। इसी कारण EPF पर ब्याज दर की घोषणा Financial Year के अंत में जाकर हो पाती है।

EPFO board, केंद्रीय वित्त मंत्रालय से विचार-विमर्श करके इस ब्याज दर को तय (Fix) करता है। लेकिन, अच्छी बात यह है कि अन्य Saving Schemes  के मुकाबले ईपीएफ की ब्याज दर कम से कम 1 प्रतिशत अधिक रहती है।

निष्क्रिय अकाउंट (Inoperative Account) पर भी ब्याज देती है सरकार

पहले, ऐसे ईपीएफ अकाउंट, जिनमें 3 साल ​तक कोई पैसा जमा नहीं होता था, उन्हें निष्क्रिय खाता (Inoperative Account) घोषित कर दिया जाता था। निष्क्रिय खातों पर सरकार ब्याज देना बंद कर देती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। निष्क्रिय खातों पर भी सरकार ब्याज देना जारी रखती है। और जब भी (कर्मचारी के रिटायर होने तक) उस Account का हकदार व्य​क्ति अपना पैसा निकालता है तो उसे ब्याज सहित पूरी रकम मिल जाती है।


तो दोस्तों ये थी पीएफ अकाउंट की ब्याज से जुड़ी जरूरी जानकारियां। रुपयो-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

12 thoughts on “पीएफ की वर्तमान ब्याज दर क्या है? कैसे तय होती है? गणना कैसे होती है?”

  1. ARVIND KUMAR PANDEY

    dear sir
    mai epf se 25000 rupees advance le chuka .kya vo paisa mai epf me jama kar sakta hu.

  2. shivam singh

    sir mai contrect base pe nakuari karta hu mere company ko 3 sal ka tender hai
    agar ham apne account me pf ka paisa chod dange to kya intrest milta rahega

  3. sir PF ka paise kb tk deposit rakhne chahiye, agar long time tak rakhna chahe to kya provision hai. pls btaye sir

    1. चन्द्रकान्त मिश्र

      पीएफ का पैसा 58 साल की उम्र तक जमा रहता है। इसलिए आप तब तक के लिए इसे छोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना है।

  4. Hukam Singh

    सर,
    मेरे PF अकाउंट में Exit Date 22/10/19 है, तो मुझे पीएफ कब निकलना चाहिए , ताकि मुझे 2019- 20 का ब्याज भी मिल जाये।

    1. चन्द्रकान्त मिश्र

      हुकुम सिंह जी आप जब भी पैसा निकालेंगे आपको उस तारीख तक का ब्याज मिलेगा। लेकिन अगर मार्च 2020 तक इंतजार करेंगे नए घोषित रेट पर ब्याज की गणना होगी। वैसे नया रेट पुराने से ज्यादा नहीं होने वाला है। इसलिए आप अब कभी भी पैसा निकाल लें, नुकसान नहीं होगा।

  5. dharmendra shishodia

    sir mera pf account ek saal se band hai, kya muje apne pf amount pr interest milega yadi milega to kitna milega

    1. चन्द्रकान्त मिश्र

      आपको मौजूदा दर पर ब्याज मिलता रहेगा। लेकिन पैसा निकलवाने से पहले आपको सभी बकाया सालों का न्यूनतम पैसा जमा करना होगा। हर साल की पचास रुपए पेनाल्टी लगेगी।

  6. राजेश

    मान्यवर, आपकी दी गई जानकारी मेरे और मेरे ऑफिस के लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई हे, आपका बहोत बहोत धन्यवाद्।
    मान्यवर मेरी एक उलझन हे कृपया वह दूर करे,
    १) क्या में अगर मार्च महीने में EPFO का कुछ पैसा निकालता हु तो क्या मुझे उस साल (८.५५%) का ब्याज दर मिलेगा।
    २) या मुझे ये पैसा अप्रैल में निकालना चाहिए तो ही मुझे उस साल का पूरा ब्याज मिलेगा।
    (या फिर आपके हिसाब से किस महीने में पैसा निकालना लाभदायक होगा। )

    1. चन्द्रकान्त मिश्र

      पैसा अप्रैल में निकालेंगे तभी पिछले साल का पूरा ब्याज मिलेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top