प्राइवेट कर्मचारी अब अपने PF अकाउंट या पेंशन अकाउंट संबंधी कोई भी काम घर बैठे निपटा सकते हैं। जैसे कि पीएफ और पेंशन खाते का बैलेंस चेक करना हो तो कर सकते हैं। PF निकालना हो या पीएफ एडवांस के लिए आवेदन करना हो तो कर सकते हैं। पिछले पीएफ या पेंशन का पैसा नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करना हो तो वह भी सकते हैं। यहां तक कि PF अकाउंट का फोन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, वगैरह भी ऑनलाइन बदल सकते हैं। EPFO के UAN पोर्टल पर आप ऐसा कोई भी काम कर सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको अपना UAN नंबर और Password पता होना जरूरी है। अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो नया पासवर्ड बना सकते हैं। अकाउंट की सुरक्षा के लिए चाहें तो पुराना पासवर्ड बदल भी सकते हैं।
इस लेख में हम जानेंगे कि पीएफ अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदलें? How to Change PF Password Online in Hindi
यहां हम तीन तरीकों से अपने PF अकाउंट का पासवर्ड बदलना सीखेंगे-
- UAN पोर्टल में बिना लॉगिन किए पासवर्ड कैसे बदलें?
- UAN पोर्टल में, लॉगिन करके पासवर्ड कैसे बदलें?
- बिना मोबाइल नंबर के पासवर्ड कैसे बदलें?
पीएफ अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदलें?
पीएफ अकाउंट का पासवर्ड बदलने के लिए, वास्तव में आपको UAN पोर्टल का पासवर्ड बदलना होता है। इसका तरीका इस प्रकार है-
- स्टेप 1: अपने कंम्प्यूटर या मोबाइल पर EPFO के UAN Portal को खोलें। इसका लिंक है— https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- स्टेप 2: होमपेज पर एकदम दाहिने तरफ Universal Account Number (UAN) member e-SEWA का लॉगिन बॉक्स दिखता है।
- इस लॉगिन बॉक्स के नीचे मौजूद Forgot Password पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 3: स्क्रीन पर जो पेज खुलता है, उसमें Enter UAN के सामने खाली बॉक्स में अपना UAN number डाल दीजिए।
- अब Enter Captcha के सामने खाली जगह पर captcha code डाल दीजिए। (ऊपर कैप्चा इमेज में देखकर)। ध्यान रखें कि कैप्चा कोड में ABCD के कैपिटल और Small लेटर्स को ध्यान से देखकर हूबहू डालना चाहिए।
- इसके बाद नीचे submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 4: जो पेज खुलता है, उसमें सबसे ऊपर आपका UAN नंबर दिखता है। उसके नीचे आपके EPF खाते में दर्ज मोबाइल नंबर के शुरुआती दो अंक और अंतिम दो अंक दिखते हैं। अगर पासवर्ड बदलने के लिए इसी मोबाइल नंबर पर OTP मंगाना चाहते हैं तो Yes के बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: अगले ही सेकंड, आपके मोबाइल पर एक 6 अंकों का OTP नंबर आएगा। उसे नीचे मौजूद OTP बॉक्स में डाल दीजिए और Verify के बटन पर क्लिक कर दीजिए। OTP नंबर का सत्यापन पूरा होते ही, आपके सामने नया Password बनाने का ऑप्शन आ जाता है।
- स्टेप 6: आपके सामने नया पासवर्ड डालने के लिए दो बॉक्स दिखते हैं। पहले वाले New Password के सामने मौजूद बॉक्स में अपना नया पासवर्ड बनाकर डाल दीजिए। पासवर्ड बनाते वक्त नीचे बताई गई 6 शर्तें अवश्य ध्यान में रखें-
- पासवर्ड में कम से कम 7 अक्षरों का होना चाहिए।
- ज्यादा से ज्यादा 20 अक्षर तक का पासवर्ड रख सकते हैं।
- एबीसीडी के कम से कम 4 अक्षर शामिल होने चाहिए। उनमें भी ध्यान रखें कि
- कम से कम एक बड़ा वाला अक्षर (Capital Letter) अवश्य होना चाहिए।
- कम से कम एक छोटा वाला अक्षर (Small letter) अवश्य होना चाहिए।
- कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर (@#%^&*वगैरह में से) होना चाहिए।
- गिनती के रूप में कम से कम दो अंक (जैसे कि 1, 2, 3…) जरूर होने चाहिए।
- इसके बाद नीचे वाले Confirm Password के सामने खाली बॉक्स में दोबारा वही पासवर्ड डाल दें, जो आपने ऊपर वाले बॉक्स में डाला था।
- इसके बाद सबसे नीचे मौजूद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- Step 7: इसी के साथ आपके, PF अकाउंट का नया पासवर्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। कम्प्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर, Password Changed Successfully का मैसेज भी दिखता है।
मैसेज के साथ Login का लिंक भी दिखता है। इस पर क्लिक करके आप अपने नये वाले पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके इसे चेक भी कर सकते हैं।
UAN पोर्टल में लॉगिन करके, नया पासवर्ड कैसे बनाएं?
अगर आपका UAN पासवर्ड कोई दूसरा व्यक्ति जान गया है तो भी आपको पासवर्ड बदलने की जरूरत पड़ सकती है। या फिर फिर कठिन पासवर्ड को बदलकर आसान पासवर्ड बनाने के लिए भी ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी Steps इस प्रकार हैं—
- Step 1: EPFO के Unified Portal को खोलें। इसका लिंक है— https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- Step 2: दाहिनी ओर UAN member e-SEWA का लॉगिन बॉक्स दिखता है। इसमें अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- Step 3: ऊपर header पर आपको “Account” का बटन दिखता है। उस पर क्लिक करेंगे, तो Change password का आप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
- Step 4: नए पेज पर आपको ऊपर-नीचे एक साथ तीन खाली बॉक्स मिलते हैं।
- Old Password के सामने खाली बॉक्स में पुराना पासवर्ड डाल दें।
- New Password के सामने खाली बॉक्स में, नया पासवर्ड डाल दीजिए।
- Confirm New Password के सामने बॉक्स में फिर से नया पासवर्ड डालें।
- Step 5: इसके बाद, सबसे नीचे मौजूद Update के बटन पर क्लिक कर दीजिए। इसी के साथ आपका पासवर्ड बदल जाता है और स्क्रीन पर Password updated Successfully का मैसेज भी आ जाता है।
नए पासवर्ड की मदद से आप यूएएन पोर्टल में लॉगिन करके पीएफ या पेंशन संबंधी कोई भी काम ऑनलाइन निपटा सकते हैं।
मोबाइल नंबर खो जाने पर, नया पासवर्ड कैसे बनाएं
अगर आपक मोबाइल नंबर खो गया है या चोरी हो गया हो तो आपको जितना जल्दी हो EPF Account में मोबाइल नंबर बदल देना चाहिए। उसके बाद आप नए मोबाइल नंबर की मदद से अपने पीएफ अकाउंट का नया पासवर्ड भी बना सकेंगे। इसके स्टेप्स इस प्रकार हैं—
- UAN पोर्टल खोलें और लॉगिन पेज पर मौजूद Forgot Password पर क्लिक कर दीजिए।
- UAN नंबर और Captcha कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्क्रीन पर आपको आपका UAN नंबर और पहले वाला Mobile Number दिखता है। इसके नीचे जहां ‘Do you wish to send OTP’ on the above mobile number’ लिखा है, इसके सामने Yes की बजाय No के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपको अपने बारे में कुछ व्यक्तिगत डिटेल्स भरने होते हैं। जैसे कि—
- नाम | Name (वही स्पेलिंग डालें, जोकि आपके ईपीएफ अकाउंट में दर्ज है।)
- ज्नमतिथि | Date of birth
- लिंग | Gender
- इसके बाद Verify के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- यूएएन पोर्टल पर आपके दिए दिए डिटेल्स सत्यापित (validated) हो जाते हैं तो फिर आपको अगले स्टेप में अपना Aadhaar या PAN नंबर (दोनों में से कोई एक सेलेक्ट कर सकते हैं) को भी सत्यापित करना होगा।
- अब आपको दी गई जगह पर नया मोबाइल नंबर डालना है। साथ ही नए मोबाइल नंबर पर OTP मंगाने के लिए Get OTP पर क्लिक करना है।
- आपके नए वाले मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP भेजा जाएगा। इसे ओटीपी बॉक्स में डालकर Verify कर दीजिए।
- आपके मोबाइल नंबर पर OTP Verified Successfully का मैसेज आ जाएगा। इसके बाद नया पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प भी मिलेगा। New Password के सामने मौजूद बॉक्स में नया पासवर्ड डाल दीजिए।
- इसके बाद Confirm New Password के सामने बने बॉक्स में, दोबारावही पासवर्ड डाल दीजिए, जो आपने ऊपर डाला है। इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इसी के साथ आपके पीएफ अकाउंट का Password बदलने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और स्क्रीन पर Password Changed Successfully का मैसेज आ जाता है।