प्राइवेट कंपनी में भी अगर कोई व्यक्ति 10 साल नौकरी कर लेता है तो वह पेंशन पाने का हकदार हो जाता है। यह पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद मिलती है। आपको रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन मिलेगी? यह आपकी नौकरी की कुल अवधि और आपकी मौजूदा सैलरी पर निर्भर करता है। इसकी गणना के लिए हमने यहां EPF Pension Calculator पेश किया है।
हेडलाइंस
EPF पेंशन कैलकुलेटर क्या है?
EPF पेंशन कैलकुलेटर, एक प्रकार का ऑनलाइन कैलकुलेटर होता है। इसकी मदद से आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलने वाली पेंशन की रकम की गणना कर सकते हैं। यहां हमने EPF पेंशन से जुड़े कुल 4 कैलकुलेटर बनाए हैं।
- 58 साल पर रिटायर होने वाले कर्मचारियों के लिए पेंशन कैलकुलेटर
- 10 साल से कम नौकरी वालों के लिए Pension benefit कैलकुलेटर
- 58 साल से पहले Early Pension की गणना के लिए कैलकुलेटर
- 58 साल के बाद Deferred Pension की गणना करने के लिए कैलकुलेटर
58 साल के बाद, नौकरी छोड़ने पर पेंशन कैलकुलेटर
58 साल की उम्र के बाद मिलने वाले Pension amount को जानने के लिए इस calculator का इस्तेमाल करें। EPS rules के मुताबिक पेंशन 58 साल की उम्र के बाद दी जाती है। आप EPF membership के 10 साल पूरे होने के बाद ही pension के लिए eligible होते हैं।
पेंशन कैलकुलेटर का फॉर्मूला (Formula for calculation pension amount )
मासिक पेंशन = आखिरी 60 महीने की औसत सैलरी X नौकरी की अवधि/ 70
अंग्रेजी में इस फॉर्मूले का स्वरूप इस प्रकार होगा-
Monthly Pension = average of last 60 months salary X Service years /70
सिर्फ EPS-1995 के लिए है यह Calculator
ऊपर दिया गया, calculator सिर्फ EPS scheme 1995 के लिए है। यह family pension scheme-1971 के लिए calculate नहीं करता है। सिर्फ 1995 के बाद शामिल होने वाले कर्मचारी इस योजना का हिस्सा हैं।
6 माह से ज्यादा एक साल गिना जाएगा
EPF membershi, की calculation के दौरान पिछले 6 महीने या उससे ज्यादा को एक साल के रूप में गिना जाता है। अगर आप 15 साल 7 महीने के लिए EPF member हैं तो आपकी पेंशन योग्य अवधि (pensionable duration) 16 साल होगी। लेकिन अगर आप की EPF सदस्यता 15 साल 5 महीने की है तो आपकी पेंशन योग्य अवधि केवल 15 साल होगी।
10 साल से कम नौकरी पर Pension Benefit Calculator
अगर आप ने अपनी service के 10 साल पूरे नहीं किए हैं तो आप monthly pension के हकदार नहीं होंगे। ऐसी स्थिति में आप अपना pension contribution वापस पा सकते हैं। इस amount को Pension Benefit कहते हैं । ये पेंशन बेनेफिट एक चार्ट के आधार पर तय होता है। EPF interest rate इस राशि पर लागू नहीं होती। इस चार्ट को आप नीचे देख सकते हैं
पेंशन बेनेफिट का फॉर्मूला
नौकरी छोड़ने पर कुल पेंशन बेनेफिट = आखिरी 60 महीने की औसत मासिक सैलरी X नौकरी की अवधि का फैक्टर (टेबल में दिया है)
- Pension benefit की ब्याज दर शुरुआती साल में कम होगी, लेकिन बाद में यह बढ़ जाती है।
- pension benefit पाने के लिए आपको अपनी service के कम से कम 6 महीने पूरे करने जरूरी हैं।
- calculation के लिए average salary पिछले 60 महीने के लिए calculate की जाएगी। लेकिन अगर आपका service period कम है तो पूरी अवधि की average salary लेनी चाहिए।
Table D | |
नौकरी के कुल साल | पेंशन बेनेफिट फैक्टर |
1 | 1.02 |
2 | 1.99 |
3 | 2.98 |
4 | 3.99 |
5 | 5.02 |
6 | 6.07 |
7 | 7.13 |
8 | 8.22 |
9 | 9.33 |
58 साल उम्र के पहले नौकरी छोड़ने पर Early Pension Calculator
EPS scheme की एक खासियत यह भी है कि यह आपको 58 साल से पहले भी पेंशन (early pension) का विकल्प देता है। आप 50 साल की उम्र में भी पेंशन पा सकते हैं। हालांकि यहां आपको यह ध्यान रखना होगा कि ऐसी स्थिति में आपकी पेंशन राशि कम हो जाएगी। जितने साल पहले आप पेंशन लेंगे उतने ही साल के लिए यह Amount 4% कम हो जाएगा। पेंशन के लिए कम से कम 50 साल का होना जरूरी है।
4% का यह reduction उतना simple नहीं है, जितना वो नजर आता है। 10 हजार की deemed pension के लिए आप यह table देख सकते हैं।
उम्र | पेंशन | विवरण |
58 | 10000 | पूरी पेंशन |
57 | 9600 | 4% less of 10000 |
56 | 9216 | 4% less of 9600 |
55 | 8847 | 4% less of 9216 |
54 | 8493 | 4% less of 8847 |
53 | 8154 | 4% less of 8493 |
52 | 7828 | 4% less of 8154 |
51 | 7514 | 4% less of 7828 |
50 | 7214 | 4% less of 7514 |
Deemed Pension कैसे जानें ?
Deemed pension जानने के लिए first calculator का इस्तेमाल करें। इस calculator के लिए 58 साल उम्र ली जानी चाहिए। एक बार जब आप 58 साल की उम्र की पेंशन जान लेते हैं तो इस amount का इस्तेमाल आप early pension जानने के लिए कर सकते हैं।
बढ़ी हुई पेंशन लेने की स्थिति में Deferred Pension Calculator
58 साल की उम्र के बाद आप बढ़ी हुई पेंशन पा सकते हैं। यानी अगर आप 58 साल के बजाय 59 साल या 60 साल की उम्र में पेंशन लेना शुरू करते हैं तो पेंशन की रकम बढ़ जाएगी। पेंशन की रकम में ये बढ़ोतरी हर साल के लिए 4% की होगीय़।
पेंशन को 60 साल की उम्र तक रोका जा सकता है। इस तरह से आप 2 साल तक पेंशन का रोक कर उसकी रकम में 8.16% की बढ़ोतरी करा सकते हैं।
औसत सैलरी की गणना
Pension Calculator के लिए पिछले 60 महीने की average salary दर्ज करनी होती है। इसलिए, अगर पिछले 60 महीने में कभी भी salary कम रही है तो आपको average salary जाननी होगी। औसत सैलरी जानने के लिए आपको पिछले 60 महीने की कुल सैलरी को जोड़कर 60 से भाग देना होगा। औसत सैलरी जानने के लिए आप नीचे दिए गए कैलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पेंशन कैलकुलेटर की Excel File Download करें
मैंने pension calculator की excel file बनाई है।आप इस फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं । लेकिन ये फाइल में अपडेट नहीं कर सकता हूं इसलिए updated calculator लिए इस पेज पर लौट कर आना बेहतर होगा। मैंने excel file पर इस पेज का लिंक दिया है।
पेंशन कैलकुलेटर की एक्सेल फाइल के लिए क्लिक करें
तो दोस्तों! ये थी EPF Pension Calculator और उसका प्रयोग कर अपनी पेंशन पता करने का तरीका। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-
- आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
- बैंक और ATM से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं?
- सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 3000, 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
Sirji,
Thanking you! for this EPF Related information very nice wrote by you. point to point given this information.
I joined service on December 1990, at the age of 26 yrs 04 Months 13 Day. My Date of Birth is 18 July 1964 My present Salary Rs 22063.00 Per Month last Five Years Please suggest and advice for pension. I an Planing Exit in service on 30 April 2020
Pensionable Service – 23 Years, 6 Months, 13 Days
Pensionable Salary – Rs. 8977
Weightage Service – 2
Type of Pension – SUPERANNUATION
मेरी पेंशन 3028 रुपए निर्धारित किया गया है, क्या ये सही कैलकुलेशन है, प्लीज बताइये
Date of Joining – 01/02/1988
Date of Exit – 16/06/2019
Past Service (Service upto 15.11.95) – 7 Years, 9 Months, 15 Days
Actual Service (Service after 15.11.95) – 23 Years, 7 Months, 0 Days
NCP Days – 17
Wages on 15.11.95 – Rs. 1650
Wages on Date of Exit – Rs. 9726
Eligible Service – 31 Years
I joined service on July,2010, at the age of 50 yrs. At the age 58 yrs, the period of my service comes to 8 yrs on July, 2018. Period of 10 yrs of service will be completed on July, 2020, am I eligible for any pension before 10 yrs or after 10 yrs. Is there any rule that period of 10 years service should be completed at the age of 58 yrs. Please suggest and advice.