गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है? Google Pay Transfer Limit in Hindi

Google pay या Gpay आपको मोबाइल से किसी दूसरे को पैसे भेजने और मंगाने की सुविधा देता है। यह UPI सिस्टम की मदद से एक अकाउंट का पैसा दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करता है। लेकिन, रिजर्व बैंक ने किसी भी UPI APP से पैसे भेजने की एक लिमिट तय कर रख है। ये लिमिट प्रति लेन-देन (Per Transaction) के हिसाब से भी होती है और प्रतिदिन ( daily ) के हिसाब से भी होती है ।

इस लेख में हम जानेंगे कि Google Pay से पैसे भेजने की लिमिट क्या है ? एक बार में कितना पैसा भेज सकते है एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है?

  • What is Google Pay per day Limit?
  • What is Google Pay per transaction Limit?
Google Pay Limit Kya Hai

गूगल पे से पैसे भेजने की लिमिट क्या है?

  • Google Pay से आप किसी एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक भेज सकते हैं। अन्य किसी भी UPI App के लिए 1 दिन में पैसे भेजने की लिमिट यही हैं।
  • आप एक दिन में अधिकतम 10 बार UPI पेमेंट कर सकते हैं।
  •  आप किसी व्यक्ति से अधिकतम 2000 रुपए तक मांगाने की Request ( अनुरोध ) कर सकते हैं।

ऊपर जो हमने Google Pay से पेमेंट की लिमिट बताई है, वह सामान्यतया सभी बड़े बैंकों के अकाउंट के साथ लागू होती है। लेकिन, कई छोटे बैंकों अकाउंट्स के साथ पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसके अलावा, कई बैंकों में अपने बैंक अकाउंट से UPI पेमेंट की लिमिट कर करके रखी हुई है। नीचे हम कुछ प्रमुख बैंकों के नाम और उनेक अकाउंट से UPI पेमेंट की लिमिट एक तालिका में दे रहे है। इससे आप अपने बैंक अकाउंट की  लिमिट जान सकते हैं-

बैंकों की ओर से निर्धारित UPI पेमेंट लिमिट 

बैंक का नाम 

Name of Bank

एक यूपीआई लेन देन की लिमिट

UPI Transaction Limit 

प्रतिदिन की लिमिट

UPI Daily Limit

एयरटेल पेमेंट बैंक 100000100000
अभ्युदय को – ऑपरेटिव बैंक 2500025000
आदर्श को – ऑपरेटिव बैंक 5000050000
अपना सहकारी बैंक 100000100000
Axis बैंक 100000100000
बंधन बैंक 100000100000
बैंक ऑफ बड़ौदा पहली बार UPI पेमेंट करने पर 5000 होती है। इसके बाद 25000 तक हो सकती है।100000
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 100000100000
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक 2500025000
केनरा बैंक 100000100000
कोस्टल लोकल एरिया बैंक50000100000
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 100000100000
धनलक्षमी बैंक 100000100000
इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक 2500025000
फिनों पेमेंट बैंक 100000100000
HDFC बैंक 100000 (नए ग्राहकों को लिए 5000)100000
HSBC बैंक 100000100000
ICICI बैंक  100000 (गूगल पे के लिए 25000)100000
IDBI बैंक 100000100000
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक 2500050000
इंडियन बैंक 100000100000
इंडियन ओवरसीज बैंक50000100000
इंडसिंड बैंक 100000100000
J&K ग्रामीण बैंक2000020000
जम्मू एंड कश्मीर बैंक 2000020000
जन सम्मान फाइनेंस बैंक 1000040000
जियो पेमेंट बैंक100000100000
करूर बैंक 100000100000
कोटक महिंद्रा बैंक 100000100000
पेटीएम पेमेंट बैंक 100000100000
पंजाब एंड सिंध बैंक 1000010000
पंजाब नेशनल बैंक 2500050000
साउथ इंडियन बैंक 100000100000
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया100000100000
यूको बैंक 100000100000
उज्जीवन सम्मान फाइनेंस बैंक 5000050000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया100000100000
Yes बैंक 100000100000
सारस्वत को – ऑपरोटिव बैंक 100000100000
नैनीताल बैंक2000040000
मुस्लिम को – ऑपरेटिव बैंक 100000100000
GS महानगर को-ऑपरेटिव बैंक 2500050000
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक 100000100000
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक 100000100000
तेलंगाना ग्रामीण बैंक 25000100000
AP महेश को – ऑपरेटिव अर्बन बैंक 2500025000
अहमदाबाद मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक 100000100000
आंध्र प्रदेश स्टेट को- ऑपरेटिव बैंक 100000100000
बड़ौदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक 15000100000
हस्ती को – ऑपरेटिव बैंक 100000100000
कल्याण जनता सहकारी बैंक 100000100000
महेसाणा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक 100000100000
RBL बैंक 2500025000
उदयपुर महिला समृद्धि को – ऑपरेटिव बैंक 100000100000

गूगल पे से न्यूनतम कितने पैसे भेजे जा सकते हैं ?

आप गूगल पे से या किसी भी UPI से न्यूनतम (Minimum) 1 रुपय तक भेज सकते हैं। इससे कम भेजेंगे तो वह लेन – देन पूर्ण नहीं होगा। 1 रुपए से अधिक आप दशमलव की रकम में भी लेन – देन कर सकते हैं। जैसे कि 1.03 रुपए या 7.32 रुपए या 1000.61 रुपए या कोई भी दशमलव संख्या वाला पेमेंट भी कर सकता हैं।

10 या 5 हजार से कम रकम भी ट्रांसफर न  हो रही हो तो क्या करे?

अगर एक साथ कोई बड़ी रकम नहीं ट्रांसफर नहीं हो रही हो तो उससे कम करके पूरी रकम को  दो या तीन हिस्सों में भेज करके देखें। या फिर किसी बड़े बैंक का अकाउंट Google pay में लिक करके, दोबारा ट्रांसफर करने की कोशिश करें। ज्यादातर बड़े बैंकों के अकाउंट से एक बार में 10 हजार रुपए और एक दिन में 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर करने की छूट होती है। जबकि छोटे बैंको की लिमिट कम भी हो सकती है

अगर उसी दिन पूरा पैसा भेजना अनिवार्य न हो तो रात 12:00 बजे  तक इंतजार कर सकते हैं। रात 12: 00 बजे के बाद नई तारीख शुरू हो जाती है और फिर आप अगले दिन की लिमिट का इस्तेमाल कर सकते है

महिला सम्मान बचत पत्र में 1000, 2000, 50 हजार, 1 लाख, या 2 लाख जमा करने पर कितना मिलेगा?

तो दोस्तों ये थी Google Pay से पेमेंट करने की अधिकतम और न्यूनतम पेमें की लिमिट के बारे में जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

Scroll to Top