देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य और इलाज का ऑनलाइन रिकॉर्ड तैयार करके, बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए, भारत सरकार ने ऑनलाइन हेल्थ अकाउंट बनाने की व्यवस्था शुरू की है। इस हेल्थ अकाउंट को संचालित करने के लिए, उससे जुड़ा हेल्थ कार्ड भी दिया जाता है। इंटरनेट पर, अपने आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से आप इसे एकदम निशुल्क और घर बैठे बना सकते हैं
इस लेख में हम बताएंगे कि ऑनलाइन हेल्थ कार्ड कैसे बनाएं? इसके बाद यह भी जानेंगे कि हेल्थ कार्ड के क्या फायदे हैं?
How to make Health card online. Process and benefits in Hindi.
हेल्थ कार्ड कैसे बनाएं? How to make Health Card?
आप अपने आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से, अपना हेल्थ कार्ड बना सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-
- Step 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर NDHM की आधिकारिक वेबसाइट को खोलिए। इसका लिंक है-(https://healthid.ndhm.gov.in/)
- Step 2: होमपेज पर बाएं साइड में थोड़ा नीचे जाने पर एक लिंक मिलता है, जिसमें लिखा मिलता है- Creat ABHA Number। इस पर क्लिक कर दीजिए।
- Step 3: स्क्रीन पर 2 ऑप्शन मिलते हैं। Using Aadhaar और Using Driving Licence।
- Using Aadhaar के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और Next के बटन पर क्लिक कर दें।
- Step 4: अब आपके सामने जो स्क्रीन खुलती है, उसमें निम्नलिखित काम करने पड़ते हैं-
- Aadhaar Number: इसके नीचे मौजूद बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर डाल दीजिए।
- I agree: कुछ शर्तें लिखी मिलती है, जिनको पढ़कर I agree के पहले मौजूद चेकबॉक्स में टिक कर दीजिए। संक्षेप में, इन शर्तों का मतलब होता है कि आप Ayushman Bharat Health Account बनाने के लिए अपने आधार कार्ड नंबर और उसमें दर्ज डिटेल्स के इस्तेमाल की अनुमति दे रहे हैं।
- I am not a robot: इसके पहले बने बॉक्स में टिक करके यह प्रमाणित करना है कि यह प्रक्रिया किसी मशीन या उपकरण से अपने आप नहीं की जा रही है।
- आखिर में Next के बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया को आगे बढ़ा दीजिए।
- Step 5: स्क्रीन पर OTP नंबर डालने के लिए खाली बॉक्स प्रकट होते हैं और आपके मोबाइल पर एक 6 अंकों का OTP नंबर आता है।
- इसे उन खाली बॉक्सों में डाल दीजिए और Next के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- Step 6: स्क्रीन पर अपने आधार कार्ड की फोटो और मुख्य डिटेल्स (नाम, पता, जन्मतिथि वगैरह) स्क्रीन पर दिखते हैं।
- अगर आप इसी डिटेल्स के साथ हेल्थ कार्ड बनवाना चाहते हैं तो Next के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- Step 7: अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलता है। Enter Your Mobile Number के नीचे मौजूद बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए।
- Step 8: इस स्टेप में आपको अपना ई-मेल आईडी डालना है। अगर Email नहीं है तो Skip for now के बटन पर क्लिक करके इसे छोड़ भी सकते हैं। अगर Email है तो डालकर Next के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- Step 9: स्क्रीन पर आपका हेल्थ आईडी कार्ड नंबर लिखकर आ जाता है। आपके फोन पर इसका मैसेज भी आ जाता है। (नीचे स्क्रीनशॉट में देखें)
- स्टेप 10: अब आप इस हेल्थ आईडी नंबर (ABHA Number) की मदद से Login करके अपना हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते हैं।
- अब लॉगिन की प्रक्रिया शुरू करने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आता है। उसे वैरिफाई करने पर आपके सामने आपका हेल्थ कार्ड दिखने लगता है।
कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर जो हेल्थ कार्ड दिखता है, उसके ठीक नीचे एक बटन Download ABHA number Card लिखा दिखता है। इस पर क्लिक करेंगे तो आपका हेल्थ कार्ड आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर डाउनलोड हो जाता है।
इसे आप सेव करके रख लीजिए। जब चाहें इसको प्रिंट कराकर कार्ड बनवा सकते हैं। इससे जुड़े ABHA अकाउंट में अपने स्वास्थ्य और इलाज संबंधी रिकॉर्ड रख सकते हैं।
इस हेल्थ रिकॉर्ड को इलाज के लिए जरूरत पड़ने पर डॉक्टर को दिखा सकते हैं। डॉक्टर को आपका हेल्थ रिकॉर्ड देखने के लिए आपकी सहमति की जरूरत होगी। मोबाइल पर आए OTP सिस्टम से वैरीफाई करके आप अपनी सहमति दे सकेंगे।
ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से हेल्थ कार्ड कैसे बनाएं? | How to make health card via driving licence
अगर किसी कारण से आपके पास आधार कार्ड नंबर मौजूद नहीं है तो अपने ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से भी Ayushman Bharat Health Account बना सकते हैं और उससे जुड़ा हेल्थ कार्ड (ABHA number Card) प्राप्त कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-
- अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर NDHM की आधिकारिक वेबसाइट खोलिए। इसका लिंक है- (https://healthid.ndhm.gov.in/)
- होम पेज पर बाए साइड में थोड़ा नीचे जाने पर Create ABHA Number का लिंक दिखता है। इस पर क्लिक करें ।
- अगले पेज पर आपको आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस से हेल्थ कार्ड बनाने के ऑप्शन मिलते हैं। इनमें से Using Driving Licence के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपको, मोबाइल नंबर पर आए OTP की मदद से अपने मोबाइल नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस को वैरिफाई करना पड़ेगा। इसके बाद अपने नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि वगैरह भरने होंगे।
- अंत में आपको एक नामांकन संख्या (Enrolment Number) मिल जाती है। उस Enrolment Number के साथ अपना ड्राइविंग लाइसेंस लेकर, नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल या आयुष्मान योजना में शामिल किसी अस्पताल या हेल्थ सेंटर में जाना होगा। वहां पहले आपकी पहचान प्रमाणित (Verified) की जाएगी।
- ये सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको Ayushman Bharat Health Account नंबर मिल जाता है और इससे जुड़ा एक ABHA Number Card जारी कर दिया जाता है।
ABHA Number Card को ही बोलचाल में Health Card कहते हैं। इसकी मदद से आप अपने हेल्थ संबंधी रिकॉर्ड ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते हैं। इलाज के लिए जरूरत पड़ने पर उस रिकॉर्ड या डिटेल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। OTP के माध्यम से किसी डॉक्टर या चिकित्सक से अपनी हेल्थ हिस्ट्री साझा कर सकते हैं।