भारत सरकार ने, देश के हर नागरिक का ऑनलाइन स्वास्थ्य रिकॉर्ड रखने के लिए, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनाने की शुरुआत की है। बोलचाल में इसे हेल्थ आईडी कार्ड कहा जाता है। यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क (free) है और सिर्फ आधार कार्ड नंबर या ड्राइविंग लाइलेंस नंबर की मदद से बनाया जा सकता है। इससे लोगों को अपने अपनी पिछली Health History पता रहेगी, जिससे उन्हें सही इलाज कराने में मदद मिलेगी।
इस लेख में हम बताएंगे कि हेल्थ आईडी कार्ड क्या है? इसके क्या फायदे हैं? इसके बाद हम यह भी जानकारी देंगे कि आप अपना हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बना सकते हैं?
What is Health ID Card? How to make it online
हेल्थ आईडी कार्ड क्या है? What is Health ID Card?
हेल्थ आईडी कार्ड, एक प्रकार का डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड होता है। कोई भी भारतीय नागरिक आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की वेबसाइट पर जाकर इस कार्ड को बना सकता है। इसका प्रिंट निकालकर कागज का या प्लास्टिक का कार्ड भी बन जाता है।
इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। इसका रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपको एक 14 अंकों की विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान संख्या (unique 14-digit number) जारी की जाती है। इसे आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) नंबर कहते हैं। यह पहचान संख्या ही आपका हेल्थ अकाउंट नंबर होती है।
इस हेल्थ अकाउंट में अपनी बीमारियों (treatment), जांचों (diagnosis), परामर्शों और उनके इलाज का क्रमबद्ध और व्यवस्थित विवरण दर्ज किया जा सकता है। इस रिकॉर्ड के आधार पर कोई डॉक्टर आपके इलाज के लिए, सही तरीके और सही दवाओं का निर्धारण कर सकता है।
कौन कर सकता है आवेदन (Who can apply:) कोई भी व्यक्ति, जोकि अपने स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड ऑनलाइन स्टोर करना चाहता है, वह अपनी digital health ID बना सकता है और डिजिटल हेल्थ कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है।
हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाएं? How to make health ID card online?
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की वेबसाइट पर, दो तरीकों से हेल्थ आईडी कार्ड बनाने की सुविधा मौजूद है-
- आधार नंबर की मदद से
- ड्राइविंग लाइलेंस की मदद से
सबसे पहले हम Aadhaar नंबर की मदद से हेल्थ आईडी कार्ड बनाने का तरीका जानेंगे-
- स्टेप 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर NDHM की वेबसाइट खोलिए। इसका लिंक है-https://healthid.ndhm.gov.in/)
- स्टेप 2: पेज खुलता है, उसमें ऊपर दाहिनी ओर Create ABHA Number का लिंक दिखता है। पेज के बीच में भी इसका एक लिंक दिखता है। किसी एक पर लिंक कर दीजिए। (ABHA का मतलब Ayushman Bharat Health Account नंबर है)
- स्टेप 3: अगले पेज पर Creat ABHA Number के नीचे दो ऑप्शन प्रकट होते हैं
- Using Aadhaar (आधार कार्ड नंबर की मदद से)
- Using Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से)
- इनमें से Using Aadhaar के बटन पर क्लिक करने के बाद Next के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- यहां ध्यान रखें कि आधार नंबर की मदद से हेल्थ आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया आप तभी पूरी कर सकेंगे, जबकि, आपका मोबाइल नंबर, आपके आधार नंबर से लिंक होगा। क्योंकि प्रक्रिया के सत्यापन के लिए, उसी मोबाइल नंबर पर OTP नंबर भेजा जाता है। अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो फिर फिर आपको आयुष्मान पैनल में शामिल अस्पताल या वेलनेंस सेंटर पर जाकर हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना चाहिए।
- स्टेप 4: अगले स्टेप में आपको अपना Aadhaar Number डालना पड़ता है, और I agree के पहले मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करके, आधार संबंधी डाटा के इस्तेमाल के लिए सहमति देनी पड़ती है।
- इसके बाद I am not a robot के पहले बने चेक बॉक्स पर भी क्लिक करके Next के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 5: आपके मोबाइल नंबर पर एक छह अंकों का OTP नंबर आता है, उसे ओटीपी बॉक्स में डाल दीजिए। और Next के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 5: अगले स्टेप में आपके आधार नंबर से जुड़े कुछ डिटेल्स स्क्रीन पर दिखते हैं। जैसे कि नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो, एड्रेस वगैरह। अगर ये ठीक हैं तो Next के बटन पर क्लिक कर दें।
- स्टेप 6: अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना पड़ता है। इसी क्रम में अपना E-mail ID भी डालने का विकल्प मिलता है। लेकिन, आप चाहें तो छोड़ (Skip for Now) का बटन दबाकर) भी सकते हैं। या फिर चाहें तो E-mail ID डालकर Get OTP के बटन पर क्लिक करके, ई-मेल सत्यापन भी कर सकते हैं।
- स्टेप 7: अगले स्टेप में स्क्रीन पर आपका हेल्थ आईडी कार्ड नंबर लिखकर आ जाता है। इसका मैसेज भी आपके फोन पर मैसेज के माध्यम से आ जाता है। (नीचे स्क्रीनशॉट में देखें)
- स्टेप 8: अब आप इस हेल्थ आईडी नंबर (ABHA Number) से या अपने मोबाइल नंबर की मदद से Login करके अपना हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते हैं। संक्षेप में इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
- NDHM के Health ID पोर्टल पर जाएं। इसका लिंक है-https://healthid.ndhm.gov.in/
- पहले पेज पर ही देखें, जहां पर Already have ABHA number ? Login लिखा मिलता है। इसमें Login के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अगले स्टेप में आपको Mobile नंबर या ABHA number पर ओटीपी मंगाने का ऑप्शन मिलता है। आसानी के लिए आप अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट कर सकते हैं।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP आएगा। उसे ओटीपी बॉक्स में डालकर सत्यापित कर दीजिए।
- स्क्रीन पर आपका हेल्थ आईडी कार्ड दिखने लगेगा। इसके नीचे Download ABHA Number का बटन होता है। उस पर क्लिक करके अपना हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कर लीजिए और सेव भी कर लीजिए। (नीचे स्क्रीनशॉट में देखें)
ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना | How ot make Health ID Card Via Driving Licence
अगर आपके पास आधार कार्ड या आधार नबर नहीं है तो फिर आप ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से भी अपना हेल्थ आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। लेकिन, इस तरीके से आवेदन करने पर आपको सिर्फ Enrolment Number (नामांकन संख्या) मिलता है।
उस Enrolment Number (नामांकन संख्या) और आपने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर आपको आयुष्मान योजना के पैनल में शामिल अस्पताल या हेल्थ सेंटर जाना पड़ता है। वहां पर अस्पताल के कर्मचारी, पहले आपके पहचान प्रमाण को प्रमाणित करेंगा, और उसके बाद आपका हेल्थ कार्ड बनाकर दे दिया जाएगा।
- NDHM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसका लिंक है- (https://healthid.ndhm.gov.in/)
- Create ABHA Number के लिंक पर क्लिक करें ।
- यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं-
- Using Aadhaar
- Using Driving Licence
- इसमें Using Driving Licence पर क्लिक कर दीजिए
- अगले स्टेप्स में आपको OTP की मदद से अपना मोबाइल नंबर, और ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन करना पड़ता है।
- इसके बाद अपने पर्सनल डिटेल्स (नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, पता वगैरह) दर्ज करने पड़ते है।
- ये सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक नामांकन संख्या (Enrolment Number) मिल जाती है।
- उस नामांकन संख्या (Enrolment Number) और अपने ड्राइविंग लाइलेंस को लेकर, आयुष्मान योजना से जुड़े नजदीकी हेल्थ सेंटर या अस्पताल में जाना पड़ेगा। वहां आपकी पहचान प्रमाणित करके, आपका हेल्थ आईडी कार्ड बना दिया जाएगा।
हेल्थ आईडी कार्ड के फायदे | Benefits of digital health ID card
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट या हेल्थ आईडी कार्ड रखने से निम्नलिखित फायदे होते हैं-
Digital health records: आप अपनी हेल्थ आईडी कार्ड नंबर पर, कभी भी अपने स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड को देख सकते हैं। अस्पताल में भर्ती होने से लेकर, इलाज और डिस्चार्ज होने तक के सारे डिटेल्स इसमें ऑनलाइन दर्ज रहते हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि कौन सी दवाइयां लेनी हैं और कौन से परहेज करने हैं?
Personal Health Records (PHR): आप अपनी हेल्थ आईडी में, अपना व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड (Personal Health Records (PHR):) भी जोड़ सकते हैं। इससे आपकी लंबे समय तक की हेल्थ हिस्ट्री तैयार हो जाती है।
Access to Digi Doctors: आपके हेल्थ आईडी नंबर के माध्यम से आप, वैरिफाइड डॉक्टरों को अपने स्वास्थ्य हिस्ट्री और रिकॉर्ड दिखा सकते हैं।
Secure and private: आपके हेल्थ संबंधी रिकॉर्ड को रखने के लिए जो digital platform दिया जाता है, वह अत्यंत सुरक्षित तरीके से तैयार होता है। इससे आपका हेल्थ रिकार्ड या अन्य डिटेल्स, बिना आपकी सहमति या अनुमति के कोई भी अन्य व्यक्ति या संस्था देख या जान नही सकती।
Consent based access: सिर्फ आपकी सहमति पर ही आपका health data, संबंधित पक्षों को शेयर किया जा सकता है। उस डेटा को मैनेज करने या सहमति वापस (revoke ) लेने का भी आपके पास अधिकार रहता है।
Easy signup process: इसमें अकाउंट बनाने या हेल्थ आईडी बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान है।आप सिर्फ आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से घर बैठे ऑनलाइन अपनी हेल्थ आईडी बना सकते हैं।
Voluntary opt-in and opt-out: हेल्थ आईडी बनाने की कोई कानूनी अनिवार्यता नहीं होती। यह सिर्फ आपकी इच्छा पर निर्भर है कि आप अपनी हेल्थ आईडी बनाएं या न बनाएं। हेल्थ आईडी बनाने के बाद भी आप चाहें तो उससे बाहर भी हो सकते हैं। और अपना पूरा डाटा मिटा भी हैं।