महिला सम्मान बचत पत्र में 1000, 2000, 50 हजार, 1 लाख, या 2 लाख जमा करने पर कितना मिलेगा?

सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को ज्यादा ब्याज देने वाली महिला सम्मान बचत पत्र योजना चालू की है। 1 अप्रैल 2023 से Post Office में इसके अकाउंट खुलने शुरू हो गए हैं। बाद में कई सरकारी बैंकों में भी इसके अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू की गई। हमारे कई पाठकों ने पूछा था कि महिला सम्मान बचत पत्र में 1000, 2000, 5000 या 10,000 जमा करने पर कितना मिलेगा ? इसी तरह कुछ अन्य लोगों ने जानना चाहा था कि महिला सम्मान बचत पत्र में 50 हजार, 1 लाख या 2 लाख रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?

इस लेख में हम आपके इन सवालों के जवाब देंगे। इसके बाद इस योजना से संबधित जरूरी नियमों और शर्तों की भी जानकारी देंगे।

महिला सम्मान बचत पत्र मे 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा ?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 1000 रुपए जमा करने पर आपको 1160 रुपए वापस मिलते हैं । इसका हिसाब प्रकार होगा –

आप खाता खोलते समय जमा करेंगे 1000 रुपए 
2 साल में इस पर 7.5% के हिसाब से ब्याज बनेगी- 160 रुपए 
2 साल बाद आपकी जमा+ब्याज को मिलाकर, कुल पैसा वापस मिलेगा-1160 रुपए

इस गणना में आप देख सकते हैं कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 1000 रुपए जमा करने पर 2 साल बाद कुल 1106 रुपए वापस मिलेंगे। 2 साल बाद ये पूरा पैसा आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

महिला सम्मान बचत पत्र में 2000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा? 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 2000 रुपए जमा करने पर 2 साल बाद आपको कुल 2320 रुपए वापस मिलते हैं। इसका हिसाब इस प्रकार होगा-

आपको खाता खोलते समय जमा करना पड़ेगा-2000 रुपए 
2 साल में इस पर 7.5% के हिसाब से ब्याज बनेगी 320 रुपए 
2 साल बाद आपकी जमा+ब्याज को जोड़कर कुल पैसा वापस मिलेगा-2320 रुपए 

 इस गणना तालिका में हम देखते हैं कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 2000 रुपए जमा करने पर, 2 साल बाद कुल 2320 रुपए ब्याज वापस मिलेगा। 

महिला सम्मान बचत पत्र में 5000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 5000 रुपए जमा करने पर बाद आपको 5801 रुपए वापस मिलते हैं । इसका हिसाब इस प्रकार होगा-

खाता खोलते समय आपको जमा करना पड़ता हैं 5000 रुपए 
2 साल में इस पर 7.5%  के हिसाब से ब्याज बनेगी –801 रुपए 
2 साल बाद आपकी जमा+ब्याज को जोड़कर कुल पैसा वापस मिलेगा- 5801 रुपए 

इस तालिका में हम देखते हैं कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 5000 रुपए जमा करने पर, 2 साल के बाद आपको  कुल 5801 रुपए वापस मिलेंगे। 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 10000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा ?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 10,000 रुपए जमा करने पर 11,602 रुपए वापस मिलते हैं। इसका हिसाब इस प्रकार बनता हैं-

खाता खोलते समय आपको जमा करना पड़ता है-10, 00 रुपए 
2 साल में इस पर 7.5%  के हिसाब से ब्याज बनेगी- 1602 रुपए 
2 साल बाद आपकी जमा+ ब्याज को जोड़कर कुल पैसा वापस मिलेगा 11,602 रुपए 

इस गणना में हम देखते हैं कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 10000 रुपए जमा करने पर, 2 साल के बाद  कुल 11,602 रुपए  वापस मिलेंगे।

महिला सम्मान बचत पत्र में 1 लाख रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा ? 

महिला सम्मान बचत पत्र में 1 लाख रुपए जमा करने पर, 1 लाख 16 हजार 22 रुपए मिलेगें । इसमें आपकी जमा और ब्याज का हिसाब इस प्रकार होगा-

खाता खोलते समय आपको जमा करना पड़ेगा । 100,000 रुपए 
7.5%के हिसाब से इस पर ब्याज बनेगी ।16022 रुपए 
2 साल बाद आपकी जमा + ब्याज को मिलाकर पैसा वापस मिलेगा । 116022 रुपए 

इस गणना तालिका में आप देखते हैं कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 1 लाख जमा करने पर, 2 साल बाद आपको कुल 1 लाख 16 हजार 22 रुपए मिलेंगे।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 2 लाख रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा ? 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 2 लाख रुपए जमा करने पर 2 लाख 32 हजार 44 रुपए मिलते हैं । इसमें आपकी जमा और ब्याज का कैलकुलेशन इस प्रकार होगा-

खाता खोलते समय आप जमा  करे 2 लाख रुपए 
7.5% के हिसाब से 2 साल में हर ब्याज बनेगी 32 हजार 44 रुपए 
2 साल बाद आपकी जमा + ब्याज को मिलाकर कुल पैसे मिलेंगे ।2 लाख 32 हजार 44 रुपए 

उपर दी गई तालिका में हम देखते हैं कि महिला सम्मान बचत पत्र में 2 लाख रुपए जमा करने पर, 2 साल बाद आपको कुल 2 लाख 32 हजार 44 रुपए मिलेंगे। 

 महिला सम्मान योजना के नियम व शर्तें

महिला सम्मान बचत पत्र योजना कि शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से हुई पोस्ट ऑफिस में इसका अकाउंट खोला जा सकता हैं । इस योजना के नियम और शर्तें इस प्रकार हैं-

  • खाता खोलने के लिए आवश्यक योग्यता: कोई भी भारतीय महिला या लड़की के लिए इस अकाउंट को खुलवाया जा सकता हो लड़की की उम्र 18 साल से कम होने पर , उसके अभिभावक की ओर से अकाउंट खुलवाया जा सकता हैं । 
  • न्यूनतम और अधिकतम जमा सीमा: आप अपने अकाउंट में 1000 रुपए से लेकर 2 लाख तक जमा कर सकते हैं । खाता खोलते समय पूरा पैसा एक साथ जमा करना पड़ेगा । 
  • जमा पर लागू ब्याज दर: महिला सम्मान बचत पत्र पर सरकार इस समय 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज दे रही हैं । खाता खुलने से लेकर पैसा वापस मिलने पर यही ब्याज दर बनी रहेगी । मार्केट की ब्याज दर बदलने का इस पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा ।
  • खाता खोलने की अंतिम तिथि: यह योजना सिर्फ 2 साल के लिए हैं । 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2025 तक इसका अकाउंट खुलवाया जा सकता हैं ।
  • मेच्योरिटी की अवधि: जो भी पैसा आप जमा करेंगे वह 2 साल तक जमा रहेगा । 2 साल पूरे होने पर आपको पूरा पैसा वापस मिल जाता हैं ।
  • बीच मेे पैसे निकालने की सुविधा:खाता खुलने की तारीख से 1 साल बीत जाने के बाद, खाताधारक लड़की को कोई काम पड़ने पर, खाते में मौजूद बैलेंस का 40% तक निकाला भी जा सकता हैं ।
  • बीच में खाता बंद करने की सुविधा: खाताधारक की मृत्यु होने पर या अभिभावक की मृत्यु होने पर भी बीच में अकाउंट बंद किया जा सकता हैं। खाताधारक लड़की को गंभीर बीमारी होने पर इलाज के लिए , अकाउंट को बंद कराकर पूरा पैसा निकाला जा सकता हैं । 
  • 6 महीने बाद ही मिल सकती है अनुमति: अकाउंट खुलने के 6 महीने से से पहले किसी भी कारण से अकाउंट को बंद नही किया जा सकता ।
  • बीच में खाता बंद करने पर ब्याज दर में कटौती: ऊपर दिए गए  किसी भी कारण से बीच में अकाउंट बंद कराने पर आपको ब्याज दर में 2 प्रतिशत कटौती करके पैसा वापस मिलेगा। यानी कि 7.5% की बजाय सिर्फ 5.5% ब्याज मिलेगा। 

तो दोस्तो ये थी महिला सम्मान बचत पत्र योजना मे जमा पैसों की मात्रा के अनुसार वापस मिलने वाली रकम के बारे में जानकारी। रुपयो- पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारीयों के लिए देखें हमारे लेख-

Scroll to Top