प्राइवेट कर्मचारी अपने PF और पेंशन संबंधी कोई भी काम UAN Portal की मदद से घर बैठे निपटा सकते हैं। जैसे कि पीएफ या पेंशन निकालना हो, पीएफ या पेंशन का बैलेंस चेक करना हो या, एडवांस पीएफ निकालना हो या फिर पीएफ पासबुक में सारे डिटेल देखने हो।
ऐसा कोई भी काम आप UAN Portal पर UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से कर सकते हैं। लेकिन, अगर UAN नंबर भूल जाएं तो क्या किया जा सकता है। इस लेख में हम बताएंगे कि बिना UAN नंबर के EPF बैलेंस चेक करें? How to check PF balance without UAN Number?
टोल फ्री नंबर 011 229 01 406 पर मिस्ड कॉल से चेक करें पीएफ बैलेंस
आपके EPF अकाउंट में जो मोबाइल नंबर दर्ज है, उस सिम से EPFO के टोल फ्री नंबर 011 229 01 406 पर मिस्ड कॉल करिए। अगले ही सेकंड में आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा, जिसमें आपके पीएफ अकाउंट का मौजूदा बैलेंस दर्ज होगा। उस SMS में कई अन्य जानकारियां भी दी जाती हैं, जैसे कि—
- आपका नाम और जन्मतिथि (Name and Date of Birth)
- आपका यूएएन नंबर (UAN number)
- पीएफ में, कंपनी का अंशदान (Employer Share)
- पीएफ कर्मचारी का अंशदान (Employee Share)
- पेंशन अकाउंट का बैलेंस (Pension Amount)
- अंतिम बार हुआ अंशदान (Last Contribution)
ध्यान दें: EPFO के टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल भेजकर PF Balance चेक करने के लिए, आपका UAN नंबर एक्टिवेट होना जरूरी है और UAN नंबर से आधार कार्ड नंबर लिंक होना भी जरूरी है। तरीका जानने के लिए देखें हमारा लेख-
7738 299 899 पर SMS भेजकर जानें PF बैलेंस
आप अपने मोबाइल नंबर से EPFO को SMS भेजकर भी अपना PF Balance चेक कर सकते हैं। SMS भेजने के लिए लिए EPFO का फोन नंबर है—7738 299 899. इसके लिए SMS टाइप करते समय, आपको निम्नलिखित कोड लिखना पड़ता है-
- अंग्रेजी में, EPF Balance चेक करने के लिए, SMS में लिखना होगा-EPFOHO UAN ENG
- हिंदी में, EPF Balance चेक करने के लिए, SMS में लिखना होगा-EPFOHO UAN HIN
आपके SMS में, अंतिम 3 अक्षर आपके भाषा विकल्प के लिए होते हैं। अलग-अलग भाषाओं के लिए SMS में इस्तेमाल होने वाले तीन अक्षर इस प्रकार हैं—
भाषा , जिसमें जानकारी चाहिए | कोड जो SMS में लिखना होगा |
अंग्रेजी में, पीएफ बैलेंस जानने के लिए- | EPFOHO UAN ENG |
हिंदी में पीएफ बैलेंस जानने के लिए- | EPFOHO UAN HIN |
तेलुगू में पीएफ बैलेंस जानने के लिए- | EPFOHO UAN TEL |
पंजाबी में पीएफ बैलेंस जानने के लिए- | EPFOHO UAN PUN |
बंगाली में पीएफ बैलेंस जानने के लिए- | EPFOHO UAN BEN |
गुजराती में पीएफ बैलेंस जानने के लिए- | EPFOHO UAN GUJ |
मराठी में पीएफ बैलेंस जानने के लिए- | EPFOHO UAN MAR |
कन्नड़ में पीएफ बैलेंस जानने के लिए- | EPFOHO UAN KAN |
तमिल में पीएफ बैलेंस जानने के लिए– | EPFOHO UAN TAM |
मलयालम में पीएफ बैलेंस जानने के लिए- | EPFOHO UAN MAL |
SMS से पीएफ बैलेंस करने पर, आपको निम्नलिखित जानकारियां भी प्राप्त होती हैं—
- UAN (आपका यूएएन नंबर)
- Name (आपका नाम)
- Date of Birth (आपकी जन्मतिथि)
- Aadhaar (आपका आधार नंबर)
- PAN (आपका पैन नंबर)
- Bank Account (आपका बैंक अकाउंट नंबर)
- Last Contribution (आपके अकाउंट में आखिरी अंशदान)
- Total EPF Balance (अकाउंट में अब तक की कुल जमा)
ध्यान दें: EPFO के मोबाइल नंबर पर SMS भेजकर पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए, आपका UAN नंबर एक्टिवेट होना भी जरूरी है। साथ ही UAN नंबर से आधार कार्ड नंबर लिंक होना भी जरूरी है। इसके तरीकों के लिंक हमने ऊपर दिए हैं।
कंपनी के HR विभाग से पता कर सकते हैं अपना PF बैलेंस
अगर आपने नई-नई नौकरी ज्वाइन की है तो हो सकता है कि आपको अभी तक UAN नंबर नहीं मिला हो। या फिर EPF अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हो। ऐसी स्थिति में आप मिस्ड कॉल करके या SMS करके पीएफ बैलेंस नहीं चेक कर सकेंगे। इसी प्रकार, अगर आपका UAN नंबर एक्टिवेट नहीं हुआ है या Aadhaar नंबर नहीं लिंक है तो भी पीएफ बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे।
अगर आपके साथ ऐसी कोई स्थिति है तो आप अपने कंपनी के HR विभाग में जाकर अपना EPF Balance पूछ सकते हैं। आपका नियोक्ता (कंपनी या संस्थान) EPFO Employer portal के माध्यम से आपका EPF Balance देखकर आपको बता सकता है। आप उनसे अपना UAN नंबर भी पूछ सकते हैं।
आगे कभी EPF Balance जानने के लिए, पैसा निकालने के लिए, या अन्य किसी काम के लिए यह काम आएगा। दरअसल, अब, बिना UAN नंबर के किसी कर्मचारी के EPF Account में पैसा जमा ही नहीं किया जा सकता।