प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी अपने पीएफ और पेंशन संबंधी रिकॉर्ड अपनी EPF Passbook में देख सकते हैं। पासबुक में दर्ज होता है कि आपके EPF Account में अब तक कुल कितना पैसा जमा हो चुका है? यह भी दर्ज होता है कि किस-किसी तारीख को पैसा जमा हुआ है और कब-कब निकाला गया है? इसी तरह पीएफ पेंशन संबंधी सारी जमाओं और निकासी के रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।
UAN Portal पर लॉगिन करके ये काम आप आसानी से निपटा सकते हैं। इसके लिए, आपको सिर्फ अपने UAN नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन, अगर आपका पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति को पता चल गया है तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए। अगर पुराना पासवर्ड भूल गए हैं तो उसकी जगह पर नया पासवर्ड भी बना सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि पीएफ पासबुक का पासवर्ड कैसे बदलें? How to change EPF Passbook Password online?
EPF Passbook का पासवर्ड कैसे बदलें?
पीएफ पासबुक का पासवर्ड भी वही होता है, जोकि UAN लॉगिन का पासवर्ड होता है। जैसे ही आप अपने UAN नंबर का पासवर्ड बदलेंगे तो आपकी पीएफ पासबुक का भी पासवर्ड अपने आप बदल जाता है। इसका तरीका इस प्रकार है-
- स्टेप 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर ईपीएफओ का UAN Portal खोलिए। इसका लिंक है-https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चाकोड डालकर लॉगिन कर लीजिए। कैप्चाकोड आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर ही दिखता है।
- स्टेप 2: आपके सामने जो पेज खुलता है, उसमें ऊपर की पट्टी में ‘Account’ का टैब दिखता है। उस पर क्लिक करने पर, नीचे ‘CHANGE PASSWORD’ का लिंक आ जाता है। इस पर क्लिक करें।
- आपके सामने Change Password का फॉर्म खुल जाता है। इसमें आपको तीन चीजें करनी होती हैं-
- Old Password: इसके सामने खाली बॉक्स में पुराना वाला पासवर्ड डाल दीजिए।
- New Password: इसके सामने खाली बॉक्स में नया पासवर्ड बनाकर डाल दीजिए।
- पासवर्ड में कम से कम 7 और ज्यादा से ज्यादा 20 अक्षर (characters) होने चाहिए। नए पासवर्ड में निम्नलिखित शर्तें पूरी होनी चाहिए। कम से कम 4 अल्फाबेट (एबीसीडी के अक्षर), 2 गिनती के अंक और 1 स्पेशल कैरेक्टर (! @ # $ % ^ & * ) जरूर होने चाहिए। 4 अल्फाबेट में भी कम से कम एक कैपिटल लेटर और एक स्माल लेटर अवश्य होना चाहिए।
- Confirm New Password: जो नया पासवर्ड बनाया है, उसी को दोबारा डाल दीजिए।
- आखिर में Update के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इसी के साथ आपका नया पासवर्ड बन जाता है। इसे आप UAN portal में लॉगिन करने के साथ-साथ EPF Passbook देखने या डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
पीएफ पासबुक का पासवर्ड भूल गए हैं तो क्या करें?
अगर आप पीएफ पासबुक का पासवर्ड भूल गए हैं तो UAN Portal पर जाकर ऑनलाइन नया पासवर्ड भी बना सकते हैं। पीएफ अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर की मदद से ये काम होगा। इसका तरीका इस प्रकार है-
- अपने कंम्प्यूटर या मोबाइल पर UAN Portal खोलें। इसका लिंक है-https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- Sign In बॉक्स के ठीक नीचे Forgot password का बटन होगा, इस पर क्लिक कर दीजिए।
- स्क्रीन पर दिख रहे खाली बॉक्सों में अपना UAN नंबर और Captcha कोड देखकर डाल दीजिए। Captcha के सभी अक्षर हूबहू (कैपिटल/स्माल) होने चाहिए। फिर सबसे नीचे मौजूद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके सामने आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखेगा। इस पर OTP मंगाना चाहते हैं तो बगल में मौजूद Yes के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा, इसे देखकर, खाली ओटीपी बॉक्स में डाल दीजिए। फिर, बगल में मौजूद Verify के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके सामने दो बॉक्स प्रकट होंगे। पहले बॉक्स में नया पासवर्ड डाल दीजिए। इसके बाद दूसरे बॉक्स में भी वही पासवर्ड दोबारा डालना है। नये पासवर्ड के लिए, निम्नलिखित शर्तों का अनिवार्य रूप से पालन होना चाहिए-
- पासवर्ड में कम से कम 7 और ज्यादा से ज्यादा 20 अक्षर (characters) होने चाहिए।
- पासवर्ड में कम से कम 4 अल्फाबेट (एबीसीडी के अक्षर), 2 गिनती के अंक और 1 स्पेशल कैरेक्टर (! @ # $ % ^ & * ) जरूर होने चाहिए। 4 अल्फाबेट में भी कम से कम एक कैपिटल लेटर और एक स्माल लेटर अवश्य होना चाहिए।
- आखिर में, Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
नए मोबाइल नंबर की मदद से पासवर्ड कैसे बनाएं
ऐसा हो सकता है कि आपका मोबाइल नंबर खो गया हो, या आपने किसी अन्य कारण से अपना मोबाइल नंबर बदल लिया हो। तब भी आप अपने EPF अकाउंट संबंधी डीटेल्स वैरिफाई करके, नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-
- अपने कंम्प्यूटर या मोबाइल पर UAN Portal खोलें। इसका लिंक है-https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- Sign In बॉक्स के ठीक नीचे Forgot password का बटन होगा, इस पर क्लिक कर दीजिए।
- स्क्रीन पर दिख रहे खाली बॉक्सों में अपना UAN नंबर और Captcha कोड देखकर डाल दीजिए। Captcha के सभी अक्षर हूबहू (कैपिटल/स्माल) होने चाहिए। फिर सबसे नीचे मौजूद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके सामने आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखेगा, जिस पर OTP मंगाने के बारे में पूछेगा। चूंकि आप नए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, इसलिए बगल में मौजूद No के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको अपने कुछ डिटेल्स भरने होंगे, नाम, जन्मतिथि और जेंडर। ये डीटेल्स हूबहू वही होने चाहिए, जैसेकि आपके EPF Account में दर्ज हैं।
- अब आपको अपना आधार नंबर डालना है और UAN Portal में अपने आधार संबंधी डिटेल्स लेने के लिए मंजूरी देनी होगी। फिर, नीचे मौजूद Verify के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- आपका आधार नंबर वैरिफाई होते ही आपके सामने नया मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आ जाएगा। इसके बाद अपने नए मोबाइल नंबर को भी OTP की मदद से Verify करना होगा। इसी के साथ ही, आपके सामने नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आ जाएगा।
- आपके सामने दो बॉक्स प्रकट होंगे। पहले बॉक्स में नया पासवर्ड डाल दीजिए। इसके बाद दूसरे बॉक्स में भी वही पासवर्ड दोबारा डालना है। नये पासवर्ड बनाने निम्नलिखित शर्तों का अनिवार्य रूप से पालन होना चाहिए-
- पासवर्ड में कम से कम 7 और ज्यादा से ज्यादा 20 अक्षर (characters) होने चाहिए।
- पासवर्ड में कम से कम 4 अल्फाबेट (एबीसीडी के अक्षर), 2 गिनती के अंक और 1 स्पेशल कैरेक्टर (! @ # $ % ^ & * ) जरूर होने चाहिए। 4 अल्फाबेट में भी कम से कम एक कैपिटल लेटर और एक स्माल लेटर अवश्य होना चाहिए।
- आखिर में, Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इसी के साथ आपका नया पासवर्ड बन जाता है। स्क्रीन पर इसका मैसेज भी आ जाता है। आप UAN portal पर लॉगिन के लिए, या EPF Passbook में लॉगिन करने के लिए अपने UAN नंबर के साथ, इस पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।