प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी, अब अपने मोबाइल नंबर की मदद से PF या पीएफ पेंशन संबंधी कोई भी काम घऱ बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, पीएफ बैलेंस चेक करना, पूरा PF या कुछ हिस्सा (Advance PF) निकाल सकते हैं। पुरानी कंपनी का PF नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। पेंशन का पैसा निकालने या नई नौकरी में जुड़वाने का काम भी कर सकते हैं।
EPFO के UAN Portal पर जाकर, आप अपने UAN नंबर, पासवर्ड, और आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर की मदद से ऐसा कर सकते है। ऐसी कोई भी ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरी होने में आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजकर सत्यापित (Verified) किया जाता है। तो अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया हो तो उसे फटाफट UAN पोर्टल में भी बदल देना चाहिए।
इस लेख में हम जानेंगे कि UAN में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें। या फिर उसमें लिंक पुराने मोबाइल नंबर को ऑनलाइन कैसे बदलें?। How to Link mobile number in UAN/EPF account? How to change it online.
UAN में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?
UAN नंबर में जब आप पहली बार अपना मोबाइल नंबर जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करेंगे तो वह प्रक्रिया UAN नंबर को एक्टिवेट करने से पूरी हो जाती है। इसका तरीका हम स्टेप- बाइ-स्टेप नीचे बता रहे हैं-
स्टेप-1: अपने कंम्प्यूटर या मोबाइल पर UAN portal खोलिए। इसका लिंक है—https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
जो पेज खुलता है, उसमें दाहिने साइड में MEMBER e-SEWA का लॉगिन बॉक्स होता है। उसके ठीक नीचे Important Links का सेक्शन होता है। इनमें से Activate UAN के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप-2: नए पेज पर आपको अपने कुछ पर्सनल डिटेल्स डालने होते हैं, जैसे कि-
- UAN number (अगर यूएएन नंबर नहीं याद हो तो अपना Member ID (पीएफ अकाउंट नंबर) की मदद से भी प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
- आधार नंबर
- नाम
- जन्मतिथि
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- Captcha Code : जस्ट ऊपर मौजूद कैप्चा इमेज में देखकर हूबहू अंकों और अक्षरों को डालना है
✅ : यहां पर मौजूद चेक बॉक्स में टिक करना है। यह इस बात पर सहमति है कि आप अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए, आधार नंबर, OTP प्रदान करने के लिए सहमत हैं। UAN नंबर को Active करने के उद्देश्य से आधार के साथ उपलब्ध अपने मूल विवरण को साझा करने के लिए सहमत हैं। फिर सबसे नीचे मौजूद Get Authorization Pin पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3: आपके मोबाइल नंबर पर पर एक 6 अंकों का OTP नंबर भेजा जाएगा। उसे OTP बॉक्स में डालकर वैरिफाई कर दीजिए।
इसी के साथ आपका UAN नंबर एक्टिवेट हो जाता है और आपका Mobile Number भी आपके EPF account और UAN नंबर के साथ लिंक हो जाता है। साथ ही साथ आपकी E-mail ID भी दर्ज हो जाती है।
इस मोबाइल नंबर पर आगे कभी भी आप अपने EPF अकाउंट से जुड़ी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि मिस्ड कॉल करके पीएफ बैलेंस चेक करना, SMS से बैलेंस चेक करना, PF पासबुक डाउनलोड करना। इसी तरह PF या ADVANCE वगैरह के सारे काम घर बैठे ऑनलाइन निपटा सकते हैं।
UAN में पहले से जुड़ा मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
अगर कभी आपका मोबाइल नंबर खो जाए, तो इसे UAN/EPF account के साथ ऑनलाइन अपडेट (बदल) भी कर सकते हैं। आपने अगर, मोबाइल नंबर बदल लिया है तो भी आप इसे UAN/EPF account के साथ चेंज कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है—
- EPFO member web portal को खोलिए। इसका लिंक है—https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- अपना यूजरनेम (UAN) और पासवर्ड डालकर Sign in कर लीजिए।
- Manage टैब पर कर्सर ले जाइए। जो आप्शन खुलते हैं, उनमें से Contact Details पर क्लिक कर दीजिए।
- स्क्रीन पर आपको आपका पहले से दर्ज मोबाइल नंबर दिखेगा। उसके ठीक नीचे Change Mobile No लिखा होगा। इसके पहले मौजूद खाली बॉक्स पर टिक कर दें।
- नीचे दो खाली बॉक्स प्रकट होंगे। पहले वाले में अपना नया मोबाइल नंबर डाल दीजिए। दूसरे वाले बॉक्स में भी दोबारा, अपना नया मोबाइल नंबर डालना है।
- नीचे मौजूद Get authorization PIN बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- नई स्क्रीन पर आपका नया मोबाइल नंबर दिखेगा। उस नए मोबाइल नंबर पर एक 4 अंकों का PIN आएगा। इसे Enter Pin Number के सामने बने खॉली बॉक्स में डाल दीजिए। इसके बाद नीचे मौजूद Save Changes के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- इसी के साथ मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। आपका नया मोबाइल नंबर, आपके UAN/ EPF Account के साथ दर्ज हो जाएगा।
- UAN Portal खोलिए और लॉगिन बॉक्स के नीचे मौजूद Forgot Password के ऑप्शन पर क्लिक करें-
- UAN number और Captcha code डालने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।
- जो स्क्रीन दिखती है, उसमें आपको अपना UAN नंबर डालना होता है और नीचे पुराना मोबाइल नंबर दर्ज दिखता है। इस पर OTP मंगाने के लिए, आपको Yes या No करना होता है। चूंकि आपको मोबाइल नंबर बदलना है, इसलिए No के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अगले स्टेप में, आपको अपना नाम, जेंडर, जन्मतिथि वगैरह डालना होता है। अंत में, नीचे मौजूद Verify के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको Aadhaar नंबर या PAN नंबर का विकल्प सेलेक्ट करना है। और, नीचे New Mobile Number के सामने मौजूद खाली बॉक्स में अपना नया मोबाइल नंबर डाल दीजिए। इसके बाद Get OTP पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके मोबाइल पर SMS से एक OTP नंबर आएगा। उसे ओटीपी बॉक्स में डाल डाल दीजिए। फिर बगल में मौजूद Verify के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- OTP सत्यापित होने के बाद, स्क्रीन पर नीचे एक नया सेक्शन खुलता है, उसमें नया पासवर्ड सेट करने की सुविधा होती है।
ये प्रक्रिया पूरी करते ही, आपका नया पासवर्ड भी सेट हो जाएगा और आपके E{F account/UAN में नया मोबाइल नंबर भी दर्ज हो जाएगा।
UAN से मोबाइल नंबर लिंक कराने के फायदे (benefits)
UAN से, मोबाइल लिंक कराने से आपको निम्नलिखित फायदे होते हैं—
- हर महीने, आपकी सैलरी से ईपीएफ कटकर, जब जमा होता है तो उसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर SMS से मिल जाती है।
- आप अपने मोबाइल नंबर से SMS भेजकर भी, अपना EPF balance चेक कर सकते हैं।
- आपने ईपीएफ निकालने या एडवांस के लिए claim (आवेदन) किया है, तो उस पर हुई प्रक्रिया का स्टेटस चेक मोबाइल नंबर की मदद से कर सकते हैं।
- EPF निकालने या एडवांस के लिए आवेदन करने के बाद, जैसे ही आपका पैसा बैंक अकाउंट में भेजा जाता है, उसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर आ जाती है।
- नौकरी बदलने पर, पुराने EPF Account का पैसा नए EPF Account में ट्रांसफर, आपके मोबाइल नंबर की मदद से हो सकता है।