प्राइवेट कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट के लिए सरकार ने नई ब्याज दर 8.15% घोषित की है। वर्ष 2022-23 के लिए आपके अकाउंट में जमा पैसों पर, इसी के हिसाब से ब्याज जोड़कर जमा किया गया है। आप अपनी ईपीएफ पासबुक में इसे देख सकते हैं। इस लेख में हम बताएंगे कि ऑनलाइन पीएफ पासबुक कैसे चेक करे। How to Check Your EPF Passbook online? इसके बाद पीएफ अकाउंट से जुड़ी कुछ अन्य जरूरी जानकारियां भी साझा करेंगे।
पीएफ पासबुक कैसे चेक करें?
- स्टेप 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर UAN Portal खोलें। इसका लिंक है-https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- होमपेज पर ही दाहिने तरफ UAN Member e-SEWA का लॉगिन बॉक्स मिलता है। इसमें तीन काम करने हैं-
- पहले खाने में अपना UAN नंबर
- दूसरे खाने में UAN Password डाल दीजिए
- तीसरे खाने में Captcha Code देखकर डाल दीजिए।
- इसके बाद, Login के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 2: जो पेज खुलता है, उसमें ऊपर की पट्टी में View पर माउस का कर्सर ले जाइए।
- नीचे कुछ विकल्पों की लिस्ट खुलती है, उसमें सबसे नीचे View Passbook के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 2: स्क्रीन पर पीएफ पासबुक का लॉगिन पेज खुल जाता है। उसमें एक बार फिर से अपना UAN नंबर और Password डालना है।
- नीचे एक छोटा सा गणितीय सवाल होता है, उसका उत्तर सामने मौजूद खाली बॉक्स में भरना है, जैसे कि 11-3=8 (नीचे स्क्रीनशॉट देखें)
- आखिर में, सबसे नीचे Login के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 3: स्क्रीन पर ऊपर आपका नाम, UAN नंबर और PAN नंबर लिखा मिलता है।
- सबसे नीचे आपको अपना वह पीएफ अकाउंट नंबर (Member ID) चुनना पड़ता है, जिसके डिटेल्स आप देखना चाहते हैं।
- स्टेप 4: पीएफ अकाउंट नंबर सेलेक्ट करते ही, नीचे पीएफ पासबुक देखने के विकल्प प्रकट हो जाते है।
- View Passbook [NEW YEARLY]: इस पर क्लिक करने पर, प्रत्येक वर्ष के प्रत्येक महीने के हिसाब से जमा और निकासी के रिकॉर्ड दिखते हैं। View Passbook [OLD: FULL]: इस पर क्लिक करने पर, तारीखों के हिसाब से शुरू से लेकर अब तक के जमा और निकासी रिकॉर्ड दिखते हैं। View Claim Status: इस पर क्लिक करने पर पिछले सभी आवेदनों (Claims) और उन पर हुई प्रक्रियाओं के रिकॉर्ड दिख जाते हैं।
- स्टेप 5: पासबुक में स्टेटमेंट या रिकॉर्ड शुरू होते ही, ठीक ऊपर बायीं तरफ, Download Passbook का ऑप्शन दिखता है। इस पर क्लिक करके पीएफ पासबुक की PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसे Save कर सकते हैं और प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
पीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा होता है?
- आपकी कंपनी, हर महीने आपकी सैलरी से 12% कटकर आपके पीएफ अकाउंट मे जमा करती है। साथ में आपकी कंपनी भी उतना पैसा आपके पीएफ अकाउंट में जमा कर देती है। कुल मिलाकर 12+12=24% जमा होता है। कंपनी वाला जो 12% हिस्सा होता है, उसमें से 8.67 प्रतिशत कटकर पेंशन अकाउंट में जमा हो जाता है। बाकी का 3.33 प्रतिशत ही आपके पीएफ में शामिल होता है। कुल मिलाकर सैलरी के 15.33% के बराबर आपके पीएफ अकाउंट में पहुंचता है। और सैलरी के 8.67% के बराबर हिस्सा, पेंशन अकाउंट में चला जाता है।
पीएफ अकाउंट पर ब्याज कितना मिलता है?
सरकार फिलहाल EPF Account में जमा पैसों पर 8.15 % सालाना की दर से ब्याज दे रही है। यह ब्याज दर, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान, जमा पैसों पर लागू होगी। यहां यह ध्यान में रखें कि EPF अकाउंट की ब्याज दर, हमेशा वित्त वर्ष के अंतिम महीनों में घोषित की जाती है।