भारतीय स्टेट बैंक (SBI), अपने ग्राहकों को अकाउंट से जुड़ी तमाम सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराता है। जैसे कि अकाउंट में बैलेंस चेक कर सकते हैं, दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, रिचार्ज, शॉपिगं या बिल का भुगतान कर सकते हैं। बैंक अपनी वेबसाइट के माध्यम से या फिर मोबाइल एप के माध्यम से ये सेवाएं देता है।
एसबीआई अकाउंट की कई सुविधाएं तो सिर्फ टोल फ्री नंबर की मदद से भी मिल सकती हैं। इस लेख में हम बताएंगे कि एसबीआई अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें? सबसे पहले हम मोबाइल नंबर से बैलेंस चेक करना बताएंगे। इसके बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन बैलेंस चेक करने के तरीके भी बताएंगे।
How to check SBI Account Balance online?
09223766666 पर मिस्ड कॉल करके जानें SBI खाते का बैलेंस
आपका जो मोबाइल नंबर, आपके एसबीआई अकाउंट में दर्ज है, उससे एसबीआई के नंबर 09223766666 पर मिस्ड कॉल करके 2 सेकंड में अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-
- अपने मोबाइल नंबर से 09223766666 पर कॉल करिए।
- 2 बार घंटी जाने के बाद, अपने आप वह कॉल कट हो जाएगी।
- अगले ही सेकंड आपके मोबाइल पर एक SMS पहुंचेगा। उसमें आपके अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी होगी।
- SBI की तरफ से जैसा SMS आपको भेजा जाता है, उसका स्क्रीनशॉट भी हमने नीचे दिया है।
- इसमें तारीख, टाइम और अकाउंट नंबर के बाद, आपके अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी होती है।
09223766666 पर BAL लिखकर SMS भी कर सकते हैं
आप अपने अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से SMS भेजकर भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। SMS जिस नंबर पर भेजना है वह है-09223766666
इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
- अपने मोबाइल के एसएमएस बॉक्स को खोलिए
- सिर्फ 3 अक्षरों का एसएमएस टाइप करिए-BAL
- इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 पर send कर दीजिए
- अगले ही सेकंड आपके मोबाइल पर एक रिटर्न SMS आएगा, जिसमें आपके अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी होगी
एसएमएस सर्विस एक्टिव करने का तरीका: Missed call banking service या SMS Banking Service का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर, SBI में रजिस्टर्ड हो। अगर रजिस्टर्ड नहीं है तो फिर पहले उसे रजिस्टर्ड कर लेना चाहिए। आप 917208933148 पर एसएमएस भेजकर ये प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। SBI के पास अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
- अपने मोबाइल पर SMS टाइप करें REG Account Number। उदाहरण के लिए REG 12345678901
- इसे एसबीआई के नंबर 917208933148 भेज दीजिए।
- अगर आपका मोबाइल नंबर एसबीआई के डेटाबेस में है तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इसके बाद आप अपने खाते से जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन फेल होने पर क्या करें? अगर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं होने का मैसेज आता है तो फिर चेक कर लें कि आपने मोबाइल नंबर वही डाला है, जोकि आपके बैंक अकाउंट में दर्ज है। अगर, मोबाइल नंबर सही है और मोबाइल सर्विस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो फिर आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा। वहां मोबाइल नंबर अपडेट करने का फॉर्म भरकर, ये प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
09223866666 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं मिनी स्टेटमेंट
स्टेट बैंक आपको, मिस्ड कॉल की मदद से अपने अकाउंट का स्टेटमेंट (पिछले लेन-देन की लिस्ट) जानने की भी सुविधा देता है। लेकिन ध्यान रखें, इसके लिए मिस्ड कॉल करने का नंबर अलग होता है। यह नंबर होता है 09223866666. मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
- अपने अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223866666 पर कॉल करिए
- 2 बार घंटी जाने के बाद, कॉल अपने आप कट जाएगी
- आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा, जिसमें आपके अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट होगा
- मिनी स्टेटमेंट में आपके अकाउंट से हुए पिछले लेन-देनों की लिस्ट होती है। साथ ही अंतिम बैलेंस की भी जानकारी रहती है।
SBI की वेबसाइट पर लॉगिन करके भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
अगर आपने अपने अकाउंट के साथ नेटबैंकिंग की सुविधा ले रखी है तो SBI की वेबसाइट पर लॉगिन करके भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। अपने अकाउंट संबंधी अन्य डीटेल्स भी देख सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-
- एसबीआई की वेबसाइट पर लॉगिन करिए। इसका लिंक है-https://www.onlinesbi.com/
- Personal Banking वाले सेक्शन में Login के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अगले स्टेप में एक बार फिर Continue to Login पर क्लिक कर दीजिए।
- अपने username और Password की मदद से लॉगिन कर लीजिए
- आपको प्राेफाइल टैब में account summary का ऑप्शन दिखता है.
- उसमें ‘Check here for Balance’ के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इसी के साथ आपको आपके अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाती है।
SBI YONO App पर भी देख सकते हैं अकाउंट बैलेंस और हिस्ट्री
स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंक अकाउंट संबंधी सेवाएं मोबाइल के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए, YONO App लांच किया है। आप इसकी मदद से न सिर्फ अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं, बल्कि पूरी पासबुक देख सकते हैं। जिसमें आपके खाते के सभी ट्रांजेक्शन्स की हिस्ट्री और पर्सनल डिटेल्स मौजूद होते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-
- अपने स्मार्ट फोन पर YONO app को ओपन करिए
- जो ऑप्शन मिलते हैं, उनमें View Balance के बटन पर टैप करिए
- अपने 6-digit MPIN या User ID व Password की मदद से लॉगिन करिए। लॉगिन करने के लिए आप फिंगरप्रिंट या फेस आईडी (Biometric Authentication) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इनकी मदद से सत्यापन (authentication) पूरा होते ही YONO app से लिंक बैंक अकाउंट का बैंलेंस स्क्रीन पर दिखने लगता है।
- अकाउंट बैलेंस के नीचे एक बटन View Transactions का भी दिखता है। इस पर क्लिक करके आप अपने सभी पिछले लेन-देनों का रिकॉर्ड भी देख सकते हैं।
YONO Lite app पर m-Passbook में चेक कर सकते हैं बैलेंस
योनो एप की तरह ही Yono Lite एप भी, भारतीय स्टेट बैंक का ऑफिशियल एप है। इसमें भी आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं और बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एसबीआई योनो एप और योनो लाइट एप में मुख्य अंतर
Yono Lite : एसबीआई ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देने वाले SBI Anywhere Personal को ही नए नाम से, Yono Lite के नाम से पेश किया गया है। पहले इसे smartphones पर net banking के लिए app version के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।
Yono SBI : ये एप आपको एसबीआई से जुड़े अन्य कई प्रकार के प्रोडक्ट्स, जैसे कि Mutual Funds, Insurance, Credit Card और अन्य कई SBI partner apps वगैरह की सुविधाएं देता है। आप बिना बैंक के ब्रांच में जाए ही इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
UPI App की मदद से भी चेक कर सकते हैं SBI खाते का बैलेंस
भारत सरकार ने मोबाइल की मदद से बैंक अकाउंट संबंधी सेवाओं के लिए BHIM UPI App जारी किया है। सभी प्रमुख बैंकों ने भी अपने-अपने UPI App जारी किए हैं। इनके अलावा तमाम पेमेंट कंपनियों ने भी अलग-अलग UPI App जारी किये हैं। कुछ प्रमुख UPI Apps के नाम हैं- PhonePe, GooglePay, AmazonPaY, PayTM वगैरह।
आप किसी भी यूपीआई एप को अपने मोबाइल नें इंस्टॉल कर सकते हैं और उसमें अपने अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। इसके बाद आप जब चाहें उस एप की मदद से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। पैसा भेज सकते हैं और मंगा भी सकते हैं।
आधार कार्ड नंबर की मदद से चेक करा सकते हैं बैंक बैलेंस
अब सभी प्रमुख बैंक अपने-अपने बिजनेस करेस्पांडेंट रखते हैं। ये आधार कार्ड नंबर और फिंगरप्रिंट वैरिफिकेशन की मदद से बैंक अकाउंट खोलने, अकाउंट से पैसे निकालने, पैसे जमा करने, बैलेंस चेक करने वगैरह की सुविधाएं देते हैं। बैंक ब्रांच की तरह इनकी सेवाएं भी निशुल्क होती हैं।
इनके अलावा भी बहुत सी प्राइवेट फिनटेक कंपनियां, अपने एजेंट बनाती हैं, जोकि आधार कार्ड की मदद से अकाउंट से पैसे निकालने, पैसे ट्रांसफर करने और बैलेंस चेक करने का काम करते हैं। नजदीकी CSC सेंटर पर भी आपको बैंक बैलेंस चेक कराने या पैसे ट्रांसफर की सुविधा मिल सकती है। लेकि ये किसी भी बैंकिंग सेवा के लिए कुछ शुल्क भी लेते हैं।
ATM कार्ड और पिन नंबर से भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
जब भी आप बैंक अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको साथ में डेबिट कार्ड भी मिलता है। इसे समान्य बोलचाल में ATM कार्ड भी कहते हैं। आप अपने डेबिट कार्ड की मदद से पैसा निकालने के अलावा बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार होती है-
- अपना डेबिट कार्ड लेकर, एटीएम मशीन पर जाइए। SBI या किसी भी बैंक के एटीएम मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं
- कार्ड को एटीएम मशीन में बने, कार्ड रीडर स्लॉट में डाल दीजिए। डेबिट कार्ड में एक तरफ तीर का निशान बना होता है, कार्ड को तीर के निशान की दिशा में अंदर डालना होता है)
- अपना 4 अंकों का ATM PIN डालिए और “Balance Enquiry का आप्शन सेलेक्ट करिए। कुछ एटीएम मशीनों पर बैलेंस इंक्वायरी सेलेक्ट करने के बाद पासवर्ड डालने का ऑप्शन हो सकता है)
- आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर अपके अकाउंट में मौजूद बैलेंस दिख जाएगा। इसकी एक छपी हुई पर्ची या रसीद भी निकलती है।
ध्यान दें: ATM मशीन पर अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आप Mini Statement के ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Mini Statement में आपको पर्ची में, मौजूदा बैलेंस के अलावा पिछले 10 लेन-देन ( transactions) की लिस्ट भी मिल जाती है।
पासबुक प्रिंट कराकर भी देख सकते हैं लेन-देन रिकॉर्ड
सामान्य सेविंग अकाउंट के साथ, आपको एक पासबुक भी मिलती है। उसमें आपके पर्सनल डिटेल्स, अकाउंट संबंधी डिटेल्स के साथ-साथ बैंक स्टेटमेंट भी दर्ज होता है। आपको जब भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना हो, अपनी पासबुक प्रिंट करा सकते हैं। इससे आपको उस समय तक का स्टेटमेंट उपलब्ध हो जाता है।
इसमें आपको अपने पिछले लेन-लेन (जमा और निकासी) के विवरण भी रहते हैं, और अंतिम बैलेंस की भी सूचना दर्ज रहती है। इसके अलावा आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर, अपनी पहचान प्रमाणित करके, भी अपने बैंक अकाउंट का बैलैंस पूछ सकते हैं।