अपना पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखें ? NSDL और UTI की वेबसाइट पर | Aadhaar Card और Birthdate की मदद से

अब आधार कार्ड की मदद से 10 मिनट के अंदर ऑनलाइन पैन कार्ड (E-PAN) बनने लगे हैं। इनकम टैक्स विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उसकी हार्ड कॉपी (प्लास्टिक कार्ड के रूप में) भी आपको हफ्ते-10 दिन में, आपके आधार कार्ड में दर्ज पते पर मिल जाती है। अगर आप NSDL या UTI-ITSL के माध्यम से ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है तो भी इतने दिन लगते हैं। लेकिन इनके सेंटर पर जाकर कागजी फॉर्म भरकर आवेदन करने पर पैन कार्ड बनकर मिलने में 15 से 20 दिन भी लग जाते हैं।

इस लेख में हम जानेंगे कि आधार कार्ड की मदद से अपने पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें? इसके बाद NSDL और UTI की वेबसाइट पर भी पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया जानेंगे। आखिर में यह भी बताएंगे कि नाम और जन्मतिथि (Birth Date) से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?

PAN Card Status कैसे चेक करें? आधार कार्ड की मदद से

  • स्टेप 1: इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट खोलिए और उस पर आगे बताए गए लिंक को खोलिए- https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
  • होम पेज पर ‘Quick Links’ वाले सेक्शन में थोड़ा नीचे जाने पर Instant E-PAN का लिंक मिलता है। उस पर क्लिक कर दीजिए।
Pan Card Status Check on NSDL
  • स्टेप 3: जो पेज खुलता है, उसमें दाहिने साइड में Check Status/ Download PAN का बॉक्स दिखता है।
  • इस बॉक्स के अंत में मौजूद Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए। 
  • स्टेप 4: अगले स्टेप में आपको सिर्फ एक खाली बॉक्स मिलता है, जिसमें Aadhaar नंबर डालने को कहा जाता है।
  • खाली बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर डाल दीजिए और Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • स्टेप 5: अगले ही सेकंड में आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP  नंबर भेजा जाएगा।
  • इसे देखकर खाली OTP बॉक्स में डाल भर दीजिए और Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

OTP  सबमिट करते ही, आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर पैन कार्ड का स्टेटस दिखने लगेगा। पैन कार्ड बनने और आप तक पहुंचने की प्रक्रिया फिलहाल किस स्तर तक पहुंची है,  इसकी सूचना उसमें दर्ज होगी।

NSDL की वेबसाइट पर पैन कार्ड का स्टेटस कैसे देखें ?

NSDL के पैन कार्ड सेंटर या इसकी वेबसाइट के माध्यम से  आवेदन करने पर 15 अंकों का Acknowledgment number मिलता है। इस नंबर की मदद से आप NSDL की वेबसाइट पर पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने का तरीका इस प्रकार है-

  • स्टेप 1 : अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर आगे दिए लिंक को खोलिए-https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
  • स्टेप 2 : स्क्रीन एक बॉक्स प्रकट होता है, जिसमें, कुछ जानकारियां भरनी होती हैं, जैसे कि
    • Application Type:  इसके सामने New/Change Request के ऑप्शन होते हैं। नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया हो तो भी इसी के सेलेक्ट करना है और पुराने पैन कार्ड में सुधार के लिए आवेदन किया है तो भी इसी को सेलेक्ट करना है।
    • ACKNOWLEDGEMENT NUMBER: इसके सामने मौजूद बॉक्स में 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर  डालें। ये नंबर आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन जमा करते समय मिला होगा।
    • Enter the code shown:  इसके सामने मौजूद खाली बॉक्स में Captcha code डाल दें (कैप्चा के सभी अक्षर बिल्कुल वैसे ही होने चाहिए, जैसे कि कैप्चा इमेज में दिख रहे हों)
    • SUBMIT: आखिर में,  सबसे नीचे मौजूद SUBMIT  के बटन पर क्लिक कर दीजिए। 

ऊपर बताई गई प्रक्रिया पूरी होते ही, आपके कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर आपके पैन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा,  जिसमें यह सूचना दर्ज होगी कि आपके PAN Card के बनने और भेजने की प्रक्रिया फिलहाल कहां तक पहुंची है।

UTI की वेबसाइट पर पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन, UTIITSL के सेंटर या इसकी वेबसाइट पर आवेदन किया है तो आपको 10 अंकों का Coupon number मिला होगा। इस कूपन नंबर की मदद से आप  अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है- 

  • STEP 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल वर UTIITSL की वेबसाइट खोलें। इसका लिंक है-https://www.utiitsl.com
  • STEP 2: होमपेज पर ऊपर की पट्टी में PAN Card Services के बटन पर कर्सर ले जाइए। नीचे जो विकल्प खुलते हैं, जिनमें से Track Your PAN Card के लिंक पर क्लिक करिए
  • STEP 3 : स्क्रीन पर  जो पेज खुलता है, उसमें एक छोटा फॉर्म जैसा खुलता है। इसमें कुछ जानकारियां भरनीहैं- जैसे कि-
    • Application Coupon number/ PAN number: सामने अपना एप्लीकेशन कूपन नंबर डाल दें (यह नंबर आपको यूटीआई पर पैन कार्ड के लिए आवेदन करते वक्त मिला होगा)
      • अगर आपने पैन कार्ड में सुधार (updation) के लिए आवेदन किया है तो PAN number के सामने अपना पैन नंबर ही डाल सकते हैं। 
    • Date of Birth /Incorporation : इसके सामने अपनी जन्मतिथि डालनी है। कंपनी या संस्था है तो उसके रजिस्टर्ड होने या गठन होने की तारीख डाल दीजिए।
    • Captcha: इसके सामने मौजूद Captcha Code  को देखकर खाली बॉक्स में टाइप  कर दीजिए।
    • Submit: आखिर में सबसे नीचे मौजूद submit के बटन पर क्लिक कर  दीजिए।

कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके PAN Card का स्टेटस आ जाएगा। पैन कार्ड जारी होने से लेकर आप तक पहुंचने की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है इसकी सूचना दर्ज होगी।

नाम और जन्मतिथि से पैन कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करें?

NSDL की वेबसाइट पर आप अपने नाम और जन्मतिथि की मदद से भी पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।  इसका तरीका किस प्रकार है-

  • स्टेप 2: ‘Application Type’ के सामने ‘PAN – New/Change Request’  का विकल्प सेलेक्ट करें 
  • स्टेप 3: ACKNOWLEDGEMENT NUMBER के बजाय * NAME का विकल्प सेलेक्ट करिए। इसके बाद सामने मौजूद बक्सों में  अपने नाम का Last Name/Surname, First Name और Middle Name भर दीजिए। 
  •  स्टेप 4: Date of Birth/Incorporation/के सामने अपनी जन्मतिथि डाल दें।  कंपनियां संस्थान होने पर रजिस्ट्रेशन की तारीख डालें। 
  •  स्टेप 5: आखिर में सबसे नीचे मौजूद SUBMIT  के बटन पर क्लिक  कर दीजिए। स्क्रीन पर  पैन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा। 

फोन नंबर की मदद से पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?

आप NSDL कॉलसेंटर के टेलीफोन नंबर 020-27218080  पर कॉल करके भी अपने पैन कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते हैं। जब आप कॉल सेंटर पर फोन करेंगे तो कॉल सेंटर का कर्मचारी आपसे आपके  एप्लीकेशन फॉर्म का acknowledgement number मांगेगा।  आप यह नंबर देकर अपने पैन कार्ड का स्टेटस पता कर सकते हैं।

यह एक प्रकार का कंप्यूटर संचालित फोन सिस्टम होता है जिसमें कंप्यूटर द्वारा मांगी गई जानकारियों को दर्ज करते हुए  लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाता है। रात्रि 11:00 बजे से लेकर सुबह के 7:00 बजे तक के बीच आप पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए IVR (Interactive Voice Response) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

SMS से भी चेक कर सकते हैं पैन कार्ड का स्टेटस

NSDL, अपने  पैन कार्ड आवेदकों को SMS की मदद से भी पैन कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने की सुविधा देता है।  इसका तरीका इस प्रकार है-

  • अपने मोबाइल फोन में  SMS का ऑप्शन खोलिए और टाइप करिए- NSDLPAN इसके बाद 15 अंकों का acknowledgement number भी टाइप कर दीजिए।
  •  इस  SMS को फोन नंबर 57575  पर भेज दीजिए। अगले कुछ सेकंड में आपके मोबाइल नंबर पर आपके पैन कार्ड एप्लीकेशन  के संबंध में हुई प्रक्रिया का स्टेटस SMS के माध्यम से आ जाएगा।

कितने दिन बाद पैन कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहिए? 

  • अगर आपने ऑफलाइन आवेदन किया है तो , फॉर्म जमा होने और एक्नॉलेजमेंट नंबर/ कूपन नंबर जारी होने के 5 दिन बाद स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • अगर आपने ऑनलाइन आवेदन किया है तो , फॉर्म जमा होने और एक्नॉलेजमेंट नंबर/ कूपन नंबर जारी होने के 24 घंटे बाद स्टेटस चेक कर सकते हैं।  

तो दोस्तों था NSDL और UTI की वेबसाइटों पर ऑनलाइन पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के तरीके।  रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

1 thought on “अपना पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखें ? NSDL और UTI की वेबसाइट पर | Aadhaar Card और Birthdate की मदद से”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top