महिलाओं और लड़कियों को ज्यादा ब्याज देनें वाली एक विशेष स्कीम भारत सरकार ने शुरू की है। 1 अप्रैल 2023 से डाकघरों (Post Office) में इसके अकाउंट खुलने शुरू हो गए हैं। कुछ बैंकों ने भी इसके अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू की है। इस स्कीम पर 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज मिलती है। किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम से यह अधिक हैं।
इस लेख मे हम जानेंगे कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना का खाता कैसे खोलें? इसका ऑनलाइन फार्म कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और कैसे भरकर जमा कर सकते हैं?
How TO Open Mahila Samman Bachat Patra Yojana Account? How to download form in Hindi .
महिला सम्मान बचत पत्र खाता कैसे खोलें ? How To Open Mahila Samman Bachat Patra Account ?
आप देश भर में मौजूद किसी भी पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में जाकर अपने नाम इसका अकाउंट खुलवा सकती हैं। खाता खोलने का फार्म भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में मिल जाएगा । कुछ बैंकों ने भी महिला सम्मान बचत पत्र का अकाउंट खुलवाने की सुविधा शुरू की । इनके नाम हैं- बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया।
खाता खुलवाने के लिए अपने साथ अपनी रंगीन पासपोर्ट फोटो के साथ अपना पहचान प्रमाण (Identity Proof) और पता प्रमाण (Address proof ) संबंधी कोई मान्य दस्तावेज (Valid Document ) लेकर के जाऐं। अगर आपके पास PAN कार्ड और Aadhar Card हैं तो सिर्फ इन दोनों डॉक्यूमेंट से आपके पहचान प्रमाण और पता प्रमाण का काम पूरा हो जाएगा।
इनकी फोटोकॉपी करवाकर ले जाएं और साथ मे इनकी ओरिजनल कॉपियां भी ले जाए। इनकी फोटो कॉपियां खाता खोलने के फार्म के साथ लगाकर जमा करनी होगी। लेकिन दोनों फोटो कॉपियों का मलान उनकी ओरिजनल कॉपियों के साथ करके ही अधिकारी आपका फार्म जमा करेंगे।
अगर आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड नहीं हैं । तो नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से किन्ही दो का पता और पहचान प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता हैं।
- मतदाता पहचान पत्र ( Voter ID Card )
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मनरेगा जॉब कार्ड
- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी लेटर
- पास पोर्ट
महिला सम्मान बचत पत्र योजना का फॉर्म कैसें भरें ? How To Fill Form?
महिला सम्मान बचत पत्र का खाता खोलने का फॉर्म आपको आपके नजदीकी डाकघर में मिल जाएगा । नीचे हमने सरकारी वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म का सैंपल दिया है। इसे देखकर आप समझ सकते हैं कि फॉर्म में क्या-क्या भरना है-
यहां हमने महिला सम्मान बचत पत्र का खाता खोलने के फॉर्म की फोटो दी है। इसका ओरिजनल फॉर्म देखने या डाउनलोड करने के लिए आप आगे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं-https://dea.gov.in/sites/default/files/MSSC.pdf
इसमे आपको निम्नलिखित जानकारियां भरनी पड़ती हैं ।
जमा कर्ता का नाम : अगर महिला 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी हैं तो वह खुद ही अपने नाम अकाउंट खुलवा सकती हैं। अगर 18 वर्ष से कम उम्र हो तो उसके अभिभावक की ओर से अकाउंट खुलवाया जा सकेगा।
जन्म की तारीख : खाता खुलवाने वाली महिला या लड़की की जन्म तिथि पहले अंकों में (तारीख /महीना /वर्ष ) में भरनी होगी । इसके बाद जन्म तिथि को शब्दों में भी लिखना होगा। जैसे कि–
- अंकों में : 11/07/1985
- शब्दो में : ग्यारह जुलाई उन्नीस सौ पचासी
खाता धारक की आधार संख्या : यहाँ पर अपने आधार कार्ड का नम्बर (12 अंको का ) डालें ।
खाता धारक की स्थाई खाता संख्या ( PAN): यहाँ पर अपना 10 अंको का पैन कार्ड नम्बर डालना हैं ।
वर्तमान पता: इस समय जहाँ रह रहे हैं उसका पूरा पता पिन कोड सहित यहां डालना हैं ।
स्थाई पता : जहाँ आपका परमानेंट रूप से निवास हैं उसका पूरा पता पिनकोड सहित यहाँ डालना हैं।
संपर्क विवरण :
- दूरभाष संख्या: अगर आपके पास लैंडलाइन नंबर हो तो यहाँ डाल दें।
- मोबाइल नंबर: अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर यहाँ डाल दें। ना हो तो घर के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर डाल सकते हैं।
ई मेल आई डी : अगर आपकी ईमेल आई डी बनी हुई हैं तो यहाँ डाल दीजिए नही है तो घर के किसी सदस्य की भी ई-मेल आई डी डाल सकते हैं।
अवयस्क खाताधारक के जन्म की तारीख: अगर खाता धारक की उम्र 18 वर्ष से कम हैं तो उसकी जन्म तिथि यहाँ अलग से डालनी होगी।
खाता का प्रकार: अगर 18 वर्ष से अधिक उम्र हैं तो एकल लिखें अगर 18 वर्ष से कम उम्र हैं तो अभिभावक के माध्यम से चुनें।
अवयस्क के जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में निम्नलिखित जानकारियां भी दर्ज करनी होगीं ।
- क- जन्म प्रमाण पत्र संख्या
- ख- जन्म प्रमाण पत्र जारी होने की तारिख
- ग- प्रमाण पत्र जारी करने वाला प्राधिकारी का पत्र
ओरिजनल फॉर्म देखने या डाउनलोड करने के लिए आगे दिए गए लिंक पर जाएं-https://dea.gov.in/sites/default/files/MSSC.pdf
अभिभावक का नाम : अगर खाता किसी अवयस्क लड़की के लिए उसके अभिभावक की ओर से खोला जा रहा है तो इसके अभिभावक (Guardian) का नाम यहाँ डालना होगा ।
संलग्न अन्य केवाईसी दस्तावेजो का ब्यौरा: यहाँ पर आपको उन डाक्यूमेंटस के नाम डालने हैं जोकि आप पहचान प्रमाण के रूप में पेश कर रहे हैं। जैसे की मतदाता पहचान पत्र , ड्राइविंग लइसेंस , पास पोर्ट , मनरेगा जॉब कार्ड , जनसंख्या रजिस्टर लेटर।
नीचे नमूना हस्ताकक्षर (Signature) करने हैं और नीचे अपना नाम भी लिखना हैं ।
अन्य खातों की जानकारी : अगर आपने पहले कहीं और महिला सम्मान बचत पत्र 2023 का खाता खुलवाया हैं तो उनकी जानकारी है तो उनकी जानकारी दी गई तालिका में भरनी होगी। इसमें आपको खाता खोलने की तारीख , जमारकम , ग्राहक पहचान संस्कार और डाकघर /बैंक का नाम भरना होगा।
इस तालिका के नीचे खाता धारक को अपने हस्ताकक्षर या अंगूठे का निखान लगाना होगा नीचे तारीख भी डालनी है।
ओरिजनल फॉर्म देखने या डाउनलोड करने के लिए आगे दिए गए लिंक पर जाएं-https://dea.gov.in/sites/default/files/MSSC.pdf
नामांकन : यहां पर दी गई तालिका में आपको सबसे पहले अपना नाम डालना है। इसके बाद अपने अकाउंट के नोमिनी का नाम दर्ज करना है। नामांकन तालिका में निम्नलिखित चीजें दर्ज करनी पड़ती हैं। नोमिनी का नाम और खाताधारक से संबंध , पूरा पता , आधार संख्या ,नोमिनी अवयस्क है तो उसके जन्म की तारीख / खाते में उसका हिस्सा ( प्रतिशत के रूप में )
- आप चाहे तो एक से अधिक लोगों के नाम नोमिनी के रूप मे दर्ज कर सकते हैं सबका अलग -अलग नाम , संबंध , पता , हिस्सा वगैरह तालिकी में दर्ज करने पड़ेगें ।
- अगर नोमिनी अभी अवयस्क हैं तो दो गवाहों (साक्षी ) के नाम और पता सहित उनके हस्ताक्षर भी नीचे दाहिने तरफ खाताधारक या अभिभावक को अपने हस्ताक्षर करने हैं । बाईं तरफ स्थान और तारीख डाल दीजिए ।
महिला सम्मान बचत पत्र के मुख्य नियम
- 18 वर्ष से अधिक उम्र की कोई भी महिला अपने नाम यह अकाउंट खुलवा सकती हैं। 18 वर्ष से कम उम्र होने पर उसके अभिभावक की ओर से यह अकाउंट खुलवाया जा सकता हैं।नसिर्फ एक व्यक्ति के नाम एकल खाता (Single Account ) ही खोला जा सकता हैं । संयुक्त खाता (Joint Account ) नही खोला जा सकता ।
- कम से कम 1000 रुपए जमा करके अकाउंट खोला जा सकता हैे । अधिकतम 2 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं । एक व्यक्ति के नाम कई अकाउंट भी खोले जा सकते हैं, लेकिन सभी अकाउंट की टोटल जमा 2 लाख रुपए से अधिक नही होनी चाहिए
- सारा पैसा एक साथ खाता खुलवाते समय ही जमा करना होगा । उस अकाउंट में बाद में कोई नई जमा नहीं की जा सकेगी । जमा पैसे पर सरकार 7.5% के हिसाब से ब्याज देगी। तिमाही चक्रवृद्धि के हिसाब से ब्याज जुड़ती हैं और आपका पैसो बढ़ता जाता हैं। ब्याज दर में आगे कोई परिवर्तन नहींहोगा ।
- खाता खुलने की तारीख से 2 साल पूरे होने पर आपकी कुल जमा +ब्याज को मिलाकर वापस मिल जाएगा । अकाउंट की अवधि 1 साल पूरी होनें के बाद कुछ विशेष जरूरत होने पर बीच में कभी पैसे निकाला जा सकता हैं। आपको अकाउंट में मौजूद बैंलेंस का 40% तक निकालने की अनुमति मिल सकती हैं।
- खाता धारक को गंभीर बीमारी होने पर अकाउंट को बीच में भी बंद करके पूरा पैसा निकाला जा सकता हैं। खाता धारक या उसके अभिभावक की मृत्यु होने पर भी अकाउंट को बीच मे बंद करके पूरा पैसा निकाला जा सकता हैं । किसी अन्य कारण से भी खाता धारक को खाता जारी रखने में कठिनाई होने पर भी अकाउंट को बंद कराया जा सकता हैं। और पूरा पैसा निकाल सकते हैं ।
- ऐसे किसी कारण से खाता बीच में बंद करनें की अनुमति खाता खुलने की तारिख से 6 महीने बाद ही मिल सकेगी । बीच में खाता बंद करने के लिए जो कारण दर्शाए जाए में उनका समुचित प्रमाण ( Proof) भी पेश करना होगा । बीच में खाता बंद करने पर ब्याज दर 2% कम करके दी जाएगी । यानी कि आपको 7.5% की बजाय सिर्फ 5.5% ब्याज मिलेगी।