जिस तरह बैंक अकाउंट की पासबुक होती है, उसी तरह, EPF अकाउंट की भी पासबुक होती है। EPF पासबुक में, कर्मचारी के पीएफ और पेंशन अकाउंट में जमा और निकाले गए पैसों के डिटेल दर्ज रहते हैं। आप अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से कभी भी ऑनलाइन अपनी पासबुक देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि पीएफ पासबुक डाउनलोड कैसे करें?
How to Download PF Passbook Online? Know the complete Process in Hindi.
पीएफ पासबुक डाउनलोड कैसे करें ?
EPFO की वेबसाइट पर एक अलग से Passbook पेज होता है। यहां हम आपको डायरेक्ट Passbook पेज पर जाकर डाउनलोड का तरीका बता रहे हैं।
स्टेप 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर EPF पासबुक का लॉगिन पेज खोलिए
- EPF पासबुक के लॉगिन पेज पर जाने के लिए लिंक है-https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login
- लॉगिन पेज में तीन खाली बॉक्सों में तीन चीजें डालने को कहा जाता हैं-
- UAN नंबर
- Password
- एक छोटा सा गणितीय सवाल जैसे कि 56+6=☐ (नीचे स्क्रीनशॉट में देखें)
स्टेप 2: UAN नंबर, पासवर्ड और गणितीय सवाल का उत्तर देकर Login करें
- पहले बॉक्स में UAN नंबर डाल दीजिए
- दूसरे बॉक्स में UAN Password डालिए
- इनके ठीक नीचे पूछे गए गणितीय सवाल का उत्तर डाल दीजिए, जैसे कि- 56+6=62
- इसके बाद नीचे Sign In के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 3: अपने मौजूदा पीएफ अकाउंट नंबर (member ID) को सेलेक्ट करिए
- जो पेज खुलता है, उसमें Select Member ID के सामने Please select atleast one member ID लिखा हुआ दिखता है, उसी पर क्लिक करिए।
- नीचे एक लिस्ट खुलती है, जिसमें पिछली सभी नौकरियों वाले पीएफ अकाउंट नंबरों की लिस्ट होती है।
- इनमें से अपने वर्तमान पीएफ अकाउंट नंबर को सेलेक्ट कर लें। इतना करते ही नीचे कुछ नए बटन दिखने लगते हैं। जैसे कि-
- 👁 View Passbook [NEW: YEARLY]
- 👁 View Claim Status
- 👁View Passbook [OLD: FULL]
स्टेप 4: View Passbook के बटन पर क्लिक करके, पीएफ संबंधी डिटेल्स देखें
- View Passbook [NEW: YEARLY] पर क्लिक करेंगे तो हर साल के, हर महीने के हिसाब से पीएफ जमा के रिकॉर्ड दिखते हैं। इसमें आप Select Financial Year के सामने, उस वर्ष को भी चुन सकते हैं, जिसके पीएफ जमा संबंधी डिटेल्स आप देखना चाहते हैं।
- View Passbook [OLD: FULL] के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको अब से लेकर, शुरू तक की हर तारीख के हिसाब से पीएफ जमाओं का रिकॉर्ड दिखता है।
स्टेप 5: Download Passbook पर क्लिक करके, पीएफ पासबुक डाउनलोड करें
- अगर आप View Passbook [NEW: YEARLY] का विकल्प चुनते हैं, तो ऊपर ही Select Financial Year के दाहिने ओर वित्तीय वर्ष के बॉक्स के बगल में Download Passbook का बटन मिलता है।
- Download Passbook के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर पर इसकी PDF कॉपी डाउनलोड हो जाएगी। इसमें अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं और जमा के रिकॉर्ड देख सकते हैं।
- आप इसका प्रिंट भी ले सकते हैं और बाद में देखने के लिए, कंप्यूटर पर save करके भी रख सकते हैं।
- अगर आप View Passbook [OLD: FULL] के बटन पर क्लिक करते हैं तो फिर जहां से पासबुक के डिटेल्स शुरू होते हैं, उसके ठीक ऊपर बाई ओर Download Passbook का बटन मिलता है।
- इस बटन पर क्लिक करके अपनी पीएफ पासबुक डाउनलोड कर लीजिए और अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर save करके रख लीजिए। इसका चाहें तो प्रिंट भी ले सकते हैं।
पीएफ पासबुक का पासवर्ड क्या होता है?
- ईपीएफ पासबुक के लिए भी वही Password होता है, जोकि आपने UAN पोर्टल में लॉगिन के लिए बनाया हुआ होता है। UAN नंबर को एक्टिव करते वक्त यह पासवर्ड बनाया जाता है।
- अगर UAN पोर्टल का पासवर्ड भूल गए हैं तो, उसे दोबारा सेट कर सकते हैं।
पीएफ पासबुक में क्या-क्या चेक कर सकते हैं?
आपकी EPF Passbook भी बैंक अकाउंट की पासबुक की तरह होती है। इसमें अपने पीएफ अकाउंट से जुड़े तमाम डिटेल्स आप देख सकते हैं। जैसे कि
- अब तक आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा हो चुका है।
- आपके पेंशन अकाउंट में अब तक कितना पैसा जमा हो चुका है।
- किस महीने की किस तारीख को कितना पैसा जमा हुआ है।
- पहले कभी पीएफ अकाउंट या पेंशन अकाउंट से पैसा निकाला है, तो उसके भी तारीख सहित रिकॉर्ड दर्ज होते हैं।
View Claim Status में क्या होता है? इस पर क्लिक करके आप अपने पिछले किसी भी आवेदन (Claim) पर अब तक हुई प्रक्रिया की भी जानकारी ली जा सकती है। पहले जो क्लेम मंजूर हुए हैं उनकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और जो क्लेम रिजेक्ट हुए हैं, उनका भी विवरण दर्ज रहता है।
उमंग एप की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं पीएफ पासबुक
सरकार ने किसी भी सरकारी योजना से जुड़ी सेवाएं मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए Umang App जारी किया है। इसे आप अपने मोबाइल पर Install करके उसकी मदद से भी पीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं। इसका तरीका भी हम यहां बता रहे हैं-
- Step 1: अपने मोबाइल पर UMANG app को Open करिए
- Step 2: उमंग एप के सर्च बॉक्स में ‘EPFO’ लिखकर सर्च करिए
- Step 3: नीचे ‘EPFO’ का लोगो प्रकट होता है, उस पर क्लिक कर दीजिए
- Step 3: आपको EPF से जुड़ी तमाम सेवाओं की लिस्ट दिखती है उनमें थोड़ा नीचे जाने पर ‘view passbook’ का लिंक दिखता है, उस पर क्लिक कर दीजिए।
- Step 4: अपना UAN नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करिए।
- Step 5: आपके मोबाइल पर जो OTP नंबर आएगा, उसे Enter OTP की जगह पर डालकर Submit पर टैप करिए।
- Step 6: आपके UAN नंबर से जुड़े सभी पीएफ अकाउंटों की लिस्ट दिखने लगती है। जिस अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, उस पर टैप कर दीजिए।
आपके सामने पीएफ व पेंशन अकाउंट में जमा पैसों की पूरी डिटेल आ जाएगी। जैसे कि-
कर्मचारी के हिस्से का अंशदान (Employee Share), नियोक्ता के हिस्से का अंशदान (Employer Share), पेंशन अकाउंट में अंशदान (Pension Contribution)