जीएसटीआर 9 कैसे भरें | How To File GSTR- 9 (Form format in Hindi)

GST में रजिस्टर्ड कारोबारियों को अपने रजिस्ट्रेशन के हिसाब से हर महीने या हर तिमाही पर रिटर्न भरना पड़ता है। रिटर्न फॉर्म में उन्हें अपने बिजनेस और टैक्स भुगतान का हिसाब-किताब सौंपना पड़ता है। इसके बाद हर वित्तीय वर्ष के बाद, सभी कारोबारियों को सालाना रिटर्न भी दाखिल करना पड़ता है। Normal Registered कारोबारियों को जो सालाना रिटर्न दाखिल करना पड़ता है, वह रिटर्न फॉर्म GSTR-9 के रूप में होता है।

इस लेख में हम जानेंगे कि जीएसटीआर-9 क्या होता है? इसे कैसे भरा जाता है और अंतिम तारीख कब तक होती है? How to File Return Form GSTR-9 in Hindi.

जीएसटीआर-9 क्या है? What is GSTR-9?

जीएसटीआर-9, एक प्रकार का वार्षिक रिटर्न फॉर्म होता है। हर साल के अंत में इसे भरकर जमा करना पड़ता है। इसमें पूरे वित्त वर्ष (Financial Year) के दौरान, हुए सौदों का मोटा-मोटा विवरण देना पड़ता है। जीएसटी में रजिस्टर्ड सामान्य कारोबारियों को यह रिटर्न फॉर्म भरना पड़ता है। इसके पहले वित्त वर्ष के दौरान, जो मासिक या तिमाही रिटर्न (जीएसटीआर 1, जीएसटीआर 3B वगैरह) भरे गए होते हैं, उन सबका मोटा-मोटा विवरण इसमें भरकर देना पड़ता है।

31 दिसंबर तक होती है अंतिम तिथि ? प्रत्येक वित्त वर्ष के पूरा होने के बाद 31 दिसंबर तक वार्षिक रिटर्न (GSTR-9 दाखिल करना अनिवार्य है।  जैसे कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीएसटीआर-9 को 31 दिसंबर 2022 तक भरकर जमा कर देना चाहिए। इसके बाद जमा करेंगे तो पेनाल्टी लगेगी, जिसका विवरण अगले पैराग्राफ में दिया है

लेट रिटर्न भरने पर 200 रुपए रोज जुर्माना: आप अंतिम तिथि (31 दिसंबर) तक जीएसटीआर 9 दाखिल नहीं करते हैं तो 200 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से पेनाल्टी पड़ती है। इन 200 रुपयों की पेनाल्टी में केंद्रीय जीएसटी (CGST) के 100 रुपए और राज्य जीएसटी (SGST) के 100 रुपए शामिल हैं। हालांकि अधिकतम पेनाल्टी (Maximum Penalty) आपके कुल सालाना टर्नओवर के 0.25% से अधिक नहीं हो सकती।

जीएसटीआर-9 कैसे भरें?

जीएसटीआर-9 के फॉर्मेट समझाने के लिए हमने CBEC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स) की ओर से उपलब्ध कराए गए PDF Format वाले फॉर्म को आधार बनाया है। फॉर्म चाहे ऑफलाइन भरा जाए या ऑनलाइन, आपको यही डिटेल उनमें देने होते हैं। ऑनलाइन GSTR-9 को भरने का तरीका इस प्रकार है-

  • स्टेप1 :  अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर जीएसटी पोर्टल खोलिए। इसका लिंक है-www.gst.gov.in
  • होमपेज पर ऊपर दाहिने कोने पर Login का लिंक दिखता है, उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • स्टेप 2: अपना username और पासवर्ड डालकर नीचे मौजूद login के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • स्टेप 3:  जो पेज खुलता है, उसमें ऊपर की नीली पट्टी में Services के बटन पर क्लिक करिए।
  • ठीक नीचे कुछ विकल्प आ जाते हैं, जिसमे से Returns के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
  • दाहिने तरफ सबसे नीचे  Annual Return का लिंक दिखता है, उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • स्टेप 4: स्क्रीन पर File Annual Returns का पेज खुल जाता है। इसमें आपको Financial Year (वित्त वर्ष)  सेलेक्ट करना होता है, जिसका वार्षिक रिटर्न (annual return) आपको भरना है। 
  • इसके बाद SEARCH के बटन पर क्लिक कर दीजिए
  • स्टेप 5: आपके सामने File Returns का पेज खुल जाता है। यहां पर, वार्षिक रिटर्न की अंतिम तिथि भी दिखती है।
  • अब नीचे GSTR-9 की टाइल में जाकर   PREPARE ONLINE के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
  • स्टेप 6: अब आपसे पूछा जाता है कि क्या आपको निल सालाना रिटर्न (nil annual return) भरना है?
  • अगर आपका जवाब हां (Yes) में है तो निल सालाना जीएसटी रिटर्न भरने की प्रक्रिया आगे बढ़ाइए।
  • अगर आपका जवाब न (No) में है तो सामान्य सालाना जीसएटी रिटर्न भरने की प्रक्रिया आगे बढ़ाइए। 

GSTR-9 में क्या-क्या डिटेल भरने पड़ते हैं?

जीएसटीआर-9 में आपको वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार का मोटा-मोटा विवरण (Summary) देना होता है। साथ में , इनपुट क्रेडिट, टैक्स भुगतान आदि से संबंधित विवरणों को भी देना पड़ता है। ये सभी सारी जानकारियां, फॉर्म में दी गई सारणियों (Tables) में भरी जाती हैंं।  फॉर्म को थोड़ा जल्दी और आसानी से समझने के लिए हमने इसे कुल 6 हिस्सों में विभाजित कर लिया है। किस भाग में कौन सी चीज भरी जानी है, उनका विवरण इस प्रकार है—

भाग-1 Basic details of the taxpayer: इस हिस्से में रिटर्न भरने वाले के व्यक्तिगत विवरण भरे जाते हैं। जैसे कि GSTIN नंबर और रिटर्न भरने वाले का नाम .Name of the Taxable Person. चूंकि आप पहले से जीएसटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड होते हैं और अपने जीएसटिन नंबर पर कई रिटर्न भर चुके होते हैं, इसलिए लॉगइन करने पर ये  विवरण फॉर्म में अपने आप भरे मिलते हैं।
भाग-2Details of Outward and Inward supplies: वित्त वर्ष के दौरान सभी बिक्रियों (Outward supplies) और खरीदारियों (Inward supplies) का विवरण। इसमें साल भर के दौरान भरे गए सभी रिटर्न (मासिक/त्रैमासिक) में दी गई जानकारियों का इकट्ठा (संक्षेप में-Summary) विवरण देना होता है।
भाग-3Details of Input Credit: इसमें, कारोबार वाले वित्त वर्ष के दौरान हा​सिल किए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट की जानकारी देनी होती है। साल के दौरान जो भी आपने रिटर्न दाखिल किए हैं, उनमें इनका उल्लेख रहता है। उनका सबका संक्षिप्त ब्यौरा (summarised values) जीएसटीआर-9 में भरना है।
भाग- 4Details of tax paid: इस हिस्से में आपको साल भर के दौरान चुकाए गए कुल जीएसटी टैक्स का ब्योरा देना है। इसके भी तथ्य आपको साल के दौरान भरे गए रिटर्न में मिल जाएगा।
भाग 5summary of amendment or omission entries: कारोबारी वित्त वर्ष के दौरान हुए सौदों में बदलाव या संशोधन के कारण हुए लेन-देन संबंधी विवरण।
भाग 6अन्य जानकारियां |Other Information
इस हिस्से में आपको निम्नलिखित जानकारियां भरनी होती हैं—

 

  • GST की मांगों (Demands) और वापसी (refunds) संबंधी विवरण
  • HSN कोड के हिसाब से बेची गईं और खरीदी गई वस्तुओं की मात्रा quantity और उन पर चुकाए गए जीएसटी का विवरण भी।
  • विलंब शुल्क अगर अगर किसी तरह का जमा करना पड़ा हो, या जमा करना हो उसका डिटेल
  • कंपोजिशन स्कीम वाले कारोबारियों से खरीदे गए माल और ऐसे सौदे जिनको अप्रूव किया जाना है, उनका विवरण।

घोषणा | declare

फॉर्म में सभी मांगे गए डिटेल भरने के बाद अंत मेें, आपको एक छोटी सी घोषणा (Declaration) करनी होती है कि आपने रिटर्न में जो भी जानकारियां दी हैं, वे सभी सत्य है, सही हैं और हर तरह से पूर्ण हैं। यह भी कि आपके पास उस रिटर्न को जमा करने का वैध अधिकार (legal authority) है।

Place:
Date: (Signature of Authorized Person)

घोषणा के ठीक नीचे आपको रिटर्न भरने की जगह (शहर का नाम) और तारीख के साथ अपने हस्ताक्षर भी करने होते हैं।


तो दोस्तों ये थी जीएसटी का सालाना रिटर्न फॉर्म GSTR-9 भरने के बारे में जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

Scroll to Top